Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
सीओज धार में एनकाउंटर: जवान शहीद, आतंकियों की तलाश जारी
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 20, 2025 06:33:29
Forest Block,
Spl Exclusive Story;Encounter continue between Security forces and hiding terrorists in Seoj area of JK's Bhaderwah, one Jawan martyred  Slug-2009ZS_BHD_ENCOUNTER_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  Anchor: An Army jawan got martyred after getting seriously injured during a fierce gunfight between terrorists and security forces in the Seoj Dhar area, bordering Doda’s Bhaderwah and Udhampur district, late last night.    According to officials, the encounter broke out around 8 p.m. when alert troops of the White Knight Corps established contact with a group of terrorists in the region.    According to Army spokesperson, the Army soldier killed in action during ongoing encounter in the upper reaches of Doda district and adjoining Dudu Basantgarh area of Udhampur. Operation is still underway “Encounter is in progress. Joint teams of SOG, police, and the Indian Army are on the ground,” Jammu IGP said in a post on X.   Police confirmed that terrorists were spotted in the Seoj Dhar area, following which the Special Operations Group joined the Army to flush them out.    The Army spokesperson said an exchange of fire took place with the hiding terrorists, leaving one soldier injured.    Meanwhile, additional reinforcements have been rushed to the spot, while choppers and drones have been deployed to maintain aerial surveillance.    Intelligence inputs suggest that two to three Pakistani terrorists may be trapped in the area. Operations are still underway. Feed.  Shots  Walk through Raja Rehber Jamal from near the spot.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NBNARAYAN BEHERA
Sept 20, 2025 08:50:35
Paradeep, Odisha:Slug - Equipment Dt - 20/09/2025 Place - Paradip Format - Avb Anchor - ବିଶ୍ବବିନ୍ଧାଣୀ ବିଶ୍ବକର୍ମା ପୂଜା ପାରାଦୀପରେ ଚାଲୁଥିବା ବେଳେ ପାରାଦୀପ ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ମାଲିକ ଆସୋସିଏସନ ତରଫରୁ ମଧ ବିଶ୍ବକର୍ମା ପୂଜା କୁ ବଡ ଧୁମଧାମରେ ପାଳନ କରାଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ରେ ଥିବା ସମସ୍ତ ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ର ମାଲିକ ମାନେ ଦଲାଲ ଙ୍କ ଦ୍ବାରା ଶୋଷଣର ଶୀକାର ହେଉଥିଲେ। ତେଣୁ ଏହି ଦଲାଲ ମାନଙ୍କୁ ହଠାଇବା ପାଇଁ ସମସ୍ତ ଉପକରଣ ମାଲିକ ମାନେ ଏକତ୍ରିତ ହୋଇ ସଂଘ ଗଠନ ଏହି ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ମାଲିକ ସଂଘ କରାଯାଇଛି। ଏହି ସଂଘ ମାଧ୍ୟମରେ ଦୁର୍ନୀତି କୁ ହଠାଇବା ସହ ବିଶ୍ବବଜାର ରେ ଯେଉଁ ଭଳି ହାରରେ କାର୍ଯ୍ୟ କରାଯାଉଛି। ସେହିଭଳି ଭାବେ କାର୍ଯ୍ୟ କରିବା ପାଇଁ ସଂଘ ତରଫରୁ ନିଷ୍ପତ୍ତି ନିଆଯାଇଛି ବୋଲି ସଂଘ ତରଫରୁ କୁହାଯାଇଛି। ଏହି ସଂଘ କୁ ପାରାଦୀପ ବିଧାୟକ ତଥା ଶୀମନ୍ତ୍ରୀ ସମ୍ପଦ ଚନ୍ଦ୍ର ସ୍ବାଇଁଙ୍କ ସହଯୋଗ ରେ ପୂର୍ବ ବର୍ଷ ବିଶ୍ବକର୍ମା ପୂଜା ଆରମ୍ଭ କରା ଯାଇଥିବା ବେଳେ ଚଳିତ ବର୍ଷ ସଂଘର ଦିତୀୟ ତମ ବିଶ୍ବକର୍ମା ପୂଜାକୁ ବଡ ଧୁମଧାମରେ ପାଳନ କରାଯାଇଛି। ଆଗାମୀ ଦିନରେ ଏହି ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ମାଲିକ ସଂଘ ପାରାଦୀପ ରେ ଥିବା ସବୁ ସଂଘ ଠାରୁ ଏହି ସଂଘ ଏକ ବୃହତ ସଂଘ ହୋଇ ଠିଆ ହେବ ବୋଲି ସଂଘର କର୍ମକର୍ତ୍ତା ମାନେ କହିଛନ୍ତି। ବାଇଟ -୧- ପବିତ୍ର କୁମାର ଖଟୁଆ। ( ସଦସ୍ୟ, ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ମାଲିକ ସଂଘ ) ବାଇଟ -୨- ଅମୀୟ କୁମାର ପତି। ( ସାଧାରଣ ସଂପାଦକ, ଇକ୍ୟୁପମେଣ୍ଟ ମାଲିକ ସଂଘ) ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା+ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 08:50:29
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल एमपी बीजेपी का मेगा प्लान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान पर तैयार किया प्लान आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला 21 से 25 सितम्बर तक जिला कार्यशाला 25 सितम्बर को अभियान लांच को लेकर केंद्र स्तर पर प्रेस कांफ्रेन्स 26 से 30 सितम्बर तक मंडल कार्यशाला 26 सितंबर से 25 दिसंबर तक प्रदेश स्तर के कार्यक्रम 26-30 सितम्बर तक प्रदेश स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस 01-05 अक्टूबर तक वक्ता कार्यशाला, स्वदेशी रील्स प्रतियोगिता 01-30 नवंबर तक स्वदेशी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता,आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर भारत स्पीच प्रतियोगिता 01-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क 3 अक्टूबर से 25 दिसंबर तक जिला स्तर कार्यक्रम 03-15 अक्टूबर तक जिला स्तर प्रेस कॉन्फ्रेंस 16-30 अक्टूबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन 01-15 नवंबर तक व्यापारी, लघु उद्योगी एवं प्रोफेशनल सम्मेलन कॉलेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार 16-30 नवंबर तक स्वदेशी मेला 01-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पद यात्रा 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक मंडल स्तर कार्यक्रम 15 अक्टूबर से 15 नवंबर तक मंडल सम्मेलन 16-30 नवंबर तक महिला एवं युवा सम्मेलन 01-15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर छोटे दुकानदार एवं स्थानी कारीगर सम्मेलन और संपर्क 01-25 दिसंबर तक घर-घर संपर्क 25 दिसंबर को अभियान समापन
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 20, 2025 08:50:23
Gaya, Bihar:Story:- मोक्ष की नगरी गयाजी में राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विष्णुपद में अपने पति सहित पितरों का किया पिंडदान। Description:- भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मोक्ष और ज्ञान की भूमि गया जी मे आगमन विशेष विमान से गया एयरपोर्ट पर हुआ। जँहा उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पुष्प गुच्छ देखर किया। जिसके बाद राष्ट्रपति गया एयरपोर्ट से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सड़क मार्ग से विष्णुपद मंदिर पहुँचे और विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में स्थित मण्डप में अपने कुल पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ श्राद्ध कर्म कर अपने पति और अपने पितरों को पिंडदान किया। जिसके बाद उन्होंने भगवान विष्णु के चरण स्थली का दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और अपने पति सहित पितरो के मोक्ष की कामना की। इस दौरान राष्ट्रपति का आँख नमन हो गई। गयापाल पुरोहित राजेश लाल कटियार के नेतृत्व में पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के क्रियाओं के साथ धार्मिक अनुष्ठान कराया जा रहा है। हम आपके बता दे कि राष्ट्रपति पहली बार अपने पूर्वजों का पिंडदान करने के लिए मोक्ष की नगरी गयाजी पहुंची है । गयाजी में आयोजित विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महासंगम 2025 के 14 वें दिन उनका आगमन हुआ ।15 दिनों तक चलने वाले इस मेला का सम्पन्न 21 सितंबर को होगा । गया श्राद्ध का आज 14वां दिन है।इस दिन वैतरणी सरोवर पर तर्पण और गौ दान का विशेष विधान है।मान्यता है कि इस दिन वैतरणी वेदी पर स्नान और तर्पण करने से पिंडदानी के 21 कुलों का उद्धार होता है। बाइट:-राजेश लाल कटियार, पुरोहित
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 20, 2025 08:48:49
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 20, 2025 08:47:31
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- बिलासपुर के बस अड्डा घुमारवीं पर लगा गंदगी का ढेर करता है यात्रियों का स्वागत, घुमारवीं बस अड्डा कूड़े के ढेरों में हुआ तब्दील, पिछले कई दिनों से बस अड्डे की है यही हालत तो बस अड्डा प्रभारी ने कूड़ा ना उठाने का नगर परिषद पर फोड़ा ठीकरा. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित बस अड्डा घुमारवीं आजकल यात्रियों का स्वागत कूड़े के ढेर के साथ कर रहा है, जिसके चलते बस अड्डे में लगे कूड़े के ढेर यात्रियों तथा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. वहीं कूड़े का ढेर देखकर साफ पता चलता है कि बस अड्डे की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। यात्री परेशान है पर कोई हल नहीं हो रहा है। वहीं बस अड्डे के आसपास स्थित कुछ दुकानदारों ने इसे अपने गीले कूड़े की स्थायी डंपिंग साइट बना दिया है, जिससे न सिर्फ बदबू उठने लगी है, बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। हालात ऐसे हैं कि बस अड्डे के अंदर यात्रियों के लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। वहीं कुढ़े के ढेर के चलते आ रही बदबू और गंदगी के कारण यात्रियों का यहां खड़ा होना तो दूर, गुजरना भी मुश्किल हो गया है, इसके साथ ही स्थानीय दुकानदार भी इस स्थिति से काफी परेशान हैं। वही जहां पर यह गंदगी डाली जा रही है वहां पर परिषद द्वारा कूड़ा ना फेंकने का बोर्ड लगाया गया है बावजूद इसके कूड़े के ढेर के चलते निकासी नालियां भी गंदगी से भरी पड़ी है, जिससे हर तरफ दुर्गंध फैल रही है। गौरतलब है कि बस अड्डा घुमड़वीं प्रदेश का केंद्र बिंदु है जहाँ से रोजाना मंडी, धर्मशाला, बिलासपुर व शिमला सहित चंडीगढ़ जाने वाले हजारों यात्रियों की आवाजाही ही, मगर बस अड्डे पर फैले कूड़े का ढेर लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, जिस पर ना तो परिवहन विभाग इस व्यवस्था को दुरुस्त करवा पा रहा है और ना ही नगर परिषद के अधिकारी. वहीं बस अड्डा घुमारवीं के प्रभारी जयपाल मनहास का कहना है कि बीते 15 दिनों से नगर परिषद द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है और कूड़ा उठाने का चार्ज भी 2 हजार से 5 हजार रुपये प्रति माह कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों से बात का समस्या इस का समाधान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यात्रियों से बस अड्डे में कूड़ा ना फैलाने और कूड़े दान में ही कूड़ा डालने सहित स्थानीय लोगों से घर व दुकान का कूड़ा नगर परिषद को ही देने की अपील की है ताकि घुमारवीं बस अड्डे को स्वच्छ रखा जा सके. बाइट- जयपाल मनहास, बस अड्डा प्रभारी घुमारवी, जिला बिलासपुर.
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 20, 2025 08:47:25
Raipur, Chhattisgarh:दीपक बैज का अलग अलग मसलों पर बयान नक्सलियों के पत्र पर बैज बोले *नक्सली संगठन को कमजोर आंकना सरकार का ओवर कॉन्फिडेंस* कमजोर आंकने की वजह से पिछले बार हमारे एडिशनल एसपी शहीद हुए अतिथि शिक्षक मारे गए.. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ में SIR को लेकर चुनाव आयोग पर उठाए सवाल चुनाव आयोग SIR करवा रही है काम शुरू करने से पहले सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श ज़रूरी किस आधार पर SIR? ये स्पष्ट करें चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने–काटने की प्रक्रिया पारदर्शी हो, ताकि गड़बड़ियां न हों रायपुर *ED के चालान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा* झूठा आरोप लगाने के अलावा भाजपा और केंद्रीय एजेंसी के पास कुछ भी नहीं है यह कांग्रेस नेताओं को डराने के लिए कहानियां बना रहे हैं कांग्रेस के नेता इन आरोपों से डरने वाले नहीं है *कांग्रेस के कोषाध्यक्षक के गायब होने को लेकर कहा* हमारा कार्यक्रम शानदार है कोषाध्यक्ष गायब है तो उन्हें भाजपा जाकर ढूंढें किरण देव और बाकी लोग जाएं
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Sept 20, 2025 08:47:18
Noida, Uttar Pradesh:बून्दी टनल का मरम्मत कार्य शुरू टनल के अंदर की कमजोर दीवार व गिरते हुए झरनों की की मरम्मत जी राजस्थान की खबर का बड़ा असर। जी मीडिया की खबर के बाद जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने भी चेताया था NHAI के अधिकारियों को एंकर।बून्दी बूंदी। जयपुर कोटा नेशनल हाईवे 52 को जोड़ने वाली बूंदी टनल की बदहाल हालत पर आखिरकार जिम्मेदारों की नींद खुल गई। जी राजस्थान द्वारा लगातार दिखाई जा रही खबर का बड़ा असर हुआ है। आज सुबह से ही टनल की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। जी राजस्थान संवाददाता रामफुल मेहरा ने मौके पर जाकर मरम्मत कार्य का जायजा लिया, जहां बड़ी संख्या में मजदूर और मशीनें काम में जुटी नजर आईं। लगातार बारिश के चलते टनल की दीवारों और छत से हो रहे पानी के रिसाव और चट्टानों का मलबा गिरने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ था। 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह टनल सिर्फ 10 साल पुरानी है, लेकिन प्रॉपर मॉनिटरिंग के अभाव व खामियों के कारण यह खतरे के साए में आ गई थी। लगातार बारिश ने बढ़ाई परेशानी पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने टनल की स्थिति और बिगाड़ दी। टनल की दीवारों और छत से झरनों की तरह पानी बहने लगा, जिससे सड़क पर पानी जमा हो गया और वाहन चालकों के लिए खतरा बढ़ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि टनल बनने के बाद से ही इसमें कई तकनीकी खामियां रही हैं, लेकिन NHAI अधिकारियों ने स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। हालांकि, NHAI का कहना है कि टनल को किसी बड़े खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन आज सुबह की घटना ने उनके दावों की पोल खोल दी। वाहन चालकों में दहशत, पुराने बाईपास की ओर किया रुख बून्दी टनल से रोजाना हजारो वाहन गुजरते हैं, जिनमें ट्रक, बसें और कारें शामिल हैं। टनल में रिसाव और चट्टानों के मलबा गिरने की घटनाओं के बाद वाहन चालकों में भय का माहौल बन गया है। अंधेरे में गाड़ी चलाना और भी खतरनाक हो गया है क्योंकि कई लाइटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। भयभीत ट्रक चालकों और अन्य वाहन चालकों ने अब पुराने बाईपास मार्ग से निकलना शुरू कर दिया है। बारिश के मौसम में टनल में गाड़ी चलाना खतरों को न्योता देने जैसा है। पुराना रास्ता भले ही लंबा हो, लेकिन सुरक्षित है।" NHAI अधिकारियों ने रखी चुप्पी मामले में NHAI अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। अधिकारियों का कहना है कि लगातार बारिश के कारण यह समस्या सामने आई है और जल्द ही टनल में बड़े पैमाने पर मरम्मत और सुरक्षा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जी राजस्थान की खबर का असर जी राजस्थान की प्रभावी रिपोर्टिंग का सीधा असर देखने को मिला। टनल की खस्ताहाल स्थिति को लेकर खबर प्रसारित होने के बाद दिल्ली से NHAI अधिकारियों की टीम बूंदी पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। इसके बाद ही टनल में मरम्मत का काम शुरू हुआ। मरम्मत कार्य शुरू होने से वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन टनल को पूरी तरह सुरक्षित बनाने में अभी समय लग सकता है। लोगों की मांग है कि टनल की स्थायी मरम्मत और नियमित निगरानी की जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके। बूंदी से रामफूल मेहरा जी मीडिया बूंदी
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 20, 2025 08:47:09
Alirajpur, Madhya Pradesh:इलाज के दौरान निजी क्लीनिक में मरीज की मौत के मामले में कलेक्टर का बड़ा एक्शन, जिला भर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के दिए निर्देश, झोलाछाप डॉक्टर के घर से दो बोरे एलोपैथिक दवाई गोलियां जप्त मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर अलीराजपुर जिले के छकतला में निजी क्लीनिक में उपचार के दौरान सुरतान की मौत हो गई, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसको लेकर अब कलेक्टर का सख्त नजरिया सामने आ रहा है, कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए, इसी कड़ी में आज एसडीएम तपिश पांडे ने आपस सिद्धार्थ के क्लीनिक पर बड़ी कार्रवाई की है, झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से दो बोरे एलोपैथिक दवाइयां एसडीएम ने जप्त की है, झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए प्रशासन की सुरक्षा में डॉक्टर को पुलिस कोतवाली भेजा है, झोलाछाप डॉक्टर पर फिर करने के निर्देश दिया
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 20, 2025 08:46:20
Churu, Rajasthan:विधानसभा क्षेत्र तारानगर जिला चुरू स्थानीय संवाददाता नरेश उपाध्याय naresh@151974 9414894327 तारानगर चूरू कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर बाइक से आए युवक ने किए चाकू से हमले, लोगों ने युवक को किया पुलिस के हवाले युवती हायर सेंटर रेफर चुरू जिले के तारानगर में पंचायत समिति के पास कॉलेज प्रैक्टिकल देने जा रही 22 वर्षीय छात्रा पर बाइक पर आए उसके प्रेमी युवक ने चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया, घटना में 22 वर्षीय युवती गंभीर घायल हो गई जिसे तारानगर के आपातकालीन वार्ड में लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया इधर घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर डीएसपी रोहित सांखला व तारानगर पुलिस पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. तारानगर डीएसपी रोहित सांखला ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गांव हरिपुरा की 22 वर्षीय युवती पूजा कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही थी, पंचायत समिति के पास गांव भलाऊ निवासी विकास आया और उसने युवती के गले पर कई वार कर दिए. जिससे युवती गंभीर घायल हो गई जिसका तारानगर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया उन्होंने बताया कि युवक -युवती का पिछले 5/ 6 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था पिछले कुछ दिनों में उनके बीच कहासुनी होगी थी इस बात से खफा युवक द्वारा यह कदम उठाया गया उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को राउंड अप कर लिया गया है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है FSL टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. वही आपको बताते चलें कि तारानगर में दिनदहाड़े इस घटनाक्रम के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. बाइट.1 डीएसपी रोहित सांखला बाइट 2 डॉ विजय पाल कड़वासरा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top