Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ram malya
Dewas455118

भाजपा विधायक पर FIR दर्ज हेतु एसपी के नाम दिया ज्ञापन

Ram malyaRam malyaSept 06, 2025 16:08:32
Kheriyajagir, Madhya Pradesh:
देवास जिले के बागली विधायक मुरली भंवरा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी ने आज एसपी पुनीत गहलोत के नाम ज्ञापन दिया है आपको बता दे की विगत दिनों बागली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुरली भंवरा ने अपने जन्मदिन के मौके पर तलवार से केक काटा था इसी प्रकार दो सितंबर को कांग्रेस नेता द्वारा तलवार से केक काटने पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा कोंग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल व उनके अन्य चार साथियो पर मुकदमा दर्ज किया था। इसी बात का विरोध करते हुवे कोंग्रेस अध्यक्ष नें एसपी ऑफ
1
comment0
Report
Dewas455118

पीपलरावा वार्ड क्रमांक 1 कंजर डेरा में धूमधाम के साथ मनाया गया गणेश उत्सव। उत्साह के साथ निकली यात्र

Ram malyaRam malyaSept 06, 2025 13:35:20
Kheriyajagir, Madhya Pradesh:
सोनकच्छ तहसील के पीपलरावा में इस बार भी भक्ति और श्रद्धा का अनोखा संगम देखने को मिला। गणेश उत्सव के अंतर्गत बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होकर बप्पा की विदाई में सम्मलित हुवे। भीड़ में शामिल सभी भक्त जन एक सुर में "नाज गाना" गाते हुए गणपति बप्पा को विदाई देने के लिए उत्साहित नजर आए। रंग-बिरंगे झंडे, ढोल नगाड़ों की थाप ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
6
comment0
Report
Dewas455118

रामनगर अंडर पास में घुसा पानी, लोगो नें दि प्रतिक्रिया

Ram malyaRam malyaSept 06, 2025 11:14:50
Kheriyajagir, Madhya Pradesh:
लगातार हरी बारिश के बाद देवास शहर में निचली बस्तियों सहित अन्य जगहों पर बारिश का पानी जमा हो चुका है वहीं रामनगर में अंडरपास में पानी घुस जाने के कारण करीब 10 फीट तक पानी आ गया अब आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है।
6
comment0
Report
Dewas455118

देवास भोपाल रोड भलाई फाटा पर अज्ञान वाहन चालक ने गोवंश को मारी टक्कर, हिन्दू संगठन के लोग पहुंचे करव

Ram malyaRam malyaSept 06, 2025 11:06:05
Kheriyajagir, Madhya Pradesh:
शनिवार क़ो दोपहर 3 बजे एक अज्ञान वाहन चालक ने बिना ध्यान दिए सड़क पर मौजूद गोवंश को टक्कर मार दी। घायल गोवंश सड़क पर ही पड़ा रहा। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल गोवंश को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया। व पशु चकित्सक क़ो बुलवाकर उसका उपचार करवाया। हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि ऐसे हादसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि न केवल गोवंश की सुरक्षा होनी चाहिए, बल्कि वाहन चालकों को भी संवेदनशील होना चाहिए।
3
comment0
Report
Advertisement
Dewas455001

देवास के राजाराम नगर रेल अंडरपास में घुसा भारी बारिश का पानी, आवागमन हुआ पूरी तरह बंद

Ram malyaRam malyaSept 06, 2025 05:47:11
Dewas, Madhya Pradesh:
राजाराम नगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते रेल अंडरपास में पानी भर गया। लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण अंडरपास में पानी करीब 5 फिट पहुंच गया, जिससे वहां से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षा के मौसम में अंडरपास की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रही है। जलभराव के कारण कई वाहन जाम में फंस गए। नगर निगम की टीम फिलहाल स्थल पर पहुंचकर पानी निकासी की कोशिश में जुटी है, लेकिन फिलहाल अंडरपास के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन ठप है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही
13
comment0
Report
Advertisement
Back to top