Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

Breaking: Mandalgarh में बजरी माफिया पर SDM-DSP का छापा, JCB जब्त

MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 05:46:24
Bhilwara, Rajasthan
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ के बीगोद थाना क्षेत्र में बजरी माफिया बेख़ौफ़ होते नजर आ रहे हैं, ओर दिन के उजाले में खुलेआम बनास नदी में बजरी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा हैं, इस मामले में ग्रामीणों की सूचना पर मांडलगढ़ एसडीएम ओर डीएसपी ने बिलिया गॉंव के पास बनास नदी में छापा मार कर अवैध बजरी खनन करते 1 जेसीबी मशीन ओर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया हैं, कार्रवाई के बाद दोनों अफसरों ने जब्त किए गए वाहनों को बीगोद थाना पुलिस को सुपर्द किया हैं, एसडीएम ओर डीएसपी के फील्ड में जा कर कार्रवाई करने से बीगोद थाना पुलिस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं इस कार्रवाई को लेकर बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया हैं, इस मामले में बिजौलियां खनिज विभाग के फोरमेन गिरिराज मीणा ने जब्त किए गए जेसीबी मशीन ओर 2 ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ बीगोद थाने में मामला दर्ज कराया हैं,वहीं RTO द्वारा भी अलग से कार्रवाई की जा रही हैं, नोट । इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 07:47:55
Sagar, Madhya Pradesh:नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, इलाके में छाया मातम.. एंकर/ सागर से एक दुखद खबर है यहां के खुरई में नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई और इन मौतों के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। दरअसल खुरई की नरेन नदी के पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे इस बीच 11 साल का मयंक यादव नाम का बच्चा पानी में डूबने लगा जिसे डूबता देख उसका 18 साल का भाई हर्ष यादव पानी में कुंदा लेकिन पानी के तेज बहाव में वो खुद को नहीं संभाल पाया और वो भी बह गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबते देख पुलिस को सूचना दी स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला है और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट/ आर के सिंह ( एसडीएम खुरई सागर)
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 15, 2025 07:47:14
Siwan, Bihar:चुनावी चुस्की कार्यक्रम। लोकेशन - सीवान सदर विधानसभा। स्थान- शहर का गोपालगंज मोड़,चाय दुकान। समय अवधि- आधा घंटा। वीडियो का प्रकार- 03 पार्ट में वीडियो 1 पार्ट - 10 मिनट 57 सेकंड 2 पार्ट- 09 मिनट 54 सेकंड 3 पार्ट- 09 मिनट 40 सेकंड रिपोर्टर- अमित सिंह। सीवान देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और मौलाना मजरुल हक की धरती है।सीवान जिले की गिनती राज्य के एक सबसे समृद्ध जिलों में होती है। यहां की राजनीति में लंबे समय से पावर और पैसे का गेम चला। इस कारण इलाके में क्राइम का ग्राफ भी हमेशा ऊपर ही रहा। यहां के संसदीय इतिहास की बात करें तो यह 1957 से लोकसभा सीट है।हालांकि एक जिले के रूप में इसकी पहचान 1972 में मिली।उससे पहले यह सारण जिले का हिस्सा था। सीवान जिले में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र है* सिवान संसदीय क्षेत्र की पहचान देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम से होती है, लेकिन समय के साथ इस जिले की पहचान बदल गई और पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम से यह जिला हमेशा सुर्खियों में बना रहा। * *सीवान की वर्तमान में सांसद जेडीयू की विजय लक्ष्मी देवी है* * *सीवान के कुल 8 विधानसभा क्षेत्र का नाम* 1. सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र 2. जिरादेई विधान सभा क्षेत्र 3. दरौली विधान सभा क्षेत्र 4. रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र 5. दरौंधा विधान सभा क्षेत्र 6. बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र 7. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र 8. महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र:- इलाक़े का मुद्दा :- सीवान शहर के सिसवन ढाला और कचहरी ढाला पर ओवरब्रिज बनाने,जर्जर स्थिति में हो चुके एकता इनडोर स्टेडियम का कायाकल्प करने का हमेशा से चुनाव में मुद्दा बनता रहा है। इलाक़े की समस्याएं :- इलाके में सड़क,नाली और पार्किंग मुख्य समस्या बना हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान है। 2020 चुनाव का नतीजा :- 105 – सिवान विधान सभा क्षेत्र से राजद के अवध बिहारी चौधरी जीते। पिछले कुछ चुनावों का परिणाम :- 2010 में BJP के व्यासदेव प्रसाद को 51,637 वोट मिला,वहीं RJD के अवधविहारी चौधरी 39,096 वोट मिला। व्यासदेव प्रसाद 12,541 वोट से चुनाव जीते। 2015 में BJP के व्यासदेव प्रसाद को 55,156 वोट मिला,वहीं जेडीयू के बबलू प्रसाद को 51,622 वोट मिला।व्यासदेव प्रसाद 3,534 वोट से चुनाव जीते। 2020 में राजद के अवध बिहारी चौधरी को 76,785 वोट मिला।वहीं बीजेपी के ओम प्रकाश यादव को 74,812 वोट मिला।अवध बिहारी चौधरी 1,973 वोट से चुनाव जीते। प्रमुख दावेदार और पार्टियां :- राजद से एक बार फिर अवध बिहारी चौधरी मैदान में उतरने को तैयार है।वहीं बीजेपी से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र चंद्रविजय उर्फ हैप्पी यादव,पूर्व विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र मुकेश बंटी भी मैदान में उतरने को तैयार हैं।वहीं जनसुराज से पूर्व वार्ड पार्षद अभिनव उर्फ रानू मैदान में उतरने को तैयार हैं। जाति समीकरण :- इस सीट पर सबसे प्रभावशाली स्थिति मुस्लिम और यादव वोटरों की है,हालांकि ब्राह्मण और राजपूत मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं। वोटर्स का आंकड़ा :- कुल वोटरः 3.04 लाख पुरुष वोटरः 1.60 लाख महिला वोटरः 1.43 लाख ट्रांसजेंडर वोटरः 3 इलाक़े की पहचान :- जिले का मुख्य कार्यालय और शहरी क्षेत्र होने की वजह से खास बना रहता हैं। जनता की प्रमुख मांग :- सीवान शहर के सिसवन ढाला और कचहरी ढाला पर ओवरब्रिज बनाने,जर्जर स्थिति में हो चुके एकता इनडोर स्टेडियम का कायाकल्प करने की जनता की मांग रही है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 15, 2025 07:45:12
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे एक दर्दनाक हादसे मे बाढ़ के पानी मे डुबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद से जहाँ गावं मे सन्नान पसर गया है। वही परिवार के लोगो के बीच चीखपुकार मच गया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं की है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं के रहने वाले बबलू कुमार के तीन वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप मे हुई है। बताया जाता है की रजौली गावं चारो ओर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। इसी क्रम मे कल मंजीत कुमार खेलने के दौरान पानी मे डूब गया। इसकी जानकारी कई घंटे बाद परिवार के लोगो को लगी। जिसके बाद कोहराम मच गया और फिर बच्चे की पानी मे खोज की जाने लगी बाद मे कई घंटे बाद बच्चे को पानी से निकाला गया। बाद मे इसकी सुचना पुलिस को दी गई। परिवार क्व लोगो ने बताया की वो लोग बांध के इस पार और उस पार बाढ़ के पानी से धीरे है। इसी क्रम मे यह हादसा हुआ। फिलहाल सोमबार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट - परिजन
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 15, 2025 07:37:23
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं और करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे प्रधानमंत्री के दौरे पर विपक्ष सवाल भी खड़ा कर रहा है इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा विपक्ष को बोले ये लोग दोगलापन की राजनीति करते हैं. जब बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की बात हो रही थी तो विपक्ष सवाल खड़े करता था की बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा रहा  PM जब भी बिहार आते हैं तो कहीं 8 हजार करोड़ कहीं 12 हजार करोड़ कहीं 20 हजार करोड़ और आज 40 हजार करोड़ रूपये की सौगात दें रहे हैं. बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री  PM का ध्यान पुर्वोत्तर राज्यों के विकास पर है. बिहार को भी आगे बढ़ाने पर उनका ध्यान है. बिहार को भले विशेष दर्जा नहीं दिए हों लेकिन उससे ज्यादा राशि आज बिहार को सौगात के रूप मे दे रहे हैं. यहाँ डबल इंजन की सरकार है  यह लोग आज सवाल खड़ा करते हैं लेकिन जब लालू यादव का शासन काल था तो किस तरह से लालू यादव जुमलेबाजी करते थे गरीबों के साथ दलितों के साथ बोलते थे भेद चलाने वालों बकरी चराने वालों विकास कुछ नहीं किया और जब डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है तो सवाल खड़ा कर रहे हैं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री वही केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की 10 साल हो गए हमारी पार्टी HAM सेक्युलर का हम पर कलंक ये है की हम रजिस्टर्ड पार्टी हैं मान्यता प्राप्त नहीं  NDA के हम साथी हैं NDA को हर समय हमने मदद की है. NDA के साथियो से हमारी प्रार्थना है हमें इतनी सीट दें की हम मान्यता प्राप्त कर सके. उसमे बीस सीट भी आता है 15 सीट भी आता है. मै NDA साथियो से मान्यता पाने के लिए भीख मांग रहा हूं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
2
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 15, 2025 07:36:43
Bettiah, Bihar:Reporter ____dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से बड़ी खबर है पूर्णिया से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम चंपारण को बड़ी सौगात देंगे फोरलेन एक्सप्रेसवे का सौगात देंगे जो दस हजार 21 करोड़ का है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे यह सड़क पटना से नौतन को जोड़ेगी जिससे पटना की दूरी अब बेतिया से 162 किमी हो जायेगी इस सड़क पर 100 कमी प्रति घंटा के रफ्तार से गाडियां फर्राटा भरेंगी बेतिया से पटना जाने में मात्र अब दो घंटे का समय लगेगा बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल का कहना है की पश्चिम चंपारण को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली का उपहार दिया है इस फोरलेन एक्सप्रेसवे से बेतिया पटना की दूरी मात्र अब 162 किमी हो जायेगी बाईपास मिलने से शहर में जाम की समस्या से भी मुक्ति मिल जाएगी नौतन से पटना की दूरी 162 किमी तो बेतिया से पटना की दूरी 170 किमी की होगी जो की अब दो घंटे में पूरा हो जायेगी बाइट__डॉक्टर संजय जयसवाल_सांसद
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Sept 15, 2025 07:36:26
Etawah, Uttar Pradesh:स्लग:जमीन के विवाद में मारपीट/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/09/2025/9410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,इस मारपीट में दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हुए है,पुलिस घायलों का मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी . ओ.:- इटावा जनपद के थाना चकरनगर इलाके के नगला कढ़ोरी गांव में खेत के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस मारपीट में कुल 7 लोग दोनों पक्षों के घायल हुए हैं जिसमें एक पक्ष के 3 लोग और दूसरे पक्ष के 4 लोग घायल हुए हैं 7 लोग घायल होने के बाद सभी का पुलिस ने डॉ भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय इमरजेंसी में ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बाइट:-पूजा परिजन बाइट: रामकरण घायल बाइट:-डॉ.श्याम मोहन यादव -ईएमओ
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 15, 2025 07:36:15
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 15 09JAL_BILWADI_RASTA_ROKO Assigned by - Date- 15-09-25 File _VDO 4 Photo Byte - जळगाव ब्रेक जळगावच्या आकाशवाणी चौकात राष्ट्रीय महामार्गावर बीलवाडी येथील समाजबांधवांचे रस्ता रोको आंदोलन बिलवाडी येथे तुफान हाणामारीत एकाचा मृत्यू झाल्याने घटनेतील आरोपींना अटक करून कठोर कारवाई च्या मागणीसाठी समाजबांधवा आक्रमक तब्बल अर्धा ते पाऊण तासापर्यंत राष्ट्रीय महामार्ग रोखून धरल्याने वाहनांच्या लांबच लांब रांगा लागल्या होत्या.. यावेळी अनुचित प्रकार घडू नये म्हणून पोलिसांचा मोठा बंदोबस्त तैनात करण्यात आला होता.. तब्बल 20 तास उलटूनही कुटुंबीयांनी आरोपींना अटक करून कारवाईच्या मागणीसाठी मृतदेह ताब्यात घेतलेला नाही बिलवाडी येथे दोन कुटुंबांच्या एकनाथ निंबा गोपाळ यांचा मृत्यू झाला आहे, मारहाण करणाऱ्या आरोपींवर कारवाईसाठी कुटुंबीय तसेच समाजबांधव आक्रमक झाले आहेत या घटनेत गुन्हा दाखल होऊन आठ आरोपींना अटक झाली आहे उर्वरित तीन फरार आरोपींना देखील अटक करण्याच्या मागणीसाठी समाज बांधवांच्या वतीने आंदोलन करण्यात आले
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top