Back
सहारनपुर में बच्चों का नदी में फंसना, ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी!
NJNEENA JAIN
Aug 14, 2025 12:06:05
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date....14.8.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor..... लगातार पहाड़ों पर हो रही बारिश मैदान में आफत बनकर आती है विशेष कर सहारनपुर जनपद के घाड इलाके में। जहां पहाड़ों की बारिश मुसीबत बनकर आ रही है जिसके चलते बरसाती नदियों में तूफान आ गया है और लोग अपने जीवन को संकट में डालकर एक गांव से दूसरे गांव में जाने को मजबूर है।
सहारनपुर जनपद के तहसील बेहट के मझाड़ी की नदी मे अचानक तेज पानी आ गया है l जिसके चलते स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों का रेसकियू कर जान जोखिम मे डालकर नदी को पार कराया है l बतादे की पहाड़ी व मैदानी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी है l
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrabhanjan Singh
FollowAug 14, 2025 14:15:52Masaurhi, Bihar:
Slug cm
Name...Prabhanjan kumar singh
Location..Masaurhi
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में 76 वर्षीय पुलिस से सेवानिवृत्त महादलित बृद्ध करेगे झंडोत्तोलन, पुनपुन के डेहरी में है आयोजन।
।। मसौढ़ी।।पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित डेहरी महादलित टोले में आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डेहरी महादलित टोले के 76 वर्षीय महादलित सुखु चौधरी द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इसको लेकर जिला व स्थानीय प्रशासन सक्रिय है। गुरुवार को पटना जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम मौके पर पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारीयों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ एक मीटिंग कर उन्हें कार्यक्रम के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम 15 अगस्त को 11 बजे के बाद है। सभा स्थल बिहटा दनियावा फोरलेन सड़क किनारे बनाया गया है। जो डेहरी गांव के समीप है।
बाइट सुखु चौधरी झंडोतोलन करने वाला वृद्ध महादलित
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowAug 14, 2025 14:15:44Jamui, Bihar:
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव में जमीन विवाद को लेकर पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पीसीसी सड़क पर अवैध घेराबंदी की सूचना मिलने पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि गश्त पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी रामराज प्रसाद को सरकारी टैब पर सूचना मिली थी। जब टीम चांय गांव पहुंची, तो मोहम्मद एकराम मियां, नासिर अंसारी, मोहम्मद कमरुद्दीन मियां, सहाना खातून, एहसान मियां, शमशेर मियां समेत लगभग 12 अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडे, लोहे की रॉड और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया।किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहां से निकले। हमले के बाद झाझा थाना में 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मारपीट करते वीडियो
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 14, 2025 14:15:34Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Cong_Candle_R
झारखंड कांग्रेस पार्टी द्वारा रांची के कांग्रेस ऑफिस से अल्बर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकला गया। इसमें झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष , नेता विधायक दल सहित कांग्रेस के कई विधायक और नेता शामिल हुए। देश भर में कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र के समर्थन में केंडिल मार्च निकाला है । कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा लोगों में आक्रोश है हर व्यक्ति को एक मत का जो अधिकार है बीजेपी ने चुनाव आयोग के समर्थन से इसकी चोरी किया है। हमारी मांग है चुनाव आयोग अगर पाक साफ है तो हमें डिजिटल वोटर उपलब्ध कराए। वोट की रक्षा और लोकतंत्र की रक्षा के लिए हम आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
बाइट ...राजेश कच्छप, विधायक
बाइट ...प्रदीप यादव, नेता विधायक दल
बाइट ... केशव महतो कमलेश , प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड कांग्रेस
बाइट ... बंधु तिर्की , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, कांग्रेस
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowAug 14, 2025 14:05:57Delhi, Delhi:
स्लग ID- हिस्टोरियन बाइट
बाइट- ओम जी उपाध्याय, निदेशक, शोध एवं प्रशासन, ICHR
(( हिस्टोरियन बाइट ))
15 अगस्त 1947 को उस दिन 24 घंटे में क्या क्या हुआ था ?
3
Report
RIRabiul Islam
FollowAug 14, 2025 14:05:52Faridabad, Haryana:
Faridabad Police की साइबरक्राइम यूनिट ने Rhysley Pvt Ltd और इसके मालिक Harpreet Randhawa के खिलाफ बड़ा खुलासा किया है। PPE बनाने वाली इस कंपनी पर आरोप है कि ये Boss IPTV समेत कई अवैध नेटवर्क के ज़रिये 400 से ज़्यादा भारतीय चैनल दुनिया भर में चोरी करके दिखा रही थी। YuppTV की शिकायत पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से अवैध सेट-टॉप बॉक्स, ईमेल सबूत और पूरा बैकएंड ऑपरेशन पकड़ा है। अब तक 6 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और जांच जारी है।
Rhysley Pvt Ltd का असली बिज़नेस PPE मैन्युफैक्चरिंग है, लेकिन Faridabad Police की जांच में पता चला कि इसके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और सेल्स ऑफिस से Boss IPTV के अवैध सेट-टॉप बॉक्स और प्रीमियम इंडियन चैनल्स की चोरी का बैकएंड ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
YuppTV के मुताबिक, Boss IPTV Rhysley के ज़रिये दुनिया भर में 400+ भारतीय और अंतरराष्ट्रीय चैनलों का सिग्नल चोरी कर स्ट्रीम कर रहा था।
यह नेटवर्क कई और पायरेट IPTV कंपनियों (Tashan IPTV, Vois IPTV, Punjabi IPTV, Brampton IPTV, Guru IPTV) के साथ एक ही होस्टिंग, CDN और चैट सिस्टम शेयर करता था, और इनका पंजीकरण Harpreet Randhawa के नाम पर था, जो Rhysley का प्रमोटर है।
Sources:
1. Faridabad Police ने Rhysley Pvt Ltd के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई
2. PPE बनाने वाली Rhysley पर IPTV पायरेसी का आरोप
3. YuppTV ने भारत में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, फरीदाबाद में दर्ज कराई शिकायत
4. Rhysley के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से मिला अवैध सेट-टॉप बॉक्स का सबूत
5. Rhysley के सेल्स ऑफिस में चला रहा था पायरेसी का बैकएंड ऑपरेशन
6. पुलिस को मिले ईमेल – प्रीमियम इंडियन चैनल्स की अवैध बिक्री के सबूत
7. Rhysley के मालिक Harpreet Randhawa पर कई कंपनियों से पायरेसी चलाने का आरोप
8. Faridabad Police ने Rhysley के 6 कर्मचारियों व पार्टनर को पकड़ा
9. IPTV पायरेसी से इंडस्ट्री को हुआ करोड़ों का नुकसान – YuppTV
FIR Content
Faridabad Police के साइबर क्राइम थाने में Boss IPTV के खिलाफ YuppTV की शिकायत दर्ज
2. Harpreet Randhawa, Director Rhysley Couture, पर पायरेसी और कॉपीराइट चोरी का आरोप
3. Boss IPTV ने 400+ भारतीय चैनल अवैध रूप से स्ट्रीम किए – YuppTV
4. Boss IPTV और Rhysley Couture के IP एड्रेस व URL एक जैसे पाए गए
5. Rhysley Couture PPE और मास्क फैक्ट्री से हो रहा था पायरेसी नेटवर्क ऑपरेट
6. SCF-34, सेक्टर 11D, Faridabad से चल रहा था बैकएंड ऑपरेशन – पुलिस
7. गूगल मैप और CCTV फुटेज से मिली बड़े पैमाने पर पायरेसी की पुष्टि
8. ऑफिस बिल्डिंग की छत पर लगाए गए बड़े ऐन्टेना से सिग्नल इंटरसेप्शन का खुलासा
9. Ganesh Nair बतौर हेड ऑफ ऑपरेशंस अवैध गतिविधियों में शामिल – FIR
10. Boss IPTV से जुड़े Tashan IPTV, Vois IPTV, Punjabi IPTV समेत कई पायरेट नेटवर्क
11. YuppTV और कई ब्रॉडकास्टर्स को करोड़ों का आर्थिक नुकसान
12. FIR में IPC 420 और कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज
2
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 14, 2025 14:05:43Damoh, Madhya Pradesh:
दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत..
एंकर/ दमोह जिले के तेन्दूखेडा में एक पुरानी बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। तेन्दूखेडा में बाबूलाल नाम के व्यक्ति अपने घर के पास घास साफ कर रहे थे कि तभी पड़ोसी की बिल्डिंग की दीवार भरभरा कर गिर गई औऱ एक बड़ा पत्थर बाबुलाल के सिर पर गिरा जिससे वो गंभीर घायल हो गए , परिजन उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच में लिया है।
बाईट- रामकुमार( मृतक का बेटा)
बाईट- नीतेश जैन ( थाना प्रभारी तेन्दूखेडा दमोह)
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowAug 14, 2025 14:05:03Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा--बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा वृंदावन पहुंचे। उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज कुंद्रा ने संत को अपनी किडनी देने की इच्छा जताई।
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंचीं। दोनों ने प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान दोनों ने संत पर प्रेमानंद से एकांत में विशेष वार्तालाप भी किया। सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने अपनी किडनी प्रेमानंद महाराज को देने की इच्छा जताई। लेकिन संत प्रेमानंद महाराज ने विनम्रतापूर्वक इस प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु और प्रशंसक उमड़ पड़े। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने अभिनेत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और तस्वीरें लेने के लिए होड़ मच गई
https://youtu.be/hx-pQAkV2IU?si=aFjEtX72INrqqyA8
4
Report
ARAlkesh Rao
FollowAug 14, 2025 14:04:56Vaghrol, Gujarat:
नोट-फ़ीड एफटीपी काम कर रहा है एफटीपी-1408 जेडके बीएनके लैम्पी रोग पीकेजी स्लग-लम्पी रोग बनासकांठा के पालनपुर तालुका के गांवों में एक बार फिर लम्पी रोग सामने आया है और जिसके कारण पशुपालक चिंतित हैं। दो साल पहले बनासकांठा में आए लम्पी वायरस से हजारों मवेशियों की मौत हो गई थी। और जबकि पशुपालकों को काफी नुकसान हुआ था, एक बार फिर पशुपालक चिंतित हैं क्योंकि पालनपुर तालुका के भूतेड़ी और चांदीसर सहित गांवों में लम्पी रोग के लक्षण देखे जा रहे हैं। पशुपालक मांग कर रहे हैं कि पशुपालन विभाग तत्काल सर्वेक्षण करे और लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए कदम उठाए। बनासकांठा जिले में ज्यादातर लोग पशुपालन और कृषि से जुड़े हैं। बनासकांठा में पशुपालन मुख्य पेशा है। अगर पशुओं में कोई बीमारी फैलती है, तो पशुपालक चिंतित हो जाते हैं पिछले एक हफ्ते में पालनपुर तालुका के चांदीसर और भूतेड़ी समेत कई गांवों में लम्पी वायरस का प्रकोप देखने को मिला है, जिससे पशुपालक एक बार फिर चिंतित हैं। लम्पी वायरस के कारण पशुओं के शरीर पर बड़े-बड़े ट्यूमर बन जाते हैं। पशु खाना-पीना बंद कर देते हैं और जब ट्यूमर फट जाता है, तो पशु का शरीर लहूलुहान जैसा हो जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है। इस बीमारी ने एक बार फिर पशुपालकों में भय व्याप्त कर दिया है। पशुपालकों का कहना है कि अगर पशुपालन विभाग ने तत्काल सर्वेक्षण कराकर इस बीमारी की रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाए, तो भविष्य में यह बीमारी और फैल सकती है और पशुपालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। बाइट-1-महेश प्रजापति-पशुपालन (हम पशुओं पर निर्भर हैं, पशुओं में लम्पी रोग के लक्षण दिखाई दे रहे हैं) बाइट-2-.मोतीभाई पटेल.-पशुपालन (चूंकि यह एक संक्रामक रोग है, यह एक पशु से दूसरे पशु में फैलता है, अगर इसे तुरंत नहीं रोका गया, तो हमें बड़ा नुकसान होगा) बनासकांठा जिले में पशुपालक लम्पी वायरस को लेकर चिंतित हैं और मांग कर रहे हैं कि सरकार का पशुपालन विभाग इस रोग की रोकथाम के लिए तुरंत कदम उठाए। लम्पी वायरस के बारे में जिला पशुपालन अधिकारी का कहना है कि इस रोग को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। मानसून के कारण इस समय कीटों का प्रकोप बहुत है, इसलिए इस समय रोग की संभावना अधिक है। और यह एक वायरल रोग है। जो एक पशु से दूसरे पशुओं में फैलने की संभावना है। इस समय हमारे जिले में लगभग डेढ़ लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और हमारा विभाग एक सर्वेक्षण भी कर रहा है। हम पशुपालकों से भी अनुरोध करते हैं कि यदि ऐसा कोई मामला हमारे ध्यान में आता है तो सतर्क रहें, कीट प्रकोप को नियंत्रित करें और नजदीकी पशु चिकित्सालय को सूचित करें ताकि हम इस मामले को जान सकें और जान सकें कि वास्तविकता क्या है। टीकाकरण के बाद भी ऐसा होता है कि बीमारी के कुछ लक्षण दिखाई देते हैं क्योंकि यह एक जीवित टीका है, इसलिए डरने की कोई जरूरत नहीं है, टीकाकरण के बाद भी इसके कारण कीट हो सकते हैं। यदि ऐसा कहीं पाया जाता है, तो पशुपालन अधिकारी निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क करने के लिए कह रहे हैं। हालांकि, यदि पशुपालन विभाग इस बीमारी को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई नहीं करता है, तो बीमारी बढ़ने की संभावना है। बैट-3-दीपकभाई गाँव-जिला पशुपालन अधिकारी (यह एक वायरल बीमारी है जिसके लिए सतर्क रहना बहुत जरूरी है और हमारा विभाग एक सर्वेक्षण कर रहा है)
4
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 14, 2025 14:04:42Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
- पत्नी ने पति को रंगरलियां बनाते पकड़ा
- कोतवाली थाना क्षेत्र एक बंद कमरे मिले प्रेमी जोड़े
- पत्नी अपने परिजनों के साथ जबरन कमरे का दवाजा खुलवाया
- मौके पर पहुंची महिला थाने की पुलिस
- पकड़ा गया पति का नाम योगेश बंशकार निवासी नदीपार
- पकड़ने वाली पत्नी का नाम शिवानी
- 6 माह पहले हुई थी शादी
- पत्नी शिवानी को पति पर पहले से था शक
- पत्नी को सूचना मिलते ही पति को उसके प्रेमिका के साथ पकड़ा
2
Report
DMDinesh Mishra
FollowAug 14, 2025 14:04:33Varanasi, Uttar Pradesh:
य़े इनपुट नेशनल के लिये है ।
1030PM INPUT FOR 15 AUG Spl
15 अगस्त 1947
उस दिन भी शुक्रवार है, इस बार भी शुक्रवार है
ज्योतिषाचार्य से दोनों ही शुक्रवार के ग्रह, नक्षत्र और शुभयोग के बारे में जानकारी मगवाएं
बाइट-डॉक्टर शालिनी खरे ज्योतिषाचार्या
3
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 14, 2025 14:03:55Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी कम्पनी कर्मचारी की जेसीबी से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई है। परिजनों ने मामले को दुर्घटना न मानते हुए हत्या का आरोप लगाया है। जेसीबी चालक घटना के बाद से फरार है। मामला ऊँचाहार थाना इलाके के कमालपुर का है। यहां गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण में लगी आईटीडी कम्पनी काम कर रही है। इसी कम्पनी में पास के गांव निवासी विनोद पांडेय कर्मचारी के तौर पर पिछले तीन साल से काम कर रहे हैं। आज काम करते समय अचानक विनोद पांडेय जेसीबी की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही विनोद का कम्पनी के ही किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ था। आज जेसीबी से कुचलकर मौत हुई तो परिजनों ने इसे दुर्घटना मानने से इंकार कर दिया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई में झोल नज़र आ रहा है। दरअसल कम्पनी में काम करने वाले व्यक्ति की ड्यूटी और शेड्यूल निर्धारित होता है। उसके बावजूद पुलिस ने ड्राइवर को अज्ञात में दर्ज किया है। जो लोग मोटर व्हीकल एक्ट की थोड़ी भी जानकारी रखते हैं, उनको पता है कि ड्राइवर अज्ञात में लिखे जाने के बाद क्या खेल होता है। वहीं दूसरी तरफ प्लांट मैनेजर खुद कह रहा है कि ड्राइवर का पूरा ब्योरा उसके पास है।
बाइट.. उदयराज सिंह... प्लांट मैनेजर
बाइट.. आशीष कुमार पाण्डेय.. परिजन
3
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 14, 2025 14:03:48Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बरेली में हिंदू महासभा द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया , तिरंगा यात्रा किला ओवर ब्रिज से शुरू होकर बड़ा बाजार कुतुबखाना होते हुए शहर के व्यस्ततम एरिया से होते हुए राजेंद्र नगर चौराहा पर समाप्त हुई ,हिंदू महासभा के तत्वावधान में निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया , तिरंगा यात्रा से दूर-दूर तक सड़कों पर तिरंगे ही तिरंगे दिखाई दे रहे थे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्साह-उमंग और सबकी भागीदारी के साथ देश भर में हर-घर तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक के मुताबिक यह तिरंगा यात्रा देश पर शहीद होने वाले शहीदों को समर्पित है।
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
0
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 14, 2025 14:03:33Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- sdop कार्यालय की छत पर मिला शव
एंकर :- धामनोद में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। एसडीओपी कार्यालय की छत पर एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
वीओ :- घटना धामनोद के एसडीओपी कार्यालय की है। गुरुवार दोपहर लोगों ने छत पर एक युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान 28 वर्षीय लोकेन्द्र भालसे, ग्राम दाबड़ थाना ठीकरी, हाल मुकाम संजय नगर धामनोद निवासी के रूप में हुई।
छत के ऊपर से हाई टेंशन बिजली लाइन गुजरती है और प्राथमिक जांच में करंट लगने से मौत की बात सामने आई है।
मृतक के भाई ने बताया
वो दो दिन से घर नहीं आया था। आज हम गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले थे। पुलिस से सूचना मिली तो यहां आकर पहचान की।
परिवार ने बताया कि लोकेन्द्र का मानसिक संतुलन कभी-कभी बिगड़ जाता था।
बाइट :- मृतक का भाई
Sdop धामनोद मोनिका सिंह ने बताया कार्यालय के छत पर एक शव मिला संभवतः छत के गुजरने वाली हाई टेंशन light की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है मर्ग कायम कर जाँच की जा रही है....
बाइट :- मोनिका सिंह SDOP धामनोद
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 14, 2025 14:03:13Patna, Bihar:
रिपोर्ट : सुन्दरम
लोकेशन पूर्णिया
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रुपौली विधानसभा अंतर्गत मोहनपुर और जंगल टोला क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाका में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान पप्पू यादव ने राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और लगभग 1000 से अधिक बाढ़ प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की.
इस दौरान पप्पू यादव नाव के सहारे बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया
लोगों से उनकी समस्या को सुनी और लोगों को आर्थिक मदद भी की
पप्पू यादव ने कहा कि हमारा संकल्प है इस कठिन समय में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे और सेवा का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा
पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 14, 2025 14:03:05Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1408ZMP _HALSHASHTHI _R
राजनांदगांव में आज महिलाओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया पारंपरिक हल षष्ठी पर्व।
छत्तीसगढ़ की संस्कृति में अपनी खास पहचान रखने वाले इस त्यौहार पर महिलाओं ने अपने बच्चों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर मंदिरों और पूजा स्थलों पर पहुंचीं।
विधिविधान से पूजा-अर्चना कर भगवान बलराम और माता षष्ठी का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर महिलाओं ने पूरे दिन व्रत रखा और संतान की दीर्घायु के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं।
त्यौहार की रौनक से शहर का माहौल भी भक्तिमय हो गया।
हल षष्ठी सिर्फ आस्था का पर्व नहीं, बल्कि मातृत्व के प्रेम और संतान के प्रति शुभकामनाओं का प्रतीक भी है।
बाइट 01
बाइट 02
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report