Back
बिलासपुर में हाईटेक नकल का मामला: परीक्षा केंद्र पर हड़कंप!
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 14, 2025 13:07:19
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के पदों पर ली गई भर्ती परीक्षा में हाइटेक नकल का मामला सामने आने पर बिलासपुर से लेकर रायपुर और प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। कांग्रेस एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के द्वारा सरकंडा थाने के बाहर बैठकर फिर नहीं लिखे जाने पर प्रदर्शन किया गया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सरकंडा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को गंभीरता से जांच करने कहा है। और इसमें किसी गिरोह के होने की संभावनाओं को भी लेकर सभी तथ्यों के साथ पुलिस जांच कर रही है। दोनों युवतियां जशपुर से परीक्षा देने आई थीं। परीक्षा देने वाली छात्रा की उत्तर पुस्तिका पर लाल निशान लगाकर उसे अलग रख लिया गया है। इस पूरे मामले में बिलासपुर के आटो चालक और ट्रैवल एजेंसी के कार चालक की सतर्कता सबसे अधिक काम आई दरअसल मामले का खुलासा ऐसे हुआ कि सुबह 10:00 बजे जैसे ही परीक्षा शुरू हुई नकल करने का सिलसिला शुरू हो गया। परीक्षा केंद्र में बैठी हुई थी प्रश्न पत्र की फोटो कैमरे के सहारे बाहर भेज रही थी और बाहर बैठी युवती आईपैड और गूगल के माध्यम से उसका उत्तर बता रही थी। जैसे ही इसकी जानकारी कार चालक को मिली उसने आपत्ति की और कार से उतार दिया। कार में बैठी युवती अनुराधा बाई ने इसके बाद ऑटो चालक को रुकवाया और परीक्षा के बाद अपनी सहेली के साथ स्टेशन जाने की बात कही। आटो चालक ने ग्रामीण परिवेश की युवती को वॉकी-टॉकी से बात करते हुए देखा तो संदेह हुआ। उसने इसकी जानकारी एनएसयूआई कार्यकर्ता विकास ठाकूर और मयंक गौतम को दी।
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर जशपुर की इन युवतियों के पास इतने महंगे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कैसे और कहां से आए।बता दें कि लोक निर्माण विभाग में उप अभियंता के 113 पदों पर भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा भर्ती परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी। परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक थी। इस दौरान बिलासपुर शहर के सरकंडा स्थित शासकीय रामदुलारे बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा मुक्तिधाम में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां एक छात्रा परीक्षा देने आई थी और बाहर उसकी दोस्त एक आटो में बैठकर उसे वॉकी-टॉकी के जरिए सवालों के जवाब बता रही थी। परीक्षा दे रही छात्रा ने अपने ऊपरी कपड़ों में कैमरा छिपा रखा था।कैमरे का फ्लैश बाहर बैठी दोस्त के मोबाइल पर आ रहा था। बाहर बैठी दोस्त अंदर परीक्षा दे रही छात्रा के पास रखे मोबाइल पर सवाल देखकर गूगल पर जवाब सर्च कर रही थी और वॉकी-टॉकी के जरिए अंदर छात्रा को बता रही थी। इसी दौरान छात्र संगठन एनएसयूआई से जुड़े दो युवकों विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने बाहर बैठी छात्रा के दोस्त को नकल करवाते हुए पकड़ लिया।नकल प्रकरण का यह मामला व्यापम की ओर से आयोजित की जा रही परीक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में ला दिया है।लिहाजा एनएसयूआई ने परीक्षा प्रभारी और नकल करने वाले अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एनएसयूआई के छात्रों ने कहां की परीक्षा में इस तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बेहद खतरनाक संकेत है। इस दौरान छात्र नेताओं ने परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं का कहना है परीक्षा में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। लिहाजा, व्यापम को इस परीक्षा को रद्द करनी होगी। साथ ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज किए जाने की बात की जा रही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या परीक्षा केंद्र की सुरक्षा इतनी कमजोर थी कि हाईटेक नकल आसानी से हो गई।हाईटेक तरीके से नकल करना सिर्फ दो युवतियों की बस की बात नहीं है। उनको सगी बहन बताया जा रहा है। उसके पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है। जो युवतियों से पुछताछ के बाद ही सामने आएगा। इस तरह के हाईटेक नकल सब इंजीनियर भर्ती के अलावा अन्य कई भर्ती परीक्षा में कराने की बात सामने आ रही है। यही सही तरीके से जांच हुई तो यह बड़ा मामला बनेगा।
बाइट– रजनेश सिंह (एस एस पी बिलासपुर)
बाइट– पी मंडल (प्रभारिक प्राचार्य स्वामी आत्मानंद स्कूल सरकंडा)
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू विथ विकास सिंह चीटिंग मामले में खुलासा करने वाले युवक
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement