Back
खैरागढ़ स्कूल में सरकारी दस्तावेज जलाने से हड़कंप, जांच शुरू!
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर- शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला क्रमांक-1, तुरकारीपारा खैरागढ़ में सरकारी दस्तावेजों को जलाए जाने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में संचालित संकुल कार्यालय में रखी सरकारी किताबें, उपस्थिति रजिस्टर और अन्य अभिलेख बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के आग के हवाले कर दिए गए। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दस्तावेजों को इस तरह जलाना न सिर्फ सरकारी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सीधा प्रहार है। लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर इस तरह दस्तावेज जलाए जाते रहे तो भविष्य में गड़बड़ियों को छिपाने का रास्ता खुल जाएगा।
घटना की शिकायत मिलने पर नागरिकों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसे संयुक्त कलेक्टर सुमन राज ने प्राप्त किया। उन्होंने कहा,“शासकीय दस्तावेजों को जलाने की शिकायत गंभीर है। जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो।”
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल में दस्तावेज जलाने की घटना अगर समय पर नहीं रोकी गई, तो शासन और प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो जाएंगे। यह मामला खैरागढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि जांच में सच सामने आएगा और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
बाइट- सुमन राज, डिप्टी कलेक्टर खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement