Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pali306401

पाली में बिजली पोल से मवेशी की मौत, क्या है विभाग की लापरवाही?

SRSANDEEP RATHORE
Jul 27, 2025 04:19:43
Pali, Rajasthan
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ पाली शहर के कालू कॉलोनी में एक बिजली पोल की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई जिसको लेकर मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग को सूचना दी, बताया जा रहा है कि बिजली विभाग को सूचना करने के बाद भी बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई जिससे अन्य व्यक्ति भी चपेट में आ सकता है, हालांकि इससे पूर्व भी पाली डिस्कॉम की कई लापरवाही सामने आई है ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Jul 27, 2025 09:17:28
Kanpur, Uttar Pradesh:
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज में जमकर चले लात घूंसे। दो गुटों में मतभेद के चलते हुई मारपीट, तीन युवकों के घायल होने की सूचना। सूत्रों के अनुसार बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की कार्यालय में थी मीटिंग, आपसी मतभेद को लेकर हुई मारपीट।
0
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 27, 2025 09:17:19
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - पडरौना के प्रसिद्ध व्यापारी से मांगी गई फिरौती - प्रसिद्ध व्यापारी अंशुमान बंका से मांगी गई 1 करोड़ रुपए की फिरौती - Ak 47 गैंग नाम से मांगी गई फिरौती - व्यापारी के मोबाइल पर मैसेज भेजकर मांगी गई फिरौती - फिरौती ना देने पर बच्चे को उठाने की धमकी - फिरौती ना देने पर गोली से मारने की धमकी - सहमे व्यापारी ने पडरौना कोतवाली में दी तहरीर - पडरौना कोतवाली में मुकदमा दर्ज। बाइट - अंशुमान बंका,समाजसेवी
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 27, 2025 09:17:10
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--लव जिहाद धर्माणतरण रिपोर्ट --राजवीर चौधरी /बिजनौर एंकर --उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन, शारीरिक शोषण, किडनी बेचने की कोशिश और जान से मारने की साजिश का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता अंजली उर्फ आराध्या ने कोतवाली शहर थाने में एक लिखित तहरीर देकर नौ नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपड़े की दुकान से शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला वीओ --पीड़िता ने पुलिस को बताया कि लगभग दस माह पहले उसके पति ने उसे किरतपुर की एक कपड़े की दुकान पर काम करने के लिए छोड़ा था। यह दुकान तारिक नामक युवक की थी, जो ग्राम तिसोतरा, थाना नांगल का निवासी है। दो माह बाद तारिक ने उसे कपड़े खरीदने के नाम पर सहारनपुर और मुरादाबाद ले जाना शुरू किया और देर रात घर छोड़ता था, जिससे पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगा। बाद में तारिक ने अंजली को मंडावर में किराए पर एक कमरा दिलवाया और वहीं उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। कुछ समय पश्चात यह मामला जबरन धर्म परिवर्तन तक पहुँच गया। नशा देकर कराया धर्म परिवर्तन, नया नाम "आयशा" रखा गया पीड़िता के अनुसार, 23 फरवरी 2025 को तारिक ने उसे नशरीन, अदनान, महाराज, आशमा और अन्य के साथ मिलकर नजीबाबाद ले जाया, जहां कई मौलवियों ने मिलकर धार्मिक अनुष्ठान किया। नशा देकर उसे बुरखा पहनाया गया, रसगुल्ला और खीर खिलाई गई, और फिर उसे कहा गया कि अब वह मुसलमान बन चुकी है और उसका नाम "आयशा" है। इसके बाद तारिक ने उसे अपनी बेगम बताते हुए धमकाया कि बिना बुरखे के वह घर से बाहर नहीं जा सकती। बार-बार उसे नशा दिया जाने लगा। विदेश भेजकर किडनी बेचने की कोशिश पीड़िता ने आरोप लगाया कि 13 जुलाई 2025 को तारिक और नदीम उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले गए, जहां फहीम नामक व्यक्ति से मिलवाया गया। यहां उसे नशा देकर उसकी किडनी बेचने की साजिश की गई। 50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ, लेकिन आरोपियों ने 90 लाख रुपये की मांग की, जिस कारण सौदा टूट गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश के आमस अस्पताल भी ले जाया गया, जहां उसे एहसास हुआ कि उसकी किडनी निकालने की तैयारी हो रही थी। जहर देकर हत्या की कोशिश, लेकिन बची जान 21 जुलाई 2025 को उसे फिर नशा देकर एक जगह ले जाया गया, जहां नशरीन, रेशमा, आशमा, नदीम, अदनान और फहीम ने मारपीट की। इसी दौरान सादिक नामक व्यक्ति ने सलाह दी कि उसे पीटने की जगह जहर देकर मार दिया जाए। इसके बाद तारिक ने अंजली के हाथ पकड़े, नशरीन ने उसके मुंह में जहर डाला और नदीम ने पानी पिलाया। फिर उसे बेहोशी की हालत में मंडावर में छोड़ दिया गया। जब अंजली को होश आया, तो वह खुद को बिजनौर के सरकारी अस्पताल में पाई। होश में आने के बाद उसने अपने पिता और भाई-बहन को बुलाया और पूरी आपबीती बताई। धमकी भरे कॉल और जान का खतरा पीड़िता का कहना है कि अब भी उसे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से धमकी मिल रही है। आरोपियों ने कहा कि अगर वह "काम की नहीं रही" तो उसके बेटे को मार दिया जाएगा। महिला का आरोप है कि यह पूरा एक संगठित गिरोह है जो धर्म परिवर्तन, मानव तस्करी और अंग तस्करी में संलिप्त है। एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी कोतवाली शहर पुलिस ने अंजली की तहरीर के आधार पर तारिक, नदीम, नशरीन, अदनान, फहीम, महाराज, आशमा, रेशमा और सादिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। पीड़िता की मांग - मिले सुरक्षा और इंसाफ पीड़िता ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए, क्योंकि उसके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है। उसने कहा कि यदि उसके साथ कोई दुर्घटना होती है, तो उसके जिम्मेदार ये सभी आरोपी होंगे। बाइट --संजीव वाजपेई एसपी सिटी
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 27, 2025 09:17:01
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slag ZBJ_RNC_AJSU_R आजसू कार्यालय में आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मिलन समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस, झामुमो सहित अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस मौके पर आजसू के प्रवक्ता देवशरण भगत भी मौजूद रहे। सुदेश महतो ने बताया रांची और आस पास के प्रखंड के लोगों का पार्टी में पदार्पण हुआ है, पार्टी इनके विचारों और निर्णय का स्वागत करती है। उम्मीद है अपने कार्य अनुभव , राजनीतिक अनुभव के आधार पर पार्टी के एजेंडे के ऊपर सभी साथी काम करेंगे और पार्टी के आगामी कार्यक्रम को नीचे तक ले जाने का काम करेगें और जनसरोकार की लड़ाई में सभी सहभागी होगें बाइट ...सुदेश महतो, केंद्रीय अध्यक्ष, आजसू
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 27, 2025 09:16:52
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के मोदीनगर और मुरादनगर थाना क्षेत्र के कई गांव इन दिनों एक रहस्यमयी डर के साये में जी रहे हैं। वजह है – रात के अंधेरे में उड़ता एक अज्ञात ड्रोन, जो न सिर्फ लोगों की नींद उड़ा रहा है, बल्कि बड़ी साजिश की आशंका को भी जन्म दे रहा है। चुड़ियाला, रेवाड़ी रेवाडा और मुरादाबाद गांवों में दहशत की लहर ग्रामीणों के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से रात के वक्त आसमान में एक ड्रोन मंडराता नजर आ रहा है। सबसे पहले मोदीनगर के चुड़ियाला गांव में ड्रोन देखा गया, फिर रेवाड़ी रेवाडा और मुरादाबाद गांव में भी इसकी पुष्टि हुई। डरे हुए गांव वालों ने अब खुद ही गांव की सुरक्षा का जिम्मा उठा लिया है। हाथ में लाठी-डंडा लेकर चौकसी कर रहे हैं ग्रामीण, और हर रात सावधान प्रहरी बनकर गलियों में गश्त करते नजर आ रहे हैं। ड्रोन की आड़ में रेकी! गांव वालों को साजिश की आशंका मुरादाबाद गांव के कुछ ग्रामीणों ने दावा किया है कि ड्रोन का पीछा करने पर कुछ संदिग्ध कार सवार युवक हाईवे पर दिखे, जिन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे वे किसी वारदात की रेकी कर रहे हों। चोरी, डकैती या अपहरण जैसी घटनाओं की आशंका ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी है। पुलिस ने बढ़ाई गश्त, लेकिन कुछ भी पुख्ता नहीं दहशत के माहौल को देखते हुए पुलिस ने गांवों में रात की गश्त बढ़ा दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक कोई ठोस सबूत या अपराध से जुड़ा लिंक सामने नहीं आया है। अधिकतर मामले अफवाह प्रतीत हो रहे हैं, लेकिन पुलिस हर सूचना पर नजर बनाए हुए है और ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश जारी है। वॉक्पॉप ग्रामीणों की शॉट्स ड्रोन उड़ते हुए दिखाई देने के शॉट्स ग्रामीणों के पहले और पुलिस गश्त के
0
Report
Jul 27, 2025 09:16:51
Sandana, Uttar Pradesh:
थाना संदना क्षेत्र साहोली गांव में गाय चरने के विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली। 27 जुलाई 2025 को हुई इस घटना में 35 वर्षीय जगदीश उर्फ छोटू पुत्र सोबरन की हत्या हो गई। मृतक की पत्नी सरिता की शिकायत पर पुलिस ने मनोज समेत कई लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 115(2) और 126(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच से पता चला है कि आरोपी गोविंद की गाय मृतक जगदीश के खेत में चरने चली गई थी, जिसको लेकर पहले महिलाओं के बीच गाली-गलौज हुई और बाद में पुरुषों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखी गई है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष एक ही जाति के हैं
0
Report
HHHarvinder Harvinder
Jul 27, 2025 09:16:44
Mahendragarh, Haryana:
महेंद्रगढ़ जिले में आज कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का दूसरा दिन है। जिले में कुल 72 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर करीब 40 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। पहले दिन 40,074 में से 37,769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। आज भी परीक्षा दो शिफ्टों सुबह और शाम में आयोजित हो रही है। महेंद्रगढ़ और नारनौल में परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जिला महेंद्रगढ़ के करीब 35 हजार परीक्षार्थी चरखी दादरी और रेवाड़ी जिलों में परीक्षा देने गए हैं, जबकि भिवानी और चरखी दादरी से 40,148 परीक्षार्थी महेंद्रगढ़ पहुंचे हैं। बसें सुबह चार बजे से चलने लग गई थी।
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Jul 27, 2025 09:16:28
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली में अनूठा हो गया मन की बात कार्यक्रम.......... भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ऐसा ही एक आयोजन शाहदरा के विश्वास नगर इलाके में आयोजित किया गया जहां भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला के अध्यक्ष दीपक बाबा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मगर यह कार्यक्रम अनूठा हो गया यहां पर ब्रह्म कुमारी आश्रम की बहनों ने वहां उपस्थित सभी लोगों को रक्षाबंधन का पवित्र बंधन से बांध और उपहार भी दिए मगर स्वयं के लिए उन्होंने मांगी उनके अंदर सभी लोगों ने की उन्होंने बताया कि परमात्मा स्वरुप को साक्षी मानकर हम अपने एवं अपने परिवारों को संरक्षित कर सकते हैं उनकी रक्षा कर सकते हैं इस तरह का यह आयोजन अपने आप में अनूठा हो गया जिसकी सभी ने प्रशंसा की..
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 27, 2025 09:16:17
Jalore, Rajasthan:
एंकर रानीवाडा :- राजकीय विद्यालय के क्लास रूम की टपकती छत बरसात के पानी मे भीगते छात्र छात्राएं यह तस्वीर रानीवाडा क्षेत्र के आलड़ी गांव के राजकीय विद्यालय की है भवन की हालत जर्जर होने से बरसात के दिनों में विद्यालय की छत से पानी टपकता लगता है सारे क्लासरूम में पानी भर जाता है छात्र-छात्राएं बरसात के पानी से बचने के लिए इधर उधर सहारा ढूंढते है विद्यालय भवन हादसे को न्योता दे रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया परंतु इसका कोई हल नही निकला हालात जस के तस है क्षेत्र के डूंगरी रतनपुर जाखड़ी सहित कई विद्यालय की हालत जर्जर हो रही है भवनों में दरार टूटी हुई दीवारे परंतु विभाग इसकी सुध कब लेगा 1. विद्यालय के क्लासरूम में भरा पानी 2. क्लासरूम के पानी के भराव के बाद सहारा ढूंढते छात्र-छात्राएं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
Jul 27, 2025 09:16:11
Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर स्वामी सेही में वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित झुंझुनूं के पिलानी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम स्वामी सेही स्थित महात्मा गांधी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे पर्यावरण संरक्षण को समर्पित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन वन एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान, हरियालो राजस्थान तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रेरित एक पेड़ मां के नाम और मन की बात कार्यक्रम के तहत संपन्न हुआ। अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
Report
VSVIPIN SHARMA
Jul 27, 2025 09:16:04
Kaithal, Haryana:
Kaithal News REPORTER Vipin Sharma 2707ZDN_KTH_BARISH_R स्क्रिप्ट कैथल में झमाझम बारिश गर्मी से मिली राहत मौसम हुआ सुहावना कैथल में शुरू हुई झमाझम बारिश मौसम हुआ सुहाना आपको बता दे की कैथल में लगातार कई दिनों से गर्मी और उमस हो रही थी । अब झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरावट आई है खासतौर पर जो बच्चे बाहर से आए हैं और उनके अभिभावक बाहर सड़कों पर खड़े हैं उन्हें गर्मी से काफी रात महसूस होगी किसानों के लिए है बारिश भी बड़े फायदेमंद होगी. Wt Vipin Sharma
0
Report
HBHeeralal Bhati
Jul 27, 2025 09:15:41
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__चितलवाना उपखण्ड का एक गांव लूणी नदी आने से टापू बना हुआ है इस साल बारिश अच्छे होने के पश्चात लूनी नदी में पानी आ जाने के कारण टांपी ग्राम पंचायत के पावटा गांव के चारों तरफ पानी आ जाने की वजह से इस गांव के सभी संपर्क सड़क मार्ग बंद हो गए है ,लोगों के घरों में पानी घुस चुका है करीबन 100 घरों की आबादी अब पानी आ जाने से बाहर नहीं आ सकते है पावटा गांव की आबादी करीब 1000 के लगभग है, जो अपने घरों तक सीमित है। गांव में आने जाने के साधन बंद हैं। अगर राशन सामग्री लाने जाना हो तो पानी में से जाना पड़ रहा है जो जान जोखिम में डालकर कहीं कमर तक तो कहीं घुटनो तक पानी मे से गुजरकर बाहर आ रहे है। वही पावटा के सरकारी स्कूल के 60 बच्चे भी नदी का पानी आने से घरों में ही कैद है स्कूल जाने के लिए सभी रास्ते बंद हो गए है कई घरों में चूल्हों तक पानी पहुंच चुका है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई बंदोबस्त नहीं किया गया है वहीं आस-पास के सभी रास्ते लूणी नदी आने से बंद हो गए। चितलवाना उपखण्ड के टांपी से पावटा,दूठवा से होतीगांव,दूठवा से गलीफ़ा,सूंथड़ी से सुराचंद सहित कई मुख्य मार्ग बंद हो चुके है लोग 80-100 किलोमीटर तक घूमकर उपखण्ड मुख्यालय पहुंच रहे हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल- (1)-सड़क पर चल रहा नदी का पानी (2)-घर मे घुसा पानी (3)-स्कूल में नदी का पानी (4)-नदी के पानी से भरा हुआ खेत (5)-जान जोखिम में डालकर नदी के पानी को पार कर रहे लोग
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 27, 2025 09:15:34
Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79 भारत पाक का क्रिकेट वॉर ZEE NEWS SPECIAL-* *ASIA CUP INDO PAK CRICKET INPUT REQUIREMENT* ASIA CUP 2025: 14 सितंबर को भारत-पाकिस्‍तान के बीच होगी टक्‍कर. पहलगाम आतंकी हमला होने के बाद पहला बड़ा इंवेट दोनो देशो के बीच होने जा रहा है. 14 सितंबर से भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विभिन्न समाज और धर्मगुरूओ की प्रतिक्रियाएं आ रही है कि जब इस तरीके की प्रतियोगिताएं हो रही है तो उन पर रोक लगाने की आवश्यकता है क्योंकि पाकिस्तान की हरकतें हैं इस कदर बढ़ गई है कि अब भारत से सहन नहीं कर सकता है ऐसे में भारत के साथ क्रिकेट मैच का आयोजन किसी भी भारत में नहीं होना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान दोगले बाजी करता है कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर भारत पाक मैच का ऐलान पवन खेड़ा ने उठाए सवाल जोधपुर बाईट01 अचलानंद गिरी सैनाचार्य बाईट02 मोहम्मद शाहिद बाईट03 आम नागरिक 8 टीमों के बीच होगी टक्‍कर भारत-पाकिस्‍तान को एक ग्रुप में रखा गया सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jul 27, 2025 09:15:29
Barmer, Rajasthan:
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झेलून रामसर बाड़मेर के जर्जर विद्यालय इमारत को वर्ष 2023 से ग्रामीण मरम्मत के लिए गुजारिशें कर रहे हैं लेकिन नकारा विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। झालावाड़ घटना के बाद अब ग्रामीणों ने मोबाइल और सोशल मीडिया को हथियार बनाया हैं। गांव का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें मासूम बच्चों की जिंदगी कैसे हर समय खतरे में हैं उसको दर्शाया गया हैं। बेहाल जर्जर भवन से बच्चों को पेड़ो के तले पढ़ाना मजबूरी बन चुकी हैं। जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर इस गांव के पास अंतर्राष्ट्रीय पाकिस्तान बोर्डर लगता हैं। दशकों से यहां स्कूल के यही हाल बने हुए हैं। वर्ष 2023 में विद्यालय विकास समिति ने जर्जर भवन के पुनर्निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया लेकिन अमल नहीं हुआ। वायरल वीडियो
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 27, 2025 09:15:09
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल MD ड्रग्स मामले में मुख्य आरोपी यासीन को क्राइम ब्रांच की टीम लेकर पहुंची बुधवारा स्थित शावर के मकान पर और वहां पर यासीन का भी निवास है जहां पर क्राइम की टीम ने सर्चिंग की है इस दौरान यासीन ने जी मीडिया से बताया कि उसके ऊपर लगाए गए सारे आरोप फेक है .. Wt..
0
Report
Advertisement
Back to top