Back
चंदौली: खुले में नॉनवेज अपशिष्ट जारी, CM निर्देश धरे रह गए?
SJSantosh Jaiswal
Sept 11, 2025 13:00:31
Chandauli, Uttar Pradesh
Anchor: खबर यूपी के जनपद चंदौली से है.... सीएम योगी के निर्देश के बावजूद भी खुले में सड़क किनारे नॉनवेज अपशिष्ट फेका जा रहा है जिससे राहगीरों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश भी पनप रहा है। हैरानी ये है कि प्लास्टिक के बोरे में पैक कर फेक जा रहे हैं नॉनवेज अपशिष्ट से सदन के बाद भीषण दुर्गंध उठ रही है। जिससे सभी को परेशानी हो रही है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। लगातार शिकायत के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीण सड़क किनारे खड़े होकर प्रदर्शन करने लगे। जिला प्रशासन के खिलाफ और अपशिष्ट फेंकने वालों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी करने लगे। मामले में जब पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के एसडीएम से सवाल किया गया तो होने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। इस मामले में नगर पालिका को भी लगाया गया है और इस मामले में अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जा रही है जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया और इसका असर यह हुआ कि गुरुवार की दोपहर बाद मौके पर साफ सफाई शुरू हो गई, देखिए स्पेशल रिपोर्ट...
VO :01 :- दरअसल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव इलाके में साहूपुरी मार्ग पर स्थित बखरा गांव के पास सड़क किनारे खुले में प्लास्टिक के बोरी में बांधकर नॉनवेज अपशिष्ट फेक जा रहा हैं। चुकी अगस्त माह की शुरुआत में बरसात का पानी भरा था। लेकिन जब पानी कम होने लगा तो गर्मी के कारण बोरे में बांधकर फेंका गया नॉनवेज अपशिष्ट सड़ने लगा और भीषण दुर्गंध उठने लगी। पड़ाव से होकर साहूपुरी मार्ग से लगभग दो दर्जन गांव जुड़े हैं और इन गांवों के लोगों का आवागमन होता है। हैरानी की बात ये है कि साहूपुरी मार्ग से होकर साहूपुरी में लोग वेद व्यास मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाते हैं। बखरा गांव के पास सड़क किनारे फेके गए अपशिस्ट से दुर्गंध के कारण सुबह शाम टहलने वाले लोगों को तो दिक्कत हो ही रही है साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैरानी की बात ये यह है कि सीएम योगी के आदेश के बावजूद भी खुले में नॉनवेज अपशिष्ट फेके जा रहे हैं। इस समय पितृ पक्ष चल रहा है और पावन नवरात्र आने वाला है। इस कारण लोगों की जनभावना भी काफी आहत हो रही है। कोई सुनवाई ना होता देख बखरा गांव के ग्रामीणों ने प्रधान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन और अपशिष्ट फेंकने वालों के खिलाफ मुर्दाबाद के नारेबाजी भी की. प्रदर्शन की खबर को जी मीडिया ने प्रमुखता से चलाया। जिसका असर यह हुआ कि मामले का संज्ञान लेते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तत्काल इसमें कार्रवाई की मौके पर अधिकारियों को भेजा और साफ सफाई शुरू हो गई। मौके पर जी मीडिया की टीम पहुंची और मौके का जायजा लिया इतनी भीषण दुर्गंध आ रही थी कि वहां खड़ा होना मुश्किल हो गया था। मौके पर मौजूद बखरा गांव के ग्राम प्रधान सतीश सिंह और ग्रामीणों ने बताया कि खुलेआम अपशिष्ट नॉनवेज के यहां फेक जा रहे हैं। मना करने के बावजूद भी कोई दुकानदार मान नहीं रहा है. मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ा। इसके बाद ज़ी मीडिया के द्वारा इस खबर को जब चलाया गया तो उस पर कार्रवाई शुरू हुई। ग्रामीणों ने बताया कि पितृपक्ष चल रहा है और नवरात्र आने वाला है यह जन भावना को आहत करने वाला काम है।
Byte/टिकटैक : प्रधान और ग्रामीण, बखरा, चंदौली.
VO : 02:- वही इस मामले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया इस मामले में अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी जा रही है। साथ ही नगर पालिका से भी बात की गई है। इस मामले की जांच कराई जाएगी जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Byte: अनुपम मिश्रा, एसडीएम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, चंदौली.
FVO : हालांकि जी मीडिया की खबर चलाएं जाने के बाद जिला प्रशासन ने सजान लेते हुए मामले में जांच तो बैठा दी है. साथ ही खुले में फेके गए अपशिष्ट को हटाने का और मिट्टी में गाड़ने का काम भी शुरू हो गया है. मौके पर जेसीबी लगाकर सफाई कराई जा रही है...
संतोष जायसवाल
जी मीडिया
चंदौली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowSept 11, 2025 15:31:360
Report
RSRajkumar Singh
FollowSept 11, 2025 15:31:140
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 11, 2025 15:31:040
Report
HSHITESH SHARMA
FollowSept 11, 2025 15:30:440
Report
3
Report
SGSatpal Garg
FollowSept 11, 2025 15:19:444
Report
KKKamal Kumar
FollowSept 11, 2025 15:19:31Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर -- नाबालिक बच्ची से छेड़छाड़। पंद्रह वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़। पासको एक्ट के तहत मामला दर्ज।छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार।पखांजूर थाना क्षेत्र का मामला।
3
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowSept 11, 2025 15:18:262
Report
KAKapil Agarwal
FollowSept 11, 2025 15:18:122
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowSept 11, 2025 15:17:560
Report
MGMohd Gufran
FollowSept 11, 2025 15:17:430
Report
RMRoshan Mishra
FollowSept 11, 2025 15:17:300
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 11, 2025 15:17:190
Report
VPVinay Pant
FollowSept 11, 2025 15:16:570
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowSept 11, 2025 15:16:310
Report