Back
चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ी 40 किलो डोडाचूरा, तस्करों में हड़कंप!
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 28, 2025 03:05:05
Chittorgarh, Rajasthan
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ की सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान दो कारों को पकड़ा है। एक रेनोल्ट क्विड कार से 40 किलो 340 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया गया, जबकि एस्कोर्टिंग कर रही वोक्सवेगन कार को भी रोका गया। दोनों कारों में सवार मध्यप्रदेश के नीमच जिले के चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने मुस्तैदी से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। डोडाचूरा और दोनों कारें जब्त कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर यह कार्रवाई एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी विनय चौधरी की निगरानी में हुई।
बाईट - निरंजन प्रताप ......... SHO सदर चित्तौड़गढ़
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 08:32:34Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिला उपखंड मुख्यालय बामनवास पंचायत समिति में क्षय रोगियों को पोषण किट वितरण की गई। उपखंड अधिकारी प्रियंका कंडेला ने मरीजों को किट सौंपकर हौसला बढ़ाया।तहसीलदार बनवारीलाल शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकिशोर मीणा, सियाराम मीणा व जयपाल मीणा मौजूद रहे और 10 जरूरतमंद टीबी रोगियों को पोषण और सम्मान दिया गया।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 08:31:52Sri Ganganagar, Rajasthan:
रावला मंडी की ग्राम पंचायत 13 डीओएल के चक 9 डीओएल के मोड़ पर फतेहसिंह की ढाणी के पास आज एक चलती कार में आग लग गई । आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे
अभी तक पता नहीं चला कि कार किस की है सूत्रों से मिली जानकारी में कार चालक ने किसी को फोन किया और गाड़ी आई और कार चालक उस गाड़ी में चला गया।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 28, 2025 08:31:42Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....शाहपुरा कस्बे के वार्ड संख्या 5 स्थित योगी हॉस्पिटल के पास जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में पानी भरे होने से आम राहगीरों और वाहनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं गड्ढों की वजह से सवारियों से भरा ई-रिक्शा गड्ढे में पलट गया। गड्ढे में भरे पानी के कारण चालक गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और वाहन असंतुलित होकर पलट गया।
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 28, 2025 08:31:30Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के बांसियाल गांव में विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने दो नलकूपों का उद्घाटन किया, जो शहीद की मूर्ति के पास व गांव की सार्वजनिक जगह पर लगाए गए। ग्रामीणों ने विधायक का 51 किलो फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने 101 महिलाओं को 'मां के नाम' अभियान के तहत पौधे वितरित किए और गांव के विकास हेतु 30 लाख रुपये बजट की घोषणा की। इस अवसर पर महिलाओं ने शहीद की मूर्ति से महामल मंदिर तक कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरे गांव में उत्साह का माहौल रहा।
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 28, 2025 08:31:20Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
भोपालगढ़ के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने शिक्षा निदेशक द्वारा दिये आदेश के तहत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को अपना मुख्यालय नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया। साथ ही सभी पीईईओ व संस्था प्रधान को सर्वे कर रिपोर्ट तुरंत भेजने के भी निर्देश दिए। इस दौरान आरपी भागीरथ कड़वासड़ा व कर्मचारी भी मौजूद थे।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 28, 2025 08:31:10Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....हरियाली तीज पर जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील कर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। इस दौरान जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 28, 2025 08:31:03Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर
राजधानी जयपुर के सामोद इलाके में हरियाली तीज पर वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान काली डूंगरी, बंदोल, खेड़ापति आश्रम सामोद में सार्वजनिक निर्माण
विभाग के सहायक अभियंता दीपक तुन्दवाल के नेतृत्व में 2100 पौधे लगाए गए..इस दौरान मंदिर के महाराज प्रेम दास जी, फतेहपरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, फलचंद यादव ठेकेदार मौजूद रहे।
0
Report
STSharad Tak
FollowJul 28, 2025 08:30:50Sirohi, Rajasthan:
एंकर : झालावाड़ में हुए हादसे के बाद सिरोही जिले के सुरपगला गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की जर्जर स्थिति को लेकर अभिभावकों और ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन को तत्काल गिरवाने और सुरक्षित स्थान पर नया भवन निर्माण करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। करीब 30-40 वर्ष पुराने इस भवन में कई कक्ष क्षतिग्रस्त हैं, एक कक्षा की पांच पट्टियां पहले ही टूट चुकी हैं और अन्य कमरों की छत से प्लास्टर गिर रहा है व दीवारों से पानी टपकता है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि जल्द वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई, तो वे 215 बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। पिछले 5 वर्षों से नई भूमि आवंटन की मांग लंबित है, जबकि विद्यालय भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। इसके बावजूद फाइल दो बार जिला स्तर से निरस्त हो चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर नए भवन का निर्माण शुरू करवाने की मांग की है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और जान दोनों सुरक्षित रह सकें।
बाइट - मंगलाराम, तहसीलदार
बाइट - सतीश पुरोहित, बीईओ
0
Report
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़
5151 कलश के साथ निकली कावड़ यात्रा
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला में 5151 कलश के साथ बैंड बाजे और ढोल धमाकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ निकली कावड़ यात्रा बोल बम कावड़ यात्रा संघ और मां दुर्गा वाहिनी सेना के तत्वाधान में निकली यात्रा की शुरुआत सगस महाराज से शुरू हुई जो चौमहला नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई नीचे मंडी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां महादेव का जलाभिषेक किया गया यात्रा में जगह जगह राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों ने स्वागत किया, साथ ही यात्रा
4
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 28, 2025 08:18:52Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
पीसीसी चीफ दीपक बैज का विभिन्न मुद्दों पर बयान
छत्तीसगढ़ में उदयपुर फॉर्मूला लागू होगा..
बैज ने कहा- संगठन सृजन का कार्यक्रम शुरू हो गया है. सभी जिला और 307 ब्लॉकों में प्रभारी नियुक्त हो गया है. संगठन की मजबूती के लिए निचले स्तर तक जाएंगे. उदयपुर फॉर्मूला ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है.
रवि भगत के नोटिस पर कहा-
सरकार बताए रवि भगत ने क्या गलत किया है? लगातार कोल निकाले जा रहे है सरकार संवेदनहीन हो गई है. बीजेपी आदिवासी आवाज को दबाने का प्रयास कर रही हैं. लोकतांत्रिक प्रकिया कुचलना चाहती है.
सीएम विष्णु देव साय द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा में कहा-
पुष्पा वर्षा पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कसा तंज.. कहा- पुष्प वर्षा अच्छी बात, लेकिन दो दिनों के बारिश से शहर से लेकर प्रदेश जलमग्न हो गए है. सरकार इस मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोल रहे है. सरकार मौजमस्ती में लग हुई है. बीजेपी सरकार में आपसी खींचतान हो रही है..
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर साधा निशाना..
कहा- रमन सिंह राजनीति रूप से सक्रिय हो गए है.. रमन सिंह मुख्यमंत्री की दौड़ में तो नहीं.. लगातार राजनीति बयान बाजी हो रही है.
नारायणपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराज़गी पर कहा-
जनता का मन पूरी तरह से सरकार से उप गया..सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता मोर्चा खोल दिए है. सामूहिक इस्तीफे की बात कर रहे हैं.. जनता कार्यकर्ता सरकार से नाखुश है. बड़ा बगावत के शुर देखने को मिल रहा है... मनुवादी पार्टी है दो लोग बोलते है पूरी पार्टी सुनती है. बीजेपी के कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं.
राहुल गांधी के दुर्ग के नन की गिरफ्तारी को लेकर किए ट्वीट पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान-
भाजपा के राज में हर वर्ग परेशान.. सरकार धर्मान्तरण के नाम पर केवल राजनीति कर रही.. भाजपा आरएसएस अल्पसंख्यक को टारगेट करने का काम कर रही.. दुर्ग के मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.. बिना जांच पड़ताल किए कई तरह की धाराएं लगाई गई.. कानून का राज स्थापित होना चाहिए.. हर व्यक्ति को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार.. कोई जबरदस्ती धार्मिक भावनाओं को आहत किया उसके खिलाफ कानून संगत कार्रवाई होनी चाहिए..
तोमर बंधुओ के दफ्तर पर बुलडोजर कार्रवाई पर कहा-
तोमर बंधुओ के घर के बजाय आफिस तोड़ दिया.. सरकार सीना ठोंक रही.. गरीबो का घर तोड़ देते हो तोमर बंधुओ का घर क्यों नहीं.. तोमर बंधु अब तक क्यों गिरफ्तार नहीं. आपकी तो डबल इंजन की सरकार.. पुलिस क्यों गिरफ्तार नहीं कर पाई.. क्या वे देश के बाहर फरार हो गए.. फरार हुए तो देश मे आपकी सरकार..
घुसपैठियों को लेकर सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में पंजी नियुक्त करने की तैयारी पर कहा-
घुसपैठिये कहां से आते हैं.. केंद्र सरकार पर यह सरकार प्रश्न चिन्ह लगा रही.. गांवों में ग्राम पंचायत रजिस्टर मेंटेन करती है. कौन आया कौन गया.. ये पहले से है.. ये सरकार अब इसमें नया लाना क्या चाहती है समझ नहीं.. ये सरकार कुछ काम ही नही करना चाहती..
बाइट- दीपक बैज, पीसीसी चीफ
7
Report
RKRohit Kumar
FollowJul 28, 2025 08:18:46Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जहां प्रेम प्रसंग में विवाहिता की गोली मार कर निर्मल हत्या कर दी गई ।हालांकि पुलिस ने आरोपी को सीमावर्ती जिला लखीसराय के रामगढ़ थाना से गिरफ्तार कर लिया है।घटना शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के गुनहेसा की है ।जहां रविवार की देर रात करीब 10 बजे विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया है।मृतक की पहचान गुनहेसा गांव निवासी 25 सारो देवी के रूप में की गई। घटना सूचना पाते ही एसपी सहित आला अधिकारी मौके पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू किया है। वहीं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि मृतका के पति अन्य प्रदेश में काम करते हैं और महिला अकेली घर में रहती है जिसको लेकर रोहित कुमार नामक युवक ने घटना को अंजाम दिया।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लखीसराय के रामगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है।एसपी ने कहा कि आरोपी बराबर मृतिका के घर आया जाया करता था।एसपी ने प्रथम से मामला प्रेम प्रसंग में हत्या की बात कही । जबकि अभी स्पष्ट नहीं हो सका है आरोपी द्वारा हथियार कहां से लाया जबकि हथियार बरामद नहीं ही सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।
वाईट - बलिराम कुमार चौधरी - एसपी शेखपुरा
3
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 28, 2025 08:18:33Shahdol, Madhya Pradesh:
हाथियों का कहर जारी: महादेव और खारी गांव में कई आशियाने तबाह, ग्रामीण बेघर
एंकर - शहडोल जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र अंतर्गत महादेव और खारी गांव में बीती रात एक बार फिर जंगली हाथियों ने कहर बरपाया। कई गरीब ग्रामीणों के कच्चे घर तोड़ डाले, अनाज बर्बाद कर दिया और खेत रौंद डाले। डर के मारे कई परिवारों को रात में ही घर छोड़कर भागना पड़ा। अब वे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
विओ01- गांव की गलियों में फैली तबाही की तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि जंगली हाथियों के झुंड ने रात को कितनी बड़ी आफत ढाई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी डरे-सहमे हैं और अब गांववाले मशालें जलाकर रातभर पहरा दे रहे हैं।
विओ02-वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। नुकसान का पंचनामा बनाया जा रहा है और मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक कॉरिडोर में आता है, जिससे उन्हें पूरी तरह रोकना संभव नहीं है।
विओ03-हाथियों का यह उत्पात प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बन चुका है। सवाल यह है कि क्या केवल मुआवजा ही समाधान है? या फिर जरूरत है किसी स्थायी नीति की, जो इन जंगली हमलों से ग्रामीणों को राहत दिला सके।
बाइट01-कांतिकुमार द्विवेदी, सरपंच, ग्राम पंचायत महादेव
लगातार हाथियों का आना बहुत चिंता का विषय है। ग्रामीणों का जीवन खतरे में है। हम बार-बार प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
बाइट 02-राधा कोल, पीड़ित ग्रामीण
"हमारा सब कुछ उजड़ गया... घर, अनाज... अब कहां जाएं? छोटे बच्चे हैं, बारिश में कैसे रहें?
बाइट03- वन विभाग के रेंजर
हम निगरानी कर रहे हैं और ग्रामीणों को सुरक्षित रखने के प्रयास जारी हैं। मुआवजा प्रक्रिया भी तेजी से की जा रही है।
6
Report
TSTushar Srivastava
FollowJul 28, 2025 08:18:25Lucknow, Uttar Pradesh:
DG जेल ने प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित किया
DIG जेल प्रयागराज की जांच के बाद की गई कार्यवाही
कर्मचारियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार होने की वजह से की गई कार्रवाई
5
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 28, 2025 08:17:39Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबरसिंह झर्रा ने कागल ग्राम पंचायत के उद्घाटन समारोह के दौरान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया है। सरपंच जगदीश डुडी ने बताया कि ग्राम पंचायत परिसर में हरा भरा वातावरण बनाने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री रामनारायण डुडी,बिलाड़ा विधायक अर्जुनराम गर्ग, पूर्व मंत्री कमसा मेघवाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
7
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 28, 2025 08:17:29Patna, Bihar:
बीते रात से लगातार हो रही जोरदार बारिश के बाद पटना के कई शहर सहित पटना जंक्शन भी जलमग्न हो गया है ट्रैक 1 2 5 6 7 पर पानी भरा हुआ है यात्री अपने ट्रेन की घंटे से इंतजार कर रहे हैं, बारिश के कारण कई ट्रेन है लेट चल रही है कुछ लोग इंतजार कर रहे हैं तो कुछ लोग का समय निकल जाने से घर वापस चले गए.
6
Report