Back
सरकारी दफ्तरों में बर्थडे पार्टी: क्या यह उचित है?
MTMD. TARIQ
Jul 27, 2025 14:31:08
Pilibhit, Uttar Pradesh
OPEN PTC- सरकारी दफ्तरों में जहां लोगों की समस्याएं हल होनी चाहिए… वहां अब बर्थडे पार्टी का शोर सुनाई दे रहा है… पीलीभीत के बाल पुष्टाहार कार्यालय में सरकारी कामकाज की जगह गुब्बारे फोड़े जा रहे हैं… और केक काटा जा रहा है…
CLOSE PTC- सरकारी कार्यालयों में निजी समारोह कितना जायज़ है… और विभागीय अनुशासन का पालन कैसे हो… यही इस पूरे मामले का सबसे बड़ा सवाल है…
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAmit Chaudhary
FollowJul 27, 2025 16:45:26Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़
मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124 वा एपिसोड सुना
एंकर:विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यालय पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 124 वा एपिसोड सुना
कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से युवाओं को एक नई दिशा और ऊर्जा मिल रही है।
उन्होंने कहा कि देश की प्राचीन कालीन, ऐतिहासिक इमारत, महलों के बारे में ज्ञान होना चाहिए यही नहीं उन्होंने देश की विभिन्न भाषाओं में लिखे गए उपन्यास इत्यादियों को भी समझना चाहिए अपने देश की बोली और भाषा को समझना और सीखना और संजोकर रखन भी तरक्की के रास्ते खोलता है।
उन्होंने कहा कि मन की बात से प्रेरित होकर बहुत सारे देश के युवाओं और नौजवानों ने अलग-अलग दिशाओं में बेहतर कार्य कर देश के सामने नए-नए इतिहास और रिकॉर्ड बनाए हैं।
बाइट मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 27, 2025 16:45:18Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- नहर में डूबा 12 वर्षीय किशोर, 5 घंटे बाद मिला शव,इलाके में मचा हड़कंप
Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बगही के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया,जहां जहांगीरपुर पंचायत के बंजरिया गांव निवासी 12 वर्षीय किशोर मोहम्मद मासूम रजा अपने एक दोस्त के साथ तिरहुत नहर में नहाने गया था.इसी दौरान दोनों युवक नहर के तेज बहाव में डूबने लगे.हालांकि एक युवक किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहा,लेकिन मासूम रजा गहरे पानी में समा गया.जब स्थानीय लोगों को जानकारी मिली तो स्थानीय लोग और गोताखोरों की करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर में डूबे किशोर के शव को बाहर निकाला जा सका.घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए.वहीं घटना के बाद मासूम के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बाइट-मो. मुख़्तार,स्थानीय
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 27, 2025 16:45:07Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
जेकेके में तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत संध्या का समापन
अंतिम दिन सितार वादन और शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति
सृजनी बनर्जी के सितार वादन ने किया मंत्र मुग्ध
पद्मश्री उल्हास कशालकर ने गायन से घोली मिठास*
जयपुर: रोटरी क्लब एवं लायंस क्ल्ब की ओर से आईटीसी संगीत रिसर्च , कोलकाता के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय ''शास्त्रीय संगीत संध्या'' का आज समापन हुआ। शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य से सराबोर करने वाले कार्यक्रम में तीन दिन शास्त्रीय गायन, संतूर वादन, सितार वादन की प्रस्तुतियां हुई। अंतिम दिन दो भाग में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जवाहर कला केन्द्र (जेकेके) के कृष्णायन सभागार में सृजनी बनर्जी ने सितार वादन की प्रस्तुति दी। वहीं सप्तशक्ति ऑडिटोरियम में पद्मश्री उल्हास कशालकर ने शास्त्रीय गायन से मिठास घोली, तबले पर उनके साथ पद्मश्री सुरेश तलवलकर ने संगत की। इस दौरान रोटरी क्लब पिंक सिटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, मीता माथुर, श्याम सुंदर गुप्ता, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष आकाश गुप्ता, सचिव महेंद्र बैराठी सहित अन्य गणमान्य व कलाप्रेमी मौजूद रहे।
बाईट:- श्याम गुप्ता, रोटरी क्लब
0
Report
Saraura, Bihar:
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में समय से पहले बंद हुआ अस्पताल, मरीज हुए निराश
बरियारपुर।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के तहत हर रविवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक स्वास्थ्य सेवाएं दी जानी हैं, लेकिन बरियारपुर का नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रविवार को दोपहर 2 बजे ही बंद मिला।
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी नदारद थे, जिससे इलाज की आस में आए मरीजों को लौटना पड़ा। कुछ मरीज निजी क्लीनिकों की ओर चले गए।
ग्रामीणों ने बताया कि समय से पहले अस्पताल बंद होना आम बात हो गई है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विनीत कुमार ने इसे गंभीर लापरवाही बताया और जांच कर कार्रवाई की बात
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowJul 27, 2025 16:31:23Satna, Madhya Pradesh:
सतना जिले में सोहावल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और सितपुरा मंडलम के नेतृत्व में रविवार को सितपुरा-छींदा मार्ग की बदहाल स्थिति के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया। खराब सड़क और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की रोपाई कर भाजपा सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेताओं ने इसे जनता के आक्रोश की आवाज बताते हुए कहा कि सितपुरा-छींदा मार्ग की हालत इतनी दयनीय है कि गड्ढों और कीचड़ के कारण आवाजाही जोखिम भरी हो गई है। पिछले पांच वर्षों से लगातार शिकायतों के बावजूद न तो क्षेत्रीय विधायक ने ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 27, 2025 16:31:06Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHR SOLANKI/ratlam
रतलाम जिले में इस बार बारिश ने अपने ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर ली है। लगातार तेज बारिश के चलते धोलावाड़ जलाशय में जुलाई महीने में ही 394 मीटर तक पानी भर चुका है, जबकि इसकी पूरी क्षमता 395 मीटर है। यह स्थिति बेहद खास है, क्योंकि इस डेम का गेट जुलाई में सालों बाद खोला गया है। इससे पहले ऐसा साल 2013 में हुआ था, जब इतना जल्दी इस डेम का पहला गेट खोला गया था। उसके बाद हर बार अगस्त या फिर सितंबर में ही गेट खोले गए थे।
फिलहाल इस बार हालात ये हैं कि जलस्तर में तेज़ी से बढ़ोतरी हो रही है और सुरक्षा के लिहाज से धोलावाड़ डेम का एक गेट आधा मीटर तक खोल दिया गया है। अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो जल्द ही डेम के पांचों गेट खोलने पड़ सकते हैं।
धोलावाड़ जलाशय की यह स्थिति दर्शाती है कि इस बार मॉनसून किस कदर रौद्र रूप में है। जिले की नदियाँ, तालाब और जल स्रोत लबालब हैं और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।
बाइट - रतन सिंह मीणा ( एसडीओ धोलावाड डेम
WT_DHOLAWAD_DEM_OPEN_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
4
Report
NJNarendra Jaiswal
FollowJul 27, 2025 16:30:38Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग़ - रामगढ़ में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारी गोली ड्रोन की मदद लेते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार एक देशी कट्टा चार जिंदा कारतूस जप्त।
वियो - कैमूर जिले के रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर एक में छोटा भाई साहिल अपने बड़े भाई अखिलेश के सर में गोली मारकर घर को अंदर से बंद कर उसके ऊपर छप गया। जहां बड़ा भाई का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घर का घेराबंदी करते हुए आरोपी को छत से नीचे उतारने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह छत से कट्टा लहराता रहा, नहीं उतर पाया । फिर ड्रोन की मदद लेकर उसकी गतिविधि पर नजर रखी गई और पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई जहां छत से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है कि आखिर आरोपी ने गोली क्यों मारी थी। घायल के दो बेटा और एक बेटी है।
मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगढ़ शहर के वार्ड नंबर एक में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल का उपचार रेफरल अस्पताल रामगढ़ में करने के बाद बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भिजवा दिया गया है। वहीं आरोपी छोटे भाई को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। उसके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी ने घटना को अंजाम क्यों दिया है पूछताछ किया जा रहा है ।
बाइट - प्रदीप कुमार - डीएसपी मोहनिया
3
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 27, 2025 16:30:31Bettiah, Bihar:
Reporter ____dhananjay dwivedi
Anchor _____________ बेतिया से खबर है जहां एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना शिकारपुर थाना अंतर्गत एक गांव की है पुलिस ने आरोपी दुष्कर्मी के साथ षड्यंत्र रचने वाली पीड़ित छात्रा के सहेली को भी गिरफ्तार किया है
____ घटना 24 जुलाई की है पीड़ित छात्रा को उसकी सहेली ने नशायुक्त मिठाई खिला दी जिससे छात्रा बेहोश हो गई फिर आरोपी चांदसी पासवान उसे बाइक पर लेकर अपने घर एक कमरे में बंद कर दिया दो दिन से लड़की गायब थी जिसके बाद उसके परिजनों ने थाना में आवेदन दिया पुलिस ने छापेमारी कर लड़की को बरामद किया जिसे नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए पीड़ित को जीएमसीएच रेफर कर दिया है पीड़िता ने बताया की उसकी सहेली उसे नशायुक्त मिठाई खिलाई थी उसे जब होश आया तो चांदसी पासवान के घर पाई पीड़ित ने बताया की उसके साथ आरोपी ने नाजायज संबंध बनाया है डॉक्टर गोविंद चंद्र शुक्ल ने बताया है की पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है उसके साथ फिजिकल या सेक्सुवल हैरेसमेंट की वास्तविक जानकारी रिपोर्ट आने पर होगी वही शिकारपुर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया की पीड़ित छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है षड्यंत्र करने वाली लड़की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस आगे जांच कर रही है इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है
2
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल,हालत गंभीर।
बृजमनगंज /महराजगंज
थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत उसका मार्ग पर सड़क हादसे में जहां एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र बृजमनगंज अंतर्गत उसका मार्ग पर गांव शेखपुर के पास रविवार की देर शाम दो बाइक आमने सामने से टकरा गए। इस हादसे में शैलेश मोदनवाल उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र प्रदीप मोदनवाल की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनका छोटा भाई राजू
3
Report
ASAVNISH SINGH
FollowJul 27, 2025 16:30:14Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur
*डंपर की चपेट में आने से चार वर्षीय मासूम बच्ची घायल*
*हादसे में घायल बच्ची की हालत नाजुक, रेफर*
*परिजनों ने सड़क पर उतरकर काटा हंगामा*
*सीओ बृजमोहन राय द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने व काफी समझाने के बाद माने परिजन*
*खखरेरु थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव का मामला*
3
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 16:16:03Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर:_ कानपुर पहुंचे प नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय
माता प्रसाद पांडे ने यूपी सरकार पर जमकर बोला जुबानी हमला
माता प्रसाद पांडे ने कहा बिजली आपूर्ति पर मंत्री अधिकारियों को बना रहे दोषी
सीएम बोलते है पैसे की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद भी नहीं हो रही बिजली सप्लाई प्रदेश में बिजली व्यवस्था चरमरा चुकी,यूपी की कानून व्यवस्था एकदम बेकार कोई कही आता जाता है उसे मार दी जाती है गोली यहाँ तक कि
सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में आयदिन गोली चलती है।
कानपुर देहात में अकबरपुर थाने के थाना प्रभारी को हटाने के लिए धरने बैठी मंत्री प्रतिभा शुक्ला को लेकर माता प्रसाद पांडे ने कहा कि राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के धरने पर बैठने पर सीएम योगी को आड़े हाथों लिया।
मंत्री को इस लिए धरना देना पड़ा क्योंकि खुद के मंत्रालय का नहीं कर सकती काम,मुख्यमंत्री ने खुद कर रखा है सब विभागों पर कंट्रोल,मंत्री के सेकेट्री पर सीएम का है कंट्रोल तो मंत्री कैसे कर सकता है काम, प्राथमिक स्कूलों के मर्ज होने की बात पर कहां की
स्कूलों का मर्ज होना गलत है स्कूल में 50 बच्चे से कम हो या 10 बच्चे हो सरकार का काम है पढ़ाना
छात्रों को गांव से दूर स्कूल जाना पड़ेगा तो छात्र नहीं जा पाएंगे।यूपी में जातिवादी सरकार है मुख्यमंत्री की जाति के लोग ही चला रहे सरकार,
भाजपा की सरकार बनाने में ब्राह्मणों का है बड़ा योगदान लेकिन उसके बाद भी नहीं है ब्राह्मणों की पूछ।
बाइट:_माता प्रसाद पाण्डेय(विधानसभा नेता प्रतिपक्ष/समाजवादी पार्टी नेता)
2
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 16:15:55Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हैंडलूम शोरूम में लगी भीषण आग
आग से लाखों का माल जलकर हुआ राख
घंटो धू धू कर जलता रहा हैंडलूम शोरूम
घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के तिलक नगर का मामला
7
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 27, 2025 16:15:48Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग
अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव पर विवादित टिप्पणी मामले में कार्यवाही की मांग, कन्नौज कोतवाली में सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव कौसर जमील की अगुवाई में दिया गया ज्ञापन, विवादित टिप्पणी मामले में मौलाना साजिद रशीद के खिलाफ दिया गया शिकायती पत्र।
बाइट - कौसर जमील, राष्ट्रीय सचिव सपा अल्पसंख्यक मोर्चा
5
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 27, 2025 16:15:41Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- हरिद्वार मंशा देवी मंदिर में भगदड़, बाराबंकी के श्रद्धालु की मौत, कई घायल, धार्मिक यात्रा बनी मातम, गांव में पसरा सन्नाटा
-उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मंशा देवी मंदिर में रविवार को दर्शन के दौरान हुई भगदड़ में बाराबंकी जिले के एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया।
-जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जनपद के बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौलाबाद से करीब 20 श्रद्धालुओं का दल 25 जुलाई को हरिद्वार स्थित मंशा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए रवाना हुआ था। इनमें मौलाबाद निवासी वकील सिंह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ शामिल थे। रविवार को मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे भगदड़ मच गई।
-इस हादसे में वकील सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राधिका पत्नी कन्हैया लाल, दुर्गावती पत्नी आशीष चौहान (दोनों निवासी मौलाबाद, थाना बड्डूपुर) तथा फूलमती पत्नी राम नेवल (निवासी धमरमऊ, थाना देवा) गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कराया जा रहा है। शाम को जैसे ही यह दुखद सूचना गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन गहरे सदमे में हैं।
8
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowJul 27, 2025 16:15:31Kaithal, Haryana:
कैथल न्यूज
रिपोर्टर विपिन शर्मा
सीईटी परीक्षा में गड़बड़ी: दोस्त के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया युवक, पुलिस ने मौके पर किया गिरफ्तार
सतर्कता से पकड़ी गई गड़बड़ी, आरोपी मंजीत न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कैथल आयोजित हो रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा के दौरान शहर के सनशाइन पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक युवक ने अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी मजिस्ट्रेट और परीक्षा अधिकारियों की सतर्कता के चलते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जानकारी अनुसार मुबारक नगर, जिला गुन्दूर (आंध्र प्रदेश) निवासी एस.के. मूसा कलीमुल्ला, जो इस समय सनशाइन पब्लिक स्कूल जींद रोड, कैथल में क्षेत्रीय अधिकारी और सीईटी परीक्षा के परीक्षा केंद्र अधीक्षक के रूप में तैनात हैं, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
मूसा कलीमुल्ला ने बताया कि 26 जुलाई को परीक्षा के प्रातःकालीन सत्र के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट अचिन को रूम नंबर 14 में एक अभ्यर्थी संदिग्ध लगा। तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने युवक की जांच की और पाया कि रोल नंबर अमित पुत्र धर्मबीर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद के नाम पर परीक्षा देने आया व्यक्ति वास्तव में मंजीत पुत्र ईश्वर, निवासी बड़ौदी, जिला जींद है।
संदिग्धता की पुष्टि होते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना तितरम की टीम, जिसमें एएसआई रोहताश भी शामिल थे, ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मंजीत को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने दोस्त अमित के स्थान पर दोस्ती में परीक्षा देने आया था। थाना तितरम में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(फोटो कैप्शन: कैथल पुलिस की गिरफ्त में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाला आरोपी )
3
Report