Back
कपासन में बच्चों की तबीयत बिगड़ी, रतनजोत के बीज खाने से हड़कंप!
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 30, 2025 15:16:43
Chittorgarh, Rajasthan
#कपासन, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रतनजोत के बीज खाने से तीन मासूम बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। यह घटना कपासन की उपनगरीय बस्ती गुजरिया खेड़ी की है, जहां राहुल, अरविंद और राज रंगास्वामी ने गलती से घर में रखे रतनजोत के बीज खा लिए। कुछ ही देर में बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। परिजन घबरा गए और तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें कपासन उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों बच्चों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समय रहते इलाज मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JPJai Pal
FollowJul 31, 2025 13:06:05Varanasi, Uttar Pradesh:
* भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांझी समाज के लोगों के पांव पखारे और पीएम मोदी की जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
* PM मोदी की जनसभा 2 अगस्त को सेवापुरी के बनौली ग्रामसभा में होगी।
* BJP प्रदेश प्रवक्ता अशोक पाण्डेय ने अस्सी स्थित पप्पू की अड़ी पर मांझी समाज के पैर धुले।
* अशोक पाण्डेय ने कहा कि पीएम मोदी ने जात-पात का भेदभाव मिटाकर समाज को एकसूत्र में बांधा है।
* उन्होंने केवट समाज से पीएम मोदी की जनसभा को सफल बनाने में सहयोग की अपील की।
1
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 31, 2025 13:05:59Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: बुलंदशहर में रात में ड्रोन उड़ाने मामले में नया खुलासा।
लोगों के भय का फायदा उठाकर उठाकर शरारती तत्व हवा में उड़ा रहे हैं टॉय ड्रोन- पुलिस
अफवाह और भृम का फ़ायदा उठाकर अराजक तत्वों द्वारा उड़ाए गए टॉय ड्रोन्स- पुलिस
अफवाहों को बल देने के लिए अराजक तत्व कर रहे नए नए कारनामे-पुलिस
रात्रि में ऊंचाई पर उड़ रहे हवाई जहाजों, हेलीकॉप्टर की लाइट को भी ड्रोन समझ लिया जाता है-पुलिस
पूर्व में शाशन द्वारा कुछ ड्रोन्स से किये गए परीक्षण के बाद तेज़ी से सामने आए थे ड्रोन देखने दावे।
बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने टॉय ड्रोन (खिलौना) मीडिया के सामने किया खुलासा।
कोतवाली देहात पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव ताजपुर से बरामद किया गया टॉय ड्रोन।
बाइट - शंकर प्रसाद एसपी सिटी
1
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 31, 2025 13:05:52Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-- झांसी में रुकरुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक जलभराव की स्थिति देखी जा रही है। बारिश का पानी भरा होने से रेलवे कॉलोनी टापू बन गई। रेलवे कर्मचारी और अधिकारी जलभराव से परेशान हो रहे हैं। रेलवे कॉलोनी में रहने वालों का बंगले से निकलना मुश्किल हो रहा है। रेलवे कॉलोनी में बने बंगलों के सामने की सड़कों में दो से तीन फीट तक पानी भरा हुआ है। जिसका खामियाजा सबसे ज्यादा स्कूली बच्चों और आने जाने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा। वहीं कॉलोनी वासियों ने जलभराव की शिकायत रेलवे के अफसरों की तो इसके बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन लेकर मौके पहुंची और एक तरफ का रास्ता बंद करके सड़क किनारे का नाले को तोड़कर बंगलों के अलावा आसपास भरा पानी को ट्रैक्टर की पंपिंग सेट लगाकर निकालने का काम चल रहा है।
बाइट- अनुज कुमार..... सुपरवाइजर नगर निगम झांसी
बाइट- मनोज कुमार सिंह ....... जनसंपर्क अधिकारी, रेल मंडल झांसी
वॉक थ्रू........
2
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 31, 2025 13:05:21Giridih, Jharkhand:
एभीबी : जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के चंदनडीह निवासी राजेश पाण्डेय की तलाश के लिए आज एनड़ीआरएफ की टीम गिरिडीह पहुंची है. गिरिडीह पहुँचने के बाद एनड़ीआरएफ की टीम ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड उसरी नदी से रेसक्यू अभियान शुरू कर दिया है. बता दें सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे चंदनडीह निवासी दो युवक राजेश पांडे, पिता होरिल पांडे, और अनुज पांडेय उशरी नदी में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान नदी के तेज बहाव में दोनों बहने लगे थे, स्थानीय लोगों की तत्परता से अनुज पांडेय को कुछ दूरी पर सकुशल बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन राजेश पांडेय लापता हो गया था. जिसके बाद से लगातार राजेश पाण्डेय की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका कोई अता - पता नहीं चल सका. जिसके बाद आज पचम्बा थाना पुलिस की टीम एनड़ीआरएफ की टीम के साथ गरहाटांड से लापता हुए राजेश पाण्डेय की तलाश शुरू कर दी है.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
1
Report
RSRahul shukla
FollowJul 31, 2025 13:05:14Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
यूपी के अमेठी जिले के मुख्यालय पर बसे रेभा गांव की एक महिला प्रेमी संग फरार हो गई। पति के निधन के बाद उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसे अभी जल्दी पीएम आवास योजना की पहली किस्त के रूप में 40 हजार की रकम मिली थी। अमेठी के बीडीओ ने फरार महिला को नोटिस जारी की है।
अमेठी जिला मुख्यालय के ब्लाक अमेठी क्षेत्र में रेभा गांव है। यहां रहने वाले रामसजीवन की मृत्यु 2023 में हो गई थी। उसकी शादी उतरा कुमारी से वर्ष 2013 में हुई थी। निधन के बाद उसने मृतक आश्रित के रूप में पीएम आवास (ग्रामीण) योजना के तहत आवास के लिए आवेदन किया था। उसका आवेदन स्वीकृत हो गया था। कुछ माह पूर्व महिला के बैंक खाते में योजना की पहली किस्त 40,000 की धनराशि विभाग द्वारा भेजी गई। बताया जा रहा है कि राशि मिलने के कुछ ही दिनों बाद उतरा कुमारी अपने तीन बच्चों को लेकर गांव से अचानक गायब हो गई। गांव के लोगों का कहना है कि महिला के एक व्यक्ति से लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था। यहां तक कि एक बार गांववालों ने उसे पकड़कर पुलिस को भी सौंपा था, लेकिन बाद में वह फिर आने-जाने लगा।
गांव में महिला के घर पर ताला लटका है। पड़ोस में रहने वाली निर्मला देवी ने बताया कि आवास की किश्त आने के बाद से महिला नहीं दिखी। ग्रामीण संदीप पांडेय का कहना है कि महिला का पहले से प्रेम संबंध था, और जैसे ही कॉलोनी का पैसा मिला, वह प्रेमी संग फरार हो गई। विकास खंड अधिकारी (बीडीओ) बृजेश सिंह ने बताया कि महिला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेने के बाद प्रेमी संग लापता हो जाने की शिकायत मिली है। महिला को नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है।
वही बी डी ओ ने कहा है मामला जानकारी में है पूरे मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
बाइट वीडियो
बाइट निर्मला ग्रामीण
1
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 31, 2025 13:05:08Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा में जी मीडिया के खबर का एकबार फिर से बड़ा असर हुआ है दरअशल जी मीडिया ने नगर निगम क्षेत्र के गाँधीपथ वार्ड - 39 में जलजलाव से लोगों जो हो रही परेशानी की खबर को प्रमुखता दिखाई जिसके बाद नगर निगम प्रसासन हड़कत में आया और अब नगर निगम के कर्मियों द्वारा गाँधीपथ में मुहल्ले में जलनिकासी का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं इस सम्बंध में नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कहा कि गाँधीपथ का इलाके में लोग जलजमाव से त्रस्त हैं लोगों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए वहां बड़े बड़े मोटर पम्प के माध्यम से जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है, नगर निगम के द्वारा वहां जलनिकासी का कार्य करवाया जा रहा है लेकिन कुछ लोग आपसी राजनीति को इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन फिर भी हमलोग जलनिकासी का वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं लोगों को जल्द ही जलजमाव से निजात मिलेगी.
बाइट - प्रभात कुमार झा, नगर आयुक्त, नगर निगम सहरसा....
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 31, 2025 13:04:58Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
मार्केट मास्टर ऐप पर इन्वेस्ट के नाम पर करोड़ों की ठगी
सैकड़ो लोगों ने लगाया था ऐप पर लाखों रुपए
ठगी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
एंकर.... कानपुर में एक बार फिर साइबर क्राइम का बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ मार्केट मास्टर नाम के ऐप के जरिए अपने आपको एक्सपर्ट बताने वाले कुछ लोगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और उसमें जुड़े सैकड़ों लोगों से करोड़ो की ठगी करके ऐप और व्हाट्सएप ग्रुप बंद कर दिया, उधर ऐप बंद होने के बाद लोगों ने अपने आपको जब ठगा महसूस किया तो साइबर क्राइम ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद अब साइबर क्राइम टीम पूरे मामले की जांच कर रही है, बताते चलें कि पुलिस ऑफिस में शिकायत लेकर पहुँचे दर्जनों लोगों ने बताया कि शातिर ठगों ने उन्हें मार्केट मास्टर ऐप पर निवेश के बाद अच्छे मुनाफे का लालच दिया था, जिसके बाद ग्रुप से जुड़े सैकड़ो लोगों ने छः छः हजार रुपए इन्वेस्ट किए और अपने मिलने वालों से भी ऐप पर रुपए लगवाया था, जानकारी के मुताबिक सिर्फ कानपुर शहर के लोगो ने मार्केट मास्टर ऐप पर अब तक करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कर दिया है वही जब ठगी की बात सामने आई तो उन्होंने स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन सुनवाई न होने के चलते पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम ने ठगी का शिकार हुए लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही ठगो के गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा ।
बाइट नीलम सिंह पीड़ित महिला
बाइट- कासिम आबिदी डीसीपी क्राइम
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 31, 2025 13:04:26Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर
लोकेशन फतेहपुर सीकर skr11
आनंद पारीक
फतेहपुर सीकर
पूर्व विधायक स्व: बनवारी लाल भिण्डा की सातवी पुण्य तिथि
फतेहपुर के पूर्व विधायक स्व: बनवारी लाल भिण्डा की सातवी पुण्य तिथि पर गोयनका मंदिर के सभागार मे श्रदाजंलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने बताया की पूर्व विधायक बनवारीलाल भिण्डा की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रदाजंलि सभा मे यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, सांगलिया धूणी के ओम दास महाराज, पूर्व विधायक नन्दकिशोर महरिया,धोद विधायक गोवर्धन वर्मा,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश जोशी, व संत रोशन नाथ महाराज, संत गोपेशाचार्य महाराज, संत विजय नाथ महाराज सहित अनेक जन प्रतिनिधियो ने स्व. भिण्डा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर,नमन किया। इस दौरान वक्ताओ ने पूर्व विधायक भिण्डा को राजनीतिक का पुरोधा बताते हुए उनके सघर्षमय जीवन से प्ररेणा लेने का आह्वान करते हुए कहा की उन्होंन हमेशा दलगत तीनि से उपर उठकर कर क्षेत्र के विकास मे अपना अहम योगदान दिया । वक्ताओ ने भिण्डा को स्पष्टवादी एव समरसता के भाव के साथ लोगो की सेवा करने का काम किया। इस दौरान अतिथियो एव सर्व समाज के लोगो ने भिण्डा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदाजंलि अपिॅत की। इस दौरान सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधर भिण्डा व पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने सभी का आभार व्यक्त किया। श्रदाजंलि सभा के बाद कस्बे के मण्डावा रोड के समीप संचालित नन्दीशाला मे स्व बनवारी लाल भिण्डा की सामृति मे पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
वाइट
झाबर सिह खर्रा यूडीएच मंत्री राजस्थान
4
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 31, 2025 13:04:14Karauli, Rajasthan:
विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर सख्त हुई करौली पुलिस, बाल वाहिनी नियमों की अनदेखी पर होगी कार्रवाई,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करौली पुलिस ने बाल वाहिनी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कमर कस ली है। एसपी लोकेश सोनवाल के नेतृत्व में बाल वाहिनी संयोजक समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें स्कूली वाहनों की मानक संचालन प्रक्रिया पर गहन मंथन किया गया।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी करौली, प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष, करौली व हिंडौन सिटी की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ सार्वजनिक निर्माण विभाग व नगर परिषद के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसपी लोकेश सोनवाल ने स्पष्ट किया कि बाल वाहिनी नियमों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी स्थाई आदेश का हवाला देते हुए कहा कि निर्धारित मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा तथा संबंधित वाहन मालिकों व शैक्षणिक संस्थानों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को सुरक्षित, सुविधाजनक व सुलभ यातायात सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिक दायित्व है और इसके लिए सभी शिक्षण संस्थाओं को बाल वाहिनी से जुड़े दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करनी होगी।
करौली पुलिस ने आमजन व अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग रहें और यदि कहीं बाल वाहिनी नियमों का उल्लंघन होता दिखे तो पुलिस को तत्काल सूचित करें।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 31, 2025 13:03:23Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर:
दिहोली इलाके में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीम ने अंडवा पुरैनी के आसपास के गाँव में रेस्क्यू कर गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को पहुंचाया सुरक्षित स्थान पर
जिला कलेक्टर श्रीश्रीनिधि बीटी एवं जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के नेतृत्व में जिले
में पुलिस, प्रशासन एवं SDRF की टीमें चम्बल नदी के बढे हुए जलस्तर से प्रभावित गांव में आमजन और जरूरतमंदों की सहायता में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है, प्रभावित इलाकों में पुलिस, प्रशासन के स्थानीय अधिकारी व कर्मचारी लगातार मदद में जुटे हुए है|
थाना दिहोली इलाके थानाधिकारी परमजीत पटेल के नेतृत्व में अंडवा पुरैनी के आसपास प्रभावित गर्भवती महिला सहित बच्चे एवं बुजुर्गों को सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है| इसी प्रकार अन्य स्थानों पर भी फसे हुए लोगो को बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है| जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है और सूचना दी जा रही है कि वह सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं| उनकी मदद में प्रशासन पूरी तरह से तत्पर और मुस्तैद है
0
Report
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowJul 31, 2025 13:03:16Parbhani, Maharashtra:
हिंगोली शहरात भर दिवसा युवकावर चाकून हल्ला करण्यात आल्याची घटना सीसीटीव्ही कॅमेर्यात कैद झालीय, एका कार मधून तीन तरुण खाली उतरले आणि त्यांनी एकावर चाकूने हल्ला केला,हा प्रकार सीसीटीव्ही कॅमेर्यात कैद झालाय,
हा हल्ला कशामुळे झाला आणि तरुण कोण आहेत, हे मात्र अद्याप समजू शकले नाही,
हिंगोली शहरातील जवाहरलाल रोड वरील घटना होय,
मारहाणीची घटना सीसीटीव्हीत कैद झालीय,जखमी तरुणाला नांदेड येथे उपचारासाठी हलविल्याची माहिती आहे...
0
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowJul 31, 2025 13:02:54Delhi, Delhi:
स्लग ID- Neeraj Voxpop
(( वॉक्सपोप में AI से ज्यादा लोगों ने रियल दोस्तों को इम्पोर्टेंस दी है ))
खुश रहने के लिए आपकी नज़र में कितने दोस्त होने चाहिए --- ज्यादा या कम
आप दोस्त को अपने बाते साझा करते हो या फिर AI से बात करते हो
आपको ख़ुशी किस से मिलती हैं दोस्तों से या AI से
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 31, 2025 13:02:45Danapur, Bihar:
पटना के जानीपुर स्थित नगवां गांव में दर्दनाक हादसा, आग में दो मासूमों की जलकर मौत परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवां गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में सो रहे दो मासूम बच्चे आग की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत बच्चों की उम्र करीब 10 और 12 वर्ष बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर थाना पुलिस एवं फुलवारी शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी (SDPO) दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक के पिता ने बताया कि हम चुनाव आयोग में कार्यरत हैं और पत्नी एम्स में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात है बच्चे और स्कूल से पढ़कर आकर घर में सो रहे थे तभी किसी दबंग के द्वारा घर में घुसकर हमारे दोनों बच्चे को आकर हवाले कर दिया पलंग पर दोनों बच्चे का शो जला हुआ मिला जब हम घर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे जल रहे हैं पुलिस को सूचना दिए पुलिस पहुंची है लेकिन घंटे भी जाने के बाद अभी ऑफिशियल की टीम और डॉग का स्क्वायर की टीम नहीं पहुंची है
ग्रामीणों ने घटना पर संदेह जताते हुए आरोप लगाया है कि यह सामान्य हादसा नहीं बल्कि साजिश है। उनका कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने जानबूझकर घर में आग लगाई, जिससे दोनों बच्चों की जान चली गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुला लिया है। डॉग स्क्वायड और स्पेशल टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। जांच अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आग लगने से बच्चों की मौत का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गंभीरता से जांच की जा रही है।
फुलवारी शरीफ SDPO दीपक कुमार ने बताया
की हमें सूचना मिली थी कि दो बच्चे — एक लड़का और एक लड़की — की आग में जलने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी गई है। परिजन कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने जानबूझकर आग लगाई। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।”
फुलवारी शरीफ SDPO दीपक कुमार
वहीं परिजनों ने कुछ लोगों पर बच्चों को घर में घुसकर जलाने का आरोप लगाया है हमें न्याय चाहिए
BYTE ललन गुप्ता पिता
PTC ISTEYAK
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 31, 2025 13:02:14Panipat, Haryana:
2 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
भरोसे का कत्ल दोस्त निकला हैवान दे गया जिंदगी भर का दर्द
दोस्ती का घिनौना अंत और एक वायरल सच
पानीपत चांदनी बाग थाने में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां सातवीं क्लास की छात्रा ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती भरोसे का कत्ल हुआ जहां इंस्टाग्राम दोस्त ने छात्रा को जिंदगी भर का दर्द दे दिया
इंस्टाग्राम दोस्त ने छात्रा को सहारनपुर ले जाकर दुष्कर्म किया । बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़िता की वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भी कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाप दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी हेडक्वार्टर 30 वर्ष ने बताया कि चांदनी बाग थाना क्षेत्र का मामला है जहां 7 वी क्लास की छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर पानीपत आकर सहारनपुर ले गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने सहारनपुर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी ने बताया कि छात्रा का वीडियो वायरल होने की बात भी सामने आ रही है लेकिन अभी तक कुछ सामने नहीं आया है जांच के बाद अगर ऐसा कुछ हुआ है तो सबूत के तौर पर वीडियो को भी कब्जे में लिया जाएगा । पानीपत में 1 महीने में लगातार इस प्रकार में 3 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हर माता-पिता को जागरूक होना पड़ेगा व अपनी बेटियों को भी सोशल मीडिया से दूर रखकर ध्यान देना चाहिए ।
बताया जा रहा है कि आरोपित बाइक से उसे सहारनपुर लेकर पहुंचे, वहां एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपित ने बच्ची की अश्लील वीडियो बनाई और फोटो भी खींचे। आरोपित ने ब्लैकमेल कर तीन बार उसका अपहरण कर सहारनपुर ले जा चुका था।
अब आरोपित सहारनपुर बुला रहा था। जब लड़की ने जाने से मना किया तो आरोपित ने इंस्टाग्राम पर उसकी अश्लील फोटो अपलोड कर दी। छात्रा ने इस बारे में अपनी मां को बताया और इसकी शिकायत चांदनी बाग थाना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और आरोपित पर केस दर्ज कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी है।
यह भी ज्ञात हुआ है कि आरोपी (सोभान) सात मार्च को उससे मिलने के लिए पानीपत आया था। वह सुबह लगभग 10 बजे स्कूल के गेट पर आई तो सोभान ने यह कहकर उसे बाइक पर बैठा लिया कि पानीपत में कहीं कुछ खाने-पीने के लिए चलेंगे। वह बाइक पर बैठ गई आरोपित सोभान उसे जबरदस्ती सहारनपुर ले गया। वह मना करती रही वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाइट सतीश वत्स डीएसपी हेडक्वार्टर
0
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 31, 2025 13:01:57Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद-
एंकर- Zepto कंपनी के डिलीवरी बॉय विकल सिंह की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वह गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था। ये पूरी घटना सीसीटीवी के बाहर लगे कैमरे में कैद हो गई। विकल सिंह को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गांव सदपुरा का रहने विकल सिंह (30) पिछले एक साल महीने से Zepto कंपनी के स्टोर पर डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था। 29 जुलाई को दोपहर के समय गांव भतौला स्थित बने कपंनी के स्टोर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था । उसके साथ उसके दूसरे साथी भी बैठे हुए थे। मृतक अपने एक साथी से बात कर रहा था जैसे ही उसका साथी वहां से उठकर चलने के लिए तैयार हुआ। उसी दौरान विकल सिंह कुर्सी से एकदम नीचे गिर गया।
जिसके बाद उसके साथियों ने बेहोशी की हालत में उठाया और एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। विकल सिंह अपने परिवार में कमाने वाला इकलौता इंसान था। परिवार में उसकी एक पत्नी और एक 8 साल ,दूसरी 5 साल की लड़की है। विकल सिंह ही अपने परिवार के का गुजारा नौकरी कर कर रहा था।
विकल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के स्टोर के बाहर हंगामा कर दिया। जिसके बाद कंपनी की तरफ से 5 लाख रूपए की साहयता राशि देने की घोषणा की गई और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 30 हजार रूपए दिए गए।
खेड़ी पुल थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि मृतक और परिवार के बीच 5 लाख रूपए इंश्योरेंस देने पर सहमति बनी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है। प्रथम नजर से लग रहा है कि विकल सिंह की मौत हार्टअटैक से हुई है। जब तक कपंनी के द्वारा इंश्योरेंस के पैसे नही दिए जाएगे, तब तक कपंनी मृतक की पत्नी को 10 हजार रूपए महीने गुजारे के लिए देगी।
बाइट- गाँव के लोग
बाइट- नरेश कुमार, थाना प्रभारी खेड़ी
0
Report