Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhepura852113

महिला के वोटर आईडी पर सीएम नीतीश का फोटो, चुनाव आयोग की लापरवाही!

SKShankar Kumar
Jul 09, 2025 16:05:14
Madhepura, Bihar
मधेपुरा मे एक चौकाने वाला मामला आया सामने, चुनाव आयोग की बड़ी लापरवाही, एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर लगा सीएम नितीश कुमार का फोटो। इलाके मे चर्चाओं का बाजार गर्म। दरअसल एक तरफ जहाँ मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्य को लेकर चुनाव आयोग के विरोध मे सड़क पर बबाल मचा हुआ है तो वहीं मधेपुरा शहर के जयपालपट्टी मुहल्ले की एक महिला के वोटर आईडी कार्ड में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लगी तस्वीर चुनाव आयोग पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। यह मामला आज तब सामने आया जब बिहार बंद के दौरान सड़क पर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के विरोध मे लोग चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान महिला के पति चंदन कुमार ने मीडिया के सामने यह वोटर आईडी कार्ड लेकर पहुंचे। उन्होंने इसे सिस्टम की गंभीर चूक बताते हुए कहा कि इस तरह की गलती चुनाव आयोग के नुमाइंदे यानी वोटर आईडी तैयार करने वाली एजेंसी या कर्मचारी की लापरवाही को दर्शाती है। उन्होंने इस मामले को लेकर उच्च स्तर पर जांच की मांग भी की है, ताकि इस तरह की चूक भविष्य में न हो और दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। वहीं चंदन कुमार ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उनकी पत्नी के नाम से वोटर आईडी कार्ड आया। लिफाफे पर नाम और अन्य विवरण उनकी पत्नी के हीं थे, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर जब वे संबंधित बीएलओ के पास गए तो बीएलओ ने उन्हें यह बात किसी को न बताने की सलाह दी। चंदन ने सवाल उठाया कि आमतौर पर वोटर आईडी में किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से आ सकती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो किसी आम महिला के कार्ड पर आना बहुत हीं बड़ी चूक और चुनाव आयोग की लापरवाही है। वहीं इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि कर्नाटक से मतदाता पहचान पत्र बनकर आता है। फार्म आठ भरकर वह एसडीओ कार्यालय में या ऑनलाइन जमा करेंगे तो उसमें संभव सुधार हो जाएगा। बाइट : चन्दन कुमार,मधेपुरा।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top