Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बीजेपी का 2027 चुनाव के लिए खास एक्शन प्लान, जानें क्या है रणनीति!

VSVISHAL SINGH
Aug 23, 2025 03:16:44
Noida, Uttar Pradesh
वाक थ्रू गया है 2308ZUP_LKO_SEAT_BJP_R1---इससे बाईट गयी है बाईट भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष यूपी भाजपा बाईट अवनीश त्यागी प्रवक्ता भाजपा वाक थ्रू एंकर---यूपी में बीजेपी ने 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर हारी हुई सीटो पर विशेष एक्शन प्लान बना लिया है ।इसके तहत यूपी में भाजपा ने 2022 में हारी हुई सीटो को 6 केटेगरी में बांट दिया है और जीती हुआ सीटो को लेकर भी एक्शन प्लान बनाया है वीओ--- उत्तर प्रदेश में भाजपा अभी से ही 2027 को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है इसी कड़ी के तहत उसने अलग-अलग एक्शन प्लान तैयार किया है ग्राफ़िक्स इन-- जीती हुई सीटो को भी 4 केटेगरी में बांटा गया है तो हारी हुई सीटो को 6 कैटेगरी में बांटा गया है 1--बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव में जिन सीट पर दूसरे नंबर पर रही उसको a केटेगरी में रखा गया है और यहां पर अभी से पन्ना प्रमुख को सक्रिय करने की योजना है 2-- 2022 के चुनावों में भाजपा जिन सीटो पर तीसरे नंबर पर रही उसको b कैटेगरी में रखा गया है और इन सीटों पर बाकायदा संभावित प्रत्याशी के दावेदार की रिपोर्ट तैयार करने के साथ साथ लगातार पदाधिकारियो की बैठक कराई जाएगी। 3---- C केटेगरी में मैनपुरी,रायबरेली, आजमगढ़ जैसे जिले में आ रही विधानसभा सीट शामिल किए गए है जहां पर सपा या कांग्रेस का प्रभाव पूर्व में ज्यादा रहा है।उन सीट पर लगातार केंद्रीय पदाधिकारियो को एक्टिव रखा जाएगा 4-- D कैटेगरी में भाजपा ने यूपी में उन सीटो को रखा है जो 2022 में तो भाजपा हार गई थी लेकिन उपचुनाव में जीत गयी थी।इन सीटों पर वही पदाधिकारी लगाए जाएंगे जिनके ऊपर उपचुनाव की जीत की जिम्मेदारी दी 5--- E कैटेगरी में भाजपा ने अपने सभी सहयोगी दलों की हारी हुई सीटो को रखा है जिनपर भाजपा के बड़े पदाधिकारी सहयोगी दलों के साथ मिलकर इन सीट को दिलाने में मदद करेंगे 6---मुस्लिम बाहुल्य सीट जहां पर भाजपा 2022 में हारी है वहां पर मुस्लिम मोर्चे के पदाधिकारियों को लगाया जाएगा ताकि मुस्लिम वोट को भाजपा अपने पाले में कर सके ग्राफ़िक्स आउट---- बाईट भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष यूपी भाजपा ग्राफिक्स इन-- इसी तरह जीती हुई सीटो को लेकर जो एक्शन प्लान तैयार हुआ है उसमें 1---a कैटेगरी में उन जीती सीट को रखा गया है जो 2022 में भारी वोट से जीती गयी थी।यहां पर संगठन आश्वस्त होकर पुरानी टीम को ही सक्रिय रखेगा 2 b कैटेगरी में उन जीती हुई सीट को रखा गया है जो 2022 से पहले 2017 में हार गए थे लेकिन 2022 में जीत गए थे।यहां पर बूथवार आकंलन किया जाएगा कि 2017 में कहां वोट नही मिले और 2022 में उसी बूथ से कितने वोट मिले 3 c कैटेगरी में उन सीटो को रखा गया है जिनपर 2022 में दूसरे दल से भाजपा में आये प्रत्याशी लड़े और जीत गए।इन सीटों पर ये देखा जाएगा कि जीत में प्रत्याशी के योगदान और पार्टी का योगदान कितने प्रतिशत रहा 4 यूपी में मुस्लिम बाहुल्य इलाको में जिन सीटो पर भाजपा की जीत हुई है उसके लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।इस कैटेगरी में रामपुर,कुंदरकी सीट को शामिल किया गया है। ग्राफ़िक्स आउट बाईट---अवनीश त्यागी प्रवक्तता भाजपा वीओ--- उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव में अभी 2 साल का वक्त है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही अपने विधायकों का जहां एक तरफ सर्वे शुरू करवा दिया है तो वहीं दूसरी तरफ 403 विधानसभा सीटों के लिए भी योजना तैयार कर ली है वाक थ्रू
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 23, 2025 05:33:04
Jalore, Rajasthan:
शुक्रवार रात्रि को बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी जालौर पहुंचे जहां पर शहर वासियों द्वारा गीटको होटल के पास विधायक भाटी का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया उसके बाद भाटी सिरे मंदिर धाम पहुंचे जहां पर उन्होंने सिद्ध योगी जालंधर नाथ जी महाराज की श्री शांतिनाथ जी महाराज की समाधि के दर्शन कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की इस दौरान उन्होंने श्री मंदिर धाम के जोगी पीर श्री गंगानाथ जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे वही राजपूत समाज व अन्य समाज के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया
2
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 23, 2025 05:32:59
Mau, Uttar Pradesh:
स्लग - तेज रफ़्तार इनोवा डंफर में घुसी, पति पत्नी की मौत प्रकाश पाण्डेय /मऊ मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे (NH-29) पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अहिरानी बुजुर्ग पेट्रोल पंप के सामने एक दिल्ली नंबर की इनोवा कार पीछे से ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। मृतक हरेराम तिवारी पुत्र भीम तिवारी, बदामी देवी पत्नी हरिराम तिवारी 52 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक देवरिया के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 23, 2025 05:32:22
Jammu, :
Breaking कठुआ में पानी में बही कार एक की मौत , एक को बचा लिया, कठुआ में भारी बारिश के बाद संहार खडड में पानी के तेज बहाव में एक कार वह गई जिसके नतीजे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे को बचा लिया गया, जैसे ही कार चालक कार लेकर खडड से गुजर रहा था कि अचानक पानी आ गया जिसके बहाव में कार बह गई! तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी और इस दौरान एसडीआरएफ के जवानों ने बचाव कार्य भी चलाया और चार को बाहर निकाला मगर एक व्यक्ति की मौत हो गई, मारे गए व्यक्ति की पहचान रवि शर्मा के रूप में की गई है !! जममू से रवि शर्मा की रिपोर्ट!!
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 23, 2025 05:32:18
Jammu, :
अरनिया-जम्मू सुपरफास्ट बस पलटी, 15 लोग घायल शनिवार को अरनिया से जम्मू जा रही एक सुपरफास्ट बस कल्याना गांव के पास अचानक पलट गई। इस हादसे में करीब 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत अरनिया के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वही इस दौरान गुस्साए लोगों ने स्थानीय विधायक व बीआरओ के खिलाफ प्रदर्शन भी किया!
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 23, 2025 05:32:14
Gaya, Bihar:
झारखंड में हुई तेज बारिश,बोधगया में मचाया कोहराम,नदी पार करने के दौरान 1 महिला की हुई मौत बोधगया प्रखंड के मुहाने नदी में शुक्रवार को अचानक जलस्तर बढ़ने से पानी का सैलाब आ गया। शुक्रवार को बाजार से लौट रही महिला का शनिवार को शव बरामद किया गया है।मृतक के परिजन वैदेही यादव ने बताया कि मोहनपुर प्रखंड के इटवा में स्थानीय बाजार लगता है। जहां से वह जरूरी की सामान खरीदकर नदी के रास्ते वापस अपने घर गजाधरपुर लौट रही थी।उसी समय मुहाने नदी में अचानक पानी का सैलाब आ गया।पानी का सैलाब देख मृतक महिला दौड़कर भागने का प्रयास की।लेकिन इतना तेज पानी का सैलाब था कि महिला को अपनी चपेट में ले लिया।देर रात तक परिजन नदी और नदी के किनारे कई गांवों में ढूंढते रहे लेकिन कोई पता नहीं चल सका।शनिवार की सुबह घोघरिया गांव के समीप से शव को बरामद किया गया है।घटना के बाद परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।मृतक की पहचान 30 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में की गई है।जो गजाधरपुर की रहने वाली है। मुहाने नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांवों में पानी जा घुसा है।दर्जनों मवेशियों की मौत पानी में डूबने से हो गई है। बाइट:- मृतक के परिजन
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 23, 2025 05:31:32
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - ग्राम सभा की ज़मीन पर बने मदरसे का फर्जीवाड़ा बेनक़ाब - एडीएम जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा - लेखपाल से लेकर एसडीएम तक की भूमिका संदिग्ध - फर्जी रिपोर्ट और फर्जी बार कोड के जरिए मदरसे के नाम दर्ज की गई थी सरकारी ज़मीन - पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने सीएम को लिखी थी शिकायत - एडीएम ने आदेश स्थगित कर ज़मीन वापस ग्राम सभा को लौटाई - मदरसा प्रबंधन और तहसील कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज, नोटिस जारी - प्रबंधन साबित नहीं कर पाया पक्ष तो रद्द होगी मदरसे की मान्यता - मदरसा को मिला हुआ अब तक का सरकारी अनुदान होगा वापस - सरकारी भूमि पर बना अवैध कब्जा पर भी चलेगा बुलडोजर - फाजिलनगर नगर पंचायत के धनौजी खुर्द में स्थित अनजुमन इस्लामिया फैजुल उलूम मदरसा का मामला।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 23, 2025 05:31:17
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच.मुस्लिम प्रेमी हिंदू प्रेमिका ने खाया जहर, प्रेमी की हुई मौत,प्रेमिका का इलाज जारी,,इसलिये खाया ज़हर क्योंकि गांव वालों को हो गयी थी दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी, ख़बर बहराइच से है,जहां एक शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने ज़हर खा लिया,इस दौरान प्रेमी की मौत हो गई वहीं प्रेमिका की हालत गंभीर बनी हुई है,जिसका इलाज बहराइच के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है,वही प्रेमी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ़्तीश में हुई है। घटना थाना फखरपुर इलाके की है,जहाँ के कुंडासर गांव के रहने वाले साबिर के 25 वर्षीय पुत्र इमरान का गांव के ही रहने वाली हिन्दू वर्ग की युवती गुड़िया से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों ने बताया कि इमरान दिल्ली में रहकर जूस बेचने का काम करता था। करीब एक माह पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था। गांव के लोगों को दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल जाने के बाद दोनों जब एक दूसरे से नहीं मिल पाए तो दोनों ने एक साथ मरने की ठान ली। अस्पताल में भर्ती प्रेमिका गुड़िया ने बताया कि इमरान ने उसे किसी के हाथ जहरीला पदार्थ भिजवाया था। सुबह इमरान ने जहर खाया जिससे इमरान की हालत गंभीर हो गई उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई। हालत गंभीर सुन प्रेमिका ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई,आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। गुड़िया ने बताया कि इमरान के पास उसका मोबाइल नंबर था और दोनों फोन पर बात करते-करते प्यार करने लगे। जब दोनों आपस में नहीं मिल पाए तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया। अलग अलग धर्मों के प्रेमी जोड़े की घटना से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी,वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। बाईट... प्रेमिका, बाईट... मृतक के परिजन,
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Aug 23, 2025 05:31:03
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह में अनूठी पहल, आय आय टी और जे ई ई की निःशुल्क कोचिंग, शिक्षा विभाग ने कलेक्टर की पहल पर की शुरुवात.. एंकर/ दमोह में गरीब तबके और मध्यम वर्ग के सरकारी स्कूल के काबिल बच्चो को IIT और JEE की कोचिंग लेने कहीं बड़े शहर नही जाना पड़ेगा और न ही पैसे खर्च करने पड़ेंगे बल्कि यहां एक अलग नवाचार किया गया है और शिक्षा विभाग ने कलेक्टर की पहल पर समर्पण नाम से निशुल्क कोचिंग क्लास शुरू की है। इसके लिए फिलहाल नगरीय क्षेत्र के बच्चों को शामिल किया गया है और इन बच्चों का एग्जाम लिया गया और उनमें से सुपर 100 बच्चे पहले बेच में शामिल किए गए हैं। IIT और JEE की कोचिंग के लिए विशेषज्ञों की एक टीम बनाई गई है जो बच्चो को किसी बड़े प्रायवेट कोचिंग सेंटर की तरह गाइड करेंगे। जिले में अपनी तरह के इस अलग प्रयोग ने उन बच्चों को नई राह दी है जो काबिल होने के बाद आर्थिक अभाव में इन एग्जाम में शामिल नही हो पाते हैं या उचित मार्गदर्शन नही मिलता है। इस प्रयोग के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जिले के होनहार बच्चे इन परीक्षाओं में अच्छा स्थान हासिल करेंगे। बाईट- शरद मिश्रा ( नोडल अधिकारी शिक्षा विभाग दमोह)
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 23, 2025 05:30:26
Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 2308ZT_CHP_PROTEST ( single file sent on 2C)  टायटल:-- चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहराजवळच्या ऊसेगाव येथे विदर्भ मिनरल वीज प्रकल्पात चिमणीवर चढून कामगारांचे आंदोलन, या भागातील भूमिपुत्रांना विविध कारणांनी नोकरीवरून काढून टाकल्याचे कारण, 18 ऑगस्टपासून सुरू असलेल्या आंदोलनाचा उडाला भडका, व्यवस्थापन, प्रशासन आणि कामगार विभागाला 4 वाजेपर्यंतचा दिला वेळ, नोकरीवर पूर्ववत कायम न केल्यास डझनभर कामगारांनी दिला चिमणीवरून उडी घेत आत्महत्या करण्याचा इशारा    अँकर:--चंद्रपूर जिल्ह्यातील घुग्गुस शहराजवळच्या ऊसेगाव येथे विदर्भ मिनरल वीज प्रकल्पात चिमणीवर चढून कामगारांनी आंदोलन सुरू केले आहे. या भागातील भूमिपुत्रांना विविध कारणांनी नोकरीवरून काढून टाकल्याने हा असंतोष निर्माण झाला आहे. 18 ऑगस्टपासून सुरू असलेल्या आंदोलनाचा अखेर भडका उडाला असून व्यवस्थापन, प्रशासन आणि कामगार विभागाला चिमणीवर चढलेल्या 8 कामगारांनी 4 वाजेपर्यंतचा वेळ दिला आहे. नोकरीवर पूर्ववत कायम न केल्यास या कामगारांनी  चिमणीवरून उडी घेत आत्महत्या करण्याचा इशारा दिलाय. बाईट १) आंदोलक कामगार आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर 
0
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 23, 2025 05:18:23
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी में पिछले 10 घंटे की लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक 105 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है। मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अस्पताल परिसर में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे मरीजों और तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। BHU सिंहद्वार पर भी जलभराव की स्थिति है। अस्सी से गोदौलिया जाने वाले मार्ग पर सीवर ओवरफ्लो होने से गलियों में गंदा पानी बह रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। * तापमान में गिरावट: बारिश के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम (32.5°C) और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम (24.5°C) दर्ज किया गया। * प्रमुख प्रभावित क्षेत्र: बीएचयू, बाबतपुर, हरहुआ, चौबेपुर, लहरतारा, चांदपुर, सुंदरपुर चौक, गोदौलिया, मैदागिन और रोहनिया जैसे क्षेत्रों में भारी जलजमाव देखा गया है। निचले इलाकों में जलजमाव और सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई।
6
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 23, 2025 05:18:17
Lalitpur, Uttar Pradesh:
REPORTER - अमित सोनी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से एक गर्भवती महिला एम्बुलेंस के इंतजार में करीब एक घँटे तक प्रसव पीड़ा से तड़पती रही । जिसके बाद जब एम्बुलेंस नहीं आई तो गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा में तड़पता देख रेलवे विभाग के कर्मियों ने RPF स्टाफ की एक महिला कर्मी सहित उसे तीन पहिया टेक्सी से जिला महिला अस्पताल पहुँचाया । पूरा मामला ललितपुर रेलवे स्टेशन का है । हम आपको बता दे कि जालौन जिले के कुकनू ग्राम निवासी आरती छत्तीसगढ़ ट्रैन से रायपुर जा रही थी । ट्रैन में सफर के दौरान जब उसे प्रसव पीड़ा हुई तो जानकारी पाकर RPF और रेलवे टिकिट चैकिंग स्टाफ ने ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उसे उतार लिया । जहां स्ट्रेचर के सहारे महिला को रेलवे स्टेशन के बाहर पहुँचाया गया , जब रेलवे स्टाफ ने एम्बुलेंस को सूचना दी तो एक घँटे गुजरने के वावजूद मौके पर गर्भवती महिला को लेने एम्बुलेंस नहीं भेजी गई । जिसके बाद प्रसव पीड़ा में तड़पती महिला की हालत बिगड़ते देख RPF महिला स्टाफ के साथ मजबूरी में गर्भवती महिला को टेक्सी से जिला महिला अस्पताल भेजा गया । जहां उसका इलाज शुरू कर दिया गया है , फिलहाल जिस तरह से एम्बुलेंस सेवा प्रदाता द्वारा एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा के दौरान एम्बुलेंस को नहीं भेजना एक बड़ी लापरवाही है ,लेकिन जिम्मेदार सिर्फ जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं ।
4
comment0
Report
JPJai Pal
Aug 23, 2025 05:17:59
Varanasi, Uttar Pradesh:
वाराणसी के राजातालाब तहसील में जमीन का केस हारने के बाद एक बुजुर्ग ने कल दोपहर खुद को आग लगा ली थी, जिसकी शुक्रवार देर रात BHU के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे बुजुर्ग का इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शिवपुर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा गया है। घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब बुजुर्ग पेट्रोल से भरा कमंडल लेकर तहसील पहुंचा और अचानक खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वकील और पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। आग बुझाने के बाद पाया गया कि बुजुर्ग 50% से अधिक जल चुका था। झुलसने के बाद बुजुर्ग ने दर्द भरी आवाज में कहा था कि उसे न्याय नहीं मिला और उसका कहीं भी ठिकाना नहीं है। उसने प्रशासन पर भी सवाल उठाए थे। इस घटना ने जमीन विवादों और न्याय प्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 23, 2025 05:17:49
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर : यदि आप हल्द्वानी से नैनीताल या पहाड़ों की तरफ टैक्सी से जाना चाहते हैं तो खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, दरअसल देर रात एक कार ड्राइवर अपनी टैक्सी में शराब पीता हुआ पाया गया, दरअसल देर शाम तक नगर निगम की टीम हल्द्वानी तिकोनिया चौराहे से लेकर ठंडी सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही थी, महिला सुरक्षा के अंतर्गत ठेली, फड़ और पार्कों का भी निरीक्षण कर रही थी, तभी सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त ने टैक्सी के अंदर सारा पार्टी कर रहे टैक्सी ड्राइवर को पकड़ लिया, टैक्सी चालक रोजाना सुबह हल्द्वानी से नैनीताल टैक्सी ले जाता है, पकड़े जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट और नगर आयुक्त ने टैक्सी ड्राइवर को कड़ी फटकार लगाई, और भविष्य में इस तरह की हरकतें ना करने की हिदायत दी और ड्राइवर के सारे दस्तावेज चेक किये, नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने टैक्सी के अंदर और पार्क में शराब पीने वालों को सख्त चेतावनी दी है कि इस तरह की हरकतें बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
1
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 23, 2025 05:17:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
date: 23-08-2025 लोकेशन: गोरखपुर गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेडिकल रोड के मोगलहा स्थित V Mart की पार्किंग से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की लपटों ने पूरी पार्किंग को अपनी चपेट में ले लिया… अफरा-तफरी मच गई… लोग अपनी गाड़ियां बचाने के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जलकर राख हो गईं। हालांकि आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो सका है… पुलिस जांच में जुटी हुई है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। शाहपुर थाना क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित V MART का मामला।
3
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 23, 2025 05:17:24
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम कांग्रेस के नये जिला अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस ने आगामी चुनाव को देखते हुए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने का दावा किया है, लेकिन पार्टी के भीतर अभीबसे ही आपसी मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं। रतलाम ग्रामीण के किसान नेता और पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान देते हुए कांग्रेस में ‘आस्तीन के सांप’ होने की बात कह दी है। ज़ी मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संगठन में कुछ लोग भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि पार्टी के अंदर कुछ कोंग्रेसी भाजपा की दलाली कर रहे हैं और ऐसे लोगों को बाहर किया जाना चाहिए। डिंडोर का कहना है कि इन दलालों के नाम वह पार्टी नेतृत्व तक पहुंचाएंगे। एक तरफ कांग्रेस जनता के बीच जाकर भाजपा को घेरने की रणनीति बना रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे आरोप पार्टी की छवि पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि मजबूत संगठन और सशक्त कार्यकर्ताओं के दम पर चुनावी मैदान में उतरी भाजपा के सामने कांग्रेस इन आंतरिक कलहों से उबरकर एकजुट हो पाती है या फिर खुद अपने ही आरोपों में उलझकर रह जाती है। बाइट - लक्ष्मण सिंह डिंडोर ( कांग्रेस ग्रामीण नेता, रतलाम
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top