Back
रिम्स अस्पताल में शुरू हुई सेंट्रल लैब, मरीजों को मिलेगी नई सुविधाएं!
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 12, 2025 08:38:30
Ranchi, Jharkhand
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं शुरू होने जा रही है। रिम्स अस्पताल में अब सेंट्रल लैब की शुरुआत हो रही है जिस से लोगों को दर दर ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। पहले हर विभाग के मरीज बाहर जा कर खून और अन्य जांच कराते थे। अब एक ही जगह पर सभी प्रकार के जांच होगी। हर रोज हजारों की संख्या में मरीज रिम्स इलाज करने के लिए आते हैं और खून जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था। इस लैब का लंबे समय से विरोध भी हो रहा था लेकिन उसके बावजूद अभी से पूरा कर लिया गया है। इसे सुचारु रूप देने के लिए भी तैयारी चल रही है।
रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार ने बताया कि पहले से सुविधा बेहतर हो रही है और जो रिम्स के मरीज होंगे उनके लिए 4 विंडो और बाहर के मरीज के लिए 6 विंडो सुविधा उपलब्ध होगी। सभी के जांच रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन फॉर्मेट बनाया जा रहा है जिससे आसानी से रिपोर्ट भी लोग हासिल कर सकते हैं। वहीं उन्होंने बताया की आने वाले समय में व्हाट्सएप पर भी रिपोर्ट भेजने का हम प्रयास करेंगे।
बाइट//डॉ राजकुमार, निदेशक, रिम्स
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDM Seshagiri
FollowJul 12, 2025 14:05:02Hyderabad, Telangana:
Srikalahasti Jana Sena In-charge Vinuth Kota and Husband Arrested for Driver’s Murder
written by: DM Seshagiri, Hyderabad
Hyderabad: Chennai Police Commissioner Arun revealed key details in a press meet regarding the sensational murder case involving the Jana Sena leader.
According to the Commissioner, the victim, identified as Srinivasulu alias Rayudu, was murdered in Andhra Pradesh and his body was later dumped in Chennai to mislead investigators.
The case took a significant turn after the police traced the car used in the crime. Crucial evidence was collected based on vehicle tracking and CCTV footage, which led to the identification of the suspects.
Commissioner Arun confirmed that all the accused are now in police custody. Further investigation is underway, and more details will be shared once the inquiry is complete.
Chennai CP Arun Byte in Tamil Transcription: “They didn’t get the Srikalahasti Assembly ticket in elections(2024) due to TDP JSP BJP alliance. The victim was reportedly passing on updates and even videos to the rival party regularly. That’s why they murdered him, the same accused confessed. They assumed that dumping the body in Tamil Nadu would help them escape detection. However, we identified them through CCTV footage of the car. Further details will be revealed after the investigation is complete,” said Commissioner.
0
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 12, 2025 14:04:39Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1207ZMP _RJN _MPBILE _R
एंकर। राजनादगांव पुलिस ने गुम हुए 89 मोबाइल ढूंढ कर उनके धारकों को वितरित किए।गुम हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की कीमत करीब दस लाख रुपए बताई गई।राजनादगांव पुलिस संवाद कक्ष में राजनादगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल फोन प्रदान किए।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मोबाइल ढूंढने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी CEIR पोर्टल का इस्तेमाल किया गया।उन्होंने बताया कि सभी मोबाइल धारकों को CEIR पोर्टल की जानकारी होनी चाहिए।जब कभी किसी का मोबाइल गुम होता है या चोरी होता है तो इसकी शिकायत नजदीकी थाने में CEIR पोर्टल में दर्ज कराए।इस पोर्टल में मोबाइल धारक स्वयं भी शिकायत दर्ज कर सकते है।राजनादगांव पुलिस संवाद केंद्र में गुम मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।अपने गुम मोबाइल वापस पाकर मोबाइल धारकों ने पुलिस का ध्यानवाद अदा किया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी मोबाइल यूजर्स को अपने मोबाइल में सेफ्टी फीचर्स को ऑन रखना चाहिए साथ ही अपने मोबाइल में फाइंड माई डिवाइस सॉफ्टवेयर को डाउन लोड करके रखे ताकि गुम मोबाइल को खुद ही ढूंढ सके।
बाइट। मोहित गर्ग एसपी
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 12, 2025 14:04:34Sheopur, Madhya Pradesh:
मानपुर के पास सीप नदी में गिरा बाइक सवार बाइक सहित नदी में गिरा बाइक सवार, क्षतिग्रस्त रपटे से होकर गुजरते समय हुआ हादसा,मौके पर मौजूद लोगों ने बचाई जान, नदी पर पुल नहीं होने से लगातार परेशानी क्षेल रहे क्षेत्र के लोग,पिछले दो वर्ष से चल रहा पुल का निर्माण,
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 12, 2025 14:04:25Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा - लगातार बारिश के बाद पूरे रीवा शहर में पानी भरा हुआ है एक तरफ जहां बाणसागर के बकिया बैराज के 14 गेट खोल दिए गए हैं उसके बाद से लगातार रीवा में बाढ़ जैसे हालात है. रीवा शहर के लगभग सभी वार्ड बाढ़ के चपेट में आ चुके हैं लोगों के घरों में पानी भरा हुआ है.. इसी के साथ ही रीवा के गुढ विधानसभा के विधायक नागेंद्र सिंह के घर में भी पानी भर गया विधायक का घर लाडली लक्ष्मी पथ के समीप बीहर नदी के तट पर बना हुआ है. लेकिन जिस तरह लगातार पानी का जलस्तर बढ़ता चला जा रहा है ऐसे में कहीं विधायक जी को घर से पलायन करने की स्थिति न बन जाए.. हालांकि सूचना के बाद एसडीआरएफ एनडीआरएफ और संबंधित नगर निगम कर्मचारी और तहसीलदार पहुंचे घर से पानी बाहर निकालने की कवायत जारी है...
इसी पानी के सवाल पर जब नागेंद्र सिंह से पूछा गया कि आपके घर में पानी भरा हुआ है उन्होंने कहा कि मेरे घर में पानी भरना कोई आश्चर्य की बात नहीं है मेरा घर तो वैसे भी नदी के किनारे बना हुआ है. लेकिन जो गरीब लोग आज बाढ़ से परेशान है प्रशासन को उनकी चिंता करनी चाहिए.. रीवा शहर की तमाम बस्तियां और कॉलोनी में जो पानी भरा है इन पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई है.. विधायक ने कहा कि एक सपना और दूसरा अमरपाटन का बाईपास बन जाने के कारण रीवा पूरी तरह से तालाब बन चुका है और चारों तरफ ये बाईपास मेढ़ बन कर तैयार हो गए है.. इसी बाढ़ के चलते एयरपोर्ट का हाल देख लीजिए दीवाल गिर गई बाहर के कारण आर्थिक मुस्कान तो होता भी है लेकिन मैं सरकार से मांग नहीं रहा हूं अधिकारी आए हैं मेरे घर का पानी निकालने की कोशिश और बातचीत का दौर जारी है...
बाइट - नागेंद्र सिंह, विधायक गुढ़ BJP
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 12, 2025 14:04:20Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में 24 घंटे तक कोई लगातार मूसलाधार बारिश से मंदाकिनी नदी समेत जिले के नदी नालों में भयानक बाढ़
टॉपलीड- चित्रकूट में लगातार 24 घंटे तक हुई बारिश से जिले भर के नदी नालों में बाढ़ के हालात बन गए सबसे ज्यादा लोग मंदाकिनी नदी की बाढ़ से प्रभावित हुई है जहां लगातार बड़े रहे जलस्तर से लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया। बाढ़ के पानी ने खतरे के निशान को भी पार कर दिया। मंदाकिनी नदी की बाढ़ को देखते हुए जिला प्रशासन के भी हाथ पैर फूलने लगे प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर तेजी के साथ राहत बचाव कर कराया प्रभावित लोगों को रैन बसेरा में बनाए गए बाढ़ राहत कैंप में शिफ्ट किया गया लोगों ने निचले स्तर में रखे अपने सामान को ऊंचाई वाले स्थान पर रखा और जैसे तैसे करके बाढ़ से अपने आप को बचाने का प्रयास किया। बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला अधिकारी शिवशरण अप्पा और पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ग्राउंड स्तर पर उतरकर राहत बचाव कर का जायजा लिया वहीं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत सिंह और डीआईजी राजेश एस भी मौके पर पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों द्वारा प्रभावित इलकों का दौरा करने के बाद अधिकारियों को बर्फ से प्रभावित लोगों के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्ट करने के निर्देश दिये गए। कमिश्नर अजीत सिंह ने कहा कि मंदाकिनी के जलस्तर बड़ा है पर चिंता वाली कोई बात नहीं है उन्होंने रेन बसेरा में राहत बचाव कैंप बनाए जाने की जानकारी दी इसके अलावा उन्होंने कहा की जरूरत पड़ने पर स्कूलों को भी खुलवाया जा सकता है उन्होंने कहा खाने-पीने के लिए लोगों को व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को बोल दिया गया है साथ ही अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं जहां जरूरत पड़ने पर लोगों को इलाज नहीं कराया जा सकता है।
चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी राजेश एस ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है इसके साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है और सभी जगह सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है लोगों की मदद की जा रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है।
चित्रकूट में हो रही लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जिसके कारण निचले स्थान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है वहीं बाढ़ में फंसे लोगों का भी रेस्क्यू किया गया है।
बाइट- अजित सिंह कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल
बाइट- राजेश एस डीआईजी चित्रकूट धाम मंडल
वाकथरु ओंकार सिंह
0
Share
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:41Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug-मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी का पैसा लेते वीडियो वायरल, ग्रामीण एसपी बोले - मामले की कर रहे जाँच, होगी कार्रवाई
Anchor - मुजफ्फरपुर में डायल 112 की गाड़ी में बैठे एक पुलिसकर्मी का पैसा लेता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 की गाड़ी में बैठा पुलिस वाला एक शख्स से बात करके उसे पैसा लेता हुआ दिख रहा है.करीब 6 मिनट के इस वायरल वीडियो में 4 मिनट 42 सेकेण्ड पर एक शख्स से पैसा लेता दिख रहा हैं, पुलिस तुरंत पैसा लेकर जेब में रख लेती हैं. वीडियो को लेकर बताया जा रहा है की जमीन विवाद को लेकर एक शख्स से घूस का पैसा लिया जा रहा है,हालांकि कितनी राशि ली जा रही है, किस लिए ली जा रही है, यह जांच का विषय है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी न्यूज़ नहीं करता है.
वही वीडियो वायरल होने के बाद बारिये अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि एडिशनल एसपी के नेतृत्व में जांच की जा रही है, मामला सत्य पाए जाने के बाद दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाइट - राजेश सिंह प्रभाकर, ग्रामीण एसपी, मुजफ्फरपुर
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 12, 2025 14:02:06Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - पीएम मोदी के द्वारा 51000 नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर बिहार में बीजेपी कोटे से पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि आज बिहार और देश के युवाओं के लिए बेहद खुशी का दिन है,आज रोजगार मेले में माननीय प्रधानमंत्री जी ने 51000 नौकरियां बांटी है,एक तरफ एनडीए सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी हो,माननीय मुख्यमंत्री जी हो नौकरी और रोजगार बांटते है,युवाओं के भविष्य के लिए काम करते है,दूसरी तरफ राजद के लोग युवाओं को डंडा पकड़ाते है,शराब की बोतल पकड़ाते है,नशा में झोंकते है,गलत काम करने के लिए प्रेरित करते है और कहीं न कहीं सरकार को बदनाम करने में हमेशा दिमाग लगाते रहते है ,ये लोग सिर्फ और सिर्फ अफवाह फैलाने में लगे रहते है,जंगलराज वाले पुनः कोशिश कर रहे है कि हमको सत्ता में आने का मौका मिले ,दिन में सपना देखते है,तरह तरह का प्रलोभन देने का काम करते है ,ये बिहार की जनता कभी नहीं होने देगी,बिहार की जनता कमर कसके बैठी है कि जो रोजगार देने वाला है ,जो युवाओं का भविष्य सुधारने वाला है,जो बिहार को आगे बढ़ाने वाला है,सत्ता में वही आएगा,फिर से वो दिन नहीं आएगा कि जंगलराज हो और अपराध का उद्योग चले।
बाइट - नीरज कुमार बबलू,मंत्री बिहार सरकार
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 12, 2025 14:01:48Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ एसपी हरिशंकर के निर्देशन में नशे के खिलाफ टाउन पुलिस की कार्रवाई करते हुए
एक तस्करी के आरोपी के कब्जे से 1 किलो 522 ग्राम अफीम बरामद की है,जिसकी अंतराष्ट्रीय बजार मे जिसकी क़ीमत 8 लाख बताई जा रही है,टाउन पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ये कार्रवाई की है,पुलिस ने आरोपी भगवान लाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज मामले की जाँच शुरू कर दी है,पुलिस आरोपी से अफीम की खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है
1
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 12, 2025 14:01:37Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1207ZBJ_RAM_NASHA SAMAN_R
एंकर वीओ - नशे के कारोबारियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामद हुआ नशे का सामान, संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी।
वीओ - पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ बरकाकाना मार्ग में बरकाकाना ओपी क्षेत्र में फ्लाईओवर के नीचे हरहरी नदी के पास कुछ लोग नशे की अवैध दवाओं का कारोबार कर रहे हैं। इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी की गई। नदी के नीचे झाड़ियों में छुपाकर दवा वितरण किया जा रहा था। मौके से 7 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन और दवाएं बरामद की गईं। जब्त दवाओं में Pentazocine lactate injection (310 पीस), Biphasic isophane insulin injection, Phenobarbital Sodium injection, Tramadol injection, Alprazolam, Lorazepam, Paracetamol-Tramadol जैसी प्रतिबंधित दवाएं शामिल थीं। बरामद दवाओं की गाड़ी (JH24A-4484) भी जब्त की गई। इस मामले में पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS Act, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में रामगढ़ थाना, डीएसपी कार्यालय, मांडू थाना की टीम शामिल रही। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ ने सफलता प्राप्त टीम को बधाई दी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस आगे भी ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.....बाईट....अजय कुमार ( पुलिस अधीक्षक रामगढ़ )
फुटेज - 1, बाईट - 1, टोटल फ़ाइल - 2
0
Share
Report
PKPushpender Kumar
FollowJul 12, 2025 14:01:23Charkhi Dadri, Haryana:
किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन, सीएम को काले झंडे दिखाने की चेतावनी
चरखी दादरी : किसान संगठनों में किसानों की लंबित मांगों को लेकर रोष बना हुआ है। उसी के चलते शनिवार को बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में बैठक कर मांगों को लेकर मंथन किया। बैठक में धरना शुरू करने और सीएम के आगमन पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी दी है।
बता दे कि बाढड़ा किसान भवन में भारतीय किसान यूनियन और भारतीय किसान सभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान डीएपी-यूरिया किल्लत,ओलावृष्टि के मुआवजा, बकाया फसलों का मुआवजा रद्द करने, ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं देने आदि को लेकर रोष जताया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा ने व किसान सभा के प्रधान रणधीर कुंगड़ ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि किसानों की लंबित मांगों को लेकर 17 जुलाई से बाढड़ा में अनाज मंडी के सामने धरना शुरू करेंगे। वहीं 24 जुलाई को सीएम चरखी दादरी जिले के झोझू कलां में रैली में आ रहे हैं उस दौरान काले झंडे दिखाकर विरोध जताएंगे। किसान अपनी मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
इनपुट : मीटिंग करते किसान व रोष प्रदर्शन करते किसानों के शाटस
बाइट : हरपाल भांडवा, भाकियू प्रधान
रणधीर कुंगड़, प्रधान किसान सभा
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 12, 2025 14:01:10Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
नाडी में डूबने से मां बेटी की मौत
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र मनोहरपुरा गांव की घटना।
जंगल में बकरियां चराने गई थी मां के साथ गई थी बेटी।
बकरी तालाब में जाने के दौरान बेटी बकरी निकालने गई जिसको बचाने मां उतरी जिसमें दोनों की डूबने से हुई मौत ।
मनोहरपुरा गांव के नजदीक ही कालबेलियों के झोपड़ा के निवासी हे
है दोनों मृतक।
मां बेटी के डूबने की खबर पर ग्रामीणों ने शक्करगढ़ थाना पुलिस को सूचना,
अमरगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,।
दोनों शवों को रखवाया गया काछोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी रखवाया।
अमरगढ़ चौकी हेड कांस्टेबल गुलाब नबी ने दी जानकारी
0
Share
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowJul 12, 2025 14:01:04Delhi, Delhi:
पुरानी दिल्ली के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग नोवेल्टी के पास टायर मार्केट के गोदाम में आग लगी है आग लगने की वजह कर्मचारी आग पर कोशिश कर रहे हैं
किसी के हाथ और घायल होने की कोई सूचना नहीं है लाखों का मार्ग हो गया है आज सदर बाजार में भी कॉस्मेटिक के एक गोदाम में आग लग गई थी इसमें दमकल की 27 गाड़ियों ने आप पर काबू पाया
Wkt
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 12, 2025 14:00:50Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : कार- बाइक की हुई टक्कर
हादसे में बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर घायल
घायलों को किया हायर सेंटर रैफर
एंकर - डीडवाना के नजदीकी ग्राम दौलतपुरा के पास आज एक कार ओर बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौलासर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायलों की गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी अनुसार अलखपुरा गांव निवासी अशोक और भुनाराम मौलासर से अपनी मोटरसाइकिल से डीडवाना की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बाइक पर सवार दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। वहीं उनकी बाइक झाड़ियां में जा गिरी। इसके बाद घायल बाइक सवारों को निजी वाहन की सहायता से मौलासर के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दुर्घटना की जांच शुरू की।
0
Share
Report
PGPiyush Gaur
FollowJul 12, 2025 14:00:43Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के सिकरी खुर्द गांव में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंडेन गैस सेवा के गोदाम में लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गोदाम पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि तीन बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट किए बाहर खड़ा रहा, जबकि दो भीतर घुस आए।
गोदाम में मौजूद कर्मचारी के अनुसार, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे मोबाइल और कैश से भरा बैग मांगा। डर के चलते कर्मचारी ने ₹50,000 से भरा बैग और मोबाइल सौंप दिया। लूट के बाद भागते समय बदमाशों ने मौके पर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जब कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो भागते समय बदमाशों ने एक और फायर कर दिया।
हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता रंग लाई और एक बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों के नाम उजागर हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
बाइट एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी
बाइट पकड़े गए आरोपों की पेड़ से रस्सी बंधे हुए
शॉट्स
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 12, 2025 14:00:35Pakur, Jharkhand:
सलग - SNAKE यूपीडी / 12 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में एक घर से 42 कोबरा के छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया...सांप ने आंगन में रखे पुआल के बीच अंडा दिया था...सभी अंडों से सांप के बच्चों को निकलता देख घर में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई... स्नैक रेस्क्यूर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगल में छोड़ दिया गया...घटना महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव की है...वन विभाग के कर्मी मो. असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल के बीच कई अंडे देखे गए...परिवार के सदस्य अंडों के पास गए तो उन्हें कोबरा के बच्चे नजर आए...40 से ज्यादा सांप के बच्चों को देखकर लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी...वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया...सभी को घने जंगल में छोड़ दिया गया...वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि सांप के बच्चे स्वस्थ हैं...अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है...वनकर्मी ने बताया कि इन सांप के छोटे बच्चों के जहर का किसी पर भी तुरंत असर हो सकता है, जिससे एक घंटे में मरीज की मौत हो सकती है...इधर, सांप के बच्चों के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई...वनकर्मी ने मौजूद ग्रामीणों से सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, सांप दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की...उन्होंने वन्यप्राणी को नहीं मारने, सांप के काटने पर मरीज का झाड़फूंक या तंत्र-मंत्र नहीं करवा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी...इसके साथ ही बरसात के मौसम में बिना मच्छरदानी लगाकर नहीं सोने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की...
बाइट -1-असराफुल शेख, वन्यकर्मी, वन विभाग, पाकुड़
0
Share
Report