Back
श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था: नगर निगम की नई पहल!
Deoghar, Jharkhand
श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने की व्यापक तैयारी, दो क्लस्टर में बांटा गया क्षेत्र
देवघर
एंकर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने इस बार विशेष इंतजाम किए हैं। सावन माह के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की आगम को देखते हुए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित बनाने के लिए कुल 750 सफाई कर्मियोंको तैनात किया गया है।नगर निगम के प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सफाई कार्य को दो क्लस्टरों में बांटा गया है। पहले क्लस्टर में बाबा मंदिर परिसर, शिवगंगा और बीएड कॉलेज परिसर को शामिल किया गया है, जबकि दूसरे क्लस्टर में बीएड कॉलेज से कुमैठा तक का पूरा इलाका शामिल है। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में नगर निगम के 350 कर्मी, MSWM के 210 सफाई कर्मी, और टेंडर के माध्यम से पूर्व में चयनित अन्य सफाई कर्मी मिलकर कार्य करेंगे। सभी कर्मियों को आवश्यक उपकरण, सुरक्षा किट, यूनिफॉर्म और अन्य जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।प्रबंधक प्रकाश मिश्रा ने बताया कि सावन मेला के दौरान 24x7 शिफ्टों में सफाई कर्मी कार्यरत रहेंगे और निगरानी के लिए सुपरवाइजर की भी तैनाती की गई है। नगर निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पूरा मेला क्षेत्र स्वच्छ एवं सुरक्षित बना रहे।श्रावणी मेला में इस बार सफाई व्यवस्था को लेकर जो तैयारी की गई है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह मेला भी भक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का उदाहरण बनेगा।
बाइट : प्रकाश मिश्रा नगर निगम नगर प्रबंधक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement