Back
सीवान की लापता छात्रा का शव मिला, हत्या का आरोप!
Siwan, Bihar
एंकर
सीवान की लापता छात्रा का शव यूपी के सोहनपुर से बरामद हुआ है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव की है।छात्रा खुशी कुमारी जब 2 जून को स्कूल पढ़ने गई थी तभी स्कूल से ही गायब हो गई थी। उसका स्कूल बैग उसके स्कूल से बरामद हुआ था।परिजन छात्रा को स्कूल से ले जाकर यूपी मे हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि छात्रा खुशी कुमारी बड़ागांव के मध्य विद्यालय से 2 जून को लापता हुईं थी।छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। तीन जुलाई को जब परिजन स्कूल पहुंचे तो खुशी कुमारी का बैग स्कूल में ही मिला। शिक्षको ने बताया कि खुशी बैग रखकर चली गयी है। इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था।वहीं उसके शव को यूपी के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप से यूपी पुलिस ने बरामद किया है।जिसके बाद बनकटा पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मामला सामने आने के बाद सीवान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट- परिजन।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement