Back
सावधान! डिप्रेशन सिस्टम से बारिश का खतरनाक अलर्ट जारी!
PTPreeti Tanwar
FollowJul 17, 2025 11:31:30
Jaipur, Rajasthan
TOP
सावधान! एक्टिव हुआ डिप्रेशन सिस्टम
अलर्ट जारी, तैयारी ज़रूरी
कोटा से जोधपुर तक जमकर बरसेंगे मेघ
बूंदें, राहत भी… और आफत भी!
ANCHOR PART
प्रदेश में मानसून एक बार फिर तेज़ होने जा रहा है... मौसम विभाग ने 17 से 20 जुलाई तक भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा असर कोटा, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग में दिख सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक डिप्रेशन सिस्टम के कारण अगले 48 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं। देखिए ये रिपोर्ट...
VO 1
नया लो प्रेशर सिस्टम एक्टिव होने से अगले 3 दिन भारी और कहीं कहीं बहुत तेज रैन फॉल होने का खतरा बनेगा..... बिहार और उत्तर प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब तेज़ होकर डिप्रेशन में तब्दील हो गया है। यह सिस्टम अब दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर सक्रिय है और अगले 48 घंटों में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। दक्षिणी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए पूर्वी राजस्थान की ओर आगे बढेगा.... और इस सिस्टम के असर से पूर्वी राजस्थान में 24 से 48 घंटे भारी बारिश देखी जाएगी.....
GFX IN
डिप्रेशन सिस्टम दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय
17 जुलाई – कोटा, जयपुर, अजमेर में भारी से अतिभारी बारिश
18 जुलाई – कोटा, अजमेर, जोधपुर में अत्यंत भारी बारिश
19 जुलाई – बीकानेर, जोधपुर, अजमेर में भारी बारिश
20 जुलाई – बारिश में कमी आने के आसार
GFX OUT
VO 2
पिछले 24 घंटो में ही कोटा संभाग में भारी बारिश का दौर देखा गया.... अब तक प्रदेश में 121 फिसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.... अमुमन अब तक 119MM बारिश होती है.... लेकिन क्लाइमेट चेंज होने के कारण 263.6MM बारिश रिकॉर्ड की गई है... जो बारिश का दौर अभी तक प्रदेश ने देखा.... वो अब और तेज होगा.... आज 17 जुलाई को कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की.... वहीं उदयपुर और जोधपुर संभाग में मध्यम से तेज बारिश होने की आशंका जताई है,,,,
VO 3
18 जुलाई को ये सिस्टम चरम पर रहेगा। जैसे- जैसे ये डिप्रेशन सिस्टम पश्चिम दिशा में यानी पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा तो उसका असर 18 जुलाई को सबसे ज्यादा देखा जाएगा... अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी सहित कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है..... बारिश तेज होने से 150-200 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड हो सकती है
बाइट– राधे श्याम शर्मा, निदेशक, मौसम विभाग, जयपुर
FINAL VO
19 जुलाई को ये सिस्टम पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ेगा... जो प्रदेश के सेंटर में पाली, नागौर, बीकानेर, जोधपुर और अजमेर के कुछ हिस्सों में असर दिखाएगा.... लेकिन 20 जुलाई से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना जताई गई है। भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने कहा- कि सावधानी बरतें ....और विशेषकर वाहन चालक यदि पानी का वेग ज्यादा है तो सावधानी से वाहन चलाएं.... किसी भी तरह की गलती ना करें.... इसके अलावा वाटर लॉगिंग और अनजान पानी से भरे रास्तों से ना गुजरे... साथ ही निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनने की आशंका है, और खेतों और सड़कों पर पानी भरने की समस्या भी हो सकती है। तो जरूरी है कि सभी सावधानी बरतें...
नोट
पैकेज का एंड पीटीसी से करें, byte 2c, पीटीसी कैमरा पर्सन ने इसी स्लग से भेजी है)
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement