Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246435
बिना पास के चमोली अध्यक्ष को नहीं मिली विधान सभा में प्रवेश की अनुमति!
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 19, 2025 07:19:27
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, चमोली के नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट बिना पास के भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में , सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें बिना पास के अंदर नहीं घुसने दिया । फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 19/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में विधान सभा सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए यहाँ तक कि पक्षी भी पर नहीं मार सके ऐंसे में चमोली के नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष दौलत बिष्ट बिना पास के भराड़ीसैंण विधान सभा परिसर में जाना चाहते थे लेकिन विधान सभा सत्र की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों ने उन्हें बिना पास के अंदर नहीं घुसने दिया । और उनकी गाड़ी सहित अन्य वाहनों को रोक कर वापस भेजा ।और उन्हें कहा गया कि जब तक गाड़ी सहित पास नहीं आयेगा तब तक कोई भी विधान सभा परिसर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा । बाइट - मितलेश कुमार - एडिशनल एसपी विधान सभा भराड़ीसैंण
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 19, 2025 09:13:51
New Delhi, Delhi:

 विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसका ऐलान आज की मीटिंग के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है। खड़गे ने कहा कि ‘बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है।

0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 19, 2025 09:12:02
Thane, Maharashtra:
भिवंडी ब्रेकिंग.. भिवंडी वाडा महामार्गावर पाणीच पाणी... पूराच्या पाण्यामुळे रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप... ॲंकर.... भिवंडी-वाडा या राष्ट्रीय महामार्गावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे अक्षरशः रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप आले आहे. या महामार्गावरून वाहन चालकांना मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे‌. रस्त्यावर पडलेले खड्डे आणि त्यात तुडुंब भरलेला पाणी यामुळे वाहन चालकांना रस्ता शोधण्यासाठी कमालीची कसरत करावी लागत आहे. यामुळे या मार्गावर दुचाकी व वाहनं खड्ड्यात आदळून अपघात झाल्याच्या घटना घडत आहेत. तसेच सकाळ पासून या मार्गावर तीन ते चार गाड्या बंद पडलेल्याने वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती.‌
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 19, 2025 09:11:39
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। फर्जी तरीके से इनकम टैक्स में छूट पाने को लेकर बोगस खोते बनाकर उनमे फर्जी तरीके से रुपयों लेनदेन करने वालों के खिलाफ कानपुर की आयकर विभाग की विशेष टीम और राज्य की अन्वेषण शाखा की ओर ब्यावर के चार ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग कानपुर के आयकर अधिकारी के नेतृत्व में करीब 6 कारों में करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारी एक साथ शहर के चार जगहों पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम शहर के कॉलेज रोड स्थित जटिया कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर पहुंची जहां उन्होंने विजेंद्र जूनवाल, सुनील जुनवाल,रवि जूनवाल तथा राजू खोरवाल के घरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। एक साथ पुलिस और आयकर टीम के अधिकारियों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आयकर विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे को लेकर शहर के लोगों के बीच अलग अलग तरह की चर्चाएं होने लगी। कार्यवाही की जानकारी के बाद एक बार तो मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। फिलहाल आयकर टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी है। बताया जा रहा है कि बोगस फर्मों के माध्यम से आयकर में छूट पाने को लेकर एंट्रियां देने वालों पर आयकर विभाग द्वारा उनके खातों पर नजर बना रखी थी। टीम का अंदेशा है कि इन खातों के माध्यम से बेनामी नामों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। आयकर विभाग की टीम इन लेनदेन के माध्यम से विदेशों में भी धन भेजने का अंदेशा जता रही है। टीम को इस लेनदेन से आयकर चोरी का खुलासा होने की भी संभावना है।
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Aug 19, 2025 09:11:22
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मालगांव स्कूल में शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जताई नाराज़गी एंकर...... धमतरी जिले के मालगांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे और शिक्षा व्यवस्था की बड़ी परेशानी अफसरों के सामने रखी.... ग्रामीणों ने बताया कि गाँव की माध्यमिक शाला महज़ एकल शिक्षक के भरोसे चल रही है, जबकि शाला में करीब 17 विद्यार्थी दर्ज हैं.... एक ही शिक्षक के सहारे पूरी पढ़ाई होना बच्चों के भविष्य के साथ नाइंसाफी है..... ग्रामीणों का कहना है पिछले कई सालों से स्कूल में शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है.... कई बार अफसरों तक गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.... छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.... ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट अधिकारियों से जल्द से जल्द नए शिक्षकों की नियुक्ति की माँग करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का हक़ है, और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए.... बाईट - राजेश सलाम ग्रामीण बाईट - रीता यादव अपर कलेक्टर धमतरी
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 19, 2025 09:11:15
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा आरयूआईडीपी की ओर से दौसा में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जहां बच्चों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कहा सभी जगह साफ सफाई रहेगी तो पर्यावरण शुद्ध होगा
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 19, 2025 09:11:07
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर के नापासर से बड़ी खबर स्कूल परिसर बना अखाड़ा ! युवकों की दबंगई स्कूल में घुसकर की मारपीट नापासर थाना क्षेत्र के हेमेरा गांव की घटना नापासर थाने में दी गई रिपोर्ट नापासर पुलिस कर रही है मामले की जांच सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो हो रहा वायरल, मामला बताया जा रहा 18 अगस्त का, स्कूल स्टाफ और प्रबंधन के साथ मारपीट का आरोप
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Aug 19, 2025 09:10:47
Harda, Madhya Pradesh:
बेकिंग _ हरदा जिले के खिरकिया नगर पंचायत के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौपा,,नगर में विकास नहीं होने के चलते दो महीने से नाराज पार्षद नगर पंचायत के सीएमओ को अविश्वास करने हेतु पत्र,11 बीजेपी पाषर्द ने पत्र नगर पालिका सीईओ को सौंप दिया गया है
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Aug 19, 2025 09:10:38
Mumbai, Maharashtra:
TVU-17 server 182 मुंबई में आम जीवन अस्त-व्यस्त करोड़ों की सोसाइटी पॉश इलाकों में लोगों के करोड़ों के घर में लबालब पानी भर रहा है इमारत के नीचे पानी इतना बढ़ गया है कि लोग अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं कुछ सालों पहले करोड़ों में ली गई उनकी एक घर ऐसे समय में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त ये तमाम लोग होम अरेस्ट हो कर रह गए है.
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 19, 2025 09:10:33
Hyderabad, Telangana:
THIS IS FILE 01 FOR GOBACK MARWADI INPUT
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 19, 2025 09:10:09
Hyderabad, Telangana:
STORY INPUTS FOR GO BACK MARWADI 03
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 19, 2025 09:09:54
Hyderabad, Telangana:
PLS FIND CC CAM FOOTAGE FILE
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Aug 19, 2025 09:09:46
Mumbai, Maharashtra:
मुंबई के जुहू इलाके में मशहूर अभिनेता रहे अमरीश पूरी का बंगला है , बंगले की कीमत करीब ८०-१०० करोड़ होगी लेकिन बंगले के बाहर की तस्वीर हैरान करने वाली है अमरीश पुरी के बंगले के बाहर भारी जलजमाव है इतना ही नहीं उनके बंगले के सामने वाले बंगलों में पानी अंदर तक चला गया है जबकि अमरीश पूरी के बंगले के गेट के अंदर ताकि पानी गया है सालाना करोड़ों रुपये टैक्स भरने वाले शायरियों को बीएमसी की तरफ़ से जलजमाव की सुविधा दी गई है वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय
3
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Aug 19, 2025 09:09:28
Ambernath, Maharashtra:
\\Bबदलापुर के शनि नगर इलाके में लोहे का पुल बह गया।\\B बदलापूरतील शनीनगर परिसरातील लोखंडी पूल गेला वाहून पूल वाहून गेल्याचे दृश्य झाले मोबाईल कॅमेऱ्यात कैद Anchor बदलापुरातील हेंद्रे पाडा परिसरातील शनीनगर भागातील नाल्यावरील लोखंडी पूल हा वाहून गेला , गेल्या काही दिवसांपासून या नाल्यावर नवीन पुलाचे काम सुरू आहे .त्यामुळे तात्पुरत्या स्वरूपात हा पूल बांधण्यात आला होता. मात्र आज नाल्याला आलेल्या पाण्यामुळे हा लोखंडी पूल वाहून गेला, हा पूल वाहून जातांनाचा व्हिडिओ मोबाईल कॅमेऱ्यात कैद झाले आहे. हा पूल बंद करण्यात आल्याने सुदैवाने कोणतीही जीवित हानी झाली नाहीये चंद्रशेखर भुयार , बदलापूर
4
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 19, 2025 09:09:10
Panna, Madhya Pradesh:
एसपी ने बताया _____अमेरिका की 911 सेवा की तरह है मप्र की डायल 112 सेवा पन्ना sp ने 16 नए वाहनों का पूजन करके उन्हें सभी थानों के लिए रवाना किया अब सभी आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल करना होगा एक्सक्लूसिव एंकर -- मप्र की मोहन सरकार ने अमेरिका की तर्ज पर मध्यप्रदेश में डायल 112 आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । पन्ना जिले के लिए 16 नई गाड़ियां पन्ना पहुंच गई है । आज पन्ना पुलिस लाइन में एसपी साईं कृष्ण थोटा सविधि उनका पूजन किया । और नगर में फ्लैग मार्च के साथ यह सभी वाहन अपने-अपने थाना क्षेत्र के लिए रवाना हो जाएंगे । अत्याधुनिक तकनीक से समृद्ध इन वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग के साथ मोबाइल ट्रैकिंग भी है । आपातकाल , किसी दुर्घटना एवं आपदा में प्रबंधन हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं इन वाहनों में उपलब्ध हैं। जिससे 15 मिनट में ही किसी भी फोन करने वाले के पास यह वहां पहुंच सकेगा WT पन्ना sp के साथ शामिल है सर
2
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Aug 19, 2025 09:08:47
Lucknow, Uttar Pradesh:
TT –बच्चे की और उसके पिता की राजधानी लखनऊ के आशियाना इलाके में हरिद्वार पांडे अपने पोते शौविक 0पांडे के साथ रहते हैं चार दिन पहले पोता शेविक पांडे जब घर के बाहर खड़ा होकर चिप्स खा रहा था इस दौरान पड़ोस के रहने वाले cl वर्मा और उनके बेटे जो कार में सवार थे बुरी तरीके से के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी सीसीटीवी में सब आया है हरिद्वार पांडे का कहना है तीन दिन तक पोता में बेटे को लेकर एडमिट रहे बच्चा बता रहा है की कॉलर बोन टूट गई है लंग्स में भी खून आ गया था काफी दर्द में है आईसीयू से बाहर निकालने के बाद जब हरिद्वार पांडे पुलिस में मामला दर्ज कराने पहले पहुंचे तो कुछ लोगों ने कंप्रोमाइज करने के लिए कहा cl वर्मा ने अपने घर पर बुलाकर धमकाया भी fir दर्ज हो गई है Wkt 1 जिस जगह पर घटना एक्सीडेंट की घटी थी वहां से वॉकथ्रू है बच्चे घर के बाहर खड़े थे सामने से एक तेज रफ्तार में कार मुड़ी तीन बच्चों को ठोक देती है एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो जाता है आरोपियों के घर दरवाजा खटखटा के बात करने की भी कोशिश की कोई जवाब नहीं आया आरोपी फरार है पुलिस उन्हें खोज रही है बेहद ही दर्दनाक एक्सीडेंट सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top