Back
कीचड़ में फंसे बच्चे: सीएम राइज स्कूल की दास्तान
Harda, Madhya Pradesh
PKG स्टोरी – कीचड़ में शिक्षा की राह
हरदा जिले के अबगांव कला गांव में स्थित सीएम राइज स्कूल के बच्चे इन दिनों बारिश में परेशान हैं। स्कूल जाने के लिए उन्हें दो किलोमीटर लंबे कीचड़ भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। स्कूल बस भी जगह-जगह कीचड़ में फंस रही है। प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...
VO 1:हरदा जिले के अबगांव कला गांव में सीएम राइज स्कूल के विद्यार्थियों को हर रोज दो किलोमीटर की कीचड़ भरी राह पार करके स्कूल पहुंचना पड़ता है...ये वही स्कूल है जिसकी स्थापना दो साल पहले आधुनिक शिक्षा के लक्ष्य से की गई थी... लेकिन सड़क न बनने के कारण बच्चों को रोज़ाना जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ती है."बारिश में बहुत दिक्कत होती है... बस फंस जाती है... बच्चों को टाइम से स्कूल पहुंचाने में बहुत परेशानी होती है."कीचड़ बहुत होता है... जूते भी खराब हो जाते हैं... कई बार फिसल भी जाते हैं..
बाइट 01_ स्कूली बच्चों
बाइट 02 बस डाइवर,
VO 2: स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि बारिश के दिनों में 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है... विभागीय अधिकारियों को कई बार पत्र भी लिखे गए हैं.हमने संबंधित विभाग को कई बार पत्र लिखा है. सड़क नहीं होने से छात्रों को और बस स्टाफ को बहुत दिक्कत होती है...
wt 01 अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट
VO 3: वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पीडब्ल्यूडी और शासन को पत्र लिखा है... और जल्दी ही सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई है..."हमने सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा है... शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है... बारिश में समस्या होती है. जल्द समाधान होगा..."
बाइट 03 अजय पराशर ,प्रचार्य सीएम राइज स्कूल,
बाइट 04 डीएम रघुवंशी,DEO
VO4_ सरकारी योजनाएं भले ही बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की बात करती हों... लेकिन ज़मीनी हकीकत में कीचड़ भरी राहें आज भी विकास के दावों को चुनौती देती नज़र आती हैं... अब देखना होगा कि सरकार इस परेशानी को कितनी जल्दी दूर कर पाती है.तो ये थी अबगांव कला के बच्चों की मुश्किलों की कहानी... उम्मीद है कि प्रशासन जल्द ही सड़क निर्माण का काम शुरू करेगा और बच्चों की राह थोड़ी आसान होगी...
हरदा से अर्जुन देवड़ा की रिपोर्ट,जी मीडिया
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement