Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

मोहनिया में बीजेपी कार्यशाला: बिना परमिशन के आयोजन पर FIR!

NJNarendra Jaiswal
Jul 29, 2025 17:00:13
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - मोहनिया में हुए बीजेपी विधानसभा कार्यशाला के आयोजनकर्ता और उनके सहयोगियों पर मोहनिया थाने में बिना परमिशन के आयोजन करने और मारपीट को लेकर दर्ज हुई प्राथमिकी। वीओ - बिहार में भाई वीरेंद्र द्वारा पंचायत सचिव को हड़काने का मामला अभी ठंडा ही नहीं पड़ा था की कैमूर जिले के मोहनिया थाने में मोहनिया विधानसभा प्रभारी दुर्गेश चौबे और उनके सहयोगियों पर जिला परिषद कैमूर के नाजीर नीतीश कुमार राय ने प्राथमिकी दर्ज करा दिया है। आवेदन में बिना परमिशन के विधानसभा कार्यशाला का आयोजन करने कर्मचारियों के साथ मारपीट गाली गलौज और जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है। कैमूर जिले के जगजीवन भवन मोहनिया में 28 जुलाई को भाजपा द्वारा मोहनिया विधानसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसके बाद जिला परिषद के नाजीर नीतीश कुमार राय ने बीजेपी के आयोजनकर्ता विधानसभा प्रभारी दुर्गेश चौबे और उनके सहयोगियों पर मारपीट करने गाली गलौज और बिना परमिशन के करने को लेकर मोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। इस कार्यशाला में बूथ और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसके मुख्य अतिथि के तौर पर श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी मौजूद थी। मेंटेनेंस का काम कर रहे शिवजी गुप्ता ने बताया 28 जुलाई को हम लोग काम कर रहे थे तभी मोहनिया विधायक संगीता कुमारी के पति के साथ कई लोग आए उनके द्वारा हॉल बुक करने की बात कही गई लेकिन जब हम लोगों ने अपने अधिकारी से बात किया तो पता चला कि कोई आदेश नहीं है। फिर जबरदस्ती गेट के अंदर प्रवेश करके सारा सामान रख दिए। हमको उन लोगों द्वारा धक्का दे दिया गया। गाली गलौज भी देने लगे। जबरजस्ती कार्यक्रम उनके द्वारा किया गया और गंदगी भी फैला दिया गया है। जिला परिषद अध्यक्ष रिंकी सिंह ने कहा मोहनिया विधायक संगीता कुमारी हमसे संपर्क की थी और उन्होंने कहा कि बहुत बुकिंग चार्ज ज्यादा रखा गया है। उसके बाद बुकिंग नहीं कराया गया। बिना बुकिंग का कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता है। आयोजन के दिन विधायक के हस्बैंड वहां पहुंचकर दबंगई किये और गाली गलौज कीये। अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया। बिना सूचना के जगजीवन भवन मोहनिया में प्रोग्राम हुआ जिसको लेकर आयोजनकर्ता पर fir किया गया है। आयोजन के कारण वहां पर बहुत ज्यादा गंदगी फैल गई है । जनप्रतिनिधि होने के नाते दबंगई से कार्य करना सही नहीं है। अगर उनका विधानसभा मोहनिया है तो पूरा जिला मुझे देखना होता है। मैं पूरे जिले की मालिक हूं । गलत बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट - रिंकी सिंह - जिला परिषद अध्यक्ष कैमूर बाइट - शिवजी गुप्ता - काम करने वाला
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Jul 30, 2025 05:45:57
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में श्रद्धालुओ से भरी लोडर अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल, सभी घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, बाइक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा, राजस्थान के झांज से चौथ मेले में शामिल होकर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु, जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का हादसा। बाइट:- एम्बुलेंस कर्मी बाइट:-;श्रद्धालु
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 30, 2025 05:42:57
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर चंबल नदी में हालात बेहद गंभीर कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद, चंबल नदी धौलपुर जिले में खतरे के निशान से 9 मीटर ऊपर बह रही है। यह स्थिति कई गांवों के लिए बाढ़ का कारण बन गई है। प्रशासन सक्रियता से ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने का काम कर रहा है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं वही चंबल नदी के पुराने पुल से हमारे संवाददाता भानु शर्मा ने जायजा लिया जहां नदी में पानी की आवक लगातार जारी है। लेकिन एक चिंता की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही यहां स्पष्ट नजर आई लोग बिना किसी डर के सेल्फी लेने और घूमने आ रहे हैं, जबकि उन्हें इस खतरनाक स्थिति से दूर रहना चाहिए। जी राजस्थान न्यूज़ की भी सभी से अपील है कि इस समय सावधानी बरतें। बाढ़ जैसी स्थिति में सुरक्षा सबसे पहले आती है। यदि आप इस क्षेत्र में हैं, तो कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की सलाह का पालन करें सर वाक् थ्रो भेजा है
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 30, 2025 05:42:00
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल विधानसभा का आज तीसरा दिन कांग्रेस विधायकों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू *नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान* सरकार नहीं चाहती सदन में करना चर्चा स्थगन प्रस्ताव लगाया था सदन में सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही नहीं चाहती जनता के मुद्दों पर सरकार चर्चा करना बाइट।।। उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष बच्चों के लापता होने पर पूर्व मंत्री सचिन यादव का बयान 4 साल के दरमियान में 60 हजार बच्चे गायब होते हैं 60 हजार बच्चों में हमारी 48 हजार बेटियां और बच्चे हैं राजधानी में 2500 से 3000 के बीच का आंकड़ा है चिंता का विषय है पूरा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा होता है राजधानी में हमारे बेटे बेटियां सुरक्षित नहीं सरकार की नाकामी को दर्शाने का काम है बाइट... सचिन यादव... पूर्व मंत्री कांग्रेस *जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट बारिश को लेकर बयान* मध्य प्रदेश में डेमो की स्थिति सुदृढ़ है एक चुनौती हमको गुना शिवपुरी में आई है अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं बाइट.. तुलसी सिलावट... जल संसाधन मंत्री मध्य प्रदेश शासन
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 05:41:54
Ganderbal, :
In the early hours today, an empty bus designated for ferrying ITBP troops skidded off the road and fell into the Sind River at Resin Kullan, Ganderbal, while negotiating a curve. The driver sustained minor injuries and is reported to be stable.
0
Report
RSRavi sharma
Jul 30, 2025 05:41:36
Jammu, :
जम्मू में तीन पिस्तौलों के साथ एक ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बाद एक नया तलाशी अभियान शुरू किया गया है और आतंकवादियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को तीन पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात यहां के पास टीसीपी नगरोटा में श्रीनगर जा रही एक निजी कार को रोका, जिसमें चीनी और तुर्की सहित विभिन्न ब्रांडों की तीन पिस्तौलें और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि वाहन के चालक, श्रीनगर निवासी अज़ान हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे उसके आतंकी संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि हथियार और गोला-बारूद सीमा पार से तस्करी करके कश्मीर ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 05:41:31
Ganderbal, :
Lieutenant General Pratik Sharma, General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C), Northern Command today called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha and briefed him on Operation Mahadev. He was accompanied by Lt. Gen. Prashant Srivastava, General Officer Commanding (GOC)15 Corps. The Lieutenant Governor congratulated the Army, CRPF, and J&K Police for the successful Operation Mahadev. This crucial operation, executed in the challenging Dachigam forest, resulted in the elimination of three Pakistani terrorists responsible for the heinous Pahalgam terror attack. GOC-in-C Northern Command informed that search operations had been ongoing in South Kashmir to Dachigam forest areas for the past few months. There were persistent reports about terrorists hiding in this area. Recently, based on specific intelligence inputs, special teams were activated. A joint operation was then launched by the Army, Jammu & Kashmir Police and Central Reserve Police Force, with the significant assistance of intelligence agencies, leading to the elimination of Pakistani terrorists.
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 30, 2025 05:41:28
Srinagar, :
खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा स्थगित* श्रीनगर, अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर, खराब मौसम के कारण बुधवार को दोनों ओर से, यानी पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित की गई है। उन्होंने कहा, "दोनों आधार शिविरों - बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी - से यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है।" जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा, "इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। तीर्थयात्रियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।" गौरतलब है कि 3 जुलाई से, जब तीर्थयात्रा शुरू हुई थी, तब से 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
0
Report
WMWaqar Manzoor
Jul 30, 2025 05:41:24
Ganderbal, :
Shri Amarnathji Yatra has been suspended for 30.07.2025 from both Pahalgam and Baltal base camps. Divisional Commissioner Kashmir Vijay Kumar Bidhuri informed that due to heavy continuous rains since early morning on 30.07.2025, Yatra has not been released on the tracks from both the base camps Baltal and Nunwan/ Chandanwari. So far, over 3.93 lakh pilgrims have paid obeisance at the Holy Cave Shrine during the Shri Amarnathji Yatra 2025.
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 30, 2025 05:41:16
Bhaderwah, :
Spl Story; Political and Civil society of Chenab Valley welcome HM's Statement on killing of Terrorists involved in Pahalgam Attack Raising serious concerns about security lapses, questioning how such a horrific attack could occur in a high-security tourist zone like Pahalgam Slug-3007ZS_BHD_HM_PM_TEROR_R By Raja Rehber Jamal  Location-Bhaderwah  Anchor:Political and civil society reactions have poured in after Union Home Minister Amit Shah claimed that the three terrorists killed recently in an encounter in Kashmir were directly involved in the deadly Pahalgam terror attack, which claimed the lives of 26 tourists on April 22, 2025.   Addressing the media, Jammu and Kashmir Pradesh Congress Committee (JKPCC) Vice President Naresh Gupta welcomed the swift action by the security forces, describing it as "a justified and timely response" to the brutal attack that shook the nation. He praised the bravery and efficiency of the forces in eliminating the terrorists, stating that finally justice has been served.   However, while commending the forces, the Congress leader also raised serious concerns about security lapses, questioning how such a horrific attack could occur in a high-security tourist zone like Pahalgam. “While we welcome the revenge taken by our brave soldiers, we cannot ignore the fact that 26 innocent lives were lost. This points to a serious failure in our security grid. Who is responsible for that?” he asked.   He further said that after more than three months of pain and unanswered questions, the families of the victims have finally received some sense of justice and a true tribute to their loss.   Reacting to the Home Minister's statement, BJP State Secretary Advocate Manjeet Razdan said that the encounter under Operation Mahadev reaffirms the government’s zero-tolerance policy towards terrorism. He hailed the operation Mahadev as a major success in restoring confidence among people and tourists. “Those who shed innocent blood will not be spared."    “This is a clear message to all those who dare to disturb peace in the region — you will not escape justice. The Centre is committed to protecting every citizen, including tourists visiting Jammu and Kashmir,” he said.   The political statements come amid public outrage and mourning over the April 22 terror strike, which was one of the deadliest in recent years targeting civilians in a tourist area. The Home Minister's assurance that the culprits have been eliminated has brought some relief, but the incident has reignited debates over intelligence failures and tourist safety in the region.   In addition to political voices, civil society members also applauded the efforts of the security forces, stating that the successful operation has brought relief to the entire region. “The elimination of those involved in the Pahalgam massacre is not only justice for the victims but also a warning to those trying to destabilize peace,” said Advocate Mohd Majid Malik, civil society representative and Prominent Social Worker of Chenab Valley.   As the valley recovers from the shock, political leaders and Civil Society have urged the government to tighten security, enhance coordination among agencies, and ensure that such tragedies are not repeated. Feed.  Shots  Bytes.  1. Naresh Gupta, JKPCC Vice President.  2. Manjeet Razdan, BJP State Secretary.  3. Advocate Mohd Majid Malik, Social Activist.  4. P2C Raja Rehber Jamal.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
SMSarfaraj Musa
Jul 30, 2025 05:38:38
Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - जिल्हा परिषद शाळेला जाणारया रस्त्याची दुरावस्था, चिखल व खड्ड्यातूनच शालेय विद्यार्थ्यांना पायी चालत जाण्याची वेळ.. अँकर - सांगलीच्या कडेगाव तालुक्यातील मौजे वांगी या ठिकाणी जिल्हा परिषदेच्या शाळेकडे जाणारा रस्त्याची दुरावस्था झाली आहे.अयोध्यानगर येथील जिल्हा परिषदेच्या शाळेला जाण्यासाठी पक्का रस्ता नाही, त्यामुळे खड्डे आणि चिखलाच्या रस्त्या मधून शालेय शालेय विद्यार्थ्यांना जावं लागत. अनेक ठिकाणी खड्ड्यात पाणी देखील साचून राहिल्याचे चित्र पाहायला मिळत असून दुचाकी धारकांना देखील या रस्त्यावरून जात येत नाही,त्यामुळे विद्यार्थ्यांना एक किलोमीटर पर्यंत पायी चालत जावं लागतं असून जिल्हा परिषदेने तात्काळ याची दखल घेऊन, तातडीने रस्ता करावा अशी सामाजिक कार्यकर्ते सचिन जाधव यांनी केली आहे.
3
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Jul 30, 2025 05:38:12
Latur, Maharashtra:
लातूर ब्रेकिंग न्यूज... स्किप्ट ::- औशात चड्डी-बनियान गँगची दहशत.... धारदार शस्त्रांसह टोळी सीसीटीव्हीत कैद..... AC ::- लातूर जिल्ह्यातील औसात चड्डी-बनियान गँगची दहशत वाढत चालली आहे... धारदार शस्त्र हातात घेऊन सहा ते सात जणांची टोळी शहरात मोकाट फिरताना सीसीटीव्हीत कैद झाली आहे. उंबडगा रस्त्यावरील भाग्यप्रभू नगर भागात पहाटेच्या सुमारास ही टोळी आली आणि कुलूपबंद घरे टार्गेट करत होती. कोयते, कुऱ्हाड घेऊन ही टोळी घरफोडीच्या प्रयत्नात असल्याचं स्पष्टपणे सीसीटीव्हीत दिसतंय... या घटनेमुळे परिसरात भीतीचं वातावरण पसरलं असून, नागरिक आता थेट आपली सुरक्षितताच धोक्यात असल्याची भावना व्यक्त करत आहेत. पोलीस आणि प्रशासन या घटनेकडे गांभीर्याने लक्ष देणार का, हे पाहणं महत्वाचं ठरणार आहे.
3
Report
DPdnyaneshwar patange
Jul 30, 2025 05:36:48
Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव.... DHARA_AGITATION वाशी तालुक्यातील शेतकऱ्यांचे जिल्हाधिकारी कार्यालय समोर पुन्हा उपोषण या पूर्वी ही वाशी तहसील समोर केलं होतं आमरण उपोषण जिल्हाधिकारी आणि शेतकऱ्यांमधील पवनचक्की संदर्भातील चर्चा निष्फळ Anchor धाराशिव -पवनचक्की कंपन्याकडून शेतकऱ्यांची होणाऱी फसवणूक थांबावी या प्रमुख मागणीसाठी शेतकऱ्यांनी पुन्हा धाराशिव येथे जिल्हाधिकारी कार्यालयासमोर आमरण उपोषण आंदोलन सुरू केले आहे. यापूर्वी वाशी तहसील कार्यालयासमोर आमरण उपोषण केले होते मात्र जिल्हाधिकारी आणि शेतकऱ्यांमध्ये झालेली चर्चा निषफळ झाले असून त्यामधून काहीही तोडगा निघाला नाही म्हणून वाशी तालुक्यातील शेतकऱ्यांनी पुन्हा एकदा आमरण उपोषण आंदोलन सुरू केले आहे आज त्यांच्या उपोषणाचा तिसरा दिवस आहे. पवनचक्की कंपनीच्या मनमानी कारभाराच्या विरोधात शेतकरी आक्रमक झाले आहेत शेतकऱ्यांना जमिनीचा योग्य मोबदला मिळावा ही प्रमुख मागणी घेऊन शेतकरी आंदोलन करत आहेत. Byte-उपोषणकर्ते शेतकरी
3
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 30, 2025 05:36:19
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त तक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बार फिर मोक्षित कॉरपोरेशन में इडी ने दबिश दी है कार्यवाही में सीआरपीएफ के जवान सहित 8 से ज्यादा अधिकारी मौजूद है तो वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड में की गई गड़बड़ी के तार मोक्षित कॉरपोरेशन से जुड़े है आपको बता दें कि इसके पहले भी मोक्षित कॉरपोरेशन परएसीबी और ईऑडब्लू की टीम संयुक्त रेड कर चुकी है लेकिन अब मोक्षित कॉरपोरेशन केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है तो वहीं शांतिलाल चोपड़ा के बेटे शशांक चोपड़ा शरद चोपड़ा और सिद्धार्थ चोपड़ा के ठिकानों पर इडी की कार्रवाई की जा रही है सभी मिलकर सीजी एमएससी को मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई करते हैं फिलहाल इडी की छापे मार कार्रवाई जारी है.
2
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jul 30, 2025 05:35:45
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम जिले के मेवासा गांव में बीते शनिवार को प्रेम संबंध के चलते हुई नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, वहीं इस हत्याकांड में एक और आरोपी का नाम सामने आया है, जिसकी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है। इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर थाना पुलिस पर भी कार्रवाई की गई है। हत्या के मामले में जांचकर्ता और प्रकरण दर्ज करने वाले 1 एसआई को निलंबित कर दिया गया है। बताया यही जा रहा है कि घटना वाले दिन शव को मौके से तुरंत नहीं हटाया गया और चक्काजाम जैसी स्थिति को नियंत्रित करने में भी पुलिस नाकाम रही। सूत्रों से जानकारी मे इस हत्याकांड में एक बड़ी लापरवाही यह भी मानी जा रही है कि आरोपी की नाबालिग बेटी को ही फरियादी बनाकर प्रकरण दर्ज किया गयाहै घटना की बात करें तो मृतक पास के गांव कांडरवासा का रहने वाला था और घटना वाली रात आरोपी के घर उसकी बेटी से मिलने आया था। इसी दौरान परिवार वालों ने उसे पकड़ लिया। सभी ने मिलकर पहले मृतक का मुंडन किया और फिर बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने के लिए चोरी का झूठा नाटक भी रचा गया था। लेकिन हत्याकांड का खुलासा होते ही आरोपियों की गिरफतारी हो गयी, वही अब और नाम सामने आने पर आरोपियो की संख्या और बड़ सकती है बाइट - राकेश खा खा ( एडीएनल एसपी
3
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 30, 2025 05:35:19
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। सहरिया अंचल में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश का कहर इस कदर बरपा है कि कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तेज बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं और पानी सड़कों पर आ जाने से कई प्रमुख मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे लोगों को आवागमन और रोजमर्रा के कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे स्कूल, बाजार, सरकारी कार्यालय और चिकित्सा व्यवस्थाएं भी प्रभावित हुई हैं। प्रशासन की ओर से अलर्ट मोड पर निगरानी रखी जा रही है, लेकिन राहत और बचाव कार्यों में तेजी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द राहत कार्य शुरू करने और आवश्यक संसाधन मुहैया कराने की मांग की है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है,जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं।
3
Report
Advertisement
Back to top