Back
नीमकाथाना में ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक: शिक्षा में नई दिशा!
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
लोकेशन नीमकाथाना
मोबाइल 9462 630 310
ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक हुई आयोजित,
एडीएम कार्यालय सभागार में हुई बैठक आयोजित,
ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे सहित अन्य बिंदुओं पर की चर्चा,
एंकर
नीमकाथाना के एडीएम कार्यालय सभागार में ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक में ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे पर चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैठक में ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे पर विस्तृत चर्चा की गई। डिजिटल प्रवेशोत्सव नामांकन वृद्धि के साथ विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, चारदीवारी और वर्षा जल संरक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश लाटा ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल और राज सिम्स पोर्टल पर खाद्यान्न अपडेशन की प्रगति पर चर्चा हुई। मिड-डे मील, बालगोपाल योजना और सैनेटरी नैपकिन वितरण की समीक्षा की गई। आधार और जनाधार प्रमाणीकरण तथा छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि जून महीने की रैंक जारी हुई है उस रैंक में संपूर्ण राजस्थान में नीमकाथाना को।प्रथम रैंक मिली है। इसी प्रकार प्रगर्ति पर रहते हुए जिले को भी प्रथम रैंक पर लाने की कोशिश की जाएगी।सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि तंबाकू मुक्त विद्यालय बोर्ड की स्थापना और अक्षय पेटिका व गरिमा पेटिका के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों के 5 कोर्स पूर्ण करने और ज्ञानसंकल्प पोर्टल पर डोनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। विद्यार्थी और शिक्षक की दैनिक उपस्थिति को शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया। वृक्षारोपण अभियान और उल्लास नए भारत साक्षरता कार्यक्रम 2025-26 की तैयारियों पर चर्चा की गई। इंस्पायर अवार्ड नामांकन, आईसीटी उपकरणों की नीलामी और आपणी लाडो योजना के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मुकेश निठारवाल, बैठक में पीईईओ, यूसीईईओ और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement