Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandauli232104

चंदौली: खुले में नॉनवेज अपशिष्ट जारी, CM निर्देश धरे रह गए?

SJSantosh Jaiswal
Sept 11, 2025 13:00:31
Chandauli, Uttar Pradesh
Anchor: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है.... सीएम योगी के निर्देश के बावजूद भी खुले में सड़क किनारे नॉनवेज अपशिष्ट फेका जा रहा है जिससे राहगीरों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। हैरानी ये है कि प्लास्टिक के बोरे में पैक कर फेक जा रहे हैं नॉनवेज अपशिष्ट से सदन के बाद भीषण दुर्गंध उठ रही है। जिससे सभी को परेशानी हो रही है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीण सड़क किनारे खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जिला प्रशासन के खिलाफ और अपशिष्ट फेंकने वालों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करने लगे। मामले में जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम से सवाल किया गया तो होने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में नगर पालिका को भी लगाया गया है और इस मामले में अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जा रही है जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया और इसका असर यह हुआ कि गुरुवार की दोपहर बाद मौके पर साफ सफाई शुरू हो गई, देखिए स्पेशल रिपोर्ट... VO :01 :- दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में साहूपुरी मार्ग पर स्थित बखरा गांव के पास सड़क किनारे खुले में प्लास्टिक के बोरी में बांधकर नॉनवेज अपशिष्ट फेक जा रहा हैं। चुकी अगस्त माह की शुरुआत में बरसात का पानी भरा था। लेकिन जब पानी कम होने लगा तो गर्मी के कारण बोरे में बांधकर फेंका गया नॉनवेज अपशिष्ट सड़ने लगा और भीषण दुर्गंध उठने लगी। पड़ाव से होकर साहूपुरी मार्ग से लगभग दो दर्जन गांव जुड़े हैं और इन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। हैरानी की बात ये है कि साहूपुरी मार्ग से होकर साहूपुरी में लोग वेद व्यास मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाते हैं। बखरा गांव के पास सड़क किनारे फेके गए अपशिस्ट से दुर्गंध के कारण सुबह शाम टहलने वाले लोगों को तो दिक्कत हो ही रही है साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात ये यह है कि सीएम योगी के आदेश के बावजूद भी खुले में नॉनवेज अपशिष्ट फेके जा रहे हैं। इस समय पितृ पक्ष चल रहा है और पावन नवरात्र आने वाला है। इस कारण लोगों की जनभावना भी काफी आहत हो रही है। कोई सुनवाई ना होता देख बखरा गांव के ग्रामीणों ने प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन और अपशिष्ट फेंकने वालों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की. प्रदर्शन की खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से चलाया। जिसका असर यह हुआ कि मामले का संज्ञान लेते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तत्काल इसमें कार्रवाई की मौके पर अधिकारियों को भेजा और साफ सफाई शुरू हो गई। मौके पर जी मीडिया की टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया इतनी भीषण दुर्गंध आ रही थी कि वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया था। मौके पर मौजूद बखरा गांव के ग्राम प्रधान सतीश सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि खुलेआम अपशिष्ट नॉनवेज के यहां फेक जा रहे हैं। मना करने के बावजूद भी कोई दुकानदार मान नहीं रहा है. मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। इसके बाद ज़ी मीडिया के द्वारा इस खबर को जब चलाया गया तो उस पर कार्रवाई शुरू हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पितृपक्ष चल रहा है और नवरात्र आने वाला है यह जन भावना को आहत करने वाला काम है। Byte/टिकटैक : प्रधान और ग्रामीण, बखरा, चंदौली. VO : 02:- वही इस मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया इस मामले में अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जा रही है। साथ ही नगर पालिका से भी बात की गई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. Byte: अनुपम मिश्रा, एसडीएम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली. FVO : हालांकि जी मीडिया की खबर चलाएं जाने के बाद जिला प्रशासन ने सजान लेते हुए मामले में जांच तो बैठा दी है. साथ ही खुले में फेके गए अपशिष्ट को हटाने का और मिट्टी में गाड़ने का काम भी शुरू हो गया है. मौके पर जेसीबी लगाकर सफाई कराई जा रही है... संतोष जायसवाल जी मीडिया चंदौली
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRohit Kumar
Sept 11, 2025 15:31:36
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है । शराब तस्कर पुष्पा हिंदी फिल्म के स्टाइल में पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर बड़ी आसानी से शराब की बड़ी खेप को नवादा से शेखपुरा ले जाने की फिराक में था।तस्करी की भनक पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान में शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और शराब तस्करी में शामिल दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र के सुगिया मोड के पास से किया ।जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप भान शराब की बड़ी खेप लेकर वारसलीगंज से बरबीघा के रास्ते नवादा जाने की फिराक में है। जिसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर शराब ले जा रहा था। जिसे जब्त किया गया। जब्त शराब की कुल 1134 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। जबकि दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के निवासी हैं ।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 11, 2025 15:31:14
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली जिला के जंदाहा से है जहाँ जंदाहा मुख्य मार्ग के बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया सड़क पर आग जलकर पूरी तरीके से सड़क को जाम कर दी गई तो मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला के मौजी गांव निवासी अजीत कुमार के रूप में हुआ है। बताया गया कि NTPC का परीक्षा दे कर पटना से अपने घर समस्तीपुर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क हादसा हो गया बताया गया कि अज्ञात वाहन कि ठोकर मारने के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया मृतक के परिवार को मुआवजा दिलवाले को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम की वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर बिदुपुर थाना कि पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझा बूझकर जाम को खुलवा दिया है। इस क्षेत्र में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से परेशान लोगों के द्वारा मौत के बाद आकोषित होकर हाजीपुर जंन्दाहा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया तो लोगों के द्वारा दोषी एवं चालक को तत्काल गिरफ्तार और मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम किया था लेकिन स्थानीय थाने की पुलिस ने सभी को समझा बूझकर जाम को खुलवा दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा कागज़ी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिवार के लोग भी समस्तीपुर से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंच गए हैं। वहीं इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो रो रो कर सभी का बुरा हाल है। बाईट विकाश कुमार (मृतक का भाई )
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 11, 2025 15:31:04
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है । शराब तस्कर पुष्पा हिंदी फिल्म के स्टाइल में पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर बड़ी आसानी से शराब की बड़ी खेप को नवादा से शेखपुरा ले जाने की फिराक में था।तस्करी की भनक पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान में शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और शराब तस्करी में शामिल दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र के सुगिया मोड के पास से किया ।जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप भान शराब की बड़ी खेप लेकर वारसलीगंज से बरबीघा के रास्ते नवादा जाने की फिराक में है। जिसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर शराब ले जा रहा था। जिसे जब्त किया गया। जब्त शराब की कुल 1134 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। जबकि दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के निवासी हैं ।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 11, 2025 15:30:44
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर प्रहार किया है दरअसल छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा बंगाली समाज के साथ रायपुर में द बंगाल फाइल्स फिल्म देखने के लिए गए थे जिसके बाद भूपेश बघेल ने ट्विटर के माध्यम से उनके ऊपर निशान साधा और कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर जवाब देना चाहिए लेकिन वे फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हैं और विजय शर्मा को तो अब ईस्तीफा दे देना चाहिए जिसके जवाब में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवाब दिया है कि राजनांदगांव में जो घटना घटी है उसके दोषियों को पुलिस ने पकड़ लिया है रायगढ़ की सूचना आज मिली है इस पर भी काम किया जा रहा है वही विजय शर्मा ने यह कहा कि उस पिक्चर से भूपेश बघेल को क्या परेशानी है हमारे देश में जो कुछ घटना हुई है उसे घटना को ना दिखाया जाए ना बताया जाए सबके बीच क्या वह विषय नहीं आना चाहिए देश को नई सोच डेवलप करना चाहिए भूपेश बघेल को उसबफिल्म से क्या दिक्कत है पता नहीं वही उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल फाइल फिल्म प्रमोशन करने लायक ही फिल्म है फिल्म में उस घटनाओं को दिखाया गया है जिसे लोग वोट बैंक के डर से छुपाते आए हैं और जिनको वोट बैंक का डर है वह अभी भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं.बाइट-विजय शर्मा (डिप्टी सीएम गृह मंत्री).
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Sept 11, 2025 15:19:44
Patran, Punjab:पातडा़ं से सतपाल गर्ग स्टोरी। घंग्गर दरिया में जलस्तर घटा, मिली राहत, किसानों ने प्रशासन, आर्मी का किया धन्यवाद, ऐकर। घंग्गर दरिया के जलस्तर में लगातार कमी आने से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। बीते दो दिनों से दरिया का पानी खतरे के निशान के आसपास बह रहा था, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका थी । जानकारी के अनुसार वीरवार शाम तक घग्गर का जलस्तर लगभग 750.6 से कम होकर 750.4 फीट पर चल रहा है। इससे गांवों में कटाव और जलभराव का खतरा घट गया है। घगर दरिया के किनारे बसे गांवों के किसानों के खेतों में पानी घुसने का डर बना हुआ था। अब जलस्तर घटने से फसल बचने की उम्मीद है। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि घंगर दरिया में जलस्तर घटने से काफी राहत मिली है परंतु प्रशासन की ओर से बाढ़ नियंत्रण टीम लगातार बांधों और निचले इलाकों की निगरानी कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। एसडीएम ने बांधों को मजबुत करने के लिए आर्मी के जवानों और किसानों की सराहना करते हुए कहा कि दिन रात घंगर के किनारों पर पहरा देने के साथ साथ कमज़ोर बांधों को मजबुत करने में अहम योगदान रहा। पिछले काफी दिनों से घंगर में बढ़ते जलस्तर कों लेकर गांव हरचंदपुरा में स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी और आर्मी व किसान मिल कर घगर के नाजुक बांधों पर डटे हुए थे। उन्होंने बताया कि पिछले काफी दिन से हर पल दरिया के बढ़ते पानी से डरे हुए थे। अब पानी घटने से वे काफी राहत मिलेगी। एसडीएम ने कहा कि घंगर के पानी कम होने के बाद जिन किसानों की फसल आदि का नुकसान हूया है उसकी गिरदावरी करवा कर सरकार को भेजीं कर बनता मुआवजा दिया जाएगा। गांव होतीपुर के सरपंच लवजीत सिंह और हरचंदपुरा के सरपंच लखविंदर सिंह ने बताया कि घंगर के जलस्तर के घटने से हल्का शुतराना के दर्जन के करीब गांव के किसानो की धान की फसल का बचाव होगा । किसान भी पिछले काफी दिनों से अपनी फसलों को बचाने के लिए दिन रात घंगर दरिया के बांधों पर डटे हुए थे वहां ही प्रशासन की और से भी पुरा सहियोग रहा ‌ बाईट एसडीएम अशोक कुमार बाईट किसान
4
comment0
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Sept 11, 2025 15:18:26
2
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 11, 2025 15:17:19
Dholpur, Rajasthan:राजाखेड़ा पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जा रही है पशु चरानेआए थे नदी किनारे राजाखेड़ा ग्रामीण क्षेत्र से गुजर रही पार्वती नदी में राजाखेड़ा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नागर रपट पर दो युवकों की पार्वती नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई गांव में शोक की लहर ग्रामीणों ने बताया कि पार्वती नदी किनारे दोनों अपनी पशु चराने आए थे जिसके चलते राजन पुत्र मानसिंह का पैर फिसल गया जो गहरे पानी में चला गया उसको बचाने के लिए अंशु पुत्र प्रमोद गया वह भी गहरे पानी में चला गया जिसके चलते पार्वती नदी में दोनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई वही पहले ग्रामीणों ने सूचना प्रशासन को दी और अपने स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया इसके बाद धौलपुर से एसडीआरएफ टीम नागर पंचायत पहुंची और अपना ऑपरेशन चालू किया वहीं प्रशासन की टीम लगातार दोनों युवकों की डेड बॉडी को खोजने में लगी हुई है मौके पर राजाखेड़ा तहसीलदार दीप्ति देव एसडीआरएफ टीम के साथ पुलिस जाप्ता और सिविल डिफेंस की टीम मौजूद
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 11, 2025 15:16:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 में ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित हुए दो कनिष्ठ लिपिक को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ लिपिक राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर की ओर से कनिष्ठ न्यायिक, सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं लिपिक ग्रेड-द्वितीय के पदों पर सीधी भर्ती के संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 आयोजित की गई थी। जिसमें आरोपी राम प्रकाश जाट का परीक्षा केन्द्र विजयन डी. सूरी जैन विद्यापीठ सी. सै. स्कूल, नागौर (राजस्थान) था और वहीं आरोपी सुनील विश्नोई का परीक्षा केन्द्र श्री नेहरू मेमोरियल चिल्ड्रन सी. सै. स्कूल हनुमानगढ (राजस्थान) था। जहां संगठित नकल गिरोह के मुख्य आरोपी पौरव कालेर ने मोबाइल फोन के माध्यम से आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई को परीक्षा केन्द्र में ब्ल्यूटूथ डिवाइस से प्रश्न पत्र के उत्तरों की नकल करवाई थी। नकल करवाने के लिए आरोपी राम प्रकाश जाट और सुनील विश्नोई का पौरव कालेर से 4 लाख रूपये में सौदा तय हुआ था। जहां आरोपी राम प्रकाश जाट सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा में नकल कर उर्तीण हो गया था एवं धोखाधड़ी पूर्वक कनिष्ठ श्रेणी लिपिक (ग्रेड-द्वितीय) के पद पर चयनित हो गया था। वहीं राम प्रकाश जाट वर्तमान में पोक्सो कोर्ट क्रम संख्या-1 उदयपुर में पदस्थापित था और विगत 7 माह से फरार चल रहा था। वहीं सुनील बिश्नोई वर्तमान में जिला एवं सेशन न्यायालय जिला हनुमानगढ़ में पदस्थापित था और गिरफ्तारी के भय से विगत 6 माह से स्वैच्छिक रूप से अनुपस्थित था व फरार चल रहा था। फिलहाल एसओजी गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। नोट– खबर के साथ फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 11, 2025 15:16:31
Noida, Uttar Pradesh:: एंकर।बून्दी । जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने गुरुवार को बूंदी शहर का दौरा कर विभिन्न विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून की बारिश का दौर अब थम गया है, इसलिए निर्माण के शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा किया जाएं ताकि आमजन को इनका शीघ्र लाभ मिल सकें। खेल संकुल के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने मल्टीपरपज हॉल के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेल संकुल परिसर में व्यापक साफ-सफाई अभियान चलाने और इसके लिए नगर परिषद द्वारा तत्काल लेबर उपलब्ध कराने को कहा। इसके बाद वे नवल सागर झील पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन विकास के तहत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top