Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratnagiri415639
चिपळूणच्या वाशिष्ठी नदीने दिला इशारा, काय आहे कारण?
PPPRANAV POLEKAR
Aug 19, 2025 02:46:01
Ratnagiri, Maharashtra
चिपळूणची वाशिष्ठी नदी इशारा पातळीजवळ चिपळूणच्या बाजारपूल परिसरातील सखल भागात शिरलं पाणी खेडमधील जगबुडी नदीची धोकापातळी पहाटे 4 वाजता झाली कमी मात्र सध्या जगबुडी नदी इशारा पातळीवरून वाहत आहे
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Aug 19, 2025 04:46:10
Karauli, Rajasthan:
धार्मिक उल्लास के साथ डिग्गीपुरी श्री कल्याणजी महाराज की 23वीं पदयात्रा हुई रवाना, करौली। श्री कल्याण मंडल पदयात्रा सेवा समिति करौली के तत्वावधान में डिग्गीपुरी श्री कल्याणजी महाराज की 23वीं पदयात्रा आतिशबाजी, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच धार्मिक उत्साह के साथ रवाना हुई। पदयात्रा की शुरुआत नगाड़खाना दरवाजा स्थित श्री कल्याण रायजी महाराज मंदिर परिसर से विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं महाआरती कर की गई। इस अवसर पर श्री कल्याणजी की प्रतिमा को रथ में विराजमान कर ध्वज पूजन किया गया। अतिथियों का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया गया तथा श्री कल्याणजी की तस्वीर भेंट स्वरूप दी गई। इसके बाद आतिशबाजी और जयघोषों के बीच पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Aug 19, 2025 04:45:53
Karauli, Rajasthan:
किरवाड़ा गांव के पास गंभीर नदी के एनीकट में मिला युवक का शव, टोडाभीम। क्षेत्र में किरवाड़ा गांव के पास गम्भीर नदी के एनीकट में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पास से गुजर रहे लोगों को शव एनीकट में तैरता देखा। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। थाना अधिकारी कमलेश मीणा व टोडाभीम पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि शव की पहचान नयागांव निवासी विश्वेंद्र सिंह पुत्र सियाराम उम्र 35 साल के रूप में हुई है। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 19, 2025 04:45:44
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने नकबजनी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि 10 अगस्त को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी दुकान से बैटरी और मोटर चोरी हो गई. इस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सलिल निवासी मन्नाका व प्रियांशु निवासी 60 फुट को पकड़ा. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. और अन्य संभावित वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है. बाइट.___दिनेश चंद्र मीणा,थाना प्रभारी n.e.b
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 19, 2025 04:45:35
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. यहां बाजरे के खेत में बनी कोठरी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब 25 से 30 हजार रुपए कीमत के बोरिंग पाइप चुरा ले गया. खास बात यह रही कि जाते-जाते चोर ने दीवार पर लिखा— “जब तक सूरज चांद रहेगा, बबली गॉड का नाम रहेगा” और पुलिस को खुली चुनौती दी कि हिम्मत है तो पकड़कर दिखाओ. चोरी की यह घटना पीड़ित धन्नालाल निवासी देवखेड़ा के खेत में हुई. धन्नालाल ने बताया कि देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस को सूचना देने के बाद अब पूरा मामला जांच के घेरे में है. इससे पहले भी बानसूर क्षेत्र में आरोपी ने ऐसी ही चुनौती दी थी. जिसका अंजाम सरेआम जुलूस में देखने को मिला था. बाइट____ धन्नालाल.,,पीड़ित
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 19, 2025 04:45:27
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - आंतरी में घर के पास निकला 10 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आंतरी वन क्षेत्र के आंतरी गांव में एक घर के पास 10 फीट लंबा अजगर दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया। अजगर घर की दीवार से सटकर लकड़ियों के ढेर में छुप गया। जिसे गांव के 2 युवाओं ने सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद गांव से बाहर जंगल में छोड़ दिया गया।। बॉडी - आंतरी गांव में सुरेश शर्मा के घर पर आज मंगलवार को अजगर दिखाई दिया। 10फीट लंबे अजगर की घर के पास देखकर लोग घबरा गए। अजगर रेंगते हुए घर के दीवार से सटे खाली प्लॉट में लकड़ियों के ढेर में छुप गया। अजगर को देखने गांव के लोग इकट्ठे हो गए। वही गांव के पंकज जैन और जय प्रकाश पंचाल भी पहुंच गए ओर अजगर के रेस्क्यू का प्रयास भी शुरू कर दिया। दोनों ने काफी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। इसके बाद अजगर को आंतरी के वन क्षेत्र ने सुरक्षित छोड़ दिया गया। इधर अजगर के रेस्क्यू किए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 19, 2025 04:45:17
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- राजस्थान प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में बिजली की खपत को कम करने और बिजली बिलों से छुटकारा पाने के लिए करीब छह साल पहले राज्य सरकार ने एक निजी कंपनी के साथ सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए समझौता किया था। इस योजना के तहत कई जिलों में काम शुरू भी हुआ, लेकिन बांसवाड़ा का जिला अस्पताल आज भी लाखों का बिजली बिल चुका रहा है, क्योंकि यहाँ यह योजना धूल फांक रही है और अस्पताल में सौर ऊर्जा के लिए लाई गई सोलर पैनल खुले स्थान पर पड़े हुए हैं और अभी तक इसको लगाया नहीं गया है जिससे महात्मा गांधी चिकित्सालय को हर माह लाखों रुपए बिजली की एवज में जमा करने पड़ रहे हैं। यदि सोलर पैनल समय पर लग जाता तो एक तरफ अस्पताल का लाखों रुपए बच जाते वहीं मरीजों को बिजली कटौती के संकट का सामना नहीं करना पड़ता। खास तौर पर गर्मी के मौसम में, जब अस्पताल में एसी, कूलर और पंखों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। गर्मी के मौसम में बांसवाड़ा जिला अस्पताल में बिजली की खपत प्रति माह 50 हजार यूनिट तक पहुंच जाती है, जिसकी वजह से हर महीने 7 से 8 लाख रुपए का बिजली बिल आता है। इस भारी भरकम राशि का सीधा असर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ता है। अगर यह पैसा बचता, तो इसे मरीजों की भलाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। पर सोलर प्लेट लगाने वाली कंपनी की लापरवाही के कारण आज भी हॉस्पिटल में सोलर प्लेट नहीं लगी है वीओ - चिकित्सालय में पड़ी सोलर प्लेट बाइट - डॉ दिनेश माहेश्वरी - पीएमओ एमजी हॉस्पिटल
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 19, 2025 04:32:58
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....19.8.2028 Name.... Neena jain location... saharanpur anchor.... सहारनपुर में पशु तस्करी का खुलासा कंटेनर में 129 कटडे मिले 21 की मौत तीन गिरफ्तार सहारनपुर में छत्रपति शिवाजी सेनाक के कार्यकर्ताओं ने पशु तस्करी का मामला पकड़ा है। नागल-देवबंद स्टेट हाईवे पर गांव साधारणसिर के पास एक ढाबे पर खड़े कंटेनर को संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोका। कंटेनर में भैंस के कटड़े भरे हुए थे। ये सभी मेरठ के सरधना से सहारनपुर की मीट फैक्ट्रियों में भेजे जा रहे थे।कंटेनर से 129 कटड़े बरामद किए गए। इनमें से 21 कटड़ों की मौत हो चुकी थी। कई कटड़े दम घुटने से खून से लथपथ मिले। कार्यकर्ताओं ने मौके से चालक समेत तीन आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। शिवाजी सेना के जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। थाने पर कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसडीएम युवराज सिंह और सीओ देवबंद रविकांत पाराशर पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने भीड़ को शांत कराया। घायल कटड़ों का तत्काल उपचार कराया गया।पुलिस ने जिलाध्यक्ष देवांग चौधरी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सहारनपुर की किन मीट फैक्ट्रियों में इस तरह की तस्करी होती है। सहारनपुर में इससे पहले भी कई बार भैंस के कटड़ों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। हिंदू संगठनों ने प्रशासन से इस अवैध कार्य पर रोक लगाने की मांग की है बाइट... रविकांत पाराशर क्षेत्राधिकार देवबंद
2
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 19, 2025 04:32:44
Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग न्यूज़ जिला अस्पताल में एक साथ तीन बच्चियों ने लिया जन्म,,, पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम कमरीद की 21 वर्षीय महिला ने दिया तीन बच्चियों को जन्म,,, जिला अस्पताल की टीम ने सफल ऑपरेशन कराए,,, बच्चियों का वजन 1.12 किलो, 850 ग्राम और 870 ग्राम बताया गया,,, ऑपरेशन टीम में डॉक्टर खुशबू कच्छप, डॉ. निलेश ठाकुर, स्टाफ नर्स मेघा, ओटी टेक्नीशियन अमित व घुनाकु शामिल,,, इससे पहले भी महिला दो बच्चियों की मां,,, परिवार में अब कुल पांच बेटियां हुईं,,, बेहतर देखरेख के लिए बच्चियों को बिलासपुर रेफर किया गया,,,
2
comment0
Report
ADAjay Dubey
Aug 19, 2025 04:31:38
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली जिले में यूरिया खाद को लेकर किसानों की परेशानी बढ़ गई है। शासकीय सोसाइटी और खाद्य समिति केंद्रों पर सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। कचनी के खाद्य समिति केंद्र पर सैकड़ों किसान भूखे-प्यासे लाइन में खड़े रहे, लेकिन यूरिया खाद नहीं मिल पाई। किसानों का कहना है कि वे सुबह से लाइन में लगे हैं, फिर भी वापस लौटने को कहा जा रहा है। कई किसान पहले भी लाइन लगाकर निराश लौट चुके हैं। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने किसानों को आश्वस्त किया है। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और जिले के 39 केंद्रों पर आपूर्ति की जा रही है। लगातार छुट्टियों के चलते भीड़ अधिक हो गई है, लेकिन पैनिक करने की जरूरत नहीं है। सभी किसानों को समय पर यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाएगी। बाइट चंद्रशेखर शुक्ला, सिंगरौली कलेक्टर
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 19, 2025 04:31:27
Pakhanjur, Chhattisgarh:
Place- पखांजूर एंकर, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्रामीण इनदिनों पंचायत मे पदस्थ सचिव की मनमानी से परेशान है।सचिवालय समेत ग्राम सभा जैसे मौके पर भी सचिव पंचायत मे नहीं आता।सचिव के नहीं आने से पंचायत मे सभी काम बंद पड़े हुए है।ग्रामीण चाहते है की सचिव को तत्काल पंचायत से हटाकर नये सचिव को पदस्थ किया जाये।इसके लिए ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजूर को मांग पत्र भी सौपा है। और मांग की है की जल्द व्यवस्था मे सुधार किया जाये ताकि बंद पड़े विकासकार्य गति पकड़ सके। बाइट 01 स्थानीय ग्रामीण बाइट 02 स्थानीय ग्रामीण बाइट 03 स्थानीय ग्रामीण बाइट 04 उदय नाग, सीइओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Aug 19, 2025 04:31:17
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी में लव जिहाद का मामला सामने आया है जहां नाबालिक हिंदू युवती के साथ मुस्लिम युवक सोहेल खान द्वारा दुष्कर्म कर उसे पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया प्रार्थी और उसकी मां ने महिला थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर उस पर धर्म परिवर्तन पासको एक्ट एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है Byte पूजा पांडे cap seoni
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 19, 2025 04:31:03
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र महतो ने धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार हर बोतल पर निगरानी होगा इस बार एक्साइज विभाग के दामन पर लगे दाग-धब्बों को वॉशिंग पाउडर से धोया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार की नई शराब नीति पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहेगी। मंत्री ने बताया कि आगामी 22 अगस्त से पूरे राज्य में शराब के खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। इस प्रक्रिया से संवेदकों को पारदर्शी अवसर मिलेगा और किसी भी समूह की दुकान खाली नहीं रहेगी। योगेन्द्र महतो ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि शराब नीति में पारदर्शिता लाकर विभाग की साख को मजबूत किया जाए। संवेदक भी इस प्रक्रिया से उत्साहित हैं और उम्मीद है कि इससे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी। वही अवैध शराब की बिक्री पर 2024 - 2025 में जो करवाई हुई है जो 25 वर्षों में नहीं हुई है बाइट --- योगेन्द्र महतो, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Aug 19, 2025 04:30:51
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ईंटखेड़ी क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर में डायरेक्टरेट आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI)की टीम ने कार्यवाही की है बता दे कि इस कार्रवाई में 92 करोड रुपए की ड्रग्स बरामद की गई है इसके अलावा 500 किलो से अधिक ड्रग्स बनाने का केमिकल बरामद किया गया है MD ड्रग्स यहां बनाया जाता था बता दे की टीम ने करीब 13 से 14 घंटे यहां पर कार्यवाही की 35 लोग अलग-अलग गाड़ियों से यहां पहुंचे हुए थे उसके बाद पूरा केमिकल लोडिंग वाहन में लेकर यहां से कार्यवाही करने के बाद रवाना हो गए.. मामले में टीम ने गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीन आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है अब DRI की टीम ने घर को सील कर दिया है वहीं रह वासियों ने बताया कि इस ड्रग्स के केमिकल से हम पूरी तरीके से बीमार हो गए हमें हॉस्पिटल भेजना पड़ा इसके अलावा हमारे यहां पर बच्चे बीमार हुए हैं और कई मवेशी हमारे इलाके के इस जहरीला केमिकल खाने से मौत के घाट उतार गए हैं यह पूरा सिर्फ एक महीने के भीतर हुआ है हमें लग रहा था मौसम बदलने के कारण हुआ है पर यहां पर गलत काम किया जा रहा था जिसके चलते आंखों में जलन घबराहट समेत अलग-अलग समस्याएं शरीर में होने लगी थी... WT...बेबी खान, रहवासी पीड़ित...
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 19, 2025 04:30:19
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में पारिवारिक कलह के कारण एक महिला ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस आत्महत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के बीएमपी 8 की है। मृत महिला की पहचान भागलपुर जिले के रहने वाली सुमित्रा देवी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुमित्रा देवी बीएमपी 8 के क्वार्टर में अपने परिवार के साथ रहती थी। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि मृतिका सुमित्रा देवी की पुत्रवधू बीएमपी 8 में महिला सिपाही के पद पर कार्यरत थी। लेकिन हेल के दिन उनका ट्रांसफर खगड़िया हो गया। उन्होंने बताया है कि खगड़िया होने के बाद सुमित्रा देवी अपने परिवार के साथ बीएनपी 8 में रह रही थी। उन्होंने बताया है कि जब सुबह काफी देर तक उजागी नहीं तो उसे जगाने के लिए गया तो पता चला कि फंदे से लटका हुआ है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा सिंघौल थाना पुलिस को दी। मौके पर सिंघौल थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बाइट परिजन
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 19, 2025 04:17:44
Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग, सावित्री नगर मीना बाजार के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो हुआ वायरल। 6–7 युवकों के बीच सड़क पर ही लात-घूसे चलते रहे, लोगों में भगदड़ मच गई। मारपीट के बाद युवक मौके से फरार, थाना में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं। मीना बाजार लगने के बाद लगातार हो रही मारपीट की घटनाएं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नदारद, पुलिस की मौजूदगी तक नहीं रही मौके पर। स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ी, पुलिस प्रशासन पर उठ रहे सवाल।
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top