Back
बसेड़ी में बीएलओ का प्रशिक्षण: वोटर लिस्ट की होगी गहन जांच!
BSBhanu Sharma
Jul 31, 2025 09:32:35
Dholpur, Rajasthan
बसेड़ी, धौलपुर:
पंचायत समिति सभागार बसेड़ी में विधानसभा बसेड़ी के सुपरवाइजर संख्या 11 से 15 व उनके सभी बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें ईआरओ बसेड़ी सुरेन्द्र प्रसाद ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की गंभीरता से बीएलओ व सुपरवाइजर को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 05 अगस्त से निर्वाचन विभाग विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके अंतर्गत वर्ष 2002 के बाद वोटरलिस्ट में जुड़ने वाले सभी मतदाताओं का गहराई से सत्यापन किया जाएगा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTripurari Sharan
FollowAug 01, 2025 06:34:13Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - सीतामढ़ी में जानकी मंदिर भूमि पूजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। 8 अगस्त को सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जानकी मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है। भूमि पूजन के उपरांत पुनौरा धाम परिसर में श्रद्धालु समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें देश के कोने कोने से साधु संतों का आगमन होने जा रहा है। इसको लेकर आज से निमंत्रण भेजने का कार्य शुरू कर दिया गया है। शहर में आज नगर विधायक मिथिलेश कुमार और बीजेपी जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अक्षत तुलसी भेंट कर निमंत्रण देने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु समागम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।
बाइट - मनीष कुमार गुप्ता बीजेपी जिलाध्यक्ष
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 01, 2025 06:34:04DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
आज होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में सुबह 11:00 बजे सचिवालय में होगी बैठक
बैठक में सभी मंत्री रहेंगे मौजूद
*कैबिनेट बैठक के लिए 18 एजेंडें तय किए गए हैं*
महिला एवं बाल विकास विभाग ग्रुप बी सेवा नियम 1997 में संशोधन
हरियाणा सिख गुरूद्वारा (प्रबंधन) अधिनियम 2014 में संशोधन
हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास के अंतर्गत स्क्रुटनी फीस, लाइसेंस फीस, स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट चार्जेस में बढ़ोतरी संबंधित विषय
विकास योजनाओं के आवासीय क्षेत्र में नर्सिंग होम स्थापित करने के संबंध में नीति
राजस्व रास्तों से संबंधित सुख सुविधा अधिकार प्रदान करने की नीति
हरियाणा विधानसभा ( सदस्य चिकित्सा सुविधा) नियम 1988 में संशोधन
हरियाणा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण नियम 2025 को अधिसूचित करवाने संबंधित
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम द्वारा हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम को दिए जाने वाले ऋण की गारंटी सीमा 25 करोड़ से बढ़कर 35 करोड रुपए करने संबंधित
हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास तथा विनियमन अधिनियम 1975 की धारा 91 के अंतर्गत समय-समय पर संशोधित की गई किफायती आवास योजना 2013 में संशोधन
औद्योगिक / कृषि क्षेत्र में औद्योगिक कॉलोनी के विकास के लिए औद्योगिक लाइसेंस नीति में संशोधन
एग्रो मॉल पंचकूला के आवंटियों की शिकायतों का निवारण
एटीएफ पर VAT को युक्ति संगत बनाने संबंधित
*इन 18 एजेंडों के अलावा कुछ एजेंडें कैबिनेट बैठक में मौके पर भी रखें जा सकते हैं*
21 अगस्त के करीब हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो सकता है। मानसून सत्र की तारीखों पर आज कैबिनेट बैठक में चर्चा हो सकती है।
हरियाणा कौशल रोजगार निगम ( HKRN) के तहत लगे कर्मचारियों के लिए SOP पर चर्चा हो सकती है
लाडो लक्ष्मी योजना, माइनिंग विभाग से जुड़े विषय पर चर्चा हो सकती है
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 01, 2025 06:33:51Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बरेली में आवारा सांडों का आतंक, सड़क पर दो सांडों की लड़ाई की भेंट चढ़ी सड़क किनारे लगी चाय की दुकान, सांडों की लड़ाई में तहस नहस हुई चाय की दुकान, गनीमत रही कि कोई भी जनहानि इसमें नहीं हुई,चाय की दुकान में बैठे लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान, सांडों की लड़ाई की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की घटना,
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowAug 01, 2025 06:33:35Tonk, Rajasthan:
पीपलू (ओपी शर्मा) मो.8387002409
opsharmapeeplu83@ gmail.com
एंकर-टोंक जिले के पीपलू में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौत
बोरखंडीकला टोल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।झिराना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक व्यक्ति के शव को पीपलू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। झिराना थाना पुलिस ने बताया कि रतनलाल बैरवा पुत्र मोहनलाल बैरवा उम्र 48 वर्ष निवासी धन्नातलाई कुम्हारो की चौकी टोंक जो बोरखंडीकला से नाथड़ी की तरफ जा रहे थे।इस दौरान टोल के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी ।मौके पर ही उक्त व्यक्ति की मौत हो गई।
0
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 01, 2025 06:32:57Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में चोरी का प्रयास,
चोरों ने वेल्डिंग मशीन से खिड़की और दरवाजे को काट कर घुसे अंदर,
बैंक के तिजोरी के पास नहीं पहुंच पाए जो तिजोरी में रखा था 27 लख रुपए से अधिक की रकम,
बैंक में लगे सीसीटीवी को नुकसान पहुंचाते हुए डीवीआर उठा ले गए चोर
घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर ब्रांच का
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowAug 01, 2025 06:32:51Danapur, Bihar:
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के द्वारा डॉक्टर से पदसलू की मामले में पटना एम्स ने विधायक चेतन आनंद पर की FIR रेजिडेंस डॉक्टर ने आईपीडी और ओपीडी सेवा अनिश्चितकालीन के लिए बंद करते हुए हड़ताल पर जाने की बात का धरना प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टर का कहना है कि लगातार एम्स में माननीय विधायक और उनके गार्ड के द्वारा डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ बदसलूकी का मामला सामने आता है चेतन आनंद विधायक पर डॉक्टर आरोप लगाते हुए कहे कि वह अपने गार्डन और खुद राइफल तक डॉक्टर के कान पर रखकर धमकी दी है ऐसे में उनको सभी डॉक्टर से आकर माफी मांगनी पड़ेगी तभी हम लोग हड़ताल तोड़ेंगे साथी जो एम्स के स्टाफ पर चेतन आनंद ने एफआईआर दर्ज किया है उसे वापस ले और पुलिस प्रशासन कुरीत विधायक पर कार्रवाई करें तब जाकर हम लोग अनिश्चितकाल कालीन हड़ताल तोड़ेंगे ऐसे में एम्स के डॉक्टर को हड़ताल पर जाने से एम्स में मरीजों की स्थिति बिगड़ सकती है एम्स प्रशासन के जो टीम है वह डॉक्टर से बात कर रहे हैं पर डॉक्टर करने के लिए तैयार नहीं है
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 01, 2025 06:32:29Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। आलमी मशहूर हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह अजमेर शरीफ में आज भारी तादाद में ज़ायरिन का हुजूम नज़र आया। मौका था ख्वाजा साहब की महाना छठी शरीफ़ की फातेहा और इज्तिमाई दुआ का। दरगाह शरीफ के आहता नूर में ख़ुद्दामें ख्वाजा ने नियाज़ का अहतमाम किया और चिश्तिया सिलसिले का शजरा पढ़ा गया। इस मौके पर रिमझिम बारिश के दरमियान दरगाह आहता के चारो सिम्त भारी तादाद में ज़ायरीन का हुजूम नज़र आये। दरगाह कमेटी ने एहतियात के तौर पर ज़र्ज़र हुजरो और उनकी छतों किसी को चढ़ने नही दिया और हिफ़ाज़ती ऐतबार से अपने स्टॉफ को सतर्क रहने का हुक्म भी दिया। छठी शरीफ की फातेहा के खत्म होते ही अजमेर में फिर से बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। जहां दरगाह में ज़ायरीन रहमत की बारिश में नहाते नज़र आये तो दरगाह और उसके आस पास इलाके में बरसाती पानी से ज़ायरीन परेशान भी होते दिखाई दिए। दरगाह इलाक़ा के पहाड़ियों के दरमियान है जहां से बरसाती पानी तेज बहाव के साथ दरगाह के निज़ाम गेट से होकर गुजरता है। यहां तेज बहाव के साथ नाला भी बहता है जिससे ज़ायरीन को अहतेयात बरतने की सलाह भी दी गई।
बाइट.. सैय्यद कुतुबुद्दीन सखी. खादिम.. दरगाह.. अजमेर
0
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 01, 2025 06:32:23Ajmer, Rajasthan:
रियासत राजस्थान के शहर अजमेर में उस वक़्त माहौल गरमा गया जब दरगाह इलाके के तारागढ़ पहाड़ी के रास्ते मे दुकानें और कब्जे खाली करने की मुनादी फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ज़रिए की गई। पुलिस जाप्ता के साथ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम ने तकरीबन 200 से जायद कब्ज़ाशुदा को 24 घंटे में दुकानें, ,झोपड़ पट्टी,केबिनों को हटाने और कब्ज़ा खाली करने की मुनादी कर दी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के डीएफओ वीरेंद्र सिंह जोरा के मुताबिक़ तारागढ़,लक्ष्मी पोल,अंदर कोट और बड़े पीर के रास्ते मे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ज़मीन पर गैरक़ानूनी कब्जे हुए है। इन सभी कब्ज़ों से बनी दुकानों,झोपड़ पट्टी और केबिनों पर लाल निशान से चिन्हित किया गया,अब इन्हें हटाने की कार्यवाही अंजाम दी जाएगी। जबकि स्थानीयों का कहना है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है जबकि मामला अदालत में चल रहा हैं। मकामी बाशिंदा एस एम अकबर ने बताया कि उनके पास पुश्तैनी व कस्टोडियन खरीद के दस्तावेज मौजूद है,जिसके बुनियाद पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया हुआ है, अगली सुनवाई 9 सितंबर को होनी है। बावजूद इसके फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अफ़सरान नही मान रहे है। जिन दुकानों को स्टे मिला हुआ है उनके बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए है।
इस पूरे मामले से माहौल गरमा गया है। मकामियो ने जिला कलेक्टर लोक बंधु से मुलाक़ात कर उन्हें मेमोरेंडम के ज़रिये मौजूदा हालात और अपने दस्तावजे समेत अदालती कार्यवाही से भी आगाह करवा दिया है।
0
Report
NSNitesh Saini
FollowAug 01, 2025 06:32:19Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी :
स्लग :
पंडोह बांध के पास भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध,
भूस्खलन की चपेट में आई एक गाड़ी, चालक सुरक्षित
कल रात से लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ भूस्खलन,
अधिकारी मौके पर, मलबा हटाने और यातायात बहाल करने के लिए किया जा रहा कार्य,
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने की मामले की पुष्टि कहा बहाली का कार्य जारी।
मंडी (नितेश सैनी) :
एंकर : चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। शुक्रवार को पंडोह बांध के पास भारी भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। इस दौरान एक गाड़ी मलबे की चपेट में आ गई, हालांकि गनीमत रही कि चालक सुरक्षित बच निकला।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते यह भूस्खलन हुआ। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने का कार्य तेजी से जारी है ताकि यातायात को जल्द बहाल किया जा सके।
प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था पर भी काम किया जा रहा है।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 01, 2025 06:31:02Munger, Bihar:
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना लेकर डाक काँवर यात्रा पर निकले आरजेडी कार्यकर्ता
मुंगेर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में जहाँ पूरा काँवरिया पथ भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है, वहीं एक काँवरिया अपनी विशेष वेशभूषा के कारण लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह काँवरिया हैं मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के निवासी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कट्टर समर्थक सूरज कुमार विश्वकर्मा।
हरे रंग की शर्ट पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर, सिर पर हरे रंग का हेलमेट और उस पर सजी एलईडी लालटेन के साथ निकले सूरज कुमार ने बताया कि वे लगातार 11वें वर्ष बाबा बैद्यनाथ की डाक काँवर यात्रा पर निकले हैं। इस बार उनकी विशेष मन्नत है—बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना है कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें।
असरगंज कच्ची कांवरिया पथ पर सूरज कुमार भावुक होकर बताते हैं, "2023 में जब लालू जी रांची जेल में थे, तब हम डाक काँवर लेकर बाबा से मन्नत मांगे थे, उसके बाद बाबा ने हमारी सुन ली और लालू जी रिहा हुए। इस बार हमारी मन्नत है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें।"
उन्होंने आगे कहा, "हम पिछले 15 सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। जब चाचा (नीतीश कुमार) ने महागठबंधन को तोड़कर पलटी मारी, तब हम विपक्ष में आ गए। अब फिर से बाबा से प्रार्थना कर रहे हैं कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बने और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का ताज मिले।"श्रावणी मेले की पावन आस्था के बीच सूरज जैसे पार्टी कार्यकर्ता अपनी राजनीतिक आकांक्षाओं को धार्मिक आस्था से जोड़कर एक विशेष संदेश दे रहे हैं—राजनीति में विश्वास और श्रद्धा भी एक शक्ति हो सकती है
बाइट सूरज कुमार कांवरिया
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 01, 2025 06:22:01Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आज स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया का मानदेय दुगना करने की घोषणा से रसोईया महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही साथ स्कूल के शिक्षकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान मध्य विद्यालय पन्हास के स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइया ने बताया है कि आज सरकार के द्वारा अहम फैसला लिया गया है ।जिसमें पहले 1650 रुपया मिलता था अब दुगना हो गया है अब 3300 सरकार के द्वारा हर रसोईया को दी जाएगी इससे काफी उत्साह है क्योंकि पहले कब मिलता था अब दुगना मिलने जा रहा है सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है। वही इस दौरान शिक्षक भी काफी उत्साहित है क्योंकि इन लोगों को ज्यादा मानदेय नहीं मिलता था आज सरकार के द्वारा दुगुना मंडे की गई है जिससे यहां पर काम कर रही रसोईया काफी उत्साह है साथ ही साथ यहां की शिक्षक भी काफी खुशी है। इस दौरान शिक्षकों ने बताया है कि रसोईया को ₹3300 एवं शारीरिक शिक्षक को 8 हज़ार से 16हज़ार एवं रात्रि प्रहरी को 5 हजारी से 10 हज़ार देने की घोषणा की गई है। इससे इन लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है इस सरकार का सराहनीय कदम है।
बाइट रेणु देवी रसोईया
बाइट विमला देवी रसोईया
बाइट नीलम देवी रसिया
बाइट सुनीता कुमारी प्रिंसिपल
बाइट राजेंद्र कुमार शिक्षक
2
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 01, 2025 06:21:15Karauli, Rajasthan:
कल्याण जी महाराज की पच्चीसवीं पदयात्रा रवाना
टोडाभीम (करौली)। जगदीश धाम कैमरी से श्री कल्याण सेवा चैरीटेबल ट्रस्ट नादौती के तत्वावधान में डिग्गी कल्याणजी की पच्चीसवीं पदयात्रा रवाना हुई। इस दौरान जय श्रीजी, जय कल्याण और कल्याण जी महाराज के जयकारों से माहौल धर्ममय हो गया। रिमझिम बारिश के बीच पदयात्री नाचते गाते हुए रवाना हुए। श्रीकल्याण सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट नादौती के अध्यक्ष शीशराम खटाना, सुरेश चंद शर्मा, अतरसिंह धमाडी, भरतलाल बाबूजी गढ़खेड़ा, भूपेन्द्र खटाना अधैत ने भाग लिया, पदयात्रा को जगदीश मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष घनश्याम खटाना खेड़ला सहित जगदीश मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
2
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowAug 01, 2025 06:20:58Dudu, Rajasthan:
लोकेशन - नरेना
जिला - जयपुर
रिपोर्टर - दिलीप चौधरी
इनफॉर्मर - सुनील कुमावत
मोबाइल - 9785555523
@ SUNILKUMAWATSBR
नरेना(जयपुर)-
नरेना में स्टेट हाईवे पर करोड़ों रुपए की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ा गड्ढा हो गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बेरिकेड लगाकर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। वहीं आमजन के जाने पर भी रोक लगा दी है। सूचना सांभरलेक एसडीएम ऋषि राज कपिल, नरैना नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्णा भी मौके पर पहुंचे और PWD के अधिकारियों को गड्ढा दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
4
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 01, 2025 06:20:45Kota, Rajasthan:
मदन दिलावर को शिक्षा मंत्री बने रहने का हक नहीं -राजोरिया
रामगंजमंडी कांग्रेस ने किया सदबुद्धियज्ञ
रामगंजमंडी (कोटा) पिपलोदी स्कूल हादसे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गुरुवार को शहीद पन्नालाल चौराहा पर विशाल धरना व सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे महेन्द्र राजोरिया ने किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ए और बी), नगर कांग्रेस, मंडल कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।
राजोरिया ने कहा कि पिपलोदी गांव में हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई और शिक्षा मंत्री ढोल-नगाड़ों व फूलमालाओं से स्वागत करवा रहे हैं। वह हादसा स्थल तक नहीं पहुंचे। ऐसे असंवेदनशील व्यक्ति को शिक्षा मंत्री बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जनता बाढ़ से त्रस्त है, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और मुख्यमंत्री कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
पवन बाबेल ने कहा की पिपलोदी स्कूल हादसे में 7 मासूम बच्चे काल के गाल में समा गए, लेकिन सरकार ने उनका अंतिम संस्कार तक रीति-रिवाजों से नहीं करवाया। टायर डालकर बच्चों का दाह संस्कार करना उन मासूमों की गरिमा का अपमान है। सरकार ने हादसे के तुरंत बाद स्कूल के बचे हुए भवन को गिरा दिया, ताकि सच्चाई दबाई जा सके और जांच न हो पाए। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और एक-एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह गोयंदा ने मृतक बच्चों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की।। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर रही है। पूर्व उपप्रधान राजेंद्र सिंह सिसोदिया बोले भाजपा राज में भ्रष्टाचार बढ़ा है, हर विभाग में ठेकेदारी हावी है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम सिंह भदौरिया ने भाजपा नेताओं पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पिकनिक मनाने जैसी मानसिकता का आरोप लगाया।
ब्लॉक उपाध्यक्ष अशोक मेघवाल ने कहा कि नगर सरकार को हटाकर जबरन भाजपा ने अपनी सत्ता थोपी है लेकिन शहर बाढ़ से बेहाल है। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष राजेन्द्र धानिया ने किया और धन्यवाद पूर्व जिला परिषद सदस्य फूलचंद मेंढ़ा ने ज्ञापित किया।
3
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 01, 2025 06:20:29Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
सरदारशहर क्षेत्र में तेज बरसात से निचले इलाकों में पानी भराव से बढ़ी परेशानियां, खेतों में खरीफ की फसलों में होगा फायदा
सरदारशहर क्षेत्र में बुधवार देर रात्रि को शुरू हुई रिमझिम बरसात का दौर लगातार शुक्रवार सुबह 11 बजे तक जारी रहा। बरसात से शहर के निचले हिस्सों में पानी भरने और रिमझिम बरसात के जारी रहने से यातायात प्रभावित रहा। वहीं शहर के मुख्य बाजार, मूणती कुई, बीकानेर रोड, शिव मार्केट, सब्जी मंडी, स्टेशन रोड, मीणा कुआं से टांटिया राम मंदिर मार्ग सहित निचले इलाकों में पानी भराव से रास्तों का आवागमन बंद हो गया। कुछ जगहों पर घुटनों तक पानी पहुंचने से व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदारों का कहना है कि यह समस्या हर साल आती है। लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं किया जाता। तेज बारिश के बाद मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश के बाद निचले इलाकों में जल भराव हो गया और ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों के लिए यह बरसात वरदान साबित हुई है। खरीफ की फसलें ग्वार, मूंग, मोठ, तिल और बाजरे की खडी फसलों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इस बरसात से गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। नायब तहसीलदार प्रहलाद राय पारीक ने बताया कि क्षेत्र तेज बरसात हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बरसात की खबर मिल रही है। निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या को लेकर नगर परिषद को निर्देशित किया गया है। नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के पानी निकासी के लिए तीन पताल तोड कुएं बनाये गये हैं। वहीं बरसात के कारण कुछ स्थानों पर समस्याएं आई है। जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी निकासी के लिए टीमें लगाई गई हैं तथा शहर की सभी 11 गेनाणियों का संचालन जारी है। इस बार जलभराव की समस्या ज्यादा समय तक नही रहेगी।
0
Report