Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Morena476001

ग्वालियर में विवाद के बाद चली गोलियां, तीन युवक घायल!

KSKartar Singh Rajput
Jul 24, 2025 04:46:26
Morena, Madhya Pradesh
Breaking Gwalior - ग्वालियर गाली गलौज करने पर हुआ विवाद चली गोलियां। - दोनों तरफ से चली गोलियां। - तीन युवकों के लगी गोली, हुए घायल। - धीरज गौर, अंजुमन उर्फ नितेश जाटव के साथ-साथ राहगीर युवक कृष्णा को लगी गोली। - घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती। - युवकों ने चलाई थी पहले गोली फिर दुकानदार रामहेत पाल ने की थी फायरिंग। - पुलिस ने रामहेत पाल को लिया हिरासत में। - सिरोल थाना क्षेत्र के हुरावली चौराहे की घटना।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Jul 25, 2025 14:33:45
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- मेरठ में एक मुस्लिम युवक को हिंदू दोस्त के साथ कांवड़ लाना भारी पड़ गया CLOSE PTC- शाकिर ने बताया की उसके परिवार और मोहल्ले वालों ने उसे शिव पूजा बंद करने की धमकी दी है
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 25, 2025 14:33:32
Mumbai, Maharashtra:
मीरा भयंदर और वसई विरार महानगर पालिका में जो काठियावाडी डब्बा है उन्होंने गुजराती नाम लिखा था मराठी नाम की जगह ,ये नहीं चलेगा गुमाश्ता पर साफ़ लिखा है मराठी में होना चाहिए बड़ा बार लेटर देने के बाद भी एक्शन नहीं हुआ इसलिये मनसे ने एक्शन लिया है सरकारी अधिकारी का ये फेलियर है ऐसे में उनपर भी एक्शन होना चाहिए मनसे आगे भी एक्शन लेगी अगर कोई गुजराती बोर्ड बड़े अक्षरों में लिखता है तो बाइट- संदीप राने ( मनसे नेता )
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 25, 2025 14:33:00
Panipat, Haryana:
2 FILES LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA भाजपा नेता के बेटे की हत्या में शामिल दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा उत्तर प्रदेश में गैंगवार जैसी घटनाएं वहां योगी ने गैगस्टरो को अच्छी तरह से सफाया करने का काम किया पानीपत में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने उत्तर प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए सख्ती से योगी गैंगस्टर का सफाया कर रहे हैं ।हरियाणा में अपराध की स्थिति स्पष्ट करते हुए महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अलग-अलग राज्य में अपराध का स्वरूप अलग-अलग होता है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जींद में भाजपा नेता के बेटे की हत्या के मामले पर बोलते हुए कहा कि बड़े ही दुखदाई घटना है इसमें जो कोई भी दोषी है वह बचेंगे नहीं हर हाल में ऐसे दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। महिपाल ढांडा ने कहा कि जो भी इस प्रकार के गतिविधिया कार्य करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जा सकता है।शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो भी कानून को अपने हाथ में लेकर इस तरह के कार्य करते हैं उन पर तगड़ा शिकंजा कसा हुआ है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ ने गैंगस्टरों को खत्म करने का जो बेड़ा उठाया है उस पर बोलते हुए मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि हम किसी राज्य के साथ तुलना नहीं कर रहे हैं । उन्होंने कहा की वहां का अपराधिक घटनाक्रम अलग तरह के गैंगस्टर टाइप के अपराध होते हैं लेकिन हमारे यहां पारिवारिक कलह, आपसी जमीनी जयदाद जैसे अपराध होते हैं । शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपराध का अलग-अलग तरह का तरीका होता है उत्तर प्रदेश में गैंगवार होती होगी इसी इसलिए वहां गैंगवार खत्म करने जरूरी थे उसे मुख्यमंत्री योगी ने तसल्ली से साफ किया है उन्होंने गंदगी को साफ किया इसलिए हर कोई चाहता है कि उत्तर प्रदेश की तरह दूसरे राज्यों में भी अपराध करने वालों को सफाया हो अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अपराध का स्वरूप है उन सब को ध्यान में रखकर कार्रवाई बनती है । महिपाल ढांडा ने कहा कि जिस भी राज्य में इस तरह का अपराध होता है उसी तरह का प्रशासन सख्ती से काम करता है। यदि किसी राज्य में यदिसरकार ही संरक्षण दे रही है तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन कोई भी राज्य नहीं चाहेगा किसी भी तरह का गलत अपराध हो इसलिए हर राज्य अपने अनुरूप कार्रवाई करता है यह सब मजबूती से हो इसकी हम पक्षधर है । बाइट महिपाल ढांडा शिक्षा मंत्री
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 25, 2025 14:32:38
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने किए मेंहदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन, परिवार सहित पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री साहू का मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारीयों ने किया स्वागत, साहू ने बालाजी महाराज के दर्शन कर की विशेष पूजा अर्चना, देश में खुशहाली की कामना, मंदिर में पंडितों ने लगाया बालाजी के चोले का टीका, केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री है तोखन साहू, मानपुर सीओ दीपक मीणा और बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान रहे मौजूद, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज दौसा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध घाटा मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के साथ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की मंदिर के पंडितों ने उन्हें सोने के चोले का टीका लगाया सुरक्षा के लिहाज से मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा और मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा केंद्र में शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मेहंदीपुर बालाजी की व्यवस्थाओं को देखकर अभीभूत हुए और प्रशंसा करते हुए सराहना की । LAXMI AVATAR 9414821803
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 25, 2025 14:32:25
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- तवा डैम की कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश के चलते टावर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ते जा रहा है जिसके चलते तवा डेम के दोपहर में 3 गेट खोले गए थे। लेकिन पानी का फ्लो अधिक होने के कारण गेटों की संख्या को बढ़ाया गया है। जिन्हें बढ़ाकर अब 5 गेट कर दिया गया है। 5 गेटों को करीब 7 फिट तक हाइट तक खोलकर इन गेट से 55 हजार 680 क्यूंसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में तवाडेम के केचमेंड एरिया में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर हो रही बारिश का पानी भी लगातार तवाडेम में तेजी से पहुँच रहा है। जिससे डेम का जलस्तर बढ़ रहा है। सीजन में पहली बार तवा डैम के गेटों को खोला जा रहा है। तवा डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही पर्यटकों का तवा डैम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
0
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 25, 2025 14:32:19
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur 12वीं के छात्र मोहम्मद आरिस खान की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज सैकड़ों की तादाद में लोगों ने चौराहे को किया जाम आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई, बुलडोजर एक्शन की मांग पर अड़ी महिलाएं डाक बंगले चौराहे पर कई थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौजूद छात्र पोस्टर लेकर प्रदर्शन करने में जुटे लोग सदर कोतवाली क्षेत्र इलाके का मामला
0
Report
DRDamodar Raigar
Jul 25, 2025 14:32:12
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने जयपुर के सेन्ट्रल पार्क स्थित गाँधी वाटिका का निरीक्षण किया,,,,,, निरीक्षण के दौरान पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशक पंकज धरेन्द्र और गांधी वाटिका के अधीक्षक नीरज त्रिपाठी मौजूद रहे,,,,,,प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव ने कई स्थानों पर संग्रहालय में राइटअप स्टैंडी लगाने के निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने क्यू आर कोड लिंक के माध्यम से शार्ट वर्चुअल टूर बनवाये जाने के भी निर्देश दिए,,,,, उन्होंने स्कूल / कॉलेज शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से सम्पर्क पर कर छात्र-छात्राओं को गांधी वाटिका में भ्रमण करवाये जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए,,,,, राजेश यादव ने म्यूजियम में हिन्दी की ऑडियों को अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करवाकर पर्यटकों की डिमाण्ड अनुसार दिखाया जाने के निर्देश दिए,,,,,, इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर यहाँ की चीजों का प्रचार-प्रसार किया जाने के निर्देश दिए,,,,,,, उन्होंने यहाँ प्रदर्शित गाँधीजी से जुड़ी सामग्री की बुकलेट छपवाने के निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने इस संग्राहालय के सम्बन्ध में डिजिटल जानकारी अन्य पर्यटक स्थलों पर प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिए,,,,,,,प्रमुख शासन सचिव ने गांधी वाटिका में लाईब्रेरी में पुस्तकों की संख्या को बढ़ाने और रेफरेन्स लाइब्रेरी के रूप में तैयार किया जाने निर्देश दिए,,,,,, प्रमुख शासन सचिव यादव ने गांधी वाटिका में जवाहर कला केन्द्र की तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को चालू किया जाने और उपलब्ध जगहों को यथोचित किराये के साथ संस्थानों को उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए,,,,,,
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 25, 2025 14:32:05
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। अटरू उपखंड मुख्यालय पर आए दिन स्कूल से आती जाती छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही है,शुक्रवार को अटरू के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय से घर जा रही 3 छात्राओं के साथ बाइक पर बैठकर आये 3 मनचले युवकों द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।                                   जब छात्राओं ने अपनी माँ को घटना बताई तो उनसे असामाजिक तत्वों ने गाली गलौच कर देख लेने की धमकी दी। इस पर मौके पर पहुंचे भाजपा नेता मुकेश मिश्रा ने तीनों छात्राओ व परिजनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले जाकर रिपोर्ट करवाई। वही स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रमोहन मीणा ने भी विधालय की ओर से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारवाई की माँग की। बतादें आपको कि इस प्रकार ही ढोक तलाई की ओर कोचिंग जाने वाली छात्राओं का भी कई मनचले स्टेडियम में जाने के बहाने पीछा करते देखे जाते हें। वहीँ कुछ मनचले अमीर बाप की महँगी बाइक पर जिन गलियों में छात्राएं निकलती है वहाँ चक्कर लगाते देखे गए हें। भाजपा नेता मुकेश मिश्रा ने अटरू में ऑपरेशन रोमियो चलाकर असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने की माँग की है। वहीँ विधायक राधेश्याम बैरवा ने भी जिला पुलिस अधीक्षक को फोन कर अटरू की कानून व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। बाइट _1 पीड़ित की मां। बाइट _2 मुकेश मिश्रा भाजपा नेता।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 25, 2025 14:31:55
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से नापासर से खबर आईजी ऑफिस की स्पेशल टीम की नापासर में बड़ी कार्रवाई ! चावल के कट्टों में छिपाई गई 180 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक से हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी शराब, आईजी हेमंत कुमार शर्मा के जॉइन करने के साथ ही टीम का बड़ा एक्शन, ऑफिस स्पेशल टीम और नापासर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारतमाला सड़क पर ट्रक रुकवाकर की गई बड़ी कार्रवाई, एचसी विमलेश कुमार की रही अहम भूमिका
0
Report
SMSURYA MOHANTY
Jul 25, 2025 14:31:45
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଜଙ୍କିଆ ମୁଣ୍ଡାଆମ୍ବ ଠାରେ ବାର୍ଡ ଫ୍ଲୁ ଚିହ୍ନଟ ପରେ ଏକ କିଲୋମିଟର ମଧ୍ୟରେ ଥିବା ସମସ୍ତ ଗୃହପାଳିତ ପକ୍ଷୀକୁ ମରାଯିବା କାର୍ଯ୍ୟ ଆରମ୍ଭ ହୋଇଛି ବୋଲି ସୂଚନା ଦେଲେ ଅତିରିକ୍ତ ଜିଲ୍ଲା ମୁଖ୍ୟ ପ୍ରାଣୀ ଚିକିତ୍ସା ଅଧିକାରୀ।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 25, 2025 14:31:03
Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- ऑक्सीजन न मिलने के कारण सरकारी अस्पताल में महिला की हुई मौत रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनांक-25-07-2025 एंकर-बलिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बुधवार की रात ऑक्सीजन न मिलने के कारण सरकारी अस्पताल में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। दरसअल 90 वर्षीय कृष्ण मुनी दूबे की तबीयत अचानक खराब हो गई परिजन बैरिया तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचे। जहां इमरजेंसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे और बिजली न रहने के कारण पूरा अस्पताल अंधेरे में डूबा हुआ था। थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने इलाज तो शुरू किया मगर जनरेटर खराब होने की वजह से इनवर्टर भी फेल हो चुका था और ऐसी स्थिति में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई। डॉक्टर ने मरीज को बलिया सदर अस्पताल के लिए रेफर किया तब तक 90 वर्षीय महिला की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है की सीएससी में उचित व्यवस्था न होने के कारण ही उनके मरीज की मौत हुई जबकि सीएचसी सोनबरसा के अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार सरोज का कहना है जनरेटर में तेल के लिए विभाग की तरफ से कोई पैसा नहीं मिलता इसके लिए हम लोगों ने कई बार सीएमओ को पत्र भेजा है जनरेटर में तेल रोगी कल्याण के मद में आने वाले धन से चलाया जाता है । जनरेटर 1 घंटे में 3 लीटर डीजल खपत करता है ।ऐसे में पांच घंटे तक जनरेटर से बिजली दे पाना संभव नहीं। हालांकि मरीज की हालात सीरियस होने और ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजनों ने सदर अस्पताल ले जाने से इनकार कर दिया और मरीज की मौत हो गई। बाईट-परिजन बाईट-राजेश कुमार सरोज,अधीक्षक,सीएचसी सोनबरसा
0
Report
DSDM Seshagiri
Jul 25, 2025 14:30:38
Hyderabad, Telangana:
MADHAVI LATHA F2F : ANCHOR: हैदराबाद में गोल्ला पेड्दम्मा मंदिर के ध्वस्तीकरण मामले में यादव परिवार के सदस्यों को अपना समर्थन जताते हुए बीजेपी नेत्री माधवीलता को गिरफ्तार किया गया। ज़ी न्यूज़ को दिए गए विशेष साक्षात्कार में माधवीलता ने कहा कि सरकार से चाहे जितना भी दबाव आए, वह मंदिर पुनर्निर्माण के लिए कितनी भी दूर जाने को तैयार हैं। यदि मंदिर का पुनर्निर्माण नहीं हुआ, तो सरकार को हिंदुओं के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा। हैदराबाद से इस मुद्दे पर और अधिक जानकारी देंगे हमारे संवाददाता गिरी। (NOTE: FEED SENT FROM LIVE U 97, SERVER 144)
0
Report
JSJitendra Soni
Jul 25, 2025 14:30:22
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में हाइवे पर DEF यूरिया बिक्री करने वाले पंपो पर छापेमारी, पंपो पर नाइट्रोजिन्स कम्पाउंड अथवा अनुदानित यूरिया के प्रयोग की संभावना पर की गई छापेमारी, जिलाधिकारी के द्वारा जिला कृषि अधिकारी व कालपी SDM के नेतृत्व में बनाई गई संयुक्त टीम ने की छापेमारी, संयुक्त टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप पंप बंद कर भागे कई संचालक, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने यूरिया पंपो से सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे, कालपी तहसील में NH-27 व स्टेट हाइवे पर की गई छापेमारी ।
0
Report
GZGAURAV ZEE
Jul 25, 2025 14:30:14
Kasganj, Uttar Pradesh:
पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,अवैध देशी शराब के 34 क्वार्टर बरामद गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में सिढ़पुरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध देशी शराब के 34 क्वार्टर बरामद हुए हैं पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधि. पंजीकृत कर नियमनुसार विधिक कार्रवाई की है।
0
Report
Jul 25, 2025 14:21:54
Sheikhpura, Bihar:
बिहार सरकार के उद्योग विभाग की प्रमुख पहल "बिहार आइडिया फेस्टिवल का आयोजन किया गया। शेखपुरा के वाजिदपुर स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शेखपुरा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।जहां शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन ने जिला स्तरीय बिहार आईडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । आयोजित फेस्टिवल राज्यभर के युवाओं और छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता की ओर प्रेरित करने का एक बड़ा कदम है। इसका उद्देश्य है बिहार के 38 जिलों से 10,000+ आइडिया इकट्ठा करना और उन्हें सरकारी सहयोग, मेंटरशिप और प्लेटफॉर्म के माध्यम से सशक्त बनाना। इस मौके पर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रचार जयशंकर केसरी, उद्योग महाप्रबंधक सुजात,जीविका के परियोजना पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में युवक युवती के साथ जीविका से जुड़ी
4
Report
Advertisement
Back to top