Back
चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, क्या है सच?
Prayagraj, Uttar Pradesh
अपडेट वॉक थू। और विजुअल ।
प्रयागराज के करछना बवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने लगाए आरोप,
भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को अधमरा कर खेत में फेंकने का लगाया आरोप,
इलाज के दौरान सुनील की हुई मौत के बाद चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है,
चंद्रशेखर आजाद के आरोपों को पुलिस ने निराधार और भ्रामक बताया।
एंकर --
प्रयागराज के करछना में 29 जून को हुए बवाल के बाद एक तरफ पुलिस एक्शन मोड में है। आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 29 जून की घटना में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुनील कुमार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पीट कर खेत में फेंक दिया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए की है। चंद्रशेखर आजाद के आरोपों का प्रयागराज पुलिस ने खंडन किया है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र ने साफ तौर पर कहा है कि जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बेबुनियाद और निराधार हैं। सुनील कुमार करछना की घटना में शामिल नहीं था, जो लोग भी उसको लेकर भ्रामक सूचना फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल चंद्रशेखर आजाद के आरोपों के बाद करछना इलाके में पुलिस सतर्क है। 29 जून की उपद्रव वाली जगह पर एहतियातन पुलिस फोर्स का पहरा बढ़ा दिया गया है।
वॉक थ्रू...
बाइट -- विवेक चंद्र, डीसीपी यमुना नगर, प्रयागराज
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement