Back
राजसमंद में व्यापार ठप: 21 दिन से विरोध प्रदर्शन जारी!
DSdevendra sharma2
Aug 19, 2025 07:18:32
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
@devendra_jpr
राजसमंद से इस वक्त की बड़ी खबर,
मार्बल रॉयल्टी बढ़ोतरी के विरोध में 21 दिन से राजसमंद का व्यापार है ठप,
राजसमंद जिले के सभी छोटे बड़े व्यापारियों, श्रमिकों ने निकाली विशाल वाहन रैली,
लगभग 5 से 7 हजार लोग अपने-अपने वाहनों से पहुंचे कलेक्ट्रेट,
राजसमंद शहर में वाहन ही वाहन आ रहे नजर,
रॉयल्टी बढ़ने से मार्बल व्यापारी, ट्रक, ट्रेलर चालक और मजदूर सभी हैं परेशान,
व्यापार ठप होने से राजसमंद से अधिकतर श्रमिक पलायन को हो रहे हैं मजबूर,
वाहन रैली में शामिल हुए लोगों ने जी मीडिया से की खास बातचीत,
बोले, अब भी अगर सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं देती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,
वन 2 वन,,,मार्बल श्रमिक
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKMukesh Kumar
FollowAug 19, 2025 09:16:42Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 19-08-2025
SLUG - SPORTS_COMPETITION
A.INTRO - जहानाबाद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गांधी मैदान में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अलंकृता पांडे ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया। इस मशाल खेल प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 539 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिए। मशाल खेल प्रतियोगिता को सही ढंग से संचालन करने के लिए 40 से अधिक शारीरिक शिक्षकों की भी तैनाती की गई है। डीएम अलंकृता पांडे ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि खिलाड़ियों को अपने खेल के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन हर तरह से उनके मदद के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि यह मशाल खेल प्रतियोगिता जहानाबाद में आयोजित की गई है। इसमें प्रथम स्थान लाने वाले खिलाड़ी को 2500 एवं दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपया एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये का इनाम दिया गया। इस मौके पर भारी संख्या में खेल प्रेमी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला खेल पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गई। कार्यक्रम के दौरान अपर जिला समाहर्ता अनिल कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारियों के अलावे खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मैदान में खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन को खास बना दिया।
Byte - अलंकृता पांडेय,जिलाधिकारी, जहानाबाद
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 19, 2025 09:16:23Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : नमक कारोबार पर पड़ी पानी भराव की मार
नमक क्यारियों में बरसाती व गंदे नाले का पानी भरने से ठप हुआ नमक उत्पादन
नमक झील क्षेत्र में पानी भराव होने से नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान
3 से 4 माह तक ठप रह सकता है नमक उत्पादन
उत्पादन बंद होने से नमक श्रमिक हुए बेरोजगार
एंकर - डीडवाना क्षेत्र में लगातार बरसात का दौर जारी है। इस बरसात से किसानों की फसलो को भले ही फायदा हुआ हो, मगर डीडवाना की नमक झील में नमक का उत्पादन ठप हो गया है। बरसात से डीडवाना के नमक उत्पादन को बड़ा नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि डीडवाना नमक झील में डेढ़ हजार से अधिक क्यारियां मौजूद है, जिसमें गत दिनों हुई बरसात का पानी भर गया है। समूची झील बरसाती पानी से लबालब हो चुकी है। इसके अलावा डीडवाना शहर के नालों का पानी भी नमक झील को दूषित कर रहा है। जिससे नमक उत्पादन पर 3 से 4 महीने तक ब्रेक लग गया है। क्यारो में भरे पानी को सूखने में लम्बा समय लग सकता है, जिससे नमक उत्पादन ठप हो गया है। इसकी वजह से जहां नमक उद्योग से जुड़े मजदूर बेरोजगार हो गए हैं, वहीं नमक उत्पादकों को भी आर्थिक नुकसान हुआ है। नमक उत्पादकों के अनुसार उन्हें प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और भुगतना पड़ेगा।
नमक झील में नमक उत्पादन बंद होने से नमक क्यारों में काम करने वाले नमक श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और अपने घरों को लौट गए है। जब बरसात का मौसम समाप्त होगा और बरसाती पानी में कमी आएगी, तब फिर से नमक का उत्पादन शुरू हो सकेगा। लेकिन इसके लिए नमक उत्पादकों को कई महीनो का इंतजार करना पड़ेगा। नमक उत्पादकों के अनुसार प्रति क्यारा दस से पंद्रह हजार का नुकसान हुआ है। और जब तक नमक उत्पादन बन्द रहेगा इसका तीन गुना नुकसान और होगा होगा।
बाईट -01- रामनाथ व्हाइट चोला
बाइट -02- रामलाल ब्लू कलर का चोला
बाइट -03 राजू राम ब्लू कलर शर्ट
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 19, 2025 09:15:590
Report
New Delhi, Delhi:
विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने आज उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष ने अपना उम्मीदवार बनाया है। इसका ऐलान आज की मीटिंग के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया है। खड़गे ने कहा कि ‘बी. सुदर्शन रेड्डी भारत के सबसे प्रतिष्ठित और प्रगतिशील न्यायविदों में से एक हैं। उनका एक लंबा और प्रतिष्ठित कानूनी करियर रहा है।
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 19, 2025 09:15:29Mumbai, Maharashtra:
फिल्मी दुनिया के सिंघम अजय देवगन के जुहू स्थित बंगले के बाहर की स्थिति जल जमाव के कारण काफ़ी ख़राब है
शिवशक्ति नाम के इस बंगले के बाहर सड़क पर भारी जलजमाव है , अजय देवगन के घर के सामने है अभिनेता धर्मेंद्र और सन्नी देओल का बंगला .
इन सेलेब्रिटियों के बंगले १०० करोड़ की कीमत से भी ज़्यादा है लेकिन बारिश में सुविधा के नाम पर जलजमाव
वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:15:24Dhule, Maharashtra:
Anchor - नंदुरबार जिल्ह्यातील सातपुड्याच्या दुर्गम भागात आजही रस्ते नसल्यामुळे विद्यार्थी आणि सर्वसामान्य नागरिकांना जीवघेणं प्रवास करावा लागत आहे. अक्कलकुवा तालुक्यातील वडफडी ग्रुप ग्रामपंचायत अंतर्गत येणाऱ्या मोहरी गावात जिल्हा परिषद शाळेत आणि अंगणवाडी जाण्यासाठी रस्ता नसल्यामुळे विद्यार्थ्यांनी ग्रामस्थांना नदी ओलांडून जावा लागत आहे. रस्ता नसल्यामुळे वाहनांना देखील महाराष्ट्रातून गुजरात जाऊन पुन्हा महाराष्ट्रात यावा लागत आहे. रस्ता नसल्यामुळे गुजरात मार्गे वाहनांनी जावा लागत असत, त्यामुळे अधिकच प्रवास भाडं देखील जास्त द्याव लागत आहे. देशाला स्वातंत्र्य मिळून 78 वर्ष पूर्ण झाले आहेत. मात्र नंदुरबार सारख्या दुर्गम भागात आज ही रस्ता नसल्यामुळे विद्यार्थ्यांनी सर्वसामान्य नागरिकांना जीवघेणा प्रवास करावा लागत आहे देशाला स्वातंत्र्य मिळाला मात्र आम्हाला स्वातंत्र्य कधी मिळणार मोहरी गावाच्या लोकांकडून प्रश्न उपस्थित केला जात आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
FollowAug 19, 2025 09:15:12Dhule, Maharashtra:
Anchor - नवापूर तालुक्यातील बाल अमराई शिवारात काही दिवसापासून बिबट्याच्या मुक्त संचार दिसून येत होता, त्यामुळे परिसरामध्ये भीतीच्या वातावरण पसरलं होतं, त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने विसरवाडी बालअमराई या परिसरामध्ये पिंजरे लावण्यात आले होते, या पिंजऱ्यात बिबट्या अडकला आहे. नंदुरबार जिल्ह्यातील नवापूर, तळोदा, अक्कलकुवा या परिसरात मोठ्या प्रमाणावर बिबट्यांच्या वावर आहे. त्यामुळे बिबट्यांकडून नागरिकांवर हल्ला करण्याच्या घटनेत मोठी वाढ झाली आहे त्यामुळे वनविभागाच्या वतीने पिंजरे लावून बिबट्यांना जेरबंद करण्यात येत आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 19, 2025 09:12:02Thane, Maharashtra:
भिवंडी ब्रेकिंग..
भिवंडी वाडा महामार्गावर पाणीच पाणी...
पूराच्या पाण्यामुळे रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप...
ॲंकर....
भिवंडी-वाडा या राष्ट्रीय महामार्गावर पडलेल्या खड्ड्यांमुळे अक्षरशः रस्त्याला तळ्याचे स्वरूप आले आहे. या महामार्गावरून वाहन चालकांना मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे. रस्त्यावर पडलेले खड्डे आणि त्यात तुडुंब भरलेला पाणी यामुळे वाहन चालकांना रस्ता शोधण्यासाठी कमालीची कसरत करावी लागत आहे. यामुळे या मार्गावर दुचाकी व वाहनं खड्ड्यात आदळून अपघात झाल्याच्या घटना घडत आहेत. तसेच सकाळ पासून या मार्गावर तीन ते चार गाड्या बंद पडलेल्याने वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती.
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 19, 2025 09:11:39Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। फर्जी तरीके से इनकम टैक्स में छूट पाने को लेकर बोगस खोते बनाकर उनमे फर्जी तरीके से रुपयों लेनदेन करने वालों के खिलाफ कानपुर की आयकर विभाग की विशेष टीम और राज्य की अन्वेषण शाखा की ओर ब्यावर के चार ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आयकर विभाग कानपुर के आयकर अधिकारी के नेतृत्व में करीब 6 कारों में करीब एक दर्जन से अधिक कर्मचारी एक साथ शहर के चार जगहों पर पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। टीम शहर के कॉलेज रोड स्थित जटिया कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर पहुंची जहां उन्होंने विजेंद्र जूनवाल, सुनील जुनवाल,रवि जूनवाल तथा राजू खोरवाल के घरों में एक साथ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। एक साथ पुलिस और आयकर टीम के अधिकारियों को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आयकर विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे सर्वे को लेकर शहर के लोगों के बीच अलग अलग तरह की चर्चाएं होने लगी। कार्यवाही की जानकारी के बाद एक बार तो मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। फिलहाल आयकर टीम ने मीडिया से दूरी बना रखी है। बताया जा रहा है कि बोगस फर्मों के माध्यम से आयकर में छूट पाने को लेकर एंट्रियां देने वालों पर आयकर विभाग द्वारा उनके खातों पर नजर बना रखी थी। टीम का अंदेशा है कि इन खातों के माध्यम से बेनामी नामों से लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। आयकर विभाग की टीम इन लेनदेन के माध्यम से विदेशों में भी धन भेजने का अंदेशा जता रही है। टीम को इस लेनदेन से आयकर चोरी का खुलासा होने की भी संभावना है।
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 19, 2025 09:11:22Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मालगांव स्कूल में शिक्षकों की कमी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जताई नाराज़गी
एंकर...... धमतरी जिले के मालगांव के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुँचे और शिक्षा व्यवस्था की बड़ी परेशानी अफसरों के सामने रखी.... ग्रामीणों ने बताया कि गाँव की माध्यमिक शाला महज़ एकल शिक्षक के भरोसे चल रही है, जबकि शाला में करीब 17 विद्यार्थी दर्ज हैं.... एक ही शिक्षक के सहारे पूरी पढ़ाई होना बच्चों के भविष्य के साथ नाइंसाफी है..... ग्रामीणों का कहना है पिछले कई सालों से स्कूल में शिक्षकों की कमी लगातार बनी हुई है.... कई बार अफसरों तक गुहार लगाई गई लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.... छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.... ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट अधिकारियों से जल्द से जल्द नए शिक्षकों की नियुक्ति की माँग करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों का हक़ है, और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए....
बाईट - राजेश सलाम ग्रामीण
बाईट - रीता यादव अपर कलेक्टर धमतरी
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 19, 2025 09:11:15Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
आरयूआईडीपी की ओर से दौसा में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जहां बच्चों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया कहा सभी जगह साफ सफाई रहेगी तो पर्यावरण शुद्ध होगा
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 19, 2025 09:11:07Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के नापासर से बड़ी खबर
स्कूल परिसर बना अखाड़ा !
युवकों की दबंगई
स्कूल में घुसकर की मारपीट
नापासर थाना क्षेत्र के हेमेरा गांव की घटना
नापासर थाने में दी गई रिपोर्ट
नापासर पुलिस कर रही है मामले की जांच
सोशल मीडिया पर घटनाक्रम का वीडियो हो रहा वायरल,
मामला बताया जा रहा 18 अगस्त का,
स्कूल स्टाफ और प्रबंधन के साथ मारपीट का आरोप
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 19, 2025 09:10:47Harda, Madhya Pradesh:
बेकिंग _ हरदा जिले के खिरकिया नगर पंचायत के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पत्र सौपा,,नगर में विकास नहीं होने के चलते दो महीने से नाराज पार्षद नगर पंचायत के सीएमओ को अविश्वास करने हेतु पत्र,11 बीजेपी पाषर्द ने पत्र नगर पालिका सीईओ को सौंप दिया गया है
0
Report
NJNitish Jha
FollowAug 19, 2025 09:10:38Mumbai, Maharashtra:
TVU-17
server 182
मुंबई में आम जीवन अस्त-व्यस्त करोड़ों की सोसाइटी पॉश इलाकों में लोगों के करोड़ों के घर में लबालब पानी भर रहा है इमारत के नीचे पानी इतना बढ़ गया है कि लोग अपने ही घर में कैद होकर रह गए हैं कुछ सालों पहले करोड़ों में ली गई उनकी एक घर ऐसे समय में ये कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त ये तमाम लोग होम अरेस्ट हो कर रह गए है.
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 19, 2025 09:10:330
Report