Back
चतरा में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराने का जश्न, जानें खास बातें!
DPDharmendra Pathak
Aug 15, 2025 05:32:46
Chatra, Jharkhand
चतरा में स्वतंत्रता दिवस पर शान से लहराया तिरंगा, झांकी और रैली ने बढ़ाया उत्सव का उल्लास
चतरा : 15 अगस्त का राष्ट्रीय पर्व पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। सुबह से ही जिले के कोने-कोने में तिरंगे के रंग बिखरे रहे और देशभक्ति के गीतों की गूंज सुनाई दी। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किया गया, जहां उपायुक्त कृतिश्री जी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उनके साथ पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे। झंडोतोलन से पूर्व डीसी और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया और सुरक्षा बलों के कदमताल को सराहा।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक झांकियां और रैली निकाली गई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के नायकों, देश की सांस्कृतिक विविधता और विकास की झलक देखने को मिली। बच्चे तिरंगे वेशभूषा में सज-धजकर देशभक्ति के नारों से पूरे शहर को गुंजायमान कर रहे थे। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत की सराहना है, बल्कि अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा भी है। अपने संबोधन में उपायुक्त कृतिश्री जी ने चतरा के विकास कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, जलापूर्ति, महिला सशक्तिकरण और रोजगार सृजन जैसे कई क्षेत्रों में योजनाएं तेजी से लागू हो रही हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और जिले के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। मुख्य समारोह के अलावा जिले के विभिन्न संस्थानों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण हुआ। फांसिहारी तालाब स्थित शहीद स्थल, रेड क्रॉस सोसाइटी भवन, शहीद विनय भारती पार्क, समाहरणालय, विकास भवन, जिला परिषद कार्यालय, सदर अस्पताल सहित अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया।
बाइट :कृतिश्री जी डीसी चतरा।
7
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Chandausi, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदोसी में स्वतंत्रता दिवस पर 'गांधी टोपी' लगाकर ध्वजारोहण करने वाली IRTS अधिकारी अंजू सिंह की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है ,पूर्व में पुलिस विभाग में अधिकारी रह चुकी उक्त महिला अधिकारी इन दिनों चंदोसी में रेलवे के रेल प्रशिक्षण संस्थान में प्रिंसिपल है । गांधी टोपी लगाए IRTS अधिकारी अंजू सिंह की अनोखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर कर ट्रेंड कर रही है , बता दे IRTS अंजू सिंह आज स्वतंत्रता दिवस पर' गांधी टोपी 'लगाकर संस्थान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंची थी ,इसी दौरान खींची गई तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद IRTS अंजू सिंह चर्चा में आ गई है ।
0
Report
MJManoj Jain
FollowAug 15, 2025 07:34:25Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर
एंकर-
शाजापुर के स्टेडियम ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर ऋजु बाफना ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।
सुरक्षा बलों और स्कूली विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वतंत्रता दिवस संदेश लाइव प्रसारित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। लोक कला की प्रस्तुतियां दी गईं। मलखंब और पीटी की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया गया। विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भी भाग लिया। पूरे समारोह में देशभक्ति का माहौल रहा।
0
Report
KSKamal Solanki
FollowAug 15, 2025 07:34:16Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-धार में केबिनेट मंत्री ने फहराया तिरंगा
एंकर :- धार जिले के प्रभारी मंत्री और मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज 19वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में धार के ऐतिहासिक किला ग्राउंड पर सहभागिता की...... मंत्री ने परेड की सलामी ली और राष्ट्रीय ध्वज फहराया..... कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई विभिन्न शासकीय कार्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार की झांकियां भी निकल गई.... मंत्री के द्वारा जिले के कई विद्यार्थियों और कर्मचारियों का सम्मान किया गया.... मंत्री विजय वर्गी ने जिले के विकास को लेकर भी बातें कहीं और कहां की धार जिला अपने आप में बहुत ही ऐतिहासिक जिला है और निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है....
बाइट := कैलाश विजयवर्गीय प्रभारी मंत्री जिला धार
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 15, 2025 07:33:51Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस बेहद गरिमामय माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में न्यायाधीशगण, हाई कोर्ट के अधिकारी-कर्मचारी एवं अधिवक्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा रहे। उन्होंने प्रातः 9:00 बजे न्यायालय परिसर में राष्ट्रध्वज तिरंगे का ध्वजारोहण कर सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा उपस्थित जनों ने देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सिन्हा ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि उन लाखों वीर स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान को याद करने का दिन है, जिनकी बदौलत हमें आज आज़ादी और लोकतांत्रिक व्यवस्था मिली है। उन्होंने सभी से संविधान में निहित मूल्यों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के प्रति निष्ठा बनाए रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस बैंड द्वारा देशभक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया एवं मिष्ठान वितरण हुआ। पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया, जहां तिरंगे की शान और आज़ादी का जश्न पूरे जोश व उल्लास के साथ मनाया गया।
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 15, 2025 07:33:32Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर-चांपा
स्टंटबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है जमकर वायरस,,,
पामगढ़ में युवकों ने स्कॉर्पियो पर खुलेआम मचाया उत्पात,,,
सभी लड़के दारू के नशे में है धुत,,,
चलती गाड़ी के बोनट पर बैठकर बीच सड़क में की खतरनाक स्टंटबाजी,,,
लगातार पुलिस कार्रवाई के बाद भी स्टंटबाजों में नहीं दिखा कानून का डर,,,
मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल,,,
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 15, 2025 07:33:22Sawai Madhopur, Rajasthan:
अरविंद सिंह जी मीडिया सवाई माधोपुर
एंकर -सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य के कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जिले के 38 विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिले की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले की दो वीरांगनाओं का भी डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने शाल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। समारोह को और अधिक रोचक बनाने के लिए विभिन्न विद्यालय की बालिकाओं ने रंग बिरंगे परिधानो से सुसज्जित होकर देश भक्ति गीतों पर सामुहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने राज्यपाल का संदेश पठन किया। समारोह को डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने संबोधित करते हुए देश की एकता अखंडता को बनाए रखने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि देश में अब भारत विश्व की सबसे बड़ी ताकत बन रहा है किसी भी सूरत में अब भारत देश अन्य किसी देश पर निर्भर नहीं रहेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किरोड़ी ने कहा कि रूस चीन जापान अमेरिका जैसे देशों की तुलना में भारत अब उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। बड़ा पैसा जो विदेशों को भारत दे रहा है निकट भविष्य में अब देश सभी उत्पादों पर आत्मनिर्भर बनेगा।
राष्ट्रीय मुद्दों के अलावा डॉक्टर किरोड़ी ने आरसीपी के मुद्दे पर भी सीधा निशाना साधते हुए कहा की कुछ लोग विकास कैसे मामले पर अपनी छिछोरी राजनीति कर रहे हैं। डूंगरी बांध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग क 76 गांव हटाने का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं, उनके झांसे में नहीं आए ।केवल सात गांव विस्थापित होंगे और उन्हें सरकार पर्याप्त पैकेज देकर स्थापित करेगी।
Bite डॉ किरोडी लाल मीणा कृषि मंत्री
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 15, 2025 07:33:06Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- 79वे स्वंत्रता दिवस पर राजकीय खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और दूसरी और स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में भी आयोजन हुआ पूर्व विधायक बीजेपी नारायणसिंह देवल कांग्रेस विधायक रतन देवासी SDM सुनील कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने परेड की सलामी ली इस दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया कार्यक्रम के बाद में ग्रामीण वर्सेज प्रशासन रस्सा कस्सी का खेल रोमांचक रहा वही स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में भी भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 15, 2025 07:32:59Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
राजस्थान सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा है कि अलवर जिले के सरिस्का बाघ परियोजना में चलने वाली माइंस सुप्रीम कोर्ट के आदेश से ही बंद हुई थी .और उनके आदेश से ही चलेगी. सरिस्का के क्रिटिकल टाइगर हैबिटाट के बदलाव से इस पर कोई असर दिखाई नहीं दे रहा. उन्होंने यह बात आज अलवर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरिस्का में क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट के एरिया में कोई कमी नहीं हुई है. बल्कि बढ़ोतरी हुई है .सरिस्का टाइगर रिजर्व हो या रणथंबोर सहित राजस्थान के जितने भी टाइगर रिजर्व सेंचुरी है. वहां वन्यजीवों को सुरक्षित रखा जाएगा. वन क्षेत्र सुरक्षित रखा जाएगा और यहां तक की इन क्षेत्रों में स्थित गांव के ग्रामीणों के अधिकार भी सुरक्षित रखे जाएंगे. क्रिटिकल टाइगर हैबिटाट के मामले में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले को कोई पेंडिंग नहीं रखा है.सीटीएच के एरिया का निर्धारण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने ही निर्धारण कमेटी बनाई थी.और उसी के आधार पर इसका निर्धारण किया गया था. अखबारों में जो खबर छप रही है वह सही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट की पहली हियरिंग के बाद जो मिनिट्स हैं, उसमें सब कुछ सामने आ चुका है. सरकारी वकील ने विगत 12 को सुनवाई के दौरान 15 दिन का समय मांगा है .सरिस्का में खान चलाने के मामले के संबंध में उन्होंने कहा की सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ही तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने वह खाने बंद की थी. अब सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार ही माइंस चलेंगी अन्यथा नहीं चलेंगी.उन्होंने कहा कि बाघों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब टाइगर सेंचुरी के लिए महत्वपूर्ण आवश्यकता हो गई है कि सीटीएच का निर्धारण हो.
बाइट__संजय शर्मा ,वन पर्यावरण मंत्री
0
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 15, 2025 07:32:30Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- देश आज 79 वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। किसी भी देश को विकसित करने के लिए ऊर्जा की महती आवश्यकता होती है। राजस्थान भी ऊर्जा के क्षेत्र में आगे कदम बढ़ा रहा है। भरतपुर में आज ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ध्वजारोहण किया ...इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ZEE MEDIA
से खास बातचीत की और कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास में ऊर्जा का बहुत बड़ा योगदान होता है राजस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है..राजस्थान रिब्यूनल एनर्जी में देश मे नम्बर वन है पवन ऊर्जा व सौर ऊर्जा में भी प्रथम है। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने उद्धबोधन में कहा है कि वह किसानों को दिन में बिजली देना चाहते है और प्रदेश के 22 जिलों में हम दे भी रहे हैं..मंत्री नागर ने भरतपुर सम्भाग में बिजली छीजत,बिजली चोरी को लेकर कहा कि भरतपुर सम्भाग के दौरे के बाद यहां के अभियंताओं का जमीर जगा है और वह कार्रवाही कर रहे हैं..
मंत्री नागर ने स्मार्ट मीटर को लेकर कहा कि स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ता को और स्मार्ट बनाएगा उसमें यह फंक्शन है कि वह स्मार्ट फोन से कनेक्ट होगा और घर या ऑफिस के लोड को हर 15 मिनिट में उपभोक्ता को बताएगा.. सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली दे रही है 150 यूनिट को हमने सोलर से जोड़ा है ,कांग्रेस के जो लोग स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे हैं उन्हें कांग्रेस के ही पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उसके बारे में पूछना चाहिए उन्होंने अपनी केबीनेट से उसे पास करवाया है...आइये आपको सुनवाते है क्या कहा ऊर्जा मंत्री हीरालाल नगर ने....
फीड टीवीयू 80 सर्वर 52 नोयडा।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 15, 2025 07:32:18Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के आदिवासी बाहुल्य इलाके पाथर पाड़ी गांव में निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा गिर गया। इस हादसे में स्कूल से पास से निकल रही एक बालिका की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गई। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। तुरंत ही घायल बालिका को चिकित्सालय पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर कोटडा थाना पुलिस और प्रशासन की आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर घटिया निर्माण सामग्री से स्कूल भवन का निर्माण करने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि सीनियर सैकंडरी विद्यालय का यह भवन पीएमसी श्री योजना के तहत करीब 2 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। ग्रामीण हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। तब तक शव मौके से नहीं हटाने दे रहे।
बाइट- राजेंद्र सिंह, डीएसपी, कोटडा
बाइट-
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 15, 2025 07:31:32Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन पुलिस ग्राउंड में जोश आउट उत्साह से हुआ। प्रभारी मंत्री एवं मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति का अद्भुत रंग बिखरा। शासकीय सादीपनि स्कूल के बच्चों ने “ऑपरेशन सिंदूर” की प्रस्तुति से सभी के दिलों को छू लिया। इस मार्मिक और जोश से भरी प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखों में नमी और दिलों में देश के लिए गर्व भर दिया। कार्यक्रम के अंत में पूरा मैदान तालियों की गूंज से गूंज उठा, बच्चों का उत्साह चरम पर था और सभी ने उनकी मेहनत की भरपूर सराहना की।
रतलाम
0
Report
ADAshish Dwivedi
FollowAug 15, 2025 07:28:36Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया,जिलाधिकारी ने सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी
1
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowAug 15, 2025 07:22:30New Delhi, Delhi:
स्वतंत्रता दिवस समारोह में पहुंचे तिलकनगर एसएचओ किया ध्वजारोहण
राजेश शर्मा
पश्चिमी जिला के चौखंडी चौक एवं चौखंडी रोड मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से चौखंडी चौक पर स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तिलक नगर थाना के एसएचओ बिनीत कुमार पांडे एवं सह प्रमुख( ATO) भारत रतन की गरिमामय उपस्थिति में चौखंडी मार्किट और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रीय झंडा अभिवादन कर राष्ट्र के प्रति सम्मान को प्रकट किया।
2
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 15, 2025 07:22:22Greater Noida, Uttar Pradesh:
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर 13 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला समेत आठ पुलिसकर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिह्न का रजत पदक प्रदान किया गया। इनमें फेज वन के प्रभारी अमित कुमार मान, मुख्य आरक्षी विकास तोमर, मोहम्मद रफीक, शैलेंद्र कुमार और कांस्टेबल दिग्विजय सिंह, पिंकू पंवार व विक्रम सिंह राणा शामिल हैं।
एएचटीयू के निरीक्षक नीरज कुमार मिश्रा और कोतवाली सेक्टर-39 के एसआई राजेंद्र सिंह को सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से नवाजा गया। इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, उप निरीक्षक सुमनेश कुमार और सचिन धामा को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
4
Report
SNShashi Nair
FollowAug 15, 2025 07:22:13Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा के हिसार में आदमपुर से विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रप्रकाश ने कांग्रेस संगठन पर भाजपा की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया। हिसार में ज़ी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा, भाजपा को अपना देखना चाहिए उन्होंने अब तक जनता के लिए क्या किया। चंद्रप्रकाश ने कहा, आदमपुर एक ऐसी जगह है जिसका हरियाणा में अपना एक नाम होता था, लेकिन पिछले 20 सालों से इसके विकास के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया गया। ₹800 करोड़ की बातें केवल बातें हैं। आपको बता दें कि विधायक चंद्रप्रकाश ने आदमपुर में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की आजादी में जिनकी बड़ी भूमिका रही है उनको आज मैं नमन करता हूँ। युवा पीढ़ी से अपील की देश को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।
121-
चन्द्रप्रकाश
विधायक आदमपुर
4
Report