Back
धमतरी में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 17 मोटरसाइकिलें बरामद!
SSsubhash saheb
Jul 27, 2025 12:21:55
Dhamtari, Chhattisgarh
स्लग - बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
एंकर...... धमतरी शहर और आसपास के जिलों में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों के पीछे का पर्दाफाश हो गया है..... पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है..... पकड़े गए आरोपियों में कोंडागांव निवासी कश्यप पटेल, विल्लु कोर्राम और गणेश कुमार भारद्वाज शामिल हैं..... बताया गया है तीनों आरोपी मिलकर धमतरी सहित आस-पास के इलाक़ों से मोटरसाइकिल चोरी कर रहे थे..... चोरी की घटनाओं से परेशान लोगों ने थानों में शिकायत दर्ज कराई थी.... वही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की..... इसी दरमियान मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा..... और पूछताछ में आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से कुल 17 बाइक चोरी करने की बात कबूल की है..... आरोपी चोरी की गई गाड़ियों को बेचने की कोशिश में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.... फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर बाइक ज़ब्त कर ली गई है, और आगे की कार्रवाई जारी है।
बाईट - सूरज सिंह परिहार एस पी धमतरी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PPPraveen Pandey
FollowJul 27, 2025 14:33:14Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक सवार तीन युवकों को मारी टक्कर।
टक्कर से दो लोगों की मौके पर ही मौत1
तीसरा गंभीर रूप से हुआ घायल।
घायल को अस्पताल मे कराया गया भर्ती
टक्कर इतनी जोरदार थी कि रोडवेज बस बाइक फस गई
बस चालक ने बाइक को एक किलोमीटर तक घसीटा।
सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची हैं।
बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत अफजलपुर के पास का मामला
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowJul 27, 2025 14:33:06Kushinagar, Uttar Pradesh:
इस खबर से संबंधित वीडियो इसमें भेजा गया था।
प्रमोद कुमार
ज़ी मीडिया
कुशीनगर
Slug- Ak 47 गैंग ने मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
एंकर- कुशीनगर में एक युवक को सोसल मीडिया पर रंगदारी मांगना पड़ा भारी,कुछ घण्टों पहले दी धमकी और कुछ घण्टों में हो गई गिरफ्तारी।
देखें रिपोर्ट।
विओ- वीडियो में दिखने वाला कोई शातिर अपराधी नही बल्कि नया नया बना अपराधी है जो फ़ेसबुक पर AK47 नाम से फ़ेसबुक id बनाई और बना डाला AK47 गैंग,अभी जुमा जुमा एक दिन भी नही हुआ गैंग बने की इन्होंने एक पत्रकार पहले धमकी दी और बाद में एक व्यपारी से 5 करोड़ की फिरौती मांग दी,अब यह गैंग सैंग के सरगना की तारीफ सुन लीजिए यह नौसिखिया AK47 गैंग के नए नए बने अपराधी हैं जिनका नाम है आर्यन उपाध्याय,जिन्होंने बीती रात पडरौना के सबसे प्रसिद्ध व्यापारी अंसुमान बंका से व्हाट्सएप से 5 करोड़ की फिरौती मांग दी,रंगदारी मांगने का तरीका ऐसा था कि अच्छे अच्छे लोगो की फट जाये,लेकिन धमकी देने वाला यह भूल गया कि यह यूपी हैं जहां के मुखिया योगी हैं और योगी ने कसम खाई हैं कि किसी व्यपारी के साथ कुछ नही होने देंगे, फिर भला योगी की पुलिस कैसे पीछे हटती,कुछ घण्टों की तलाश और AK47 गैंग नए अपराधी चढ़ गए पुलिस के हत्थे,वैसे गिरफ्तार आर्यन उपाध्याय नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के सरपतही बुजुर्ग गांव के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे में अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है,पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने स्वर्ण व्यापारी को डराने और धमकाने के उद्देश्य से 5 करोड़ की फिरौती की रंगदारी मांगी थी।उसने स्वीकार किया कि उसका कोई "ए.के 47 गैंग" नहीं है और यह केवल डराने के लिए किया गया कृत्य था, जो गुस्से में आकर किया था,पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने कुछ दिन पहले थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में एक पत्रकार को भी धमकी दी थी...
बाइट- संतोष मिश्रा,एसपी,कुशीनगर
बाइट- अंशुमान बंका, समाजसेवी
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowJul 27, 2025 14:33:00Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का इंदिरा गांधी पर तीखा हमला, आपातकाल पर कही बड़ी बात
एंकर
प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने रविवार को झुंझुनूं में आयोजित पांचवें राष्ट्रीय माधव सेवा सम्मान समारोह 2025 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और आपातकाल को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, आपातकाल के दौरान इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में केवल एक पुरुष था, और वो थीं स्वयं इंदिरा गांधी। जिसने पिता और पति की नही मानीं, वो संविधान कहां मानने वाली थीं।राज्यपाल ने इंदिरा गांधी पर संविधान का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा, 11 साल के कार्यकाल में इंदिरा ने 51 बार सरकारों को बर्खास्त किया, यानी हर 70 दिन में एक सरकार को हटाया। वहीं, नरेंद्र मोदी ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी सरकार बर्खास्त नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि आपातकाल लागू करने से पहले इंदिरा ने अपने मंत्रिमंडल तक को विश्वास में नहीं लिया। बागड़े ने कहा कि इंदिरा ने सत्ता में आने के बाद अपने विरोधियों को हटाने का काम किया और लोकतंत्र को कमजोर किया।
बाइट-संबोधन राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
DSdevendra sharma2
FollowJul 27, 2025 14:32:50Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
हरियालो राजस्थान 2.0,
राजसमंद के बिनोल में जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम,
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हरियालो राजस्थान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल,
कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने वृक्षों को बताया देवतुल्य,
कहा- जो पत्थर मारने पर भी फल दे, वही है देव,
राजसमंद।
हरियालो राजस्थान 2.0 के तहत जिला स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम बिनोल में हुआ। जहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने पौधारोपन कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर, जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, सीसीएफ उदयपुर सेडुराम यादव, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा, एसडीएम बृजेश गुप्ता, एसीएफ चोखाराम जाट, विकास अधिकारी महेश गर्ग आदि मौजूद रहे।
जिला प्रभारी सचिव डॉ रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में आयोजित हरियालो राजस्थान अभियान एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ है। जब हम पौधारोपन करते हैं तो पहले हम पौधे का संरक्षण करते हैं और उसके बाद बड़ा होकर जब वह पेड़ बनता है तब वह हमारा जीवन पर्यंत संरक्षण करता है। हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए। डॉ सुरपुर ने कहा कि राजसमंद जिले को प्रकृति का विशेष आशीर्वाद है, यहा के नदी, नाले, पहाड़ का संरक्षण हो यह हम सबकी जिम्मेदारी है। डॉ सुरपुर ने कहा कि पेड़ लगाना एक दिन की जिम्मेदारी नहीं है, यह नियमित होना चाहिए, हर त्यौहार और अवसर पर पौधे लगाएं, यूं कहें कि पेड़ लगाने का बस बहाना होना चाहिए।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने पेड़ों को देवताओं से तुल्य बताया। उन्होंने कहा एक पेड़ अपने जीवन में सिर्फ देता ही देता है, उसको पत्थर मारो तो भी फल देता है। हर जाट-पात-धर्म के व्यक्ति को वह आश्रय देता है। कलक्टर ने बताया कि जिले को 17 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था जिसके तहत अब तक 11 लाख और आज हरियालो राजस्थान उत्सव के तहत 5 लाख, यानि कुल 16 लाख पौधे जिले में लगाए जा चुके हैं। जिले की जन संख्या के हिसाब से देखें तो प्रति व्यक्ति एक पेड़ लगाया जा चुका है। अब हमारा दायित्व है कि लगाए गए पौधों की रक्षा करें और उन्हें बड़ा करें। तो वहीं समारोह के पश्चात सभी अतिथियों ने बिनोल ग्राम स्थित वन विभाग की नर्सरी के परिसर में पौधारोपण किया।
बाईट——जिला प्रभारी सचिव, डॉ रवि कुमार सुरपुर
बाईट——जिला कलेक्टर,अरूण कुमार हसीजा
जिला—राजसमंद
जिला संवाददाता—देवेंद्र शर्मा,
0
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 27, 2025 14:32:33Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor :- सोनभद्र। पारिवारिक कलह और उपेक्षा की शिकार एक नवजात बच्ची की मौत ने रविवार को दुद्धी सीएचसी परिसर को तनावपूर्ण माहौल में बदल दिया। मायके और ससुराल पक्ष के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। नवजात की मौत की खबर मिलते ही ससुराल पक्ष अस्पताल पहुंचा और बच्ची पर अधिकार जताते हुए मायके पक्ष पर गंभीर आरोप लगा दिए।
Vo 1:- मूल रूप से बीडर गांव की रहने वाली फुलवंती (29) ने शुक्रवार रात दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। परिजनों के मुताबिक बच्ची का वजन करीब 3.6 किलो था और प्रसव सामान्य रहा। फुलवंती का आरोप है कि न तो उसके पति रंगबहादुर और न ही ससुराल का कोई सदस्य बच्ची को देखने आया। जब उसने फोन पर बच्ची के जन्म की सूचना दी, तो पति ने कथित तौर पर बेहद बेरुखी से बात करते हुए फोन स्विच ऑफ कर दिया।
Vo 2 :- अगले दिन बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मायके पक्ष ने बिना देरी किए अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन जब रविवार को ससुराल पक्ष को इसकी जानकारी मिली, तो वे बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और बच्ची पर अपना हक जताने लगे। दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और मामला इतना बढ़ा कि अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। तनाव के हालात को देखते हुए डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
Vo 3 :- ससुराल वालों ने आरोप लगाया कि बेटी होने की वजह से मायके वालों ने बच्ची की हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। उनका कहना था कि पहले से ही फुलवंती के चार बेटियां और एक बेटा है, और इस नवजात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था।
Vo 4 :- वहीं, फुलवंती का कहना है कि बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और समय पर मदद नहीं मिल सकी। उसने आरोप लगाया कि बच्ची के जन्म से लेकर मौत तक, ससुराल पक्ष ने कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई, और अब सिर्फ अधिकार जताने पहुंचे हैं।
Vo 5 :- इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शाह आलम अंसारी ने स्पष्ट किया कि बच्ची जन्म के समय स्वस्थ थी और मां को सौंप दी गई थी। अस्पताल प्रशासन को उसकी मौत की जानकारी नहीं दी गई, और यह भी नहीं बताया गया कि बच्ची को कब दफनाया गया। फिलहाल, बच्ची की मौत कैसे हुई, यह जांच का विषय है।
Byte - डॉ. शाह आलम (चिकित्सक, दुद्धि CHC, सोनभद्र)
Vo 6 :- मामले ने अस्पताल परिसर में मौजूद लोग इस घटना को बेटी के साथ उपेक्षा और पारिवारिक कलह का दुखद परिणाम मान रहे हैं। पुलिस की जांच शुरू हो चुकी है और लोग सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं।
Vo 7 :- बाहरहाल एक मासूम बच्ची, जिसने अभी जीवन की शुरुआत भी ठीक से नहीं की थी, वह दो परिवारों की खींचतान और संवेदनहीनता की बलि चढ़ गई। अब सवाल यह है कि क्या उसे इंसाफ मिल पाएगा, और क्या दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 27, 2025 14:32:22Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में पूरी आस्था के साथ महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान- बलिया
दिनाँक-27-07-2025
एंकर- बलिया में सुहागिन महिलाओं ने पूरी आस्था एवं पूजा अर्चना के साथ हरियाली तीज मनाया । हरे रंग की साड़ी और पूरा श्रृंगार कर महिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर भगवान शिव एवं पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में मनाया जाने वाले हरियाली तीज पर गौरी गणेश की भी पूजा की। महिलाओं ने एक दूसरे को मेहदी लगाया साथ ही शिव पार्वती के गीतों पर जमकर नृत्य किया। हरियाली तीज व्रत करने वाली महिलाओं का कहना है कि यह पर्व शिव पार्वती के पुनर्मिलन से जुड़ा हुआ है इसलिए हम अपने पति के दीर्घायु होने एवं सौभाग्यवती होने की कामना के लिए पूजा अर्चना करते हैं।
वाक थ्रू- हरियाली तीज मनाती महिलाओं से बातचीत
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 27, 2025 14:32:16Balrampur, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- बलरामपुर में महिला के साथ दबंगों और पुलिस पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है ।
CLOSE PTC- शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज कर लिया है । लेकिन अधिकारी पुलिस की बदसलूकी के आरोपों को सिरे से नकार रहे हैं ।
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 27, 2025 14:32:10Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
बिहार में पंचायत वेब सीरीज की घटना दोहराई गई है। विधायक और पंचायत सचिव के बीच फोन पर बातचीत के दौरान खूब बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि राजद के मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने पंचायत सचिव को जूता से मरने तक की धमकी दे दी। दरअसल भाई वीरेंद्र ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए सचिव को फोन किया। तभी सचिन ने कहा की बोलिए। विधायक ने दोहराया कि बोलिए और कहा कि कौन बोल रहा है रे।
जब सचिव ने पूछा कि किन से बात करना है आपको तब उन्होंने कहा कि तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और तुम बोलेगा कि बोलिए। सचिव ने कहा आप अपना परिचय दीजिएगा तब तो पहचानेंगे। विधायक ने कहा कि भाई वीरेंद्र का भी परिचय देना पड़ता है? भाई वीरेंद्र मेरा नाम है। तुम नहीं जानता है कि भाई वीरेंद्र तुम्हारा कौन है? भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है तुम नहीं जानता है? जब सचिव ने कहा की जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े ना बात करते।
भाई वीरेंद्र ने कहा पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम नहीं जानता
भाई वीरेंद्र ने कहा कि इंग्लैंड से हो का तुम, टेढ़िया है तू, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम। जब सचिव ने कहा कि जी विधायक जी बोलिए। फिर भाई वीरेंद्र ने कहा कि विधायक जी बोलिए? जूता से मारेंगे तुमको खींच कर तुम रिकॉर्ड करो चाहे कुछ करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे। पूरा हिंदुस्तान जानता है हमको और तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है नहीं जानते हैं।
जब सचिव ने कहा कि बोलिए क्या बात है हां हमको प्रणाम करना चाहिए था, प्रणाम विधायक जी! बोलिए। तब जाकर विधायक ने काम की बात की और कहा कि यह रिंकी देवी का पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना है उसको बनवाए। आपको कब का आवेदन गया है। टेढ़ई से काम मत कीजिए। कर्मचारी हो कर्मचारी की तरह काम करो।
सचिव ने विधायक से कहा कि अभी प्रेम से बात कीजिएगा तो हम प्रेम से बात करेंगे। आपको जो करना है करिए आपसे डर नहीं है हमको। सीधा बात कीजिएगा सीधा बात करेंगे टेढ़ा बात कीजिएगा तो टेढ़ा बात करेंगे। आपसे डरने वाले नहीं है यहां कोई। फिर विधायक ने नाराज होकर कहा कि तुम इस तरह का भाषा बोलेगा हमको। सचिव ने कहा कि आपको भी तो प्रेम से बात करना चाहिए आप जनप्रतिनिधि है तो प्रेम से अपना काम का बात करेंगे ना। विधायक ने कहा कि तुम हमको पहचान कैसे नहीं तुम ऐसा कैसे बोल सकता है कि कौन भाई वीरेंद्र? तू नहीं जानता है विधायक जी का नाम?
जब सचिव ने कहा कि हम नहीं जानते थे कि यहां का विधायक कौन है? तो भाई वीरेंद्र ने कहा कि तुमको नौकरी करने का भी अधिकार नहीं है जब तुम अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते हो। फिर सचिव ने कहा कि जाकर लिखित दे दीजिए और ट्रांसफर करवा दीजिए मेरा। भाई वीरेंद्र ने जवाब में कहा कि ट्रांसफर ही नहीं अब दूसरा बात हो जाएगा। ट्रांसफर तो बहुत छोटी चीज है। कहां का है तू? सचिव ने कहा कि इस तरह का धमकी मत दीजिए आप काम का बात कीजिए हमसे। आपका काम प्रोसेस में गया हुआ है। जब काम होगा
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 27, 2025 14:32:05Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- तीसरी सोमवारी को लेकर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब स्थान में जलाभिषेक करने को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचने लगा कांवड़ियो का जत्था,331 फीट का कांवर बना आकर्षण का केंद्र तो बाबा केदारनाथ की झांकी का मंदिर लेकर भी पहुंचे कांवरिया
Anchor - उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीब नाथ धाम मुजफ्फरपुर में जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ियों का बड़ा जत्था सारण जिले के पहलेजा घाट से लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय कर मुजफ्फरपुर पहुंचने लगे हैं, ऐसे में जहां 331 फीट का कमर आकर्षण का केंद्र बन रहा है तो वही बाबा केदारनाथ की मंदिर स्वरूप झांकी लेकर भी कांबरिय पहुंच रहे हैं जो कांबरिय मार्ग में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.वैशाली जिले के भगवानपुर के वान्दे गांव से लगभग 100 की संख्या में कांवरिया 331 फीट का कांवर यात्रा कर मुजफ्फरपुर पहुंचे,जो बेहद ही आकर्षण का केंद्र बना रहा, युवाओं की एक टोली कई वर्षों से लगातार 331 फीट की कांवड़ यात्रा कर रहे हैं. 331 फीट का कांवर लेकर चल रहे युवाओं ने कहा कि उनका या बाबा के प्रति श्रद्धा है.इसलिए हर वर्ष वे लोग इस कावड़ यात्रा को पूरा करते हैं.
मुजफ्फरपुर में पहुंचे 331 फीट वाले कांबर का जायजा लिया हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
WT
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 27, 2025 14:31:46Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story – बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: नहर में डूबकर दो मासूम बहनों की मौत, एक को बचाने गई दूसरी भी गई जान से, गांव में पसरा मातम
बाराबंकी जिले के सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम तुलसीपुर मजरे पर्वतपुर में रविवार दोपहर एक हृदयविदारक हादसा हो गया। गांव के पास बह रही नहर में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। मृत बच्चियां कंचन (14) और सौम्या (11) थीं, जो गांव निवासी सुनील वर्मा की पुत्रियां थीं।
घटना के वक्त बच्चियों के पिता सुनील वर्मा पास ही अपने खेत में धान की फसल में खाद डाल रहे थे। दोनों बहनें भी खेत पर मौजूद थीं और दोपहर के समय घर की ओर लौट रही थीं। रास्ते में नहर पड़ती है जहां यह दुखद हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि छोटी बहन सौम्या नहर के पानी से होकर पार कर रही थी लेकिन पानी अधिक होने की वजह से वह संतुलन खो बैठी और डूबने लगी। यह देखकर बड़ी बहन कंचन उसे बचाने के लिए नहर में कूद गई लेकिन गहराई के कारण वह भी पानी में समा गई।
पास में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने यह मंजर देखा और शोर मचाया। शोर सुनकर पिता सुनील वर्मा मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बच्चियों की सांसें थम चुकी थीं। इस भयावह घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते गांव में मातम पसर गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 27, 2025 14:31:38Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में हो रही मूसलाधार बारिश से बहा नून नदी पर बना अस्थाई पुल,
अस्थाई पुल के पानी के तेज बहाव में बह जाने से कोंच-एट मार्ग हुआ बंद,
पिछले 2 वर्ष से चल रहा स्थाई पुल का निर्माणकार्य समय पर नही हो सका पूरा,
इलाकाई लोगों ने कार्यदायी संस्था व प्रशासन पर लगाया अनदेखी का आरोप,
प्रशासन ने क्षेत्रीय लोगों को नून नदी के आज पास न जाने चेतवानी की कारी,
लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करने की अपील की,
जालौन के एट-कोंच मार्ग का मामला।
बाइट:- हरिकिशोर पटेल--ग्राम प्रधान
बाइट:- सुरेंद्र कुमार--राहगीर
बाइट:- मोहरसिंह--राहगीर
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 27, 2025 14:31:08Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- सरकारी दफ्तरों में जहां लोगों की समस्याएं हल होनी चाहिए… वहां अब बर्थडे पार्टी का शोर सुनाई दे रहा है… पीलीभीत के बाल पुष्टाहार कार्यालय में सरकारी कामकाज की जगह गुब्बारे फोड़े जा रहे हैं… और केक काटा जा रहा है…
CLOSE PTC- सरकारी कार्यालयों में निजी समारोह कितना जायज़ है… और विभागीय अनुशासन का पालन कैसे हो… यही इस पूरे मामले का सबसे बड़ा सवाल है…
0
Report
ASAMIT SONI
FollowJul 27, 2025 14:31:01Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर में सदर कोतवाली इलाके देवगढ़ ब्रिज के बीच पर दो साँड़ आपस मे भिड़ गये
0
Report
VSVishnu Sharma
FollowJul 27, 2025 14:30:44Jaipur, Rajasthan:
मुख्यमंत्री ने ड्रोन से किया बीजारोपण, बोले भजनलाल - प्रदेश पर भोले बाबा की कृपा, जुलाई में ही भरे बांध
note लाइव कार्यक्रम से विजुअल और बाइट इंजस्ट
जयपुर vishnu।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को हरियाली तीज पर हरियालो राजस्थान का आगाज किया। मुख्यमंत्री ने खुद ड्रोन उड़ाकर पेड़ लगाने के लिए बीजारोपण किया और इस दौरान कहा कि प्रदेश पर बाबा भोले नाथ कृपा बने हुए हैं की जुलाई में ही आधे से ज्यादा बांध भर चुके हैं। राजस्थान को हरा भरा बनाने के लिए जनता को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर के मदाऊ स्थित जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में सिंदूर का पेड़ लगाकर 76वें वन महोत्सव का आगाज किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में 12000 विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद ड्रोन उड़कर बीजारोपण की नई तकनीक का परीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने खुद रिमोट से ड्रोन के जरिए जमीन में बीज रोपित किया। परिसर में मुख्यमंत्री के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, वन पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा, सांसद मंजू शर्मा, पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित अन्य अधिकारियों राजनेताओं के नाम से पौधे लगाए गए। उन्होंने अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार और इनोवेशन अवॉर्ड का वितरण किया। विश्वविद्यालय परिसर में जगद्गुरू रामानंदाचार्य की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।
उसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हरियाली तीज ही नहीं, बल्कि सावन का पूरा महीना भगवान शिव की आराधना और उपासना से जुड़ा है। बाबा भोलेनाथ की विशेष कृपा से हमारे प्रदेश और देश में खूब बारिश हो रही है, जिससे चारों तरफ हरियाली है और खेतों में फसलें लहलहा रही हैं। प्रदेश में आधे से ज्यादा बांध भर चुके हैं। यह पहली बार हुआ है कि बीसलपुर बांध जुलाई माह में ही भर गया।
भारतीय संस्कृति में वृक्षों का विशेष महत्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति में वृक्षों का विशेष महत्व है। रामायण, महाभारत जैसे काल का उदाहरण देते हुए कहा मनुष्य किसी भी परिस्थिति में हो, वृक्षों के संग रहकर कुशल जीवनयापन कर सकता है। उन्होंने कहा कि स्कंदपुराण में भी पेड़ों की महत्ता को दर्शाते हुए एक वृक्ष को दस पुत्रों के बराबर माना गया है।
एक दिन में ढाई करोड़ पौधें लगाने का रिकॉर्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित होकर राज्य सरकार ने पिछले साल हरियाली तीज के पर्व पर मिशन हरियालो राजस्थान का शुरू किया था। गत वर्ष हमनें 7 करोड़ से अधिक पौधे लगाए थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस साल 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। आज हरियाली तीज के पावन पर्व पर हम एक दिन में ढाई करोड़ पौधे लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियालो मिशन के तहत 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन और एक पेड़ मां के नाम अभियान जनता से जुड़े हैं।
राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण में एक मिसाल ...
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में जल और पर्यावरण संरक्षण की परम्परा पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। मां अमृता देवी ने अपनी तीन बेटियों समेत 363 लोगों के साथ वृक्षों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी। हम उनकी इस धरोहर को संरक्षित करने के लिए जोधपुर के खेजड़ली में अमृतादेवी इंडिजिनस प्लांट म्यूजियम बनवा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध प्राणवायु के लिए नगर वन भी स्थापित किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार से 22 नगर वन स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा 18 अन्य नगर वनों की स्थापना के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भिजवाए गए हैं।
ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए उठा रहे महत्वपूर्ण कदम
शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में ग्रीन कवर बढ़़ाने के क्रम में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 3 हजार 500 से अधिक स्थानीय व्यक्तियों को वन मित्र बनाया गया है। वहीं, अरावली पर्वतमाला के संरक्षण और इसे हरा-भरा बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की हरित अरावली विकास परियोजना प्रारम्भ की है। हमने वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत 42 हजार से ज्यादा जल स्रोतों की सफाई हुई। वहीं, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान चलाकर 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है।
झालावाड़ के लिए 2 मिनट का मौन, हादसे रोकने के लिए कमेटी...
मुख्यमंत्री ने कहा कि झालावाड़ जिले के पीपलोदी ग्राम के राजकीय विद्यालय में हृदय विदारक घटना हुई है। ऐसी दुखांतिका की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए राज्य सरकार ने कमेटी बनाई है। किसी भी व्यक्ति को कहीं पर भी जर्जर भवन दिखाई दे तो पटवारी ग्राम सेवक पार्षद या अन्य संबंधित अधिकारी को तुरंत सूचना दें, ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सके। कार्यक्रम में पीपलोदी दुर्घटना पर दो मिनट का मौन रखा गया।
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मुख्यमंत्री भजनलाल को राजस्थान का विकास पुरुष बताते हुए कहा कि राजस्थान हरित क्रांति की ओर आगे बढ़ रहा है। अमृता देवी पुरस्कार देने पर राजस्थान सरकार का आभार।
वन पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने कहा पिछले साल 7 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था, लेकिन 7 करोड़ 35 लाख पेड़ लगाए। सात संभाग में पौधा रोपण का संरक्षण का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पर मुरलीवाले कृष्ण कन्हैया का आशीर्वाद है, राजस्थान पर इंद्रदेव जमकर बरस रहा, जिससे ज्यादा पौधे जीवित रहेंगे।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 27, 2025 14:30:39Karauli, Rajasthan:
करोड़ों की साइबर ठगी का आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार, करौली साइबर थाना की बड़ी सफलता,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली साइबर थाना पुलिस टीम ने करोड़ों रुपये की साइबर ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय साइबर अपराधी को गुजरात के अहमदाबाद से दबोचा है। आरोपी ने खुद को ई-कॉमर्स बूस्ट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से बड़ी रकम हड़पी थी। करौली के एक पीड़ित से आरोपी ने 10 लाख रुपये की ठगी की, जिसमें से 4 लाख 33 हजार 40 रुपये IMPS के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर किए।
टीम ने यह कार्रवाई ऑपरेशन एंटी वायरस 2.0 के तहत की। आरोपी की पहचान धर्मेंद्र चावड़ा हरीशभाई (40 वर्ष), निवासी गीता अपार्टमेंट, रानिप, अहमदाबाद (गुजरात) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में रानिप क्षेत्र के अरविंद सोसाइटी में किराये से रह रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के बैंक खाते से जुड़े कुल 23 साइबर ठगी के मामले देश के विभिन्न राज्यों से दर्ज हैं। इन शिकायतों में अब तक करीब 33 लाख रुपये की साइबर ठगी सामने आई है। आरोपी द्वारा एक ही दिन में एक करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी कर अपने खाते में राशि प्राप्त करने की पुष्टि हुई है।
इस कार्रवाई में साइबर थाना करौली के थानाधिकारी हरीराम मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में मुख्य रूप से कांस्टेबल नेत्रेश कुमार, संदीप, गिरेंद्र सिंह, विष्णु कुमार और महिला कांस्टेबल रेनू शर्मा शामिल रहे। आरोपी की गिरफ्तारी में रीडर रेनू शर्मा और कांस्टेबल संदीप की प्रमुख भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई को साइबर अपराध के खिलाफ चल रहे प्रयासों की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है और अन्य पीड़ितों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Report