Back
भूपेश बघेल ने अमेरिका के 25% टैरिफ पर दिया करारा जवाब!
RNRajesh Nilshad
Jul 31, 2025 09:17:24
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर
कांग्रेस महासचिव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का विभिन्न मसलों पर बयान
अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ पर कहा-
ट्रंप ने देश को करारा झटका दिया है.. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए.. हमने पहले कभी अमेरिका के सामने झुके नहीं.. लेकिन आज भारत ने केवल व्यापार को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया.. मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश को संकट में डाल दिया.. ट्रंप के जीतने के लिए इनलोग पूजा पाठ करते हैं..
दो ननों की गिरफ्तारी मामले पर सियासी बयानबाजी तेज.. बघेल ने कहा-
केरल पार्टी यहां जो कार्यवाही उसका विरोध करती है.. यहां दुर्ग के सासंद लोकसभा में कहते हैं यह मानव तस्करी है.. यह बीजेपी का दोगलापन है.. केरल बीजेपी को वोट चाहिए इसलिए यह बात कह रही है..
घुसपैठियों पर नकेल कसने अब ग्राम पंचायतों में मेंटेन होगी पंजी, पर कहा-
केंद्र सरकार ने फरमान जारी किया था 3 दिन के भीतर अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान भेजा जाए.. ऑपरेशन सिंदूर को 100 दिन हो गए.. 3 महीने में साय सरकार ने कितने पाकिस्तानियों को बाहर भेजा.. कितने पाकिस्तानी आइडेंटिफाई हुए.. अपने केंद्र सरकार की बात राज्य सरकार नहीं मान रही..
भूपेश बघेल की माता के नाम पर बने उद्यान को सील करने को लेकर कहा-
ये कुछ भी कर सकते है.. इनके स्तर को कोई नाप नहीं सकते है.. बारिश तो खुब हुई लेकिन खाद अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ.. जो कालाबाजारी कर रहे है उनके खिलाफ एक भी कार्यकवाही नहीं हुई.. क्योंकि इनकी सब मिलीभगत है..
बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DCDilip Chouhan
FollowAug 01, 2025 06:03:57Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। श्री वर्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय में स्नातक प्रथम की छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी नवीन छात्राओं का तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराया गया। प्राचार्य डॉ. आरसी लोढा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन छात्राओं को महाविद्यालय की संरचना, नियमावली, शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधनों की जानकारी देना है। यह कार्यक्रम छात्राओं के शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने में सहायक होगा।
3
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowAug 01, 2025 06:03:51Gulmarg, :
Selfie Point at Drung Gulmarg Collapses Due to Heavy Winds
wooden selfie point at the popular tourist spot of Drung in Gulmarg collapsed into the river due to heavy winds, raising safety concerns among visitors and locals. Fortunately, the incident occurred when no one was present at the site, and no injuries were reported.
According to local sources, the selfie point was erected by the Gulmarg Development Authority (GDA) to enhance the tourist experience and provide a scenic photo spot. However, the structure could not withstand the strong winds and was swept away by the river.
Reacting swiftly to the incident, GDA Chief Executive Officer Tariq Hussain Naik dispatched a team to the location to assess the situation. Speaking to the media, the CEO assured that the selfie point will be reconstructed soon with improved safety standards. He emphasized the administration’s commitment to promoting safe and sustainable tourism in Drung and other destinations of Gulmarg.
Locals and tourists have urged the concerned authorities to ensure future constructions are built with strong materials and structural safety in mind to avoid such incidents.
visual and bytes And PTC B A Sagar GULMARG BARMULLA
3
Report
FWFAROOQ WANI
FollowAug 01, 2025 06:03:46Srinagar, :
*Food Safety Department Seizes and Destroys 1200 KG of Spoiled Meat in Srinagar.
SRINAGAR– In a major enforcement operation, a joint team from the Food Safety Department Srinagar
Drug and Food Control Organization (DFCO) successfully raided a storage facility, preventing the distribution of 1200 kilograms of spoiled meat intended for human consumption.
Acting on specific intelligence regarding the storage of stale and foul-smelling meat, the enforcement team, led by Hilal Ahmad Mir, Assistant Commissioner Food Safety ICLC, and Yameen Ul Nabi, Assistant Commissioner Food Safety Srinagar, along with Food Safety Officers, conducted a thorough inspection of the premises. The raid uncovered approximately 1200 kilograms of putrid meat that was reportedly ready for market distribution.
The seized meat was immediately destroyed under strict supervision to ensure it could not pose any health risks to the public. Legal proceedings will be initiated against the concerned Food Business Operators (FBOs) under the provisions of the Food Safety and Standards Act.
This decisive action highlights the Food Safety Department's unwavering commitment to upholding food safety standards and protecting public health. The department reiterates its directive to all FBOs, particularly those handling high-risk food items, to strictly adhere to recommended temperature control measures for perishable goods. Maintaining proper temperatures is critical in preventing spoilage and temperature abuse, which can severely compromise food safety.
The department issued a stern warning that any FBO found neglecting food safety and temperature control measures will face stringent action under the Food Safety and Standards Act.
The Food Safety Department encourages all stakeholders,
*There strict instructions from Secretory Health and Medical Eduction Dr Syed Abid Rasid sahab and Commissioner FDA Smt. smita Sethi to keep strict vigil over the market*.
The consumers and FBOs are requested to report any suspected instances of food adulteration or unhygienic food practices. Concerns can be reported by contacting the department's helpline at 104.
4
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल में विवादित जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हुई हिंसा के मामले में 4 महीने से जेल में बंद विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली की हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज 4 महीने बाद मुरादाबाद जेल से रिहाई हो गई है ।
मुरादाबाद की जेल से रिहा होने के बाद सदर जफर अली फिल्मी अंदाज में खुली कार में संभल पहुंचे , संभल पहुंचने पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समर्थकों ने सदर जफर अली का भारी स्वागत किया है , मुस्लिम समर्थकों के द्वारा सदर जफर अली को फूल माला पहनाकर कंधों पर बैठाकर शहर में जुलूस भी निकाला गया ।
सदर जफर अली की रिहाई की खुशी में जमकर आतिशबाजी की गई है ,पटाखे छोड़े गए ...हाईकोर्ट से जमानत पर 4 महीने बाद जेल से रिहा हुए सदर जफर अली ने जेल से अपनी रिहाई को अल्लाह का करम बताया
0
Report
SYSUNIL YADAV
FollowAug 01, 2025 06:03:25Pratapgarh, Uttar Pradesh:
SULG MUTHBHED
ANCHOR....प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने लूट के मामले से जुड़े तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
मुठभेड़ नेवादा नहर के पास हुई। एक अभियुक्त नीरज पासी उर्फ कुलदीप भारतीय के पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए सीएचसी संग्रामगढ़ ले जाया गया है। अन्य दो अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से लूट की सफेद और पीली धातु के आभूषण बरामद किए हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस 12 बोर भी बरामद किया गया है।
इन अभियुक्तों पर प्रयागराज और प्रतापगढ़ जनपदों में लूट, मारपीट और धमकी जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। इन्होंने 28 जुलाई 2025 को थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र के ग्राम अवसानगंज में ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
BITE ... आशुतोष मिश्रा सीओ लालगंज प्रतापगढ़
0
Report
JPJai Pal
FollowAug 01, 2025 06:03:15Varanasi, Uttar Pradesh:
*पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प की सिद्ध के लिए बाबा से लगाई गुहार.
सबका साथ सबका विकास के संकल्प को आगे बढ़ाकर काशी को 2200 करोड रुपए की 52 परियोजनाओं की सौगात देने आ रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लिए नमामि गंगे ने शुक्रवार को सिद्धेश्वरी स्थित हरिशचंदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया । ' काशी मेरी और मैं काशी का हूं , मैं काशी के प्रेम का कर्जदार हूं' कहकर 11 वर्षों में हजारों करोड़ रुपए की सौगात देने वाले पीएम मोदी के लिए भगवान शिव शंकर से आशीर्वाद मांगा । नमामि गंगे ने महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेदपाठी बटुकों के साथ रुद्राष्टकम का पाठ करके पीएम मोदी का अभिनंदन किया। हरिशचंदेश्वर महादेव की आरती उतार कर पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि हेतु प्रार्थना की। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि पीएम मोदी काशी को 2183.45 करोड़ रुपयों की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसका लाभ न केवल वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल की जनता को मिलेगा। पीएम मोदी किसानों को भी करोड़ों की सौगात देंगे । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला, आयुष्मान सिंह, मंदिर के महंत एवं महर्षि योगी वेद विज्ञान विद्यापीठ के वेद पाठी बटुक शामिल रहे ।
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 01, 2025 06:03:03Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- भिंड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे लेट कर युबक ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की सुरु।
एंकर-भिण्ड रेलवे स्टेशन पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, आत्महत्या के इरादे से पहुंचे युवक ने रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन के आगे लेट कर सुसाइड कर ली है, मृतक की पहचान मनेपुरा निवासी राजीव जोशी के रूप में हुई है, निवासी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है,जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम एक युवक रेलवे स्टेशन पर आया और काफी समय तक रेलवे स्टेशन पर काफी समय तक टहलता रहा 5:30 के करीब कोटा पैसेंजर ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो हुआ होगा ट्रेन में चढ़ गया और दूसरी तरफ उतर गया ट्रेन जैसे ही चलने कोई इस समय हुआ है पटरी पर गार्डन रख कर लेट गया, जैसे ही ट्रेन गुजर गई तो पटरी पर पड़ी डेड वाड़ी को देखकर रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को जिला अस्पताल पहुंचाया, मृतक व्यक्ति की पहचान होने के उपरांत परिजनों को सूचना दी गई, पुलिस ने मारा कम कर आत्महत्या के कर्म की जांच शुरू कर दी है।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
FollowAug 01, 2025 06:02:41Kere, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जशपुर -
तेज रफ्तार ट्रक ने अपने आगे चल रहे अज्ञात वाहन को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,
घंटों तक स्टेयरिंग में फंसा रहा ड्राइवर,
घंटों की मशक्कत के बाद ड्राइवर को ट्रक से निकाला गया बाहर,
ड्राईवर को जशपुर जिला चिकित्सालय में कराया गया ईलाज के लिए दाखिल,
नासिक से अनार लोड कर धनबाद मंडी जा रहा था ट्रक,
लोदाम थाना क्षेत्र के कुल्डा की घटना।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 01, 2025 06:02:31Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-ट्रक की चपेट में बाईक सवार शिक्षक की हुई मौके पर मौत
Vo-निवाली के खेतिया रोड पर कल रात एक सड़क हदसे में निवाली के शिक्षक राकेश भालसे की मौत हो गई मृतक कल रात बाइक से खेतिया रोड से अपने घर जा रहा था तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें गहरी चोट लगने से शिक्षक की मौत हो गई वंही हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है पुलिस ने ट्रक जप्त कर मर्ग कायम कर लिया है शव को सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र निवाली पहुंचाया है जंहा आज पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा
0
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 01, 2025 06:02:22Surajpur, Chhattisgarh:
ब्रेकिंग सूरजपुर
हादसे को न्योता देती सूरजपुर की माल वाहक गाड़ियां,
जान जोखिम में डालकर ढोए जा रहे हैं ग्रामीण,,
पहले भी हादसे में जा चुकी है कई ग्रामीणों की जान,,
सूरजपुर में आम है ऐसी तस्वीरें,,
आरटीओ और ट्रैफिक विभाग की कार्य प्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल,,
0
Report
PSPritesh Sharda
FollowAug 01, 2025 06:01:51Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच। रतनगढ़ क्षेत्र के नयागांव कातर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब लाभचंद धाकड़ के बाड़े में एक 8 फुट लंबा विशालकाय अजगर देखा गया। अजगर को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल फैल गया, लेकिन उन्होंने सतर्कता से काम लिया और तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर बाबुलाल दायमा सहित टीम ने जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों के सहयोग और टीम के कुशल प्रयास से अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि अजगर को किसी भी तरह का नुकसान न पहुँचे।
रेस्क्यू के बाद, इस विशालकाय अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया, जहाँ वह अपने प्राकृतिक आवास में रह सके। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और ग्रामीणों की जागरूकता से एक बड़ा वन्यजीव सुरक्षित रहा।
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 01, 2025 06:01:29Ujjain, Madhya Pradesh:
विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययन शाला (कॉमर्स डिपार्टमेंट) इन दिनों दहशत के साये में है। विश्व के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा के जोड़े ने यहां अपना डेरा जमा लिया है, जिससे प्रोफेसरों और छात्रों में भय का माहौल है। आज, वन विभाग की टीम ने दो सांप के बच्चों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया, लेकिन किंग कोबरा के अंडे देने और उनके बच्चों के लगातार निकलने से पूरा कैंपस सदमे में है। कई जगहों पर ताले भी लगा कर बंद किए गए ताकि किसी को कोई नुकसान ना हो।
बताया जा रहा हे कि कोबरा के जोड़े ने संभवतः परिसर में कहीं अंडे दे दिए हैं, और उन्हीं अंडों से बच्चे निकल रहे हैं। ये छोटे-छोटे सांप परिसर में घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे हर कोई डरा हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन छात्रों और स्टाफ ने सतर्कता बढ़ा दी है। एक प्रोफेसर ने बताया,
पिछले कुछ दिनों से परिसर में सांप देखे जा रहे थे, लेकिन जब पता चला कि ये किंग कोबरा के बच्चे हैं, तो हम सभी सहम गए। हमने तुरंत वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो छोटे सांपों को पकड़ा। टीम ने परिसर में अंडे और अन्य सांपों की तलाश भी की, लेकिन अभी तक मुख्य कोबरा का जोड़ा नहीं मिल पाया है।
कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों और स्टाफ को सतर्क रहने और किसी भी सांप को देखने पर तुरंत सूचित करने की सलाह दी है। साथ ही, परिसर के आसपास की झाड़ियों और संभावित छिपने की जगहों की सफाई का काम भी शुरू किया गया जाएगा ताकि सांपों को छिपने की जगह न मिले।
बाइट - कर्मचारी
0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 01, 2025 06:00:51Dudu, Rajasthan:
लोकेशन जोबनेर
विधानसभा फुलेरा
इनफॉर्मर जगदीश सबल
रिपोर्टर दिलीप चौधरी
मो.9414513590
@ Jagdishrenwal
@ jprdilip
जोबनेर (जयपुर)
जोबनेर थाना इलाके में एक बार फिर से चोरों ने मचाया आतंक,
आसलपुर में बीती रात को श्री श्याम मंदिर को बनाया निशाना,
नकाबपोश चोरों ने मंदिर से नगदी सहित अन्य सामान किया पार,
मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना,
चोरी की सूचना के पर थाना अधिकारी सुहैल खान पहुंचे मौके पर,
क्षेत्र में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं से लोगों में रोष।
एंकर...जोबनेर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने आतंक मचाया है। बीती रात आसलपुर गांव स्थित श्री श्याम मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। नकाबपोश चोर मंदिर से नकदी सहित अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी सुहैल खान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आमजन में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि हाल ही में कई स्थानों पर चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 01, 2025 06:00:38Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
संदिग्ध धमाके के साथ दुकान हुई धराशाई,
किराएदार और दुकान मालिक का चल रहा था विवाद,
सर्राफा व्यापारी की दुकान में धमाके से हड़कंप,
धमाके के चलते आसपास की दुकानों में आई दरारें,
धमाका होने के बाद दुकान हुई क्षतिग्रस्त,
FSL यूनिट व फायर सर्विस की टीम करेगी जांच,
सैकड़ो व्यापारियों ने थाने का किया घेराव,
शाहपुर थाना क्षेत्र के मेंन बाजार का मामला।।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 01, 2025 06:00:25Kushinagar, Uttar Pradesh:
News Script
Slug - पंचायत भवन में संचालित हो रहा प्राथमिक विद्यालय
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
एंकर - स्कूलों के मर्जर को लेकर पूरे प्रदेश में हायतौबा मचा हुआ है। सत्ता पक्ष जहां स्कूलों के मर्जर से कई फायदे गिना रहा है वही पूरा विपक्ष इसे शिक्षा के मौलिक अधिकार पर कुठाराघात करार दे रहा है । हालांकि इस बीच कुशीनगर से आई एक स्कूल की हकीकत को देखने के बाद सरकार के इस फैसले को सही ठहराया जा सकता है। जहां अपने भवन के अभाव में एक प्राथमिक विद्यालय गांव के पंचायत भवन में वर्षों से संचालित हो रहा है। पंचायत भवन में सीमित जगह के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे शिक्षा ग्रहण करने को विवश है।।वही विद्यालय में शिक्षा के स्तर का हाल यह है कि कक्षा 4 एवं 5 में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्रों को प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री का नाम ही नहीं पता है। इतना ही नहीं कक्षा 4 के छात्रों को 10 भागा 2 का उत्तर तक नहीं मालूम है।
वी०ओ०- कुशीनगर की शिक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार करती यह तस्वीर कसया विकास खंड के ग्राम बेलवा दुर्गा राय की है।जहां गांव के पंचायत भवन में प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा है। दो छोटे कमरों और एक बरामदे वाले इस सीमित जगह में 45 बच्चों का भविष्य तराशा जा रहा है। इतना ही ही नहीं इसी सीमित जगह में रसोइया बच्चों के लिए खाने की भी व्यवस्था कर रही है तो वही पंचायत भवन का भी कुछ सामान इसी परिसर में रखा हुआ है। जगह के अभाव में कक्षा 3 के छात्र खुले आसमान के नीचे शिक्षा की अलख जगा रहे है जिनके सरो पर छत ना होने की वजह से ये बच्चे सीधे धूप,गर्मी और बरसात का दंश झेलने को अभिशप्त है।
बाइट - स्कूल में पढ़ने वाले छात्र
बाइट - स्कूल में पढ़ने वाले छात्र
बाइट - यशोदानंदन द्विवेदी - प्रधानाध्यापक
वी०ओ०- कुशीनगर जनपद के कसया विकास खंड में 174 प्राथमिक विद्यालय संचालित है जिनमें 15 स्कूलों को मर्जर नीति के तहत अन्य स्कूलों में समाहित किया जा रहा है। लेकिन मर्जर होने वाले स्कूलों की लिस्ट में पंचायत भवन में संचालित हो रहे इस स्कूल का नाम नहीं है जो छात्रों के भविष्य को लेकर अधिकारियों के लापरवाह नजरिए को दर्शा रहा है।
बाइट - अशोक यादव - खंड शिक्षा अधिकारी कसया
0
Report