Back
नीमकाथाना में ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक: शिक्षा में नई दिशा!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 02, 2025 11:02:52
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
लोकेशन नीमकाथाना
मोबाइल 9462 630 310
ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक हुई आयोजित,
एडीएम कार्यालय सभागार में हुई बैठक आयोजित,
ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे सहित अन्य बिंदुओं पर की चर्चा,
एंकर
नीमकाथाना के एडीएम कार्यालय सभागार में ब्लॉक निष्पादक समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बैठक में ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे पर चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बैठक में ब्लॉक रैंकिंग और हाउस होल्ड सर्वे पर विस्तृत चर्चा की गई। डिजिटल प्रवेशोत्सव नामांकन वृद्धि के साथ विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, चारदीवारी और वर्षा जल संरक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा राकेश लाटा ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल के विभिन्न मॉड्यूल और राज सिम्स पोर्टल पर खाद्यान्न अपडेशन की प्रगति पर चर्चा हुई। मिड-डे मील, बालगोपाल योजना और सैनेटरी नैपकिन वितरण की समीक्षा की गई। आधार और जनाधार प्रमाणीकरण तथा छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया पर भी विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि जून महीने की रैंक जारी हुई है उस रैंक में संपूर्ण राजस्थान में नीमकाथाना को।प्रथम रैंक मिली है। इसी प्रकार प्रगर्ति पर रहते हुए जिले को भी प्रथम रैंक पर लाने की कोशिश की जाएगी।सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि तंबाकू मुक्त विद्यालय बोर्ड की स्थापना और अक्षय पेटिका व गरिमा पेटिका के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। मिशन कर्मयोगी के तहत कर्मचारियों के 5 कोर्स पूर्ण करने और ज्ञानसंकल्प पोर्टल पर डोनेशन की प्रगति की समीक्षा की गई। विद्यार्थी और शिक्षक की दैनिक उपस्थिति को शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने का लक्ष्य रखा गया। वृक्षारोपण अभियान और उल्लास नए भारत साक्षरता कार्यक्रम 2025-26 की तैयारियों पर चर्चा की गई। इंस्पायर अवार्ड नामांकन, आईसीटी उपकरणों की नीलामी और आपणी लाडो योजना के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा मुकेश निठारवाल, बैठक में पीईईओ, यूसीईईओ और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 09:07:04Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ तीन अलग-अलग कार्यवाही,कुल 609.42 अवैध डोडा चूरा एवं 14088 प्रतिबंधित गोलियां की बरामद किया बरामद
प्रतापगढ़ क्षेत्र में घर में छुपाकर रखी तलाशी में 576.190 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
जलोदिया कुलखेड़ा से हाइवे पर 33.230 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद,
अन्य मामले में दो व्यक्ति कार की डिक्की में 14088 ट्रामाडोल की प्रतिबंधित गोलियां लेकर जा रहे थे ,चेकिंग में बरामद की गोलियां,
उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के खिलाफ कार्यवाही
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 17, 2025 09:06:43Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में टॉवर से केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया खुलासा। इस मामले में दो चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। मौके से 70 मीटर तार और बैट्री को किया बरामद। बोकारो के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र का है मामला।
बताते चले की बोकारो जिले के शहरी क्षेत्रों में टॉवर से केबल चोरी की लगातार घटनाएं सामने आ रही थी जिसके बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जहां 16 जुलाई की रात को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के नटखट दुकान के पास लगे टॉवर से केबल चोरी की जा रही है।
सूचना मिलते ही छापामारी दल मौके पर पहुँचा और दो चोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक प्लास्टिक बोरे में टॉवर से काटे गए लगभग 70 मीटर केबल तार, एक हेक्सा ब्लेड, दो ब्लेड, एक चाकू और दो बैट्री बरामद की गई। पूछताछ के क्रम में आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अन्य स्थानों से भी चोरी की गई सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय प्रकाश कुमार और 23 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ राहुल घांसी के रूप में हुई। दोनों ही सेक्टर-4 थाना क्षेत्र के झोपड़ी बस्ती के निवासी हैं।
इस मामले में इनके विरुद्ध सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 49/2025 और 75/2025, धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में केबल चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की संभावना है।
बाइट -- आलोक रंजन, सीटी डीएसपी, बोकारो।
0
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 17, 2025 09:06:28Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर गुरुवार को गांडेय विद्यायक कल्पना सोरेन गिरिडीह पहुंची. यंहा सबसे पहले उन्होंने गिरिडीह परिषदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद वे अपने विद्यानसभा क्षेत्र गांडेय पहुंची, इस दौरान उन्होंने जंहा क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और उनके क्रियान्वयन की वस्तुस्थिति की जानकारी ली, फिर उन्होंने बेंगाबाद +2 विद्यालय का भ्रमण, जहां उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. कल्पना सोरेन ने छात्रों के बीच एक मोटिवेशनल सत्र का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम, अनुशासन और आत्मविश्वास का महत्व समझाया. उनके प्रोत्साहन भरे शब्दों को सुनकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि, "जीवन में सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और निरंतर प्रयास ही आपको आगे ले जा सकते हैं. बच्चों ने कल्पना सोरेन से खुलकर बातचीत की और कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने सहजता से जवाब दिया. इस प्रेरणादायक मुलाकात से न सिर्फ छात्रों का मनोबल बढ़ा, बल्कि उन्हें लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की दिशा भी मिली. इस दौरान डीडीसी स्मृता कुमारी, एसपी डॉ. विमल कुमार, डीएसई वसीम अहमद, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावे स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी और विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे. कल्पना सोरेन के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में सकारात्मक माहौल देखा गया.
बाईट : कल्पना मुर्मू सोरेन, विधायक गांडेय
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
KYKaniram yadav
FollowJul 17, 2025 09:06:17Agar, Madhya Pradesh:
एंकर - आगर मालवा जिले से निकलने वाले नेशनल हाइवे पर इस समय वाहनों ओर लोगो का हुजूम दिखाई देने लगा हे जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह हे यहाँ का सुहाना मौसम ओर यहाँ के मशहूर भुट्टे। क्या हे वहाँ की खासियत हम आपको दिखाते हे।
वीओ- बारिश की बूंदा बांदी, आम लोगो का वहाँ से निकलना, पहाड़ी इलाका ओर उसपर गर्मा गरम भुट्टे। ये हे आगर मालवा से गुजरने वाला नेशनल हाइवे जिसपर इस समय पुरुष महिला ओर बच्चों का खासा हुजूम दिखाई दे रहा हे। यहाँ से जो भी कार या बाइक गुजरती हे वे यहाँ रुककर मोसम के साथ साथ प्रकृति ओर गर्मा गरम भुट्टे का आनंद लेते दिखाई दे रही हे। दरअसल आगर मालवा का यह क्षेत्र पुरी तरह से पहाड़ी हे ओर यहाँ सोलर पंखो की भरमार हे, हर तरफ हरियाली ओर उसपर यहाँ हाइवे के दोनो तरफ भुट्टे की दर्जनों अस्थाई दुकाने लगी होती हे। आसपास के निवासी यहाँ भुट्टे की दुकान लगाकर अपने रोजगार की व्यवस्था भी करते हे , दुकानदारों की माने तो यहाँ बड़ी दूर दूर तक के लोग रुकते हे ओर यहाँ के भुट्टो का आनंद लेते हे। यहाँ ये दुकानदार ग्राहकों को गर्मागर्म भुट्टे सेक कर खिलाते हे ओर ऐसे मे उनकी आमदनी भी बड़ी हे।
बाइट - तूफान दुकानदार
वीओ - फिलहाल यह पुरा क्षेत्र यहाँ के भुट्टो की वजह से काफी मशहूर होने लगा हे। लम्बी दूरी हो या आसपास के लोग यहाँ बारिश के मौसम मे प्रकृति के साथ साथ भुट्टो का आनंद लेते दिखाई देते हे।
बाइट - विजेंद्र राहगीर
बाइट - राजेश राहगीर
बाइट - कान्हा राहगीर
वीओ - आपको बता दे की मक्का की खेती के लिए यह इलाका काफी मशहूर हे यहाँ के किसान इस मौसम मे अन्य फसलों के साथ मक्के की खेती भी प्रमुखता से करते हे ओर यही वजह हे की यहाँ के भुट्टे ताजे होने के साथ साथ स्वादिष्ठ होते हे जो राहगीरों को अपनी ओर खींचते हे
0
Share
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 17, 2025 09:04:49Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़।
दबंगों ने खुलेआम बाप बेटे को पीटा,
सड़क पर गिराकर दोनों पर किया हमला,
लात घूसे के साथ बेल्ट निकालकर मारा,
दुकान का काउंटर बगल करने पर हुआ विवाद,
दबंगों का पीटने का वीडियो हुआ वायरल,
तीन दिन पुराना बताया गया वायरल वीडियो,
शहर के बाबागंज आत्रेय स्कूल के सामने का मामला,
1
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:39Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
जयपुर के चौमूं से खबर
नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा
अवैध मादक पदार्थ बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियो से स्मैक और गांजा किया बरामद
आरोपी राकेश यादव कालाडेरा,रमेश ओला रेनवाल को किया गिरफ्तार
चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व ने हुई कार्रवाई
एंकर-जयपुर के चौमूं से नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राकेश यादव निवासी कालाडेरा और रमेश ओला निवासी रेनवाल शामिल हैं। दोनों के कब्जे से स्मैक और गांजा बरामद किया गया है।चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं, जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और किसे सप्लाई की जानी थी। कार्रवाई से क्षेत्र में नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
1
Share
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 17, 2025 09:04:26Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। जिले के रायपुर चिकित्सा ब्लाक के कानुजा चिकित्सा सेक्टर पर कार्यरत संविदाकर्मी हैल्थ सुपरवाईजर 15 सौ रूपए की रिश्वत लेते एसीबी के हत्थें चढ़ा है। एसीबी की टीम ने हैल्थ सुपरवाइजर चेतनसिंह से रिश्वत के रूप में ली गई राशि भी उसकी पेंट की जेब से बरामद कर ली है। उक्त राशि राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा सॉफ्फट पर आशा क्लेम फार्म अपडेट करने की एवज में ली गई थी। एसीबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाहीं शुरू कर दी है। उपमहानिरीक्षक पुलिस एसीबी अजमेर रेंज कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी चौकी अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद्र के नेतृत्व में निरीक्षक पुलिस श्रीमती मीरा बेनीवाल एंव टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाहीं को अंजाम दिया गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी अजमेर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आंगनबाडी केन्द्र भीला तहसील रायपुर जिला ब्यावर की आशा सहयोगिनी द्वारा किये गये कार्यों के बदले भुगतान हेतु राजस्थान सरकार के ऑन लाईन पॉर्टल आशा साफॅफ्ट पर आशा क्लेम प्रपत्र ऑन लाईन अपलोड करने की एवज में सेक्टर सुपरवाईजर कानुजा चेतन सिंह द्वारा 15 सौ रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को कानुजा में कार्यवाहीं करते हुए हैल्थ सुपरवाइजर को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 17, 2025 09:04:18Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
एंकर....जयपुर जिले के शाहपुरा स्थित अलवर तिराहे के आसपास के गांवों में बंदरों की समस्या आमजन के लिए नासूर बनती जा रही है। उत्पाती बंदर बेखौफ होकर घरों में घुसकर लोगों को काटने से भी बाज नहीं आ रहे है। बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर आसपास के गांवों के लोगों ने लामबंद होकर शाहपुरा उपखण्ड अधिकारी संजीव कुमार खेदड़ को ज्ञापन देकर निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 17, 2025 09:03:38Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा
घर की सीढ़ी में फांसी पर लटका मिला व्यक्ति का शव,
सूचना के बाद गांव में फैली सनसनी,
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी,
मृतक की पहचान प्रेमलाल पांडये निवासी उमरिया मध्यप्रदेश 60 वर्ष के रुप में हुई,
लोगो ने बताया कि रेलवे का पेटी ठेकेदार था मृतक,
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजा अस्पताल,
सारागांव थाना क्षेत्र के कमरीद गांव की है की घटना,
1
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 17, 2025 09:03:30Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - जिले में अब भी स्कूली बच्चे बहती नदी को पार करने मजबूर,
PTC - NEELAM PADWAR
2
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 17, 2025 09:03:18Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सरकारी वाहन के चालक प्रभुलाल सुमन का देर रात को तबीयत बिगड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी शोक पसर गया। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी भी जिला अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
प्रभुलाल सुमन लंबे समय से पुलिस अधीक्षक के सरकारी वाहन के चालक थे। देर रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
झालावाड़ जिला अस्पताल में उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसके बाद शव को पुलिस वाहन द्वारा उनके पैतृक गांव दुर्गपुरा भेजा गया। दुर्गपुरा में दिवंगत चालक प्रभुलाल सुमन को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई।
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने भी चालक प्रभुलाल के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की और परिजनों को ढांढस बंधाया।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 17, 2025 09:03:08Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
दौसा जिले के सिकराय के दर्जनों सरकारी स्कूलों के भवनों की हालत बारिश के चलते नाजूक बनी हुई है। क्षतिग्रस्त भवनों के गीरने का खतरा मंडरा रहा है। लेकिन प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरियाडा के स्कूल स्टाफ ने शिक्षा विभाग को पत्र लिख कर स्कूल भवन को ठीक करवाने की गुहार लगाई है।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
ASAJEET SINGH
FollowJul 17, 2025 09:02:26Jaunpur, Uttar Pradesh:
अनुपम कॉलोनी में चलती ई-स्कूटी बनी आग का गोला, बाल-बाल बचा युवक
जौनपुर।शहर की पॉश अनुपम कॉलोनी, हुसेनाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती ई-स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। टीडी कॉलेज रोड स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के पास हुई इस घटना में स्कूटी से धुआं निकलते देख चालक तुरंत सतर्क हुआ और समय रहते स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। बाद में वह सुरक्षित दूरी से जलती स्कूटी का वीडियो बनाता रहा।
घटना के दौरान आसपास मौजूद लोग और राहगीर सहम गए। कुछ लोग डर के कारण रास्ता बदलकर निकल गए, जबकि कुछ युवा वीडियो बनाने में जुट गए। हैरानी की बात यह रही कि यह हादसा वीआईपी क्षेत्र में हुआ, इसके बावजूद भी फायर ब्रिगेड की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची।
0
Share
Report
SASALMAN AMIR
FollowJul 17, 2025 09:02:17Naugarh, Uttar Pradesh:
ATTEN - INPUT DESK
NAME - Salman Aamir
LOCATION- Siddharthnagar
Date-17-07-2025
एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर सटे कस्बा बढ़नी में आज सुबह फ्लैट में दवा व्यापारी दंपती का शव मिला। मौके पर पहुची ढेबरुआ थाने की पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमे दवा वेवसाई ने कर्ज़ से परेशान होकर सुसाइड की बात लिखी है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह उसवक्त बढ़नी कस्बे में कुहराम मच गया जब बढ़नी कस्बा निवासी 65 वर्षीय मदन मोहन अग्रवाल और उनकी पत्नी 55 वर्षीय अंजू अग्रवाल का शव उनके परिजनों ने कमरे में देखा। अंजू अग्रवाल मृत्य अवस्था मे कमरे के बेड पर पड़ी थी। जबकि उनके पति मदन अग्रवाल का गला धारदार हथियार से कटा हुआ था। घटना से स्तभ परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि मदन अग्रवाल इधर अपने वयवसाय में घाटे को लेकर काफी परेशान थे और उनके ऊपर काफी कर्ज़ भी हो गया था। पुलिस को घटना स्थल से मिले सुसाइट नोट में इन्हीं परेशानियों का ज़िक्र भी है। दवा वेवसाई के इस तरह सुसाइट करने से हर कोई स्तभ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम की मदद से हर पहलू पर जांच शुरू कर दी है।
बाईट,,, सुजीत राय , सी ओ शोहरतगढ़
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 17, 2025 09:02:06Kota, Rajasthan:
KOTA
कोटा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों का प्रदर्शन,
सेमेस्टर परीक्षा स्थगित करने को लेकर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन,
एक महीने पहले ही हुई थी सेमेस्टर परीक्षा , उसके तुरंत बाद अगले महीने परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी,
मानसिक रूप से नहीं है छात्र तैयार,
परीक्षा का केंद्र कोटा विश्वविद्यालय में ही रखने की करी मांग,
अन्य परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के समान चोरी होने जैसी घटना आई सामने,
कुलगुरु BP सारस्वत के आश्वासन के बाद बनी सहमति,
0
Share
Report