Back
भिवानी में CET परीक्षा 2025: 13 लाख परीक्षार्थियों के लिए तैयारियां पूरी!
NSNAVEEN SHARMA
FollowJul 17, 2025 09:08:38
Bhiwani, Haryana
बाइट : भिवानी नगराधीश अनिल कुमार
सीईटी परीक्षा 2025 को लेकर प्रशाशन की तैयारियां पूरी
भिवानी में 35 स्थानों पर 50 परीक्षा केंद्र किए जा रहे स्थापित
पूरे प्रदेशभर में 13 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में देंगे परीक्षा
रोड़वेज बसों के अलावा स्कूल व कॉलेजों की 8 हजार बसें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए लगाई जा रही
कोई भी परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उससे शक्ति से निपटा जएगा
भिवानी,हरियाणा प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सीईटी) परीक्षा की तैयारियों को लेकर भिवानी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। जो परीक्षार्थी दूर-दराज के क्षेत्रों से आकर परीक्षा देंगे, उनके रात्रि ठहराव की व्यवस्था को लेकर भी प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर कार्य किए जा रहे है।इस परीक्षा के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व गड़बड़ करता है तो उसे शक्ति से निपटा जाएगा।
सीईटी परीक्षा-2025 के लिए पूरे हरियाणा प्रदेश में 13 लाख 47 हजार के लगभग परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा 26 व 27 जुलाई को चार पालियों में आयोजित करवाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा 8 हजार के लगभग बसों का प्रबंध किया गया है। इन बसों में हरियाणा रोड़वेज की बसों के अलावा स्कूल-कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया गया है।
इस बारे में भिवानी के नगराधीश अनिल कुमार ने बताया कि इसको लेकर भिवानी जिला में 35 स्थानों पर 50 सैंटर बनाए जा रहे है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक आने-जाने तथा रात्रि ठहराव के दौरान दिक्कत ना हो, इसको लेकर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही है। भिवानी प्रशासन द्वारा सीईटी पेपर को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नवीन शर्मा
रिपोर्टर भिवानी
Mob :- 09802231566 , 08901507379
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement