Back
BJP Chief Sat Sharma Inspects Cloudburst Damage in Kishtwar: Rescue Operations Ongoing
RRRAJA REHBER JAMAL
Aug 17, 2025 03:15:05
Kishtwar,
Exclusive Ground Story: BJP Chief Sat Sharma reviews Cloudburst Aftermath in Kishtwar’s Chishoti, Rescue operation continue
Slug-1708ZS_KTR_BJP_PREZ_SPL_R
By: Raja Rehber Jamal
Location: Kishtwar, J&K
Anchor:As the rescue operation continue in the cloudburst-affected Chishoti area of Kishtwar, senior political leaders are reaching the Ground Zero to assess the situation and extend solidarity with the affected families."
President of BJP J&K union Territory unit, Sat Sharma, also visited Chishoti village in Padder area of Kishtwar, which was ravaged by a deadly cloudburst earlier this week.
DDC Chairman Doda Dhananter Singh Kotwal, DDC Vice-Chairperson Sangeeta Bhagat, MLA Doda Shakti Parihar, MLA Bhaderwah Dalip Parihar and other senior leaders of BJP also accompanied the president.
During his visit, Sat Sharma took a detailed review of the ground situation, interacted with the administration, rescue officials, and distressed families, and inquired about the ongoing rescue efforts."
While expressing deep sorrow over the loss of lives and property, Sat Sharma assured full support from the Central and UT Government to the affected families.
While talking to Salman TV reporter Raja Rehber Jamal exclusively, Sat Sharma said that all possible resources will be mobilized to assist the victims, and long-term rehabilitation and reconstruction plans will be implemented soon in the region.
The BJP leader also appreciated the efforts of the rescue agencies, local volunteers, and security forces who have been working tirelessly in the difficult hilly terrain to search for missing persons and provide relief to survivors.
Sat Sharma emphasized that the government stands firmly with the people of Chishoti in this hour of crisis. His visit comes as a morale boost to the affected residents, many of whom are still reeling from the shock and devastation caused by the cloudburst.
According to reports, 60 dead, 112 injured, and over 150 remain missing. The numbers continue to rise as rescue operations intensify.
Feed.
Shots
Exclusive interview with Sat Sharma, President BJP J&K UT
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@ gmail.com, rehberjamal12@ rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSdevendra sharma2
FollowAug 17, 2025 05:47:59Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी मंदिर में नंद महोत्सव की धूम,,,, दूध दही से होली खेलकर मनाई कृष्ण जन्म की खुशियां,,,,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के नाथद्वारा नगर में विश्व प्रसिद्घ श्रीनाथजी मन्दिर में रविवार को नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि वर्षों पुरानी परंपरानुसार बड़े मुखिया ने नंदबाबा व छोटे मुखिया ने यशोदा मां का वेश धरकर लाड़ले लाल को खूब लाड लड़ाए और ठाकुर जी को रिझाने के लिए उनके समक्ष नृत्य भी किया। बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी के दूसरे दिन नंद महोत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। ग्वाल बाल कृष्ण के जन्म की खुशी में हल्दी व केसर मिश्रित दूध दही से होली खेलते हैं और भाव विभोर हो कर जमकर नृत्य भी करते है वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुचते है। इस अवसर पर विशाल बावा ने सभी वैष्णवों को जन्माष्टमी व नंद महोत्सव की बधाई देते हुए बताया कि प्रभु श्रीनाथजी के मन्दिर में सभी परम्पराओं का निर्वहन धूमधाम से किया गया है व आनंद पूर्व यह महापर्व मनाया जा रहा है।
बाइट,,,, दर्शनार्थी
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:47:43Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- नारेहड़ा(कोटपूतली).....श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन आज नवमी व दशमी को गोगाजी मंदिर पर मेला भरता है। इस दिन व रात्रि को सत्संग व जागरण हुआ। जिसमें अनेक गायक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। दो दिन तक चलने वाले इस मेले में एक बड़ा ढोल रखा जाता है। जिसे श्रद्धालु बजाकर गोगा जी के चरणों में उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 17, 2025 05:46:56Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 17/08/25
नितिन चावरे
स्लग अर्चना मिसिंग
10 दिन से ट्रेन से गायब हुई अर्चना तिवारी का नहीं मिला कोई सुराग... पुलिस टीम खोज रही है अर्चना को
एंकर ..कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा मुकाम पाना चाहती थी उसका सपना था कि वो न्यायधीश बने..इस सपने को लेकर अर्चना तिवारी सिविल जज की तैयारी करने कटनी से इंदौर पहुंची और उसने एक कोचिंग में एडमिशन लिया और
अपने सपने को साकार करने के लिए मेहनत करने लगी....रक्षाबंधन की छुट्टी पड़ने पर अर्चना इंदौर से अपने घर कटनी आने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 में रिजर्वेशन कराती है और 7 अगस्त को इंदौर से ट्रेन में बैठ कर कटनी के लिए निकलती है
ओर वो बीच रास्ते से गायब हो जाती है और दस दिन बीत जाने के बाद आजतक उसका कोई सुराग नहीं मिला है
वीओ1 इंदौर के सत्कार गर्ल्स हॉस्टल में रह कर कौटिल्य एकेडमी से सिविल जज की तैयारी करने वाली अर्चना तिवारी रक्षाबंधन की छुट्टी में अपने भाइयों के लिए राखी मिठाई रुमाल खरीदकर अपने घर के लिए कटनी नर्मदा एक्प्रेस के एसी कोच B3 में बैठ कर निकलती है और अपने परिवार वालो को बताती है कि ट्रेन में बैठ
गई है ओर वो जब
रानी कमलापती स्टेशन पहुंचती है तो अपनी मां से उसकी आखिरी बार बात होती है और वो कहती है कि अब वो सोने वाली है जिसके बाद फोन काट देती है और जब सुबह ट्रेन कटनी साउथ स्टेशन पहुंचती है तो वो ट्रेन से नहीं उतरती जिसके बाद उसके भाई पिताजी मां सब अर्चना को फोन लगाते है और उसका फोन स्विच ऑफ आता है जिसके बाद परिवार वालो की उसकी चिंता होती है और उमरिया जिले में रहने वाले उसके मामा को घर वाले फोन करके बताते है कि अर्चना नर्मदा एक्प्रेस से कटनी आ रही थी वो ट्रेन से उतरी नहीं है उसका फोन भी बंद है आप जा कर चेक कर लीजिए शायद वो सो ना गई हो ..उमरिया जिले में रहने वाले उसके मामा नर्मदा एक्सप्रेस में चेक करते है तो अर्चना जिस सीट पर बैठी थी वो उस पर नहीं थी और उसका समान ही सीट पर मिलता है जिसके बाद शुरू होती है अर्चना मिसिंग की मिस्ट्री
वी ओ 2 जब नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन में अर्चना तिवारी नहीं मिलती है तब पूरे परिवार वाले घबरा जाते है और उसको ढूंढने का प्रयास करने लगते है उसके भाई रिश्तेदार सभी लोग ढूंढना शुरू करते है फिर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी कटनी शून्य में गुमशुदगी दर्ज करती है पुलिस अर्चना के मोबाइल लोकेशन को चेक करती है जिसकी आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम दिखाई देती है उसके बाद भोपाल जीआरपी को मामला भेज देती है जीआरपी कटनी और भोपाल जीआरपी दोनों टीम अर्चना को ढूंढने में लग जाती है आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम की नर्मदा नदी के पास दिखा था तो परिवार वाले
एसडीआरएफ की टीम के साथ नर्मदा नदी में भी चेक करते है पर वह पर भी कोई सफलता नहीं मिलती है दस दिन बीत जाने के बाद अभी तक अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चला है जिसके बाद भोपाल से आदेश जारी किया गया है देश भर के SHO
GRP ओर जिला SP को अलर्ट किया गया है और अर्चना तिवारी
को सर्च करने का आदेश दिया है
बाइट अंकुश बाबू तिवारी
अर्चना का भाई
बाइट अनिल मरावी जीआरपी कटनी
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 17, 2025 05:46:25Ganderbal, :
In a Post on X Lieutenant Governor Manoj Sinha Said " Deeply anguished by the loss of lives in the devastating rain-triggered landslides in several areas of Kathua. The tragedy is mind-numbing. Briefed Hon'ble Union Home Minister Sh. Amit Shah Ji on rescue and relief operations by the army, NDRF, SDRF, police & administration.
I have directed the Senior Civil & Police Officials to coordinate and execute rescue and aid efforts in the affected areas and ensure on-site medical assistance. My thoughts are with bereaved families and praying for the swift recovery of those injured.
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 17, 2025 05:46:21Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला बस चालक से हुए विवाद और पिस्टल दिखाने के आरोप से जुड़ा है। पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के जरिए सामने आया है। वायरल वीडियो 1 मिनट 8 सेकंड का है जो पूर्व मंत्री पुत्र की दबंगई को बयान कर रहा है।
योगी वन सरकार में फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक रहे पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह के बेटे संजीव पाल और उनके समर्थकों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो रोडवेज बस के किसी यात्री ने बनाया, जिसमें बस के सामने काले रंग की एक थार गाड़ी खड़ी दिखाई देती है। थार से उतरे कुछ युवक हाथों में डंडा लेकर बस चालक की तरफ बढ़ते हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान संजीव पाल ने अपने एक साथी को रोका, जबकि बस चालक बस की ड्राइविंग सीट से उतरते हुए मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने की बात करता है। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और हाथापाई शुरू हो जाती है। वीडियो में चालक पूर्व मंत्री के बेटे से पिस्टल निकालने की मांग करता है और पलटकर खुद भी धमकी भरे लहजे में जवाब देता है।
झगड़े के बीच आरोप है कि संजीव पाल चालक से कहते हैं – “तुझे तोड़कर फेंक दूंगा”। वहीं चालक भी उसी अंदाज में पलटवार करता है। इस दौरान मौके पर गाली-गलौज और धक्का-मुक्की होती रही।
वीडियो बनता देख संजीव पाल आखिरकार अपनी गाड़ी में बैठकर निकल जाते हैं। लेकिन उनके साथ मौजूद एक युवक ने बस चालक को पकड़ लिया। हालांकि झगड़े की असली वजह क्या थी, यह अब तक साफ नहीं हो पाई है। संजीव पाल सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। एक टिर्रि चालक की पिटाई के आरोप में पिछले साल जुलाई में संजीव पाल सिंह को थाना हरी पर्वत की हवालात में बंद कर दिया गया था। संजीव पाल सिंह आरबीएस डिग्री कॉलेज में टीचर है।
पूर्व मंत्री पुत्र का यह सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 17, 2025 05:46:17Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा: थाना 58 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार
थाना -58, नोएडा पुलिस द्वारा सेक्टर-62 के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर वह नहीं रुका और भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया। खुद को घिरता देख उस व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सोहनपाल उर्फ सोनू निवासी ग्राम इमलिया, थाना कोतवाली देहात, बुलन्दशहर के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा बरामद हुआ।
उपचार हेतु अस्पताल भेजे गए सोहनपाल की निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्त शुभम और निखिल जो सेक्टर 68 नोएडा में किराये पर रहते थे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने मिलकर दो मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की है। एक केस थाना सेक्टर-58 में दर्ज किया गया है, जबकि दूसरी बाइक के संबंध में जांच जारी है।
बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 17, 2025 05:46:03Hamirpur, Himachal Pradesh:
मामूली विवाद में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट में 2 लोग घायल, जिला अस्पताल रेफर।
ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें मारपीट के दौरान धारदार हथियार से हमला करने से एक पक्ष के 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी मुस्करा में भर्ती कराया गया जहाँ से दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
V/O:-मामला मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के गहरौली गाँव का है जहाँ मामूली आपसी कहासुनी के बाद 2 पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ मारपीट करने पर आमादा हो गए और एक दूसरे पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे एक पक्ष के 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है वही पुलिस ने घायल पक्ष की तहरीर पर बीएनएस की धारा 308 और दूसरे पक्ष की तहरीर पर जातिसूचक गाली गलौज करने पर एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों में पूर्व में हुए एक पुराने विवाद का मामला भी न्यायालय में लंबित है
BYTE:- धीरेंद्र कुमार (घायल पक्ष)
BYTE:- चिकित्सक (सीएचसी मुस्करा)
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowAug 17, 2025 05:45:58Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -दौड़ते वक़्त हार्ट फेल से मौत
रिपोर्ट -राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ लगा रहा युवक अचानक बेहोश होकर गया। गिरे युवक उपचार के दौरान प्रशांत की मौत हो गई। 15 अगस्त को ही उसका जन्मदिन भी था 3 बहनों का इकलौता भाई था युवक । उसकी 20 अगस्त को अग्निवीर भर्ती की परीक्षा थी। स्वजन ने बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की मौत से गांव में मातम पसरा है।
किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर निवासी 20 वर्षीय प्रशांत पुत्र कल्याण सिंह शुक्रवार को सुबह अपने मित्रों के साथ गांव के बाहर दौड़ लगा रहा था।
इसी दौरान वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया। स्वजन ने उसे किरतपुर के कल्याणी हास्पिटल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन के अनुसार प्रशांत का जन्म 15 अगस्त को ही हुआ था और उसकी मौत 15 अगस्त को ही हुई। अभी उसकी उम्र मात्र 20 वर्ष थी। प्रशांत अग्निवीर में भर्ती होने की तैयारी
20 अगस्त को होने वाली अग्निवीर भर्ती परीक्षा की कर रहा था तैयारी।तीन बहनों का था इकलौता भाई, प्रशांत की मौत से गांव में मातम पसरा।
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowAug 17, 2025 05:45:51Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग :- चंदौली...
- दबंगों का कहर, दलित को घेरकर पीटा
- दर्जनों की संख्या में दबंगों ने लाठी डंडे से लैस होकर दलित को पीटा, बचाने आए व्यक्ति को भी पीटा गया
- मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
- घायल राजेश भारती 45 वर्ष तथा रविंद्र कुमार भारती 46 वर्ष पचोखर गांव के हैं निवासी
- घायल राजेश भारती की हड्डियां भी टूटी
- घायलों ने भागकर बचाई जान
- बबुरी थाना पुलिस नेआरोपियों के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज
- बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव की है घटना
बाइट _ राजेश भारती, घायल
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:45:39Jaipur, Rajasthan:
इंट्रो:-- नारेहडा(कोटपूतली)....कृष्ण जन्माष्टमी पर नारेहड़ा सहित आस पास गावो के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की झांकी को विशेष रूप से सजाया गया। इस दौरान बावड़ी वाली नरसिंह मंदिर, बीचला ठाकुरजी मंदिर, पुजारी वाला ठाकुरजी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। साथ ही सजीव झांकियां सजाकर भ्रमण भी करवाया गया। कस्बे के बावड़ी वाले नृहसिंह मंदिर से राधा कृष्ण की झांकी को नगर भ्रमण करवाया। झांकी गाजे बाजे के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई मंदिर परिसर पहुंची वही ग्रामीणों ने राधा कृष्ण की झांकी का जगह जगह पुष्प वर्षा की। इसके अलावा लोगों ने घरों में भी अपने नन्हे बच्चों को कृष्ण भगवान की तरह तैयार किया।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:45:22Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:-- कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 17, 2025 05:45:11Patulki, Uttar Pradesh:
Slug : 1708ZRJ_PRTP_KHAAD_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : अरनोद
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : यूरिया खाद की गाड़ी पहुंची, खाद लेने उमड़े किसान, अधिक रुपए लेने पर कृषि विभाग ने बनाया मौका-पर्चा , तहसीलदार के निर्देश पर कार्रवाई
एंकर/इंट्रो : अरनोद में यूरिया खाद की भारी कमी और खाद विक्रेताओं द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि वसूलने की शिकायते लंबे समय से प्रशासन और कृषि विभाग को मिल रही है। लेकिन उपखंड मुख्यालय पर गौतमेश्वर रोड़ पर खाद की गाड़ी पहुंचने पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं दुकानदार मनमाने दामों पर खाद बेचने लगा। जिसकी शिकायत किसानों ने तहसीलदार नितिन महरावत से की। इसके बाद उन्होंने मोबाइल पर कृषि अधिकारी रतनलाल मीणा को मौके पर भेजा। उन्होंने दुकानदार को निर्धारित दर पर खाद बेचने के लिए निर्देश दिए। लेकिन दुकानदार नहीं माना। ऐसे में उन्होंने मौका पर्चा बनाया और अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखा। जिसमें सामने आया कि दुकानदार आधार कार्ड से तीन सौ पचास रूपए और बिना आधार के चार सौ रुपए वसूल कर रहा था। जबकि सरकार द्वारा निर्धारित दर दो सौ सत्तर रुपए है। किसानों ने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाईट- ग्रामीण
0
Report
New Delhi, Delhi:
अब किश्तवार के बाद कठुआ में बादल फटने से तबाही मच गई है। गुज्जरों की बस्ती पर पहाड़ गिर गया है। इसमें चार घर दब गए। चार लोगों की मौत की खबर है। कई घायल हैं। राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात राजबाग के जोड़घाटी गांव में बादल फटने से गांव तक पहुंचने का रास्ता बंद हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक संयुक्त टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थानीय स्वयंसेवकों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया।अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि छह अन्य को घायल अवस्था में बचाया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 17, 2025 05:34:19Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@ pravendras55618
भबराना में तेंदुए ने फिर दस्तक देते हुए किया बछड़े का शिकार,
गांव के पोल वाड़ा मोहल्ले में आंगन में बांधे बछड़े का किया शिकार,
इससे पूर्व दर्जनों बार गांव में दस्तक देकर कर चुका है शिकार,
गांव में बनी हुई है तेंदुए की दस्तक, सहमे हुए है ग्रामीण,
कई बार पकड़ने की मांग किए जाने के बाद विभाग ने लगाया पिंजरा, लेकिन नहीं मिली सफलता,
आए दिन गांव में तेंदुए की दस्तक के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में रोष,
1
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 17, 2025 05:34:10Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली..... कोटपूतली के सीताराम बड़ा मंदिर ट्रस्ट मे हर साल की भाती इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिषर मे विभिन्न सजीव झांकिया सजाई गई। देर शाम 8 बजे कोटपूतली- बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी व जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लड्डू गोपाल की प्रतिमा के आगे दीप प्रजवलित कर झाकियों का शुभारम्भ किया। मंदिर कमेटी व कार्यकर्ताओ ने दोनों अधिकारियो को दुपट्टा उड़ा गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। मंदिर परिषर मे झांकियों की तैयारी पिछले एक माह से प्रारम्भ की थी। मंदिर परिषर मे ठाकुर जी हनुमान मंदिर बाबा लक्ष्मीदास जी की समाधी संतोषी माता मंदिर की सजावट की साथ ही कृष्ण सुदामा मिलन, माखन चोर, लड्डू गोपाल पालने मे झूलते, दुर्गा माता, वासुदेव जमना पार करते, चित्रकूट, मथुरा काग्रहग्रह, सीस के दानी, कृष्ण लीला, अमरनाथ गुफा, नीले घोड़े पर राधा कृष्ण, कोरव पांडव चोसर खेलते भारत माता की सजीव झांकिया सजाई गई। सभी झाँकिया रात्रि शाम सात बजे से प्रारम्भ होकर रात्रि 11:30 तक आयोजित हुई जिसके बाद रात्रि 12 बजे आरती कर पंजीरी व चरणामत का प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष OP मीणा सचिव अमित यादव, कोषाध्यक्ष सियाराम बंसल, सुरेश संगई, मीडिया प्रभारी मनीष यादव, घनश्याम आथोनीया, व्यवस्थापक हनुमान बली, नागेंद्र पंडित, अमरजीत शेखावत(पिंटू) बबलू मीणा (ब्ल्या) प्रमोद शर्मा(लाला) राहुल स्वामी(मोनू) सौरभ मीणा(ईतु) मनीष गुर्जर, लीलू मीणा, अशोक गुर्जर, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने झांकियों की तैयारियां मे पूर्ण सहयोग किया।
4
Report