Back
19 वर्षीय बालिका से दरिंदगी: आरोपी गिरफ्तार, क्या है पूरी कहानी?
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 10, 2025 03:04:45
Shahdol, Madhya Pradesh
ब्रेकिंग .
19 वर्षीय बालिका से दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार
शहडोल -पपौध थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है।
53 वर्षीय राजभान सिंह ने घर में अकेली 19 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। घटना उस वक्त की है जब युवती घर में सब्जी काट रही थी और उसके माता-पिता बाहर गए हुए थे।
आरोपी ने मौका पाकर जबर्दस्ती घर में घुसकर बालिका को अपनी हवस का शिकार बनाया।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी राजभान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पपौध पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है।
बाइट 01-अभिषेक दीवान ( अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल)
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ATAlok Tripathi
FollowJul 10, 2025 14:09:52Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभार्थियों के चयन को लेकर एक अहम बैठक गुरुवार की शाम साढ़े 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने की।
बैठक के दौरान बताया गया कि योजना के अंतर्गत अब तक कुल 1718 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा किया गया। इस प्रक्रिया में 1082 आवेदन पात्र पाए गए, जबकि 636 आवेदन अपात्र घोषित कर दिए गए।
1
Share
Report
Mihinpurwa, Uttar Pradesh:
बहराइच जिले के मिहीपुरवा कस्बे में लगे चार जले ट्रांसफार्मर के बदले ना जाने से तथा इस समय पड रही उमस भरी भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान मिहींपुरवा वासियों का धैर्य जवाब दे गया और सभी लोग विद्युत केंद्र पहुंचकर अधिशासी अभियंता को संबोधित एक शिकायत पत्र कार्यालय में तैनात लिपिक को सौंप कर जले ट्रांसफार्मर बदलने तथा अघोषित बिजली कटौती बंद किए जाने की मांग कर प्रदर्शन किया।
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 10, 2025 14:06:54Sirsa, Haryana:
एंकर रीड हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य दीदार सिंह नलवी ने कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में चल रही खींचतान में हरियाणा सरकार दखलंदाजी न करे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हुआ। सभी सदस्य अपनी मेहनत और वोटर्स से चुने गए है लेकिन सरकार की शह पर कमेटी का प्रधान बिना चुनाव ही चुन लिया गया है जो सरासर ग़लत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की अलग से कमेटी बनाने की लड़ाई 2001 में लोगों ने शुरू की थी और पिछले 24 सालों से लगातार संघर्ष कर रहे है। 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पहली बार कमेटी का चुनाव हुआ है। नलवी ने HSGPC के नवनियुक्त प्रधान जगदीश सिंह झिंडा पर आरोप लगाते हुए कहा कि झिंडा ने अपने आपको खुद ही प्रधान मनोनीत कर लिया है और इसके साथ ही साडी कमेटी का गठन भी खुद कर लिया है। नलवी ने कहा कि जो कमेटी में 11 मेंबर चुने गए है उनको कमेटी के 49 मेंबर ने नहीं चुना है। नलवी ने कहा कि झिंडा की कमेटी को हरियाणा की कमेटी नहीं है। नलवी ने कहा कि हरियाणा सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर चुनी गई कमेटी का प्रावधान निकाले ताकि हरियाणा के सिखों को भी इंसाफ मिल सके।
वोल 1 अकाल पंथक मोर्चा के सदस्य दीदार सिंह नलवी आज सिरसा में इसको लेकर गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव हुए जिसमें निष्पक्ष सदस्य चुने गए लेकिन जब बात प्रधान की आई तो बिना किसी चुनाव के, मनमर्जी से प्रधान थोप दिया, जो सिख समाज को मंजूर नहीं है। हमें उम्मीद थी कि अब हरियाणा के गुरुद्वारों की सही ढंग से देखभाल होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वोल 2 कमेटी के सदस्यों ने धर्म प्रचारक बलजीत सिंह दादूवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी ऑडिट की बात आती हैं तो इसमें दादूवाल हस्तक्षेप करते हैं । जो कि ग़लत है । इस पर सरकार को रोक लगानी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसे लोग इंटरफेयर करेंगे तो फिर गुरुद्वारा का कार्य कैसे होगा । उन्होंने कहा कि अगर संविधान के अनुसार प्रधान के लिए सही चुनाव होता या फिर बहुमत से प्रधान चुना जाता तो हम इसे स्वीकार भी करते। सदस्यों ने साफ कहा कि कमेटी को चलाने के लिए सरकार को निष्पक्ष प्रधान नियुक्त करना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रणाली में सभी की राय जरूरी है, न कि किसी एक पक्षीय फैसले को थोपा जाए। कमेटी सदस्यों ने पत्रकार वार्ता से पूर्व की गई बैठक को मीडिया से सांझा किया और कहा कि वे सरकार के इस फैसले को चुनौती देंगे। कमेटी के संविधान का बारीकी से मंथन किया जा रहा है, शीघ्र ही आगे की रणनीति बनाएंगे और हर हाल में प्रधानगी को संशोधित करवा जाएगा। इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेंगे, तभी सरकार निष्पक्ष दखलअंदाजी करेगी और चुनाव के जरिए प्रधान का चयन होगा। उन्होंने कहा कि इलेक्शन द्वारा करवाने के लिए अकाल पंथक मोर्चा द्वारा गुरुद्वारा इलेक्शन कमीशन में 2 याचिकाएं भी दायर की जा चुकी हैं।
बाइट दीदार सिंह नलवी , सदस्य , अकाल पंथक मोर्चा।
0
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 10, 2025 14:06:03Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : गुरु पूर्णिमा पर संतो महंतो का हुआ सम्मान
गुरु पूजन गुरु दीक्षा कार्यक्रम के सरकार ने किया अभिनन्दन
सरकार के प्रतिनिधियों ने जोगा मंडी धाम के महंत लक्ष्मण नाथ का किया स्वागत
एंकर - डीडवाना जिला मुख्यालय सहित पूरे प्रदेश में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर भक्तों के द्वारा गुरु का पूजन किया गया।
इसी क्रम में जोगा मंडी धाम में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें सुबह से ही भारी संख्या में भक्त जोगा मंडी धाम में पहुंचे एवं जोगा मंडी के पीठाधीश्वर लक्ष्मणनाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं राज्य सरकार की ओर से भाजपा नेता जितेंद्र सिंह जोधा, तहसीलदार सुमेर सिंह ने भी महंत लक्ष्मण नाथ का शॉल ओढ़ाकर तथा सम्मान पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया। साथ ही सरकार द्वारा भेजे गए बधाई संदेश भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर जोगा मंडी के पीठाधीश्वर लक्ष्मण नाथ महाराज के द्वारा भी अपने गुरुओं का पूजन किया गया। गुरु पूजन में गुरु के छायाचित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर पूजन किया गया।विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ में गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन किया गया।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 10, 2025 14:05:56Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1007ZRJ_PRTP_ACTION_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में CBN की बड़ी कार्रवाई: बाइक सवार से 58 ग्राम एमडी जब्त, आरोपी गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की प्रतापगढ़ सेल और डिवीजन की संयुक्त कार्रवाई में नशीले पदार्थों की तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया। टीम ने बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 58 ग्राम एमडी जब्त किया है। कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई है।
गौरतलब है कि कोटा स्थित उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के निर्देशन में केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की प्रतापगढ़ सेल और डिवीजन की संयुक्त टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से नशीला पदार्थ एमडी लेकर बाइक से मंदसौर-प्रतापगढ़ मार्ग पर मचलानी तिराहा के पास तस्करी करने वाला है। सूचना के आधार पर तत्काल एक निवारक दल का गठन किया गया और संदिग्ध बाइक सवार की तलाश शुरू की गई।
जैसे ही संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति मचलानी तिराहे के पास पहुंचा, टीम ने उसे रोककर वाहन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 58 ग्राम एमडी बरामद हुआ, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित और अत्यधिक घातक नशीला पदार्थ है। टीम ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ़्तार कर लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी मिलने की संभावना है। CBN अधिकारियों ने बताया कि मेफेड्रोन एक सिंथेटिक ड्रग है, जिसे युवा वर्ग में 'MD', 'Meow Meow' जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह न केवल अवैध है बल्कि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक भी है।
0
Share
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 10, 2025 14:05:48Barmer, Rajasthan:
\\Bगुरु पूर्णिमा पर हमने बात की पश्चिमी राजस्थान से बहुत प्रभावशाली और बड़े धार्मिक मठ के महंत प्रतापपुरी महाराज से।\\B
उनसे हमने जाना कि संन्यासी थे और सियासत में जब आए तो क्या क्या बदलाव महसूस हुआ।
लाखों लोगों की आस्था के केंद्र मठ से सियासी सदन तक जाने की उन्होंने जरूरत भी बताई और यह भी बताया कि राष्ट्र के हित के लिए उन्हें यह भूमिका निभाने का मौका मिला हैं।सियासत और संन्यास दोनों भूमिका में हैं प्रतापपुरी
2
Share
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 10, 2025 14:05:24Hazaribagh, Jharkhand:
दारू थाना क्षेत्र के झुमरा-मेढकुरी सिवाने नदी सड़क में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक मेढकुरी पंचायत के रहने वाले थे। मृतकों में बासुदेव यादव (55) पिता स्व डोभा महतो -अमली, रामसेवक मेहता (47) पिता नंदधारी मेहता और बंशी महतो ( 54) पिता मेघू महतो दोनों घाघरा के रहने वाले थे। घटना की सूचना दारू पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते हो घटना स्थल पर पहुंची इससे पहले घायल बासुदेव यादव को अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में ले लिया। और दोनों मृतक रामसेवक मेहता और बंशी महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बोलेरो के चालक और उसमें बैठे लोग फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झुमरा बाजार से तीनों जानवर बेचने के बाद पैदल वापस घर जा रहे थे। इसी दौरान झुमरा-मेढकुरी सिवाने नदी रोड में इचाक की तरफ जा रही तेज रफ्तार में बोलेरो ने तीनों को अपने चपेट में ले लिया। इसमें रामसेवक मेहता और बंशी महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि घायल बासुदेव यादव की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई।
तीनों की मौत से दोनों गॉव में पसरा मातम
दारू के अमली के बासुदेव यादव, घाघरा के रामसेवक मेहता और बंशी महतो के सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से दोनों गॉव में मातम पसरा हुआ है। तीनो की मौत झुमरा बाजार से जानवर बेच कर घर जाने के दौरान झुमरा-मेढकुरी रोड में हो गई। मौत की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मृतक के घर जुटने लगे। माहौल गमगीन हो गया। इससे कई घरों में चूल्हा नहीं जला।
1
Share
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 10, 2025 14:05:15Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नारायणपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एक निर्माणाधीन मकान में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मास्टरमाइंड अजहर अंसारी भी शामिल है, जो एक संगठित गैंग बनाकर ठगी को अंजाम दे रहा था।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लगातार अपने ठिकाने बदलते हुए नए-नए तरीकों से साइबर ठगी को अंजाम देता था। आरोपी SBI YONO ऐप के नाम पर लोगों को फर्जी APK फाइल भेजते थे और फिर उनके मोबाइल से गोपनीय जानकारी चुराकर ई-वॉलेट के माध्यम से रकम निकालते थे।
पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 12 मोबाइल फोन, 16 सिम कार्ड, एक चेकबुक और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरोह में शामिल अपराधी जामताड़ा और देवघर जिलों के रहने वाले हैं। इनका ठगी नेटवर्क झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम तक फैला हुआ था।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023), आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जामताड़ा पुलिस ने कहा है कि जिले में साइबर अपराध के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट - राजकुमार मेहता, एसपी जामताड़ा
2
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 10, 2025 14:05:08Ranchi, Jharkhand:
वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक को लेकर बयान
गृह विभाग भारत सरकार की ओर से हुआ था एजेंडा तय
18 और 19 थे पॉइंट
उन्होंने बताया मयूराक्षी की समस्या,पुनासी की स्थिति के संदर्भ में हुई चर्चा
उत्तर कोयल की इंद्रपुरी सिंचाई योजना में झारखंड को कम पानी मिलता है।जबकि बिहार को ज्यादा पानी मिलता है। इस विषय पर हुई बातें
कानून व्यवस्था,महिलाओं पर अत्याचार समेत अन्य मुद्दों को मुख्यमंत्री ने झारखंड के बारे में, झारखंड के विकास के बारे में सरकार की ओर से रखा
सरकार के कुछ बिंदु पर वित्त मंत्री ने राखी अपनी बात
उग्रवाद प्रभावित जिला में उग्रवाद नियंत्रित हुआ है। लेकिन पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है
इस राज्य को एस आर ई का फंड चाहिए, जो 2 साल से बंद है ।
विशेष केंद्रीय सहायता राशि जो राज्य को मिला करता था। वह भी बंद है।
जिसकी वजह से पुलिस को अपने एक्शन में विभिन्न प्रकार की परेशानियां हो रही है।
राज्य में एक कार्यक्रम चल रहा था झुमरा एक्शन प्लान, सारंडा एक्शन प्लान, सरयू एक्शन प्लान,गारु एक्सेल प्लान,मनातू एक्सेल प्लान 10 वर्षों से विसफल पड़ा हुआ है
आर्थिक समस्या के कारण नहीं हो पा रहा है
हमने मांग किया कि इसमें भारत सरकार के सहयोग करे
बाइट... राधा कृष्ण किशोर, मंत्री
0
Share
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 10, 2025 14:04:47Kota, Rajasthan:
कोटा
नगर निगम दक्षिण में कांग्रेस पार्षदों का अनोखा विरोध प्रदर्शन — भिक्षा यात्रा निकालकर जताया आक्रोश
कोटा। नगर निगम कोटा दक्षिण में लगातार विकास कार्यों की अनदेखी, पक्षपातपूर्ण रवैए और प्रशासनिक उदासीनता के आरोपों को लेकर आज कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। पार्षदों ने "भिक्षा यात्रा" निकालकर अपना आक्रोश जाहिर किया।
यह यात्रा गुमानपुरा स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की और नगर निगम आयुक्त व महापौर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
पार्षदों ने आयुक्त और महापौर के नाम के बैनर लेकर आम जनता के बीच जाकर विकास कार्यों के लिए प्रतीकात्मक चंदा एकत्र किया। पार्षदों का कहना है कि निगम में उनके वार्डों के साथ भेदभाव किया जा रहा है और बजट देने में भी पक्षपात बरता जा रहा है।
बाइट:01पवन मीणा,
उपमहापौर, नगर निगम कोटा दक्षिण
"हम लगातार विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरी में हमें इस तरह का प्रदर्शन करना पड़ रहा है। जनता के बीच जाकर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र का विकास हो सके।
इस भिक्षा यात्रा ने नगर निगम में व्याप्त असंतोष और प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
0
Share
Report
ATAlok Tripathi
FollowJul 10, 2025 14:03:57Ghazipur, Uttar Pradesh:
गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु एवं एम.ओ.यू. क्रियान्वयन की बैठक गुरुवार की शाम 5 बजे की गई। बैठक में पिछली कार्यवाही की समीक्षा के साथ निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित अनुमतियों, अनापत्तियों व पंजीयन से जुड़े प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को समय-सीमा के भीतर आवेदन निपटाने के सख्त निर्देश दिए। आबकारी विभाग का एकमात्र लंबित प्रकरण भी निस्तारित कर दिया गया है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 10, 2025 14:03:22Jalore, Rajasthan:
अब देखना यह होगा कि सड़कों की दशा में जल्द सुधार होता है या फिर यह निरीक्षण भी केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगा।
बाईट- छगनसिंह राजपुरोहित MLA
बाईट- सांवरमल रेगर SDM
1
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 10, 2025 14:03:06Bihar:
आपसी मारपीट में महिला की पीट पीटकर हत्या, समस्तीपुर पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, दोनों आरोपी गिरफ्तार ।
एंकर :समस्तीपुर पुलिस ने मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर में पीट पीटकर हत्या करने वाले 02 अपराधकर्मी को 12 घंटा के अंदर किया गिरफ्तार। एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया की 09.जुलाई को संध्या 17.30 बजे मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में आपसी गारपीट होने कारण फूल कुमारी देवी पति-मनंदन महतो सा०-संगापुर थाना मुसरीघरारी, जिला-समक्षीपुर हत्या का मामला प्रकाश में आया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष मुसरीघरारी फैजूल अंसारी के वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का जांच एवं मृतिका के शव को अपने कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पीटल समस्तीपुर भेजा गया। मृतिका के परिजन से प्राप्त आवेदन के आधार पर मुसरीघरारी थाना कांड न०-108/25 दर्ज़ कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक सदर समहतीपुर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मानवीय और तकनिकी अनुसंधान कर घटना करने वाले दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा पुछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार किया गया है। ज़मीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें मारपीट हुई थी उसी दौरान महिला को पीटा गया था ।गिरफ्तार अभियुका सतीश कुमार उर्फ रामा सिंह पिता- संजय राय गंगापुर थाना-मुसरीघरारी जिला-समस्तीपुर 2-साहिल कुमार पिता -सुबोध कुमार है ।
वाइट: संजय पांडे, एएसपी समस्तीपुर
3
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 10, 2025 14:02:58Ranchi, Jharkhand:
प्रभारी के राजू की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार में इलेक्शन कमीशन की प्रक्रिया का एक ही गोल लगभग 2 cr वोटिंग राइट छीनने का षड्यंत्र
इलेक्शन कमीशन का काम चुनाव कंडक्ट करना
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है
झारखंड कांग्रेस इस मसले पर सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा।
वार्ड लेबल पर कांग्रेस कमेटी का गठन
पेसा कानून सरना धर्म कोड को लेकर हम लोगों ने आंदोलन किया,दिल्ली के जंतर मंतर में होगा प्रदर्शन
ग्राम सभा का रिजर्वेशन लिया जाएगा,राष्ट्रपति से मुलाकात की जाएगी
पीसीसी अध्यक्ष बदलने जैसी कोई बात नहीं यह सिर्फ मीडिया में खबरें फैलाई जा रही है पार्टी को कमजोर करने के लिए
पार्टी का परफॉर्मेंस किसी एक व्यक्ति पर डिपेंड नहीं करता
पेसा कानून को लेकर बीजेपी को बोलने का कोई अधिकार नहीं
वह लोग अधिकार छीनने में विश्वास रखते हैं
ओबीसी एससी के मुद्दे पर हम काम करने के लिए जल्द स्टैंड लेंगे
विधायक और मंत्रियों की बैठक थोड़ी देर में होगी शुरू
बैठक में शामिल होने पार्टी के कई विधायक मंत्री और संसद पहुंचे
3
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 10, 2025 14:02:34Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE - 10.07.2025
सड़क हादसे पर कावड़ियों का हंगामा
एंकर - उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर आज उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी शिव भक्त कांवड़ियों की एक ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से टक्कर मार दी।
जिसमें तीन कावड़िए जहां गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो अन्य को मामूली चोटे आई है घटना के बाद शिव भक्त कावड़ियों ने किसी तरह ट्रक का पीछा कर ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कावड़ियों को जहां उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही नुकसान के हर्जाने की मांग करते हुए शिव भक्त कावड़ियों ने हाइवे पर जमकर हंगामा किया जिस पर आलाधिकारियों ने घंटो की मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से कावड़ियों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराया ।
बताया जा रहा है कि भनडोला से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर 25 शिवभक्त कावड़ियों की एक टोली हरिद्वार कावड़ लेने जा रही थी इस दौरान मुजफ्फरनगर के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 कावड़ मार्ग पर यह टोली आज सुबह सवेरा सड़क किनारे अपनी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर चाय पीने के लिए रुकी थी। इस दौरान एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से इनकी ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी जिसमें 3 शिवभक्त कुलदीप, रजत और अजय गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं दो लोगों को मामूली चोट लगना बताया जा रहा है।
घटना के बाद आलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जहां घायल शिव भक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं नुकसान के हर्जाने की मांग को लेकर इन शिव भक्तों ने हाईवे पर घंटो तक जमकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इन लोगों को समझा-बुझाकर जहां मामले को शांत कराया तो वही इनसे शिवभक्तों ने ट्रक के ड्राइवर को भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पुलिस अब इस मामले में अपने आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए जहां एक पीडीत शिव भक्त कावड़िया ने बताया कि हम भडोला से आ रहे हैं हम आ रहे थे अपने भड़ोला से यात्रा करने हरिद्वार की तो हम यहां चाय पीने के लिए रुके थे यहां हमारा एक्सीडेंट हुआ है हमारी खड़ी गाड़ी थी उसमें टक्कर मार दी फुल नशे में था उसका ड्राइवर हमने उसको रोकने की कोशिश की तो उसने गाड़ी भी वहां दूर जाकर रोकी एक भोले की हमको हेल्प मिली हमने उसके पीछे गाड़ी लगाई जब जाकर हमने उसको पकड़ा फिर हमने उसको पुलिस चौकी में दिया है यह सुबह 4:00 बजे का मामला है इसमें पांच लोग घायल हैं दो हल्के घायल हैं तीन सीरियस हालत में है सीरियस जो है उनमें से एक रजत है एक कुलदीप है एक अजय है जो हल्के घायल हैं उनमें एक तो मैं हूं और एक मेरे ताऊ है हमने ट्रक वाले को पकड़ लिया है वह पुलिस चौकी में है हमरा ट्रैक्टर ट्रॉली टूट चुका है हमारा पूरा सेटअप टूट गया है और हमारी कलशे भी बेकार हो चुकी हैं हमें इनकी भरपाई चाहिए हमने फोन किया था 112 पर हमारी कोई सुनवाई जब नहीं हुई पुलिस आई और चली गई फिर हम अस्पताल में गए यहां किसी ने डॉ ने पकडा नहीं फिर हम सरकारी अस्पताल में गए वहां उन्होंने हमें इंजेक्शन लगाया ना हमें कोई पट्टी की ना हमें कोई दवाई दी फिर हमने एक एंबुलेंस बुलवाई और फिर हम गए संतोष हॉस्पिटल में वहां हमसे बहुत ज्यादा पैसे लिए गए एक टैबलेट के ₹300 लिए गए एक हल्का सा कट लगा हुआ था उसके भी हमसे ₹5000 लिए गए हैं हमारे साथ ऐसा बुरा हुआ है हम सब 25 लोग हैं यह सब ट्रॉली में थे पीछे एक के माथे पर पाइप लगा है और बाकी डीजे के नीचे आकर चोट लगी है।
तो वही सीओ नई मंडी रुपाली राव की माने तो आज दिनांक 10 जुलाई को सुबह 4:30 बजे थाना नहीं मंडी के बिलासपुर कट पर एक ट्रैक्टर जिसमें करीब 15 लोग गाजियाबाद की तरफ से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे उसे ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिस कारण ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए तुरंत सूचना मिलते ही खाना नहीं मंडी के पुलिस वहां पहुंचती है और उनके द्वारा चारों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है ट्रक और उसका ड्राइवर पुलिस के कब्जे में है और उसमें आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बाइट - पीडीत शिवभक्त कावड़िया
बाइट - रुपाली राव ( सीओ नई मंडी - मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report