Back
सीएम ओमर अब्दुल्ला ने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया, राहत का आश्वासन दिया!
KAKHURSHEED AALAM
Sept 06, 2025 11:06:25
Kulgam,
CM Omar Abdullah Visits Flood-Affected Villages in Kulgam, Assures Relief Measures
Kulgam, Sept 6: Chief Minister Omar Abdullah, accompanied by Deputy Chief Minister Surandar Chowdhary, Health and Education Minister Sakeena Itoo, Deputy Commissioner Kulgam Athar Amir Shafi Khan, and other officials, today visited the flood-affected villages of Arrigutnoo, Laisoo, and Khudwani in Kulgam district to assess the damage caused by incessant rains.
The Chief Minister assured residents that immediate relief measures would be provided and emphasized that major steps will be taken in the future to prevent the recurrence of flood-like situations in the region.
Addressing reporters, Omar Abdullah said the government would take strong and strict measures to curb illegal mining. He noted that Deputy Chief Minister Surandar Chowdhary, who heads the concerned department, has been given a free hand to deal with the issue.
While responding to a question, Omar Abdullah remarked that since 2014, no major steps had been taken by the L.G. administration to control flood-like situations, which he termed “very unfortunate.” He further added that the upcoming Assembly session, scheduled after two months, will deliberate on these critical issues.
byte..CM Omerabdullah
Khursheed Aalam Kulgam
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hamirpur, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाअधिकारी ने थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा स्थल, कंस मेला जुलूस रूट, मेला चौकी का निरीक्षण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है और मौके पर मौजूद संबंधित जिम्मेदारो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
0
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 06, 2025 14:33:36Vidisha, Madhya Pradesh:
विदिशा के डंडा पूरा में बेटी के जन्म पर परिवार ने अनोखे अंदाज में खुशी जाहिर की।
डंडा पूरा में रहने वाले एक परिवार के घर लक्ष्मी के रूप में बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म से घर-परिवार में खुशी का माहौल है।
परिवार ने इस मौके को खास बनाने के लिए अपनी कार को सजाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बेटी और मां को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद परिवार कार में बैठाकर खुशी-खुशी घर लेकर गया।
1
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
FollowSept 06, 2025 14:33:26Chamba, Himachal Pradesh:
एंकर
चंबा में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में हुई मौत का आंकड़ा करता है विचलित
पांच साल के भीतर 699 लोगों की हुई है मौत
तो वहीं 1909 मकान और 1011 गौशालाएं भी हुईं क्षतिग्रस्त
इसके अलावा इस साल हुए नुकसान का चल रहा आंकलन
वीओ
चंबा। चंबा जिले में बरसात के चलते पेश आने वाली प्राकृतिक आपदा में काफी नुकसान हुआ है। इस साल हुए नुकसान का तो अभी सही मायने में आंकलन होने वाला है। लेकिन यदि इससे पूर्व पांच साल तक के भीतर पेश आई प्राकृतिक आपदा में भी नुकसान कम नहीं हुआ है। चंबा में विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में हुई मौत का आंकड़ा तो काफी विचलित करता है। पांच साल के भीतर 699 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 1909 मकान और 1011 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। कृषि विभाग के नुक़सान का जिक्र किया जाए तो 60.35 करोड़ का नुक़सान का आंकलन किया गया है। तो वहीं सड़कों की लिहाज से 425.12 करोड़ का नुक़सान का आंकड़ा सामने आया है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर ही प्रशासन की ओर से यह जानकारी सांझा की गई है।
Element...खराब सड़कों का निरीक्षण करते उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के शॉट
Byte...WT और उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की बाइट
2
Report
ANAbhishek Nirla
FollowSept 06, 2025 14:33:12Jamui, Bihar:
जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के कदुआ तरी गांव में कल देर शाम उस समय बवाल मच गया जब शराब बरामदगी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियारों से हमला कर दिया। घटना में एक महिला पदाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है।
---
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पटना मध्य निषेध विभाग ने बरहट थाना पुलिस को सूचना दी थी कि कदुआ तरी गांव में बड़े पैमाने पर देशी शराब का अवैध निर्माण और भंडारण हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची और छापेमारी की।
पुलिस ने गांव के ही महेश टुडू के घर से भारी मात्रा में अर्ध-निर्मित चुलाई शराब बरामद की।
शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसी कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पुलिस टीम को घेर लिया।
---
भीड़ का हमला और अफरातफरी
देखते ही देखते मौके पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे जुट गए और उन्होंने पुलिस दल पर हमला बोल दिया।
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों को पीटा गया।
पुलिस टीम में शामिल महिला और पुरुष पदाधिकारी भी चोटिल हो गए।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की।
इस बीच, हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई।
---
पुलिस की कड़ी कार्रवाई
हमले के बाद बरहट थाने की पुलिस ने तत्काल पूरे मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी।
पुलिस ने 20 नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
अब तक 13 नामजद आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस ने बाकी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
---
मास्टरमाइंड महेश टुडू
पूरे मामले का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड महेश टुडू को बताया जा रहा है।
निषेध विभाग ने उसका नाम पुलिस को दिया था।
उसी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई थी।
पुलिस का कहना है कि महेश टुडू और उसके सहयोगी गांव में लंबे समय से शराब का धंधा चला रहे थे।
---
एसडीपीओ का बयान
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
> “पटना मध्य निषेध विभाग की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इसी दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया।
पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की भी कोशिश की गई।
इस मामले में 20 नामजद और 25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। अब तक 13 की गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की तलाश में छापेमारी चल रही है। महेश टुडू इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड है।”
---
घटनाक्रम एक नज़र में
निषेध विभाग की सूचना पर बरहट थाना पुलिस गांव गई
पुलिस ने महेश टुडू के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद की
शराब नष्ट करने के बाद ग्रामीण भड़क गए
महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला किया
लाठी-डंडों और पारंपरिक हथियारों से पुलिसकर्मी घायल
हथियार छीनने की भी कोशिश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने 20 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी,
[ ] बता दे कि कदुआ तरी गांव में लगभग सभी लोगों पर मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं यह गाँव पिछले कई वर्षों से लगातार शराब बंदी का उल्लंघन करता रहा है पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही थी वहां बड़े पैमाने पर शराब बनाने और भंडारण की सूचना पटना मध् निषेध विभाग को मिली थी,
बाइट..... सतीश सुमन,सदर sdpo जमुई
2
Report
MKManitosh Kumar
FollowSept 06, 2025 14:33:05Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर पूर्व सरपंच साथ मारपीट,महिला समेत कई लोग घायल, लाठी डंडे के साथ जमकर हुई दोनों पक्षों में हुई मारपीट,वीडियो हुआ वायरल
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के नन्हुचक गांव में जमीन मापी के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे के साथ जमकर मारपीट होने का वीडियो सामने आया है.घटना में महिलाएं समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.घायलों में संगीता देवी, रीता देवी, रानी देवी, ललिता देवी, संजीव सहनी, रबि सहनी सहित अन्य शामिल हैं.सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.जानकारी के मुताबिक वर्षों से चली आ रही जमीनी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में तनाव था.शुक्रवार को जमीन की मापी के लिए आमीन आया इसी दौरान अचानक विवाद भड़क गया और देखते ही देखते दोनों ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर भिड़ गए.मारपीट की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.ग्रामीणों का कहना है कि इस विवाद में पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी है, लेकिन इस बार मामला और ज्यादा गंभीर हो गया.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
AV
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowSept 06, 2025 14:32:59Bhagalpur, Bihar:
एंकर - भागलपुर में एक बार फिर से असमाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत उजागर हुई है।भागलपुर के रेलवे स्टेशन पर असमाजिक तत्वों ने भड़काऊ नारेबाजी किया है। साथ ही एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया है। गुस्ताख़ ए नवी की एक ही सजा सर तन से जुदा के नारे लगाए है वहीं असमाजिक तत्व ने फिलिस्तीन ज़िंदाबाद और इजराइल मुर्दाबाद के भी नारे लगाए है। विडिओ भागलपुर रेलवे स्टेशन का है। कल हुए ईद उल मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर ये हरकत की गई है। अरमान हुसैन नामक युवक ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर लगाया है। मामले में सीनियर एसपी हृदयकान्त ने जाँच के आदेश दिए हैं वहीं उन्होंने कहा कि उससे पूछताछ के बाद पता चलेगा कि आखिर उसकी मनसा क्या थी पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई है। इधर मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अवांछनीय अपराधियों ने झंडा लहराया है किस प्रकार से नारेबाजी कर रहे हैं। फिलिस्तीन का झंडा फहराना दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान और फिलिस्तीनी आतंकियों का देश रहा है और इनलोगों ने सह दिया है। जल्द ही ऐसे तत्वों को गिरफ्तार किया जाय। 1989 में कॉंग्रेस ने भागलपुर में दंगा करवाया था। समाजिक सद्भावना बिगाड़ने की साज़िश ह। कॉंग्रेस राजद की ये हरकत है।
Byte - हृदयकान्त , सीनियर एसपी भागलपुर
Byte - अश्वनी चौबे, पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowSept 06, 2025 14:32:51:
खबर दानापुर के फुलवारी शरीफ से है जहां शनिवार को मगध एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह ने यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मचा दी। घटना सचिवालय और फुलवारीशरीफ स्टेशन के बीच की है। जानकारी के अनुसार अचानक ट्रेन में धुआं दिखाई देने पर यात्रियों के बीच यह खबर फैल गई कि कोच में आग लग गई है। जैसे ही यह अफवाह फैली, सैकड़ों यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे कूदकर ट्रैक पर भागने लगे। स्थिति यह हो गई कि कई मिनटों तक ट्रैक पर भीड़ उमड़ पड़ी।
गनीमत रही कि उस समय दूसरे ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था और सकड़ों कि जाने जा सकती थीं । बाद में जांच में पता चला कि ट्रैक के पास मोहल्ले के कुछ लड़कों ने टायर जलाया था, जिसका धुआं ट्रेन तक पहुंच गया और इसी से आग लगने की अफवाह फैल गई।
रेलवे अधिकारियों ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया और यात्रियों को शांत कराया। साथ ही अपील की कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और धैर्य बनाए रखें। हालांकि इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल काफी देर तक बना रहा।
0
Report
ADAjay Dubey
FollowSept 06, 2025 14:32:39Singrauli, Madhya Pradesh:
एंकर....
सिंगरौली जिले के सरई थाने के सामने पुष्पेंद्र साहू हत्याकांड को लेकर परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश दूसरे दिन भी थमा नहीं। परिजनों ने थाने के बाहर नर कंकाल रखकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि वारदात को हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और हत्यारों को संरक्षण दे रही है। उनका साफ कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बीच, धरना स्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है, जिससे हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।
गौरतलब है कि पुष्पेंद्र साहू का शव 12 दिन बाद जंगल में रेत के गड्ढे से बरामद हुआ था। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान केवल कपड़ों के आधार पर ही की जा सकी। परिजनों ने शुरू से ही पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया और इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया।
धरने के चलते थाना परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन की ओर से सरई तहसीलदार और थाना प्रभारी लगातार परिजनों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन परिजन अपने रुख पर अड़े हुए हैं। अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस कब तक दोषियों को गिरफ्तार करती है और बढ़ते आक्रोश को शांत करने में सफल हो पाती है।
बाइट जितेंद्र भदोरिया, सरई,थाना प्रभारी
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowSept 06, 2025 14:32:32Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल जिले की विवादों में रहने वाली नगर पालिका परिषद आमला एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार नपा के सीएमओ नितिन बिजवे ने आमला के जनपद चौक पर करीब 150 बकायादारों के नाम का फ्लेक्स लगवा दिया। आरोप है कि सीएमओ ने बिना बकायादारों को नोटिस जारी किए और बिना परिषद व अध्यक्ष को जानकारी दिए ही यह फ्लेक्स लगवा दिया। फ्लेक्स में पूर्व विधायक समेत नगर के कई गणमान्य नागरिकों के नाम दर्ज थे। जैसे ही इसकी खबर फैली,शहर में विरोध शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ने से पहले ही नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर देर रात फ्लेक्स चौक से हटवा दिया। इसके बावजूद आमला में इस फ्लेक्स को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। मामले में सीएमओ से पक्ष जानने की कोशिश की गई,लेकिन वे मीडिया के सवालों से बचते नज़र आए।
बाइट -1- सुधीर अम्बाडकर,पार्षद नपा आमला
बाइट -2-सुनील उईके, पार्षद नपा आमला
बाइट -3- नितिन गाडरे,नपा अध्यक्ष आमला
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowSept 06, 2025 14:32:24Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हिस्ट्रीशीटर को नंगे पैर सड़क पर घुमाया
-दहसत खत्म करने के लिए सड़क पर घुमाया
-आरोपी ने स्क्रैप कारोबारी के बेटे का किया था किडनैप
-किडनैप के बदले माँगी थी 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगी
Ankar-स्क्रैप कारोबारी से 10 हजार प्रतिमाह रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशीटर को आज चमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । हिस्ट्रीशीटर इलाके में दहशत बनाकर लोगों से रंगदारी वसूलता था, उसका खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने उसका नंगे पैर एक किलोमीटर लंबा जुलूस निकाला। बता दें कि शुक्रवार देर रात गणेश महोत्सव में शामिल होने गए कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर ने रंगदारी मांगी थी।
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowSept 06, 2025 14:32:17Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 6/9/2025
संभल . Wkt..फर्जी लोन दिलाने का झांसा देकर ब्लैकमेलिंग कर रंगदारी करने वाले गिरोह का खुलासा
wkt /पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowSept 06, 2025 14:32:08Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0609ZUP_AMR_HATYA_R1
एंकर अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र में मेंथा फैक्ट्री में दो दिन से लापता युवक की धारदार हथियार से हत्या, तालाब से बरामद हुई बाइक, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा परिजनों की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज
अमरोहा। जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब बीते दिन से लापता युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। थाना सैदनगली क्षेत्र के उझारी-इकौदा मार्ग स्थित एक मेंथा फैक्ट्री में 22 वर्षीय जीशान का शव पड़ा मिला, जबकि कुछ दूरी पर तालाब से उसकी बाइक बरामद हुई। शव पर धारदार हथियार से हमले के गहरे निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका स्पष्ट हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंची तथा अहम सबूत जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों के अनुसार जीशान बीते दिन से लापता था। अचानक शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उधर, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहनता से जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बाइट इस्लाम मृतक का भाई
Vo अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदोरिया ने बताया कि परिवार वालों ने एक व्यक्ति पर शक जताया है उसके खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया है उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा
बाइट अखिलेश भदोरिया अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 06, 2025 14:31:59Noida, Uttar Pradesh:
सीएम धामी ने अपने सोशल मिडिया एक्स पर लिखा
जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।
प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।
ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowSept 06, 2025 14:31:55Jashpur Nagar, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर
गोद में बच्ची लेकर ड्यूटी करती लेडी कॉन्स्टेबल का वीडियो हुआ वायरल,
गणेश विसर्जन में यातायात व्यवस्था संभालने में जुटी महिला कॉन्स्टेबल,
बच्चे को गोद मे लेकर ड्यूटी बखूबी निभा रही लेडी कॉन्स्टेबल,
अपने कर्तव्यो के प्रति जिम्मेदारी के साथ साथ मां की जिम्मेदारी निभा रही महिला,
लेडी कॉन्स्टेबल एक साल के बेटे को गोद मे लिए कर रही ड्यूटी,
पत्थलगांव थाने में पदस्थ महिला आरक्षक अनुपमा कपूर के काम को सैल्यूट कर रहे लोग।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowSept 06, 2025 14:31:46Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उस्लापुर रेलवे स्टेशन कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब पानी से भरे टैंक में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। मृतक की पहचान महर्षि रोड मंगला निवासी 42 वर्षीय सतीश तिवारी के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि मृतक की आखिरी बार बातचीत 4 सितंबर की रात करीब 1:30 बजे हुई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने 5 सितंबर को सिविल लाइन थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
0
Report