Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली पुलिस ने पीकप से मुक्त कराए चार गौवंश!

SJSantosh Jaiswal
Aug 28, 2025 03:00:24
Chandauli, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग : चंदौली... - पीकप वाहन से चार गौवंश को पुलिस ने कराया मुक्त - पिकअप से 25 हजार इनामिया पशु तस्कर को सकलडीहा पुलिस ने किया गिरफ्तार - काफी समय सेवा में बदमाश पशु तस्करी के मामले में था शामिल - गाजीपुर और चंदौली जनपद में इनामिया पशु तस्कर पर दर्ज है कई मामले - पशु तस्कर अशोक यादव जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के पट्टी हुसैनपुर गांव का है निवासी - सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता. फिलहाल विजुअल
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 28, 2025 05:24:38
Chandigarh, Chandigarh:

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर बनाला इलाके में आज सुबह भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की बड़ी घटना सामने आई है। भारी बारिश के कारण हुए इस भूस्खलन से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। सड़क पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया है और जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का प्रयास जारी है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन लोगों से उस मार्ग पर यात्रा से बचने की अपील की गई है।

0
comment0
Report
Aug 28, 2025 05:21:34
New Delhi, Delhi:

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अब यह खतरे के निशान को पार कर गया है। मौसम विभाग और प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नदी के आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। राहत और बचाव दल तैनात किए गए हैं। प्रशासन द्वारा स्कूलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्थिति और बिगड़ सकती है।

4
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Aug 28, 2025 05:19:38
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2808ZRJ_PRTP_CHAKING_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम, अरनोद पुलिस की नाकाबंदी में नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में अरनोद थाना पुलिस ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए सघन नाकाबंदी अभियान चलाया। थानाधिकारी हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में यह नाकाबंदी प्रतापगढ़–अरनोद मुख्य मार्ग पर थाने के बाहर की गई, जहां आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों, बिना सीट बेल्ट चारपहिया चालकों, काली फिल्म लगे वाहनों और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष ध्यान दिया। कई वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की गई और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ नियमानुसार चालान बनाए गए। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि आमजन को जागरूक करना भी है। मौके पर ही वाहन चालकों को समझाइश दी गई कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का नियमित रूप से प्रयोग करें। काली फिल्म लगे वाहनों से फिल्म हटवाई गई और चालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी गई। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा कि आमजन की सुरक्षा और सड़क हादसों की रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने साफ किया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।
4
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Aug 28, 2025 05:19:22
Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) लोकेशन-ततारपुर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614 खैरथल जिले के ततारपुर थाना अंतर्गत सोरका कला में देर रात दो पक्षों के बीच कहासुनी गाली-गलौज में बदल गई। मामला इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए और तीन लोग घायल हो गए। घायलों में संजय, गिरराज और सरोज शामिल हैं। सरोज को खैरथल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल संजय और गिराज को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल संजय ने बताया कि उसका भाई गिराज घर के बाहर बैठा था, तभी गांव के कुछ लोग वहां गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालांकि इस पूरे प्रकरण के बाद ततारपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बाईट संजय घायल
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 28, 2025 05:19:15
Jhunjhunu, Rajasthan:
चिड़ावा-सिंघाना मार्ग पर बाइक को टक्कर मारने के बाद कार ने खाई पलटी, बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत एंकर झुंझुनूं जिले के चिड़ावा-सिंघाना रोड पर तारावाला कुआं के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। शाहपुरा निवासी सुनील पुत्र रोहिताश्व सूरजगढ़ बाईपास स्थित एक होटल की देखरेख करता था। देर रात बाइक से गांव लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार मारुति सियाज कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और कार भी पलट गई। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल बाइक सवार को चिड़ावा उपजिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही चिड़ावा पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील की लगभग पांच महीने पहले ही शादी हुई थी।परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच की जा रही है। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 05:19:09
Patna, Bihar:

राज्य में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला देने वाली खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी करते हुए सभी जिलों की पुलिस को सतर्क कर दिया है। भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की तलाश में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की मंशा किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की हो सकती है। सुरक्षा को देखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं।

0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 28, 2025 05:19:08
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंंझुनूं एंकर झुंझुनूं के लालपुर गांव के 21 ग्रेनेडियर्स के हवलदार इकबाल अली मातृभूमि पर शहीद हो गए। वे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे।आज उनके पैतृक गांव लालपुर में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया जाएगा। शहीद की पार्थिव देह श्रीनगर से दिल्ली लाई गई और वहां से देर रात रात को बगड़ पहुंची। शहीद के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल है। शहीद के परिवार में पत्नी नसीम बानो, बेटी मायरा, मां जन्नत बानो है। हवलदार इकबाल अली 15 जनवरी 2003 को भारतीय सेना की 21 ग्रेनेडियरर्स में भर्ती हुए थे।वे इसी साल 3 जुलाई को छुट्टी पर घर आए थे और 20 दिन की छुट्टी काटकर 23 जुलाई को ड्यूटी पर गए थे। पहले इकबाल खान की पोस्टिंग पानागढ़ कोलकत्ता में थी और कुछ दिन पहले ही उनको कुपवाड़ा में तैनात किया गया था। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Aug 28, 2025 05:19:00
Mumbai, Maharashtra:
story slug -- ZN_MUM_THAKAR_TOWER_TU feed on national server मुंबई के ताड़देव में विलिंग्डोन बिल्डिंग के रहने वाले लोग अब धीरे धीरे करके अपने घरो पर ताला लगाकर निकलने के लिए मज़बूर हैl कोर्ट ने इस बिल्डिंग में रहने वालों को 27 अगस्त तक बिल्डिंग खाली करने का आदेश दिया था, अब ये 18 मंजिल में रहने वाले सारे परिवार घर खाली करके अलग अलग जगहों प् जाने के लिए मज़बूर हो चुके हैl किसी की आने वाले तीन महीनो में शादी होने वाली है , उसकी तैयारियां चल रही थी वो अब ठहर गयी है, किसी परिवार में दो दो छोटे बच्चे है जिन्हे अब ताड़देव के इलाके से निकल कर दादर जाना पड़ रहा है, बच्चो का स्कूल कोलाबा में है तो अब बच्चो को स्कूल जाने के लिए दो गुना वक्त लगने वाला है, परिवार रोते हुए बता रहा है कि उनके पास इसके अलावा और कोई चारा नहीं हैl किसी परिवार में 85 साल की माँ है और दो बच्चे हैl एक ओर महिला जो 89 साल की है, अपने घर में अकेली रहती है, इनके परिवार में कोई नहीं है, कभी कभी रिश्तेदार इनका स्वास्थ देखने आ जाते है, अब इनका कहना है की ये तो अब सड़क पर आ गयी है, अब जाएंगी कहाँ, ये इन्हे पता नहीं हैl कई सीनियर सिटीजन जिन्होंने 2008 से लेकर 2010 के बीच में इस बिल्डिंग में इन्वेस्ट किया था, ये सोचकर की बुढ़ापा अच्छे से बीतेगा, अब किसी होटल में जाकर रहने के लिए मज़बूर हो गए हैl Many Different Case studies regarding this case.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 28, 2025 05:18:30
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर हर्ष पहाड़ पर देर रात फिर हादसा पोलकाजी मंदिर के पास खाई में गिरी गाड़ी ग्रामीणों को सुबह-सुबह दिखाई दी गाड़ी हालांकि गाड़ी के पास कोई नहीं मिला पिछले 1 महीने में तीसरी बार हादसा सीकर की हर्ष पहाड़ी पर देर रात फिर सड़क हादसा हुआ। यहां एक कार पहाड़ से नीचे खाई में गिर गई। हालांकि कार के पास पुलिस को कोई नहीं मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। सुबह ग्रामीणों ने पहाड़ की खाई में गाड़ी पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को बाहर निकाला। हालांकि पुलिस का कहना है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है गनीमत रही की गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गई। इस महीने में हर्ष पहाड़ी पड़ी है तीसरा हादसा है कुछ दिन पहले ही एक युवक और युवती की मौत हो गई थी।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 28, 2025 05:18:17
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 डीजीजीआई जयपुर की बड़ी कार्रवाई, भीलवाड़ा में दस से अधिक स्थानों पर छापेमारी भीलवाड़ा। जीएसटी कर अपवंचन की जांच को आगे बढ़ाते हुए महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI), जयपुर जोनल यूनिट की टीमों ने आज भीलवाड़ा में दस से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। जयपुर से आई कई विशेष टीमों ने भीलवाड़ा में फैले विभिन्न प्रोसेस हाउस और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई जीएसटी चोरी एवं फर्जी बिलिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से की जा रही है। छापेमारी की मुख्य कार्रवाई निखिल डाड, जो पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के पुत्र हैं, के ठिकानों पर भी की गई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड्स बरामद हुए हैं, जिनका विभागीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा।डीजीजीआई की यह समन्वित कार्रवाई राज्य में चल रहे जीएसटी कर चोरी के मामलों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। अब तक डाड की क्लासिक इंडस्ट्रीज पर दस्तावेजों की जांच में 10 करोड़ से अधिक की जीएसटी कर चोरी सामने आई है, साथ ही माहेश्वरी केमिकल से अनुज सोमानी का भी नाम सामने आया है, जिसके ठिकानों पर भी DGGI जांच में जुटी है। WT - DILSHAD KHAN, BHILWARA
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 28, 2025 05:18:11
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 डीजीजीआई जयपुर की बड़ी कार्रवाई, भीलवाड़ा में दस से अधिक स्थानों पर छापेमारी भीलवाड़ा। जीएसटी कर अपवंचन की जांच को आगे बढ़ाते हुए महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI), जयपुर जोनल यूनिट की टीमों ने आज भीलवाड़ा में दस से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। जयपुर से आई कई विशेष टीमों ने भीलवाड़ा में फैले विभिन्न प्रोसेस हाउस और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर एक साथ दबिश दी। यह कार्रवाई जीएसटी चोरी एवं फर्जी बिलिंग के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के उद्देश्य से की जा रही है। छापेमारी की मुख्य कार्रवाई निखिल डाड, जो पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड के पुत्र हैं, के ठिकानों पर भी की गई। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान तलाशी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड्स बरामद हुए हैं, जिनका विभागीय स्तर पर विश्लेषण किया जाएगा।डीजीजीआई की यह समन्वित कार्रवाई राज्य में चल रहे जीएसटी कर चोरी के मामलों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक मानी जा रही है। दस्तावेजों की जांच में 10 करोड़ से अधिक की जीएसटी कर चोरी सामने आई है, साथ ही माहेश्वरी केमिकल से अनुज सोमानी का भी नाम सामने आया है, जिसके ठिकानों पर भी DGGI जांच में जुटी है। WT - DILSHAD KHAN, BHILWARA
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 28, 2025 05:18:02
Ranchi, Jharkhand:
राज्य सरकार ने 50 छात्रों से अधिक संख्या वाले कोचिंग संस्थान पर नियंत्रण के लिए नया कानून बनाया है इसे लेकर ले गए झारखंड कोचिंग सेंटर विधायक 2025 को झारखंड विधानसभा से मंजूरी मिल गई है। इसके तहत संस्थान की स्थापना के लिए अब 6 महीने में 5 वर्ष के लिए 5 लाख बैंक गारंटी के रूप में जमा करने होंगे अलग-अलग सेंटर के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन होगा नियंत्रण के लिए जिला और राज्य स्तर पर रेगुलेटरी कमिटी बनाई जाएगी 16 वर्ष से कम आयु के विद्यार्थी को पढ़ने के लिए अभिभावक की अनुमति लेनी होगी हजार से अधिक छात्रों वाले सेंटर में एक मनोचिकित्सक रखना होगा हर केंद्र को निर्धारित शुल्क कोर्स ट्विटर आधारभूत संरचना आदि की विस्तृत जानकारी रेगुलेटरी कमिटी और अपने वेब पोर्टल पर देनी होगी। हालांकि भाजपा के द्वारा विधायक को प्रवर समिति के पास भेजने का आग्रह किया गया था लेकिन इसे अस्वीकार कर लिया गया। झारखंड कोचिंग सेंटर विधेयक 2025 को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने राज्य सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री का ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों की हमारे छात्र-छात्राओं के खिलाफ मनमानी नहीं चलेगी और हर कुछ एक दायरे में रहना चाहिए इसीलिए इस अधिनियम को लाने की जरूरत पड़ी है। इससे उनके मनमाने रवैया पर अंकुश लगेगा बाइट....मनोज पांडेय,जेएमएम इधर भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड कोचिंग सेंटर विधेयक 2025 का तो स्वागत किया लेकिन व्यवस्था पर सवाल उठाए। कोचिंग के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ा है क्योंकि शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं। कई ऐसे कोचिंग संस्थान है जहां छात्रों का शोषण होता है। सरकार को शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है बाइट....प्रतुल शहदेव,बीजेपी
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 28, 2025 05:17:51
Ganderbal, :
A solemn condolence ceremony was held by BSF Kashmir at Village Phukpochey, Nubra Valley, Leh (Ladakh UT) to pay homage on the 30th anniversary of the fateful day in 1995, when 13 BSF mountaineers laid down their lives while attempting to summit Saser Kangri peak.
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 28, 2025 05:17:32
Ayodhya, Uttar Pradesh:
Byte - 1 इंद्रेश कौशिक कथावाचक Byte - 2 सीताराम दास महन्त अयोध्या।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Aug 28, 2025 05:17:23
Hardoi, Uttar Pradesh:
हेलो ! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं , महिला ने तोड़ दिया मां की गोद में दम 12 घंटे तक बही अश्रु धारा , दिल्ली से चली ढ़िकुन्नी में बस पर थमी सांसे हरदोई जिले के अतरौली थानाक्षेत्र के जलालपुर निवासी रीता 25 इन दिनों भाई व मां के साथ दिल्ली में रह रही थी , मंगलवार को रीता आराम कर रही थी तभी मोबाइल की घंटी बजी और उधर से बोली महिला ने कहा मैं तुम्हारी सौतन बोल रही हूं । इतना सुनते ही रीता के होश उड़ गए , नींद गायब हो गई । आनन फानन में रीता मां व भाई के साथ दिल्ली से मायके अतरौली के लिए बस से चल पड़ी । रास्ते भर मां की गोद में रोते हुए रीता ने अतरौली ढिकुन्नी में बस पर ही दुनिया को छोड़कर चली गई । ढाई वर्ष पूर्व जलालपुर निवासी रीता 25 की शादी ग्राम बनियामऊ थाना मछरेहटा जिला सीतापुर निवासी शैलेन्द्र से हुई थी , कुछ समय बाद रीता टीबी की बीमारी से ग्रसित हो गई थी , तो पति रीता को मायके छोड़ गया था । इलाज के दौरान तबियत ठीक होने के बाद पारिवारिक समझौते के बाद रीता पति के साथ ससुराल चली गई थी । बीते 24 मई को रीता के पिता की मौत हो जाने से रीता मायका जलालपुर आई थी जहां पति से विवाद हो गया था , मां व भाई रोहित के साथ महिला दिल्ली चली गई थी । मंगलवार को आराम करते समय रीता के फोन पर एक महिला ने खुद को रीता का सौतन बताया तो परेशान रीता ने आनन फानन में मां व भाई के साथ अतरौली के लिए बस से निकल पड़ी । मां गुड्डी के मुताबिक रीता रास्ते भर गोद में सिर रखकर रोती रही । ढ़िकुन्नी में अचानक से रीता की सांसे थम गईं । अतरौली प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह ने बताया भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top