Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

जींद में टूटी सड़कों पर कॉलोनीवासियों का जाम, नगर परिषद की लापरवाही उजागर!

G1GULSHAN 1
Jul 17, 2025 10:35:13
Jind, Haryana
एंकर। जींद की स्कीम नंबर 19 के निवासियों ने गुरुवार को टूटी सड़कों के निर्माण न होने और बरसाती पानी की निकासी न होने के विरोध में जींद-गोहाना मार्ग पर नगर परिषद के सामने जाम लगा दिया। वेईओ। जाम लगने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर जाम खुलवाया। वीओ। निवासियों का कहना था कि नगर परिषद की लापरवाही के कारण उनका जीवन नरकीय हो गया है। टूटी सड़कों और जलभराव के चलते उनका रहना मुश्किल हो गया है। गुरुवार को जब स्कीम नंबर 19 में बरसाती पानी की निकासी नहीं हुई और टूटी सड़कों का निर्माण नहीं हुआ, तो गुस्साए कॉलोनीवासियों ने जींद-गोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि कॉलोनी की सड़कें टूटी हुई हैं और बरसाती पानी की निकासी न होने से घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। जलभराव के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और जाम खुलवाया। लगभग आधे घंटे तक चले जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top