Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North Bastar Kanker494776

पखांजूर में सचिव की मनमानी से ग्रामीण परेशान, सुधार की मांग!

KKKamal Kumar
Aug 19, 2025 04:31:27
Pakhanjur, Chhattisgarh
Place- पखांजूर एंकर, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के ग्रामीण इनदिनों पंचायत मे पदस्थ सचिव की मनमानी से परेशान है।सचिवालय समेत ग्राम सभा जैसे मौके पर भी सचिव पंचायत मे नहीं आता।सचिव के नहीं आने से पंचायत मे सभी काम बंद पड़े हुए है।ग्रामीण चाहते है की सचिव को तत्काल पंचायत से हटाकर नये सचिव को पदस्थ किया जाये।इसके लिए ग्रामीणों ने एसडीएम पखांजूर को मांग पत्र भी सौपा है। और मांग की है की जल्द व्यवस्था मे सुधार किया जाये ताकि बंद पड़े विकासकार्य गति पकड़ सके। बाइट 01 स्थानीय ग्रामीण बाइट 02 स्थानीय ग्रामीण बाइट 03 स्थानीय ग्रामीण बाइट 04 उदय नाग, सीइओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Aug 19, 2025 06:46:35
Ambernath, Maharashtra:
बदलापूर मुसळधार पाऊस  घोरपडे चौकाातील कल्याण बदलापूर रस्ता पाण्याखाली Bdl road water Anchor  बदलापूरात गेल्या दोन तासापासून मुसळधार पाऊस सुरु असून शहरातून जाणार कर्जत कल्याण रस्ता पाण्याखाली आला होता , शहरातील प्रमुख चौक असलेल्या घोरपडे चौकात  गुडघाभर पाणी साचले आहे,  या पाण्यातूनच वाहन काढताना वाहन चालकांना तारेवरची कसरत करावी लागत आहे , सध्या एकच लेन चा रस्ता सुरू असून त्यामुळे मोठी वाहतूक कोंडी होत आहे चंद्रशेखर भुयार  ,बदलापूर
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Aug 19, 2025 06:46:20
Oros, Maharashtra:
अँकर ---- सिंधुदुर्गात कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसामुळे नदी नाले दुथडी भरून वाहत आहेत. कुडाळ तालुक्यातील निर्मला नदीला पूर आल्यामुळे माणगाव खोऱ्यातील तब्बल २७ गावांचा संपर्क तुटलाय. सिंधुदुर्ग जिल्ह्यात आज मुसळधार ते अती मुसळधार पाऊस कोसळण्याची शक्यता वर्तवण्यात आल्यामुळे जिल्ह्यातील सर्व शाळांना सुट्टी जाहीर करण्यात आलीय.
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Aug 19, 2025 06:45:51
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने जिला और निगम प्रशासन ने नई सड़को और फ्लाई ओवर का प्रस्ताव शासन को भेजा।इसमें से पीडब्ल्यूडी द्वारा भेजे गए राजीव गांधी इंदिरा सेतु के ऊपर तक फ्लाइओवर निर्माण को मंजूरी भी मिल गई है, ये फ्लाईओवर सरकण्डा मोपका और कोनी तरफ डायवर्ट होगा।इसके अलावा अरपा तट के नवनिर्मित सड़क के दूसरे फेज की स्वीकृति भी मिल गई है। इसके आगे के दोनों तरफ प्रस्तावित सड़को के निर्माण का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है। इसके अलावा शहर के नए जुड़े इलाके सरकण्डा के अशोक नगर- बिरकोना रोड और नए क्षेत्र मंगला के सड़क विस्तार को भो मंजूरी मिल गई है। निगम और पीडब्ल्यूडी ने टेंडर और अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है, बारिश के बाद युद्ध स्तर पर इन सड़कों के विस्तार का कार्य शुरू कराया जाएगा।निगम आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सिटी बस योजना समेत और कई विकास के कार्यो पर फोकस किया जा रहा, शहर का विस्तार हुआ नई कालोनियां अस्तित्व में आई आबादी भी बढ़ी लेकिन सड़के नही बढ़ी यही वजह है को सड़कों के विस्तार चौड़ीकरण, नवीनीकरण और नई सड़को पर पूरा फोकस किया जा रहा ताकि शहरवासियों को आवागमन के लिए अतिरिक्त और अच्छी सड़के मिल सके। बिलासपुर की महापौर पूजा में धनी ने कहा कि बढ़ते आते-आते कारण लोगों को काफी आसुविधा हो रही थी अब करोड़ों की लागत से बनने वाली स्थाई वर्ग को स्वीकृति मिल गई है जिससे विकास के कार्य तेज होंगे और यातायात भी सुगम होगा। बाइट- पूजा विधानी (महापौर बिलासपुर) बाइट - अमित कुमार (निगम आयुक्त बिलासपुर) देखा जाता है कि वर्किंग अवर्स और शाम के समय शहर के मुख्य मार्गों पर भीड़ की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है ऐसे में इन ओवर ब्रिज के बन जाने के बाद न सिर्फ ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में मदद मिलेगी बल्कि लोगों को जाम से भी निजात मिल जाएगा पीडब्ल्यूडी विभाग इस दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही नई फ्लाई ओवर ब्रिज का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ होगा।
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Aug 19, 2025 06:45:39
Barwadih, Jharkhand:
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा आज पलामू के मेदिनीनगर पहुंचे, जहां वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू इकाई के पूर्व विभाग संघसंचालक ध्रुव नारायण सिंह के अंत्येष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए। पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के अलावे विधायक आलोक चौरसिया, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बीजेपी प्रमंडलीय प्रभारी विकास प्रीतम समेत कई अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि दिवंगत ध्रुव नारायण सिंह जी संघ के पुराने साथी रहे हैं और उनके पुत्र मनोज सिंह बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भी हैं। दोनों का संगठन में काफी योगदान रहा है। इसलिए दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए वो श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे हैं। बाइट - अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Aug 19, 2025 06:45:19
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर अंधविश्वास के चक्कर मे युवक ने अपने ही चाचा की धारदार हथियार से कर दी हत्या पहले घर पर शराब पिलाया फिर धारदार हथियार से आरोपी ने की थी हत्या शव को घसीटते हुए घर के पीछे कर दिया था दफन मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का हाथ पाया मिट्टी से बाहर जिसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ के बाद आरोपी ने कबूला अपना जुर्म आरोपी मृतक के शव को टुकड़े टुकड़े करने की फिराख में था रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव का मामला
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 19, 2025 06:45:12
Delhi, Delhi:
एंकर दिल्ली की सड़कों और गलियों में विकास के दावे अक्सर सुनाई देते हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है। हम बात कर रहे हैं तिमारपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले नेहरू विहार इलाके की, जहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वीओ 1 मुखर्जी नगर नेहरू विहार… जिसे एजुकेशन हब कहा जाता है, क्योंकि यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहते हैं। लेकिन इन छात्रों के लिए स्कूल या कोचिंग तक पहुँचना किसी संघर्ष से कम नहीं। सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। वाकथरु / कीचड़ टूटी हुई सड़क दिखते हुए। वीओ 2 नेहरू विहार की सबसे बड़ी समस्या है यहां का फिरनी रोड। इस रोड का निर्माण कार्य पिछले तीन सालों से अधूरा पड़ा है। तीन साल बीत जाने के बाद भी सड़क पूरी नहीं बन पाई है। नतीजा यह कि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ और जलभराव हो जाता है। इस खस्ताहाल सड़क से राहगीर ह रोज इसी सड़क से गुजरते हैं। रिक्शा फंस जाता है, गाड़ियां खराब हो जाती हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही। तीन साल से काम चल रहा है लेकिन पूरा कब होगा किसी को नहीं पता। बाईट /121 स्थानीय निवासी वीओ 3 राजगीरों और स्थानीय दुकानदारों की भी हालत खराब है। गंदगी और कीचड़ की वजह से उनका कामकाज प्रभावित हो रहा है। लोग यहां आना ही नहीं चाहते। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नेताओं ने केवल चुनाव के समय यहां आकर वादे किए, लेकिन उसके बाद इस इलाके की सुध लेने वाला कोई नहीं है।नेहरू विहार में रहना अब सज़ा बन चुका है। न साफ-सफाई है, न सड़क, न कोई सुविधा। नेता बस वोट लेने आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं । नरकीय जीवन झेल रही नेहरू विहार की जनता अब सवाल पूछ रही है कि आखिर कब तक उन्हें इन समस्याओं से जूझना पड़ेगा? बाईट / 121 - स्थानीय जनता वीओ 4 स्कूलों के बाहर फैली गंदगी और पार्कों में जलभराव लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुके हैं। बरसात के बाद हालात और बिगड़ जाते हैं। पार्क, जो बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने की जगह होने चाहिए, आज मच्छरों और बदबू का अड्डा बन गए हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं, जूते-चप्पल कीचड़ में खराब हो जाते हैं। पार्क में इतना पानी भरा है कि टहलना तो दूर, वहां खड़ा होना भी मुश्किल है। बीमारी फैलने का डर हर वक्त बना रहता है।" वाकथरु /पार्क के बाहर से..... वीओ 5 शिक्षा का हब कहलाने वाला नेहरू विहार आज गंदगी और बदहाली का प्रतीक बन चुका है। यहां के लोग प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की उम्मीद रहे हैं, ताकि सड़कों पर जलभराव और गंदगी से निजात मिल सके। रिपोर्ट :- नसीम अहमद Zee मीडिया नेहरू विहार , उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
Aug 19, 2025 06:40:37
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा में अहले सुबह दो अलग अलग हादसे में दो नाबालिग की मौत से गांव में कोहराम मच गया।पहली घटना शेखपुरा जिले के कुसुंभा थाना क्षेत्र के कृपाबीघा में करंट की चपेट में आने से एक 14 वर्षीय नाबालिंग रविश कुमार की मौत हो गई।बताया जाता है कि नाबालिग अहले सुबह अपने खेत घूमना गया था।इसी बीच खेत में गिरा हाई बोल्टेज तार की चपेट में आ गया।जिससे नाबालिग झुलस गया।आनन फानन में परिजनों ने घायल को बेहतर इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।जबकि दूसरी घटना शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के बेलछी गांव की है।जहां अहले सुबह घास काटने गई नाबालिग छात्रा को सांप डस लिया।आनन फानन में परिजनों ने छात्रा को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने छात्रा की स्तिथि चिंताजनक देखते हुए सदर अस्
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 19, 2025 06:33:10
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--सवाल- क्या सच में कई सेलेब्रिटी प्रेमानंद महाराज का इस्तेमाल अपनी पब्लिक इमेज सुधारने के लिए कर रहे हैं? जैसे राज कुंद्रा जो कि खुद कई केस में लिप्त हैं.. वो प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी ऑफर कर रहे थे दिनेश फलाहारी रामदास जी महाराज आचार्य अनिल शास्त्री जी
1
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 19, 2025 06:32:57
DMC, Chandigarh:
मुख्यमंत्री आवास में चल रही भाजपा की बैठक में पूर्व शिक्षा मंत्री केवल कंवरपाल गुर्जर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी हालांकि इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन संगठन और सरकार को लेकर कई मुद्दों बातचीत होगी‌ जिन सीटों पर भाजपा की हार हुई थी उनको लेकर बातचीत होगी। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा भ्रम फैलाने के सवाल उन्होंने कहा कि जो पार्टी चुनाव लड़ती है वह अपनी जीत का दावा तो करती ही है। कांग्रेस ने भी अपनी जीत का दावा किया था और हमने भी किया था। कांग्रेस द्वारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इन नियुक्तियों को लेकर शुभकामनाएं लेकिन कांग्रेस अभी तक एक परिवार की ही पार्टी बनी हुई है। बाइट - कंवरपाल गुर्जर, पूर्व शिक्षा मंत्री
1
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 19, 2025 06:32:52
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के कटरा में एक साथ पानी भरे गड्ढे में डूबे से हुई बच्चों की मौत के बाद निकले 5 जनाजे, लोगो की आँखे नम, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान Anchor - मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के खंगुरा डीह-बंधपुरा में एक साथ 5 किशोरों के डूबकर हुई मौत से पूरा गाँव शोक में है, सोमवार को पांचो किशोर का जनाजा एकसाथ निकला.जिसे देख सबके आँखों में आंसू थे. खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) की एक साथ जनाजा निकाली गई, जिसके सैंकड़ो लोग इन मासूमों को मिट्टी देने पहुंचे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इनको लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से सभी किशोरों के मौत पर दुख जताते हुए सभी मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की है. आपको बता दें कि रविवार को सभी बच्चे नहाने गये थे तभी पानी में डूबने से पांचो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला। मृत बच्चों की पहचान खंगुराडीह निवासी मो. अनस (15 वर्ष, पिता मो. शहजाद), मो. हिदायतुल्ला (14 वर्ष, पिता मो. रेयाज), मो. हमजा अली (12 वर्ष, पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा), मो. रहमान (12 वर्ष, पिता मो. अफताब) और अब्बू तालीम (12 वर्ष, माता नर्गिस प्रवीण) के रूप में हुई है। AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report
SKSunny Kumar
Aug 19, 2025 06:32:38
Patna, Bihar:
Location पटना रिपोर्टर Sunny नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने प्रतिक्रिया दी है... भाजपा ने कहा की इंडि गठबंधन के नेताओं का यही चाल चरित्र है समाज के बीच लड़ाई फैलाना आपसी द्वेष फैलाना यह उनका चाल और चरित्र है...हर संवैधानिक संस्थाओं पर झूठे आरोप लगाकर समाज में अराजकता फैलाना इनका काम बन चुका है चुनाव आयोग जो स्वतंत्र इकाई है उस पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं पद यात्रा कर रहे हैं.... नवादा में हुई घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है बिहार की जनता सब देख रही है आपके बिहार घूमने से कोई असर नहीं होने वाला है... Byte : पियूष शर्मा भाजपा प्रवक्ता.... राजद ने कहा ki लोकतंत्र में हिंसा का नफरत का कोई स्थान नहीं है.. कोई सत्ता में है और विपक्ष की आवाज को दबाना चाहेंगे अपने मनमानी करना चाहेंगे.. क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है लेकिन हम तो कहेंगे कि लोकतंत्र में कभी भी ऐसी स्थिति ना हो सभी दलों को यह सोचना चाहिए सबको अपनी बात जनता के बीच में रखनी चाहिए अब आगे जनता तय करेगी.... Byte : मृत्युंजय तिवारी राजद प्रवक्ता.... JDU ने भी राहुल तेजस्वी पर निशाना साधा कहा की वोटर अधिकार यात्रा में औरंगाबाद में पत्रकार और ड्राइवर को पीटा गया और अब नवादा में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं.. गुंडागर्दी कर रहे हैं.. राहुल गाँधी जी पोस्टर लगाने से वोट नहीं मिलता है.. नीतीश कुमार को विकास पर वोट मिलता है आपसे आग्रह है कि आप यात्रा पर निकले हैं कार्यकर्ताओं से गुंडागर्दी मत करवाइए.. नहीं तो क़ानून अपना काम करेगी... byte : मनीष यादव JDU प्रवक्ता.....
1
comment0
Report
RVRajat Vohra
Aug 19, 2025 06:32:25
Jammu, :
*#BigBreaking* *वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर* श्री माता वैष्णो देवी भवन तक चलने वाली हेलिकॉप्टर सेवा एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हुई। बता दें कि लगातार पिछले कईं दिनों से खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित थी। श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग से होते हुए ही मां वैष्णो देवी की यात्रा करनी पड़ रही थी पर आज सुबह से ही मौसम साफ हो गया है। उसके बाद हेलीकॉप्टर सेवा लगातार श्रद्धालुओं के लिए जारी है। REPORTER: RAJAT VOHR
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 19, 2025 06:32:10
Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धारूपुर में शराब की सूचना पर छापामारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया। जिससे उत्पाद विभाग के एक सब इंस्पेक्टर अजिताभ कुमार को गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अजीत कुमार के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम धारूपुर में छापामारी करने गई थी। इस दौरान शराब भी बरामद हुआ। लेकिन इसी बीच शराब माफिया तथा अन्य लोगों ने अचानक एक्साइज विभाग की टीम पर हमला कर दिया। लाठी - डंडा तथा पथराव शुरू कर दिया। बताया जाता है कि किसी तरह पुलिसकर्मी वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि धारूपुर के वार्ड नंबर- 21 में यह वारदात हुई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है तथा घर पकड़ शुरू हो गया है। बाइट -- भिखारी कुमार (एक्साइज इंस्पेक्टर) उत्पाद विभाग, विक्रमगंज।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 19, 2025 06:32:01
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी शहर के एक ई रिक्शा ने ईमानदारी की मिशाल पेश की है। उसकी ईमानदारी के चलते सवारी को गहनों और सामान से भरा कीमती बैग वापस मिल गया। पुलिस भी मामले को लेकर सतर्क थी, और ई रिक्शा चालक की तलाश कर रही थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चालक खुद ही बैग लेकर थाने पहुंच गया। अब उनकी ईमानदारी की चर्चा पूरे शहर में हो रही है.। वी/ओ.1-झांसी के बड़ा बाजार निवासी एक शख्स अपने परिवार के साथ इंदौर जा रहा था, बस पकड़ने के लिए उन्होंने ई रिक्शा लिया। उनके पास दो बैग थे, लेकिन बस पकड़ने की जल्दबाजी में एक बैग ई रिक्शा के ऊपर रखा भूल गये। ई रिक्शा चालक ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। जब सवारी बस में पहुंची तो उसे बैग की याद आयी, जिसके बाद उसने थाना पुलिस को खबर की। उस बैग में कुछ गहने और कीमती कागजात थे। पुलिस भी चालक को ढूंढ रही थी। जब ई रिक्शा के मालिक ने चालक को फोन करके पूंछा क्या कोई बैग छोड़ गया है। तो उसने बताया कि वो बैग लेकर थाना ही पहुंच रहा है। चालक मो आरिस ने बताया कि रात में कई घंटे तक बैग उसकी गाड़ी के ऊपर पड़ा रहा और उसकी नजर बैग पर नहीं पड़ी। जब वो घर पहुंचा तो बैग पर उसकी नजर पड़ी। इधर बैग भूल जाने की सवारी की शिकायत को लेते पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चालक की पड़ताल कर रही थी। पुलिस को ई रिक्शा मालिक का पता और मोबाइल नंबर भी मिल गया। कॉल किया तो ई रिक्शा चालक ने बताया कि वह बैग लेकर थाने ही पहुंच रहा है। उसने ईमानदारी की मिसाइल पेश करके बैग को सवारी के हाथ में सुपुर्द कर दिया। बाइट- मोहम्मद आरिस..... ई रिक्शा चालक
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 19, 2025 06:31:51
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :-- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा टाइल से बना नया रोड ! एंकर :--- विभागीय लापरवाही के चलते ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रहे है। ताजा मामला विकासनगर के शाहपुर- कल्याणपुर गांव का है... गांव में हाल ही में विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के प्रयासों से बदहाल भद्राज मंदिर वाली रोड पर 1 किलोमीटर टाइल रोड का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। लाखों की लागत से बनकर तैयार हुई टाइल की ये चमचमाती रोड महज 2 महीने भी नहीं टिक सकी... दो-चार बारिश में ही जगह-जगह से रोड जमीन में धसनी शुरू हो गई। खराब गुणवत्ता और ठेकेदार द्वारा टाइल के नीचे पक्का बेस तैयार न करने की वजह से जगह-जगह टाइल का ये नया मार्ग जमीन में धसने लगा है.... लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई इस घटिया गुणवत्ता की रोड से स्थानीय लोग खफा नजर आ रहे हैं... ग्रामीणों का मानना है की बड़ी मुश्किल से इस बदहाल रास्ते के दिन सवरने की उम्मीद जगी थी... लेकिन विभागीय लापरवाही और भ्रष्टाचार की वजह से ये रोड कुछ दिन भी नहीं टिक सकी... अब ग्रामीण इस पूरे मामले की जांच की मांग भी कर रहे हैं। Walkthrough on Ground Zero ....with वेद प्रकाश ( ग्रामीण)
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top