Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182148

क Kashmir के Tangmarg में DFO कार्यालय में भीषण आग, कोई घायल नहीं

KHKHALID HUSSAIN
Nov 19, 2025 08:54:13
Chaka,
Massive Fire Guts DFO Office in Tangmarg Kashmir, No Casualties Reported A massive fire broke out at the Divisional Forest Officer (DFO) Office in Tangmarg area of north Kashmir’s Baramulla district on Wednesday morning, destroying property and official records, officials said. Eyewitnesses reported that the blaze started in one section of the office and quickly spread to adjoining portions due to the presence of wooden structures and combustible materials. Fire and Emergency Services rushed several fire tenders to the spot, assisted by Jammu and Kashmir Police personnel and local residents, who jointly launched an operation to contain the flames. Officials said that intensive firefighting efforts using multiple water jets continued for several hours before the fire was brought under control. The teams managed to prevent the blaze from spreading to nearby compartments of the complex. Preliminary assessments suggest substantial damage to office furniture, documents and stored records. Fortunately, no casualties or injuries were reported as only a few staff members were present when the incident occurred. Police have sealed the area and initiated an investigation to ascertain the cause of the fire, which remains unknown.
94
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Nov 19, 2025 10:10:23
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 19, 2025 10:10:12
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर शहर के सबसे बड़े हाई स्कूल, वर्तमान महात्मा गांधी अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में बीती रात नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। स्कूल की विज्ञान लैब के ताले तोड़कर अंदर घुसे असामाजिक तत्वों ने महंगे उपकरणों की तोड़फोड़ की, कई कीमती वस्तुओं को नुकसान पहुँचाया और बड़ी मात्रा में सामान चोरी कर ले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी लैब के भीतर ही देर तक शराब पीते रहे, जिसकी खाली बोतलें और गिलास सुबह मौके से बरामद हुए। यह पहली बार नहीं है जब इस विद्यालय को निशाना बनाया गया हो। कुछ साल पहले इसी स्कूल में नशेड़ियों ने एक युवक की हत्या कर दी थी, लेकिन उसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था सुधरने के बजाय और कमजोर होती गई। स्कूल परिसर में रात के समय कोई पुलिस गश्त न होना, पहले से ही असामाजिक तत्वों को खुला निमंत्रण जैसा बन गया है। प्रिंसिपल का कहना है कि सुरक्षा को लेकर कई बार पुलिस और प्रशासन को लिखित में सूचना दी गई, लेकिन आज तक किसी भी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाए गए। एक बड़े शैक्षणिक संस्थान में लगातार अपराध होना प्रशासन की गंभीर उदासीनता और लापरवाही को उजागर करता है। बच्चों की सुरक्षा और स्कूलों की मर्यादा आखिर किसके भरोसे छोड़ी गई है?
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 19, 2025 10:09:40
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शहर में की बाल वाहिनियो की जाँच एंकर इंट्रो- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर डूंगरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शहर में बाल वाहिनियो की जाँच की गई | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज मीणा के नेतृत्व में परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बाल वाहिनियो के निर्धारित मानकों की जांच की गई वही मानको पर खरा नहीं उतरने पर एक बाल वाहिनी का चालान भी काटा गया | बॉडी- डूंगरपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मनोज मीना, जिला परिवहन निरीक्षक अभिषेक शर्मा एवं समग्र शिक्षा सहायक परियोजना समन्‍वयक लोकश चौबीसा ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर बाल वाहिनियों की जांच की | इस दौरान टीम द्वारा निर्धारित मानक वाहन का रंग, पहचान विवरण, पीली स्ट्रिप, सुरक्षा ग्रिल, प्राथमिक चिकित्सा पेटी, अग्निशामक यंत्र, GPS, पीने के पानी की व्यवस्था, आपातकालीन निकास, ड्राइवर का अनुभव, चालान/रिकॉर्ड, सीट क्षमता, पंजीकरण विवरण, गति एवं संचालन के आधार पर कुल पांच वाहनों की जांच की गई | वही निर्धारित मानकों पर खरा नही उतरने पर एक विद्यालय के वाहन का चालान काटा गया | वही इस दौरान मानकों अनुसार वाहनों का संचालन नही करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई | साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अभिभावकों, परिवहनकर्ताओं और विद्यालय प्रबंधन से बच्चो की जान जोखिम में न डालकर सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की भी अपील की
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 19, 2025 10:09:16
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 10:09:07
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Nov 19, 2025 10:08:59
Jaipur, Rajasthan:कोटपूतली शहर में जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने दौरा कर व्यवस्थाओं की ज़मीनी हकीकत जानी। नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली वहीं कई मुख्य मार्गों पर गहरे गड्ढों और टूटी सड़कों को देखकर कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एक्सईएन दीपक मीणा को फटकार लगाते हुए कहा कि “अगर काम नहीं कर सकते तो नौकरी छोड़ दें”। उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की मूलभूत व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार दिखना चाहिए। कलेक्टर ने शहर के मुख्य चौराहों, बाजार क्षेत्र और वार्डों की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जब शहर के मुख्य हिस्सों का यह हाल है तो गली–मोहल्लों में स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दे कि स्थानीय निवासियों ने भी कलेक्टर को बताया कि वे कई बार सफाई और रोड सुधार को लेकर अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ खानापूर्ति ही होती रही। कलेक्टर ने इस पर स्पष्ट कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर विभाग को जवाबदेही तय करनी होगी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को मौके पर ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क निर्माण, मरम्मत और नियमित सफाई पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई हो—अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होगी।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 19, 2025 10:08:07
Kota, Rajasthan:आज दाढ़देवी से चरणचौकी प्रहलादपुरा होते हुए मवासा तक 6.50 किमी लम्बी सीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। ₹5 करोड़ 55 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। लंबे समय से स्थानीय नागरिक इस मार्ग के उन्नयन की प्रतीक्षा कर रहे थे, ऐसे में इस परियोजना के शुरू होने से लोगों में उत्साह और संतोष का भाव देखा गया।इस सड़क के निर्माण से दाढ़देवी, चरणचौकी, प्रहलादपुरा और मवासा के ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। बेहतर सड़क सुविधा से न केवल दैनिक यात्रा सुगम होगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि से जुड़े कार्यों में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि आने वाले समय में ऐसी और भी योजनाएँ क्षेत्र को नई दिशा देंगी। यह सड़क स्थानीय स्तर पर समग्र विकास और सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण योगदान देगी।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 19, 2025 10:07:33
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सिविल जज परीक्षा परिणाम के विरोध में दलित पिछड़ा समाज सड़कों पर 3 दिन पहले आया सिविल जज परीक्षा का परिणाम डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बंगले का घेराव करने एकत्रित हुए राजधानी भोपाल में दलित पिछड़ा समाज के लोग दलित आदिवासी ओबीसी समाज का कहना सिविल जज भर्ती 2022 परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें कुल 191 पदों में से सिर्फ 47 पदों को भर गया ST के कुल 121 sc के 18 obc के 9 कुल आरक्षित वर्ग के कुल 148 पदों में से सिर्फ 6 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ रिजल्ट देखकर स्पष्ट होता है कि सरकार आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है और विपक्ष का मौन रहना बेहद निराशा जनक है सरकार इस भर्ती को रद्द करें और mppsc के जरिए फिर से परीक्षा करवाई जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top