Back
दिल्ली सचिवालय में यमुना बाढ़ का कहर: पानी भरने की तस्वीरें!
ATAnuj Tomar
Sept 04, 2025 10:48:38
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: FLOOD WATER SEEPAGE FROM YAMUNA RIVER LEADING TO WATER LOGGING NEAR DELHI SECRETARIAT/ VISUALS
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PKPradeep Kumar
FollowSept 04, 2025 12:32:09Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन
अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्टेट हाईवे पर घग्घर नदी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त पुल क्षतिग्रस्त होने से हादसे की आशंका,
पार्षद ने करवाया अधिकारियों को अवगत
इंट्रो (एंकर)
अनूपगढ़-सूरतगढ़ स्टेट हाईवे पर घग्घर नदी पुल के ऊपर सड़क धंस जाने से बड़ा खड्डा बन गया है, जिससे किसी भी समय गंभीर हादसा हो सकता है। घग्गर नदी का पानी अनूपगढ़ में प्रवेश करने के दौरान ग्रामीणों के द्वारा अवगत करवाने के बाद वार्ड नंबर 14 के पार्षद सन्नी धायल ने पुल पर बने इस खड्डे को देखा और तत्काल पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया। पार्षद धायल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता सुखप्रीत सिंह से दूरभाष पर बातचीत कर बताया कि पुल पर बनी डामर सड़क की स्पोर्टिंग एंगल टूट चुकी है और सड़क अंदर की ओर धंस गई है। सड़क धंसने के कारण पुल के नीचे से बह रहा घग्गर का पानी भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
उन्होंने आशंका जताई कि रात्रि में गुजरने वाले भारी वाहनों से पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है और दोपहिया वाहन चालकों की जान को भी खतरा है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से किसान प्रतिदिन अपने वाहन लेकर गुजरते हैं, लेकिन हाइवे पर लाइटें नहीं होने से रात के समय यह खड्डा दिखाई नहीं देता। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले तीन महीनों से यह स्थिति बनी हुई है, लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब तक इसे दुरुस्त नहीं करवाया। इस पर सहायक अभियंता सुखप्रीत सिंह ने आश्वासन दिया कि गुरुवार को ही इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
बाईट- सन्नी धायल, पार्षद
0
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 04, 2025 12:32:00Noida, Uttar Pradesh:
फरीदाबाद।
एंकर- यमुना में बढ़ते जल स्तर को लेकर अधिकारी बाढ़ ग्रस्त एरिया में दौरा कर रहे हैं। किसी तरह का कोई जान माल का नुकसान ना हो, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट है। फरीदाबाद के डीसी विक्रम यादव ने यमुना से सटे क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान गांव मोहना पहुंचे डीसी विक्रम यादव ने कहा कि आज रात तक पानी और बढ़ने की संभावना है। इसलिए सभी लोगों को यमुना से सटे इलाकों से हटाया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में करीब 27 गांव ऐसे हैं, जहां यमुना में आए पानी का प्रभाव दिखाई दिया है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि इस वक्त यमुना का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। इसलिए उसके किनारे पर ना जाएं। उन्होंने कहा कि कई जगह प्रशासन की तरफ से फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू भी किया गया है। किसानों के खेतों में पहुंचे पानी से फसलों में हुए नुकसान को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार ने मुआवजा देने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोला है। जिन किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उन्हें सरकार मुआवजा भी देगी।
बाइट- विक्रम यादव, डीसी फरीदाबाद।
0
Report
SGSatpal Garg
FollowSept 04, 2025 12:31:30Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग
स्टोरी। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जै ईदर कौर ने किसानों से की मुलाकात
ऐकर। भाजपा पंजाब महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जै ईदर कौर ने हल्का शुतराना के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने हरचंदपुरा, बादशाहपुर, शुतराना, तेईपुर और मतोली सागरा समेत कई गांवों में जाकर किसानों से मुलाकात की। जै ईदर कौर ने घंगर की मार झेल रहे क्षेत्र में पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से हर साल किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। आने वाले समय में इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की और से केदरी खेती बाड़ी मंत्री शिवराज चौहान पंजाब के दोरे पर है।
प्रदेश अध्यक्ष जै ईदर कौर ने कहा कि केंद्र से मांग की जाएगी कि पंजाब को विशेष सहायता दी जाए, ताकि बाढ़ प्रभावित किसानों का नुकसान पूरा हो सके। गांवों में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जै ईदर कौर को अपनी समस्याएं विस्तार से बताईं। कौर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता लगातार गांव-गांव जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और रिपोर्ट पार्टी हाईकमान तक पहुंचाई जाएगी।
बाईट जै ईदर कौर
बाईट किसान
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowSept 04, 2025 12:24:18Kasganj, Uttar Pradesh:
दिनदहाड़े युवक की धारधार हथियार से की थी हत्या पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
4
Report
RSRavi sharma
FollowSept 04, 2025 12:24:11Jammu, :
Part 1
पीडीपी की अध्यक्षता व जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज जम्मू में एक अलग-अलग जगह पर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया,
इस मौके पर बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भारी तबाही बाढ़ के कारण हुई है और लोगों का काफी नुकसान हुआ है, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोगों के घर तबाह हो चुके हैं और लोगों का काफी नुकसान हुआ है,
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह सब जगह पर नहीं जा सकी लेकिन जहां-जहां पर वह गई वहां पर उन्हें भारी नुकसान दिखा,
Part 2
वही महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जो लोग nadi nalo के किनारे रहते थे सरकार को चाहिए कि सरकार उन्हें किसी दूसरी जगह पर जमीन दे ताकि वह वहां पर अपने घर बना सके,
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर सरकार उन्हें घर बनाने के लिए जमीन नहीं दे सकती तो नालू के किनारे पर baandh बनाई जाए ताकि लोगों के घर में पानी ना घुसे,
वही महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से कहा कि उन्होंने जम्मू से भारी वोट लिया है और अब उनका यह फर्ज बनता है कि वह केंद्र सरकार के पास जाकर कोई बड़ा पैकेज जम्मू के लिए layan ताकि जम्मू कश्मीर के लोगों को जो नुकसान हुआ है उसे मुआवजा मिल सके,
2
Report
APAvaj PANCHAL
FollowSept 04, 2025 12:24:05Jaipur, Rajasthan:
नोट- विजुअल बाइट अटैच हैएवज पांचाल जयपुर SMS अस्पताल की 2D इको जांच व्यवस्था बनी मरीजों के लिए सज़ा,दिल का दर्द अब परिजनों के शरीर में भी महसूस हो रहा!SMS अस्पताल में 2D जांच का लंबा इंतजार, बेबसी का दर्द।दिल के मरीज लाइन में तड़पते रहे, परिजन हाथ में ग्लूकोज की बोतल लिए घंटों खड़े।2D इको जांच बनी सज़ा, सिस्टम फेल।हार्ट पेशेंट लाइन में घंटों इंतजार करते रहे, जिम्मेदार 5 बजे के बाद अस्पताल से गायब।"मा की जान बचानी थी", बेटी बोतल थामे खड़ी रही।ना प्रशासन, ना व्यवस्था – तस्वीरें चीख-चीख कर कह रही, हम नहीं सुधरेंगे।SMS अस्पताल में फिर बदइंतजामी चरम पर।2D इको जांच के लिए मची अफरा-तफरी, मरीज और परिजन दोनों बेहाल।
एंकर
जयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SMS में दिल के मरीजों को 2D इको जांच के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालत ये है कि मरीज स्ट्रेचर पर पड़े हैं और उनके परिजन हाथों में ग्लूकोज की बोतल थामे घंटों तक लाइन में खड़े नजर आते हैं। दिल का इलाज करवाने आए लोग खुद शारीरिक और मानसिक थकान से टूटते जा रहे हैं। अस्पताल में दिन भर भीड़ बनी रहती है लेकिन शाम 5 बजे के बाद जिम्मेदारों का कोई अता-पता नहीं होता।2D इको के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं। हार्ट के गंभीर मरीज भी घंटों कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हैं। न तो डॉक्टरों की संख्या पर्याप्त है और न ही स्टाफ की। कई बार परिजन खुद मरीजों को लेकर इधर से उधर भटकते नजर आते हैं। एक महिला मरीज अपनी मां के इलाज के लिए हाथ में ग्लूकोज की बोतल थामे खड़ी मिली – तस्वीरें सिस्टम की बदहाली की गवाही खुद बयां कर रही हैं।सवाल ये है कि इतने बड़े अस्पताल में बार-बार 2D इको जैसी जरूरी जांच के लिए ये हालात क्यों? प्रशासन हर बार भरोसा दिलाता है लेकिन जमीन पर हालात नहीं बदलते। मरीज तड़पते हैं, परिजन परेशान होते हैं, लेकिन व्यवस्था जैसे गहरी नींद में है।
तस्वीरें कह रही हैं – "हम नहीं सुधरेंगे!"
बाइट- परिजन
बाइट - परिजन
3
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 04, 2025 12:23:52Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---- सड़क सुरक्षा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस धनबाद नई व्यवस्था लेकर आयी है.अब लोहे के बैरियर की जगह प्लास्टिक के ड्रम वाले बैरियर लगाए जा रहे हैं
भीओ--- धनबाद की सड़कों पर अब लोहे के बैरियर नहीं बल्कि प्लास्टिक के ड्रम वाले बैरियर दिखेंगे. लोहे के बैरियर से दुर्घटना होने पर गंभीर चोट लगने का खतरा रहता था. प्लास्टिक बैरियर न केवल सुरक्षित हैं, बल्कि इन्हें आसानी से शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाया जा सकता है. इस पहल से सड़क पर यातायात सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शहर की सुंदरता भी बढ़ेगी. ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि इन बैरियर में पानी बालू भरकर सड़क किनारे रखा गया है.इसकी खासियत यह होगी कि अगर कोई वाहन इस ड्रम से टकरा भी जाती है तो इंज्यूरी होने का खतरा नहीं होगा. ड्रम में रिफ़लेक्टिंग टेप भी लगाया गया है जिसकी विजिबिलिटी इतनी बढ़िया है कि रात्रि में वाहन चालक को यह साफ साफ दिखेगा.उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत धनबाद के स्टीलगेट से की गई है जहाँ, जहाँ परमानेंट बेरीक़ेटिंग रखी गई है वहाँ पर इसे स्थापित किया जा रहा है. आगे स्टील गेट के अलावा भी शहर के अन्य क्षेत्रों में भी प्लास्टिक के बैरियर लगाए जाएंगे.
बाइट --- अरविन्द कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी
फाइनल भीओ --- बहरहाल, धनबाद यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर निरंतर प्रयास कर रही है. लोहे के बैरियर की जगह प्लास्टिक के ड्रम वाले बैरियर उसी कड़ी का हिस्सा है और आनेवाले दिनों में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु यातायात पुलिस की ओर से कई प्रयास हो रहे हैं.
1
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowSept 04, 2025 12:23:38Chittorgarh, Rajasthan:
#भूपालसागर, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर उपखंड क्षेत्र के गांव फलासिया में पैंथर की लगातार मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में थे। गुरुवार सुबह वन विभाग को बड़ी सफलता मिली। उपवन संरक्षक राहुल झांझरिया के निर्देशन और क्षेत्रीय वन अधिकारी सुरेश चौधरी के मार्गदर्शन में विभागीय टीम ने पिंजरा लगाकर एक वयस्क पैंथर को सुरक्षित रेस्क्यू किया। नाका प्रभारी अकोला ललित कुमार खटीक और कपासन नाना लाल भील की मौजूदगी में यह ऑपरेशन सफल हुआ। पैंथर को सरदार प्रताप सिंह कंडा फार्म हाउस के पास से पकड़ा गया। इसके बाद उसे जिला मुख्यालय लाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की सराहना की।
2
Report
DTDinesh Tiwari
FollowSept 04, 2025 12:23:31Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय में लम्बे समय से चल रही कर्मचारियों की हड़ताल आज खत्म हो गई,, हड़ताल ख़त्म होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने चैन की साँस ली,,, राजस्थान विश्वविद्यालय में सैकड़ो की तादाद में कार्यरत सविंदा कर्मी अपनी वेतन संबधी मांगों को लेकर पिछले 16 दिनों से हड़ताल पर चल रहे थे,,, जिसके चलते विष्वविधयलय की सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी साथ ही अन्य कामकाज भी ठप से होते नजर आ रहे थे,,,लेकिन लम्बी जद्दोजहद के बाद आज विश्वविद्यालय प्रशासन व सविंदा कर्मियों के बीच समझौता वार्ता हुई,,, इस समझौता वार्ता में कर्मचारियों की मांगों को स्वीकार कर लिया गया,, उसके बाद कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की,,,
2
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowSept 04, 2025 12:23:18Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ एसीबी कोटा की टीम ने आज दोपहर झालावाड़ मिनी सचिवालय में स्थित उपनिदेशक कार्यालय महिला बाल विकास में दबिश देकर घूसखोर अधिकारी व कार्यालय में कार्यरत अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है।
रिश्वत की यह राशि कार्यालय में अनुबंध पर लगाए गए वाहन के बिल का भुगतान करने की एवज में मांगी गई थी। शिकायत का सत्यापन होने के बाद कोटा शहर एसीबी टीम ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
मामले में जानकारी देते हुए कोटा शहर एसीबी डीएसपी अनीस अहमद ने बताया कि झालावाड़ के उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास सत्यनारायण नावरिया तथा अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरिओम रावत को 10 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए लेते रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। उन्होंने बताया कि रिश्वत की राशि कार्यालय में लगे वाहन का बिल पास करने की एवज में मांगी जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा कोटा शहर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दी गई थी। मामले का सत्यापन होने के बाद इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है
हालांकि वाहन के बिल का भुगतान कार्रवाई से पूर्व ही हो चुका है, लेकिन वाहन को कार्यालय में अनुबंध पर फिर से लगाने के लिए यह रिश्वत की राशि मांगी जा रही थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है उनसे मिले निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों के बैन खाते और आवास की भी जानकारी ली जाएगी।
बाईट - अनीस अहमद डीएसपी एसीबी कोटा शहर
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
2
Report
SDShankar Dan
FollowSept 04, 2025 12:23:080
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 04, 2025 12:22:58Vidisha, Madhya Pradesh:
एंकर - विदिशा एसपी रोहित ने पुलिस लाइन में डायल 112 वाहन सेवा को प्रारंभ किया। यह डायल 100 का स्थान लेगी। नए वाहनों में पुलिस सेवा के साथ-साथ कई अन्य सेवाएं भी जोड़ी गई है। जो आम जनता के लिए काफी लाभ की होगी। रोहित काशवानी ने इन वाहनों की विशेषता बताते हुए इन्हें प्रत्येक थाने में उपलब्ध कराए जाने की बात कही है। उन्होंने बताया कि जिलेभर में कुल 27 वाहन भेजे गए हैं।
बाइट - रोहित काशवानी, SP विदिशा।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowSept 04, 2025 12:22:33Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले की बड़ौद पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ट्रक से 253 किलो से ज्यादा गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्तशुदा माल की कुल कीमत 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।
वीओ- एसपी विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को मुखबिर की सूचना पर आगर रोड खजूरी जोड़ पर खड़े एक ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक नंबर आरजे 17 जीए 5222 से 50 पैकेट और एक थैली में भरा कुल 253 किलो 220 ग्राम गांजा मिला। ट्रक चालक और क्लीनर से पूछताछ में उन्होंने अवैध गांजा परिवहन करने की बात कबूल की।
बाइट - विनोद कुमार सिंह, एसपी
वीओ- गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश सिंह सौंधिया निवासी रतलाम और बद्रीलाल ओढ़ निवासी मंदसौर बताए गए हैं। पुलिस ने ट्रक और मोबाइल सहित गांजा जब्त किया है जिसकी कुल कीमत 1 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।
0
Report
RKRohit Kumar
FollowSept 04, 2025 12:22:25Sheikhpura, Bihar:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्गवासी मां के संबंध में अपशब्द कहे जाने पर आहत भाजपा नेता रामानुज सिंह उर्फ हीरालाल ने शेखपुरा कोर्ट में परिवाद दर्ज किया है। सीजेएम के कोर्ट में भाजपा नेता ने परिवाद दर्ज कराया है। दायर किये गये परिवाद में लोकसभा के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी के सुप्रीमों मुकेश सहनी सहित एक सौ अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है।इस मौके पर भाजपा नेता हीरालाल सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की मां के बारे में अपशब्द कहे जाने से वो काफी मर्माहत है इसलिए कोर्ट में परिवाद दर्ज कराया है।जबकि सिविल कोर्ट के अधिवक्त गोपाल गोयल ने कहा कि सभी लोगों पर बीएनएस की धारा 81 (1) (2), 62, 356, 351 और 353 का धारा लाया गया है।अधिवक्त ने बताया कि इस मामले में अगली सुनवाई 10 दिनों बाद होगी। दायर परिवाद में ढेउसाडीह के ब्रजेश कुमार और शहर के मडपसौना के बलराम कुमार आंनद को गवाह बनाया गया है।
वाईट - हीरालाल - भाजपा नेता
वाईट - गोपाल गोयल - अधिवक्ता सिविल कोर्ट
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowSept 04, 2025 12:22:15Noida, Uttar Pradesh:
0
Report