Back
पटना में बिहार युथ कांन्क्लेव: युवा मोर्चा ने उठाया 2047 का संकल्प!
SKSundram Kumar
Aug 26, 2025 11:00:11
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार के द्वारा बिहार युथ कांन्क्लेव युथ ऑफ़ बिहार @ 2047 छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतेन्दु मिश्रा बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया.
इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह मौजूद रहे.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई.
2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार के नौजवानों को आगे आना होगा.
कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न कॉलेजों से छात्र एवं छात्राएं हजारों की संख्या में मौजूद है
इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मैं राहुल गांधी जी को विपक्ष को दाग देता हूं चोरी करो और सीना जोड़ी करो. चोरी करना और फिर सीना जोड़ी करना बिहार को उनके मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी गाली देंगे कहेंगे बिहार के नौजवानों के डीएनए खराब है. फिर आकर उनके साथ बिहार में घूमेंगे क्या वोट चोरी हो रहा है कांग्रेस पार्टी दसको तक बिहार समेत अन्य राज्यों की गरीबों की वोट को लूटा था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों की पिछड़ो की वंचितों की ताकत बढ़ी है. मैं कहता हूं बिहार की जनता से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी माफी मांगे अपमानित करने के कारण.
बाइट : धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NMNitesh Mishra
FollowAug 26, 2025 14:01:17Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद के बीसीसीएल एरिया 05 अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी कोलडंप पिछले नौ महीने से बन्द है।कोलडम्प में लोकल सेल कोयला डीओ उपलब्ध बीसीसीएल द्वारा नही कराने से मजदूर बेरोजगार हो गया है।वही विस्थापित ग्रामीण कोलडम्प में अपना अधिकार चाहते है। मोदीडीह कोलियरी कोलडम्प चालू कराने की मांग को लेकर सिजुआ ग्रामीण संघर्ष समिति के वैनर तले मोदीडीह कोलियरी के मुख्य गेट के समक्ष अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना का विस्थापित ग्रामीणों ने दिया। धरना दे रहे विस्थापित ग्रामीण ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन पक्षपात कर रही है।विगत नौ महीने से मोदीडीह कोलियरी कोलडम्प से कोयला का उठाव नही हो रहा है। जिसके कारण यहॉ के रैयत एवं स्थानीय मजदूरो के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई है। यहां कुछ लोग कोलियरी प्रबंधन से साठगांठ करके दलाली का काम कर रहे है।बीसीसीएल प्रबंधन कोलडंप को चालू करे और विस्थापित ग्रामीणों को भी इसमें अधिकार दे।
बाइट -- बाबुलाल(विस्थापित ग्रामीण)
0
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 26, 2025 14:01:06Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - RAYLA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
रायला की जनता कॉलोनी विद्यालय का कक्षा कक्ष ढहा, बड़ा हादसा टला
भीलवाड़ा। जिले की शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के रायला कस्बे की जनता कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का एक कक्षा-कक्ष मंगलवार सुबह अचानक तेज धमाके के साथ जमींदोज हो गया। स्कूल परिसर में उस समय 73 बच्चे मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि जिस कक्ष का मलबा गिरा, उसे पहले ही अधिकारियों ने सील कर दिया था। यही सतर्कता मासूम बच्चों के लिए जीवनदायी साबित हुई और एक बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ के अनुसार विद्यालय का यह भवन लंबे समय से जर्जर हालत में था। भवन की दीवारों में दरारें आ चुकी थीं और छत भी कमजोर हो गई थी। इसके बावजूद बच्चों की पढ़ाई इन्हीं कमरों में चल रही थी। प्रधानाध्यापक एहसान अली ने बताया कि विद्यालय के पीछे पानी भरने की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे नींव कमजोर हो गई थी। इस बारे में उच्च अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया। बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कुछ दिन पहले विद्यालय का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में भवन की स्थिति को बेहद खतरनाक पाया गया। इसी आधार पर संबंधित कक्ष को लॉक कर सील कर दिया गया और बच्चों की पढ़ाई खुले मैदान में शुरू करवा दी गई। अधिकारियों का यही निर्णय मंगलवार को मासूमों की जान बचाने में कारगर साबित हुआ। मंगलवार सुबह करीब 8.4 बजे जब विद्यालय में प्राथना खत्म ही हुई थी कि अचानक एक जर्जर कक्षा कक्ष जोरदार धमाके के साथ गिर पड़ा। आवाज सुनकर बच्चे सहम गए और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक विद्यालय परिसर में जमा हो गए। राहत की बात यह रही कि सील किया गया कमरा खाली था और उस ओर किसी का आना-जाना नहीं होता था। घटना के समय विद्यालय में 73 बच्चे मौजूद थे, जबकि स्कूल में 98 बच्चों का नामांकन है। हादसे की खबर सुनते ही बच्चों के अभिभावक भी तुरंत स्कूल पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यह कमरा सील नहीं किया गया होता, तो आज कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता था। बच्चों को सुरक्षित देखकर सभी ने राहत की सांस ली। हालत यह है कि 98 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद स्कूल का संचालन मात्र दो कमरों के किया जा रहा था, जिसे भी जर्जर होने के कारण 28 जुलाई को सील कर दिया गया, जिसके कारण बरसात के बीच भी बच्चे खुले मैदान में पेड़ के नीचे एक साथ पढ़ने को मजबूर थे। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय भवन के जर्जर होने की शिकायतें काफी समय से की जा रही थीं, लेकिन हर बार मामला अनदेखा होता रहा। समय रहते कदम नहीं उठाए जाते तो मंगलवार को मासूमों की जान पर भारी खतरा मंडरा सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस पूरे मामले में गंभीरता दिखाने और भविष्य में ऐसी लापरवाही नहीं दोहराने की अपील की। स्कूल भवन का कमरा गिरने के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों ने जोर देकर कहा कि बच्चों को खुले मैदान में पढ़ाना लंबे समय तक संभव नहीं है। गर्मी और बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी कठिन हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण किया जाए ताकि बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिल सके। शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि गिरे हुए कमरे का मलबा जल्द ही हटवाया जाएगा और भवन के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
WT - DILSHAD KHAN, ZEE MEDIA BHILWARA
0
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowAug 26, 2025 14:00:33Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने धुबरी में दुर्गा पूजा में विघ्न डालने वालों के खिलाफ शूट एट साइट का ऑर्डर दिया है। मतलब देखते ही गोली मारने का आदेश है। जिसको लेकर अब तमाम लोग इस आदेश का विरोध कर रहे हैं।
बाईट :- अदनान शेख
बाईट :- हाफ़िज़ रिज़वान कुरैशी
0
Report
AZAmzad Zee
FollowAug 26, 2025 14:00:27Mumbai, Maharashtra:
*for 8pm and 9pm show*
ये है पूरा बयान - असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने धुबरी में दुर्गा पूजा में विघ्न डालने वालों...के खिलाफ शूट एट साइट का ऑर्डर दिया है मतलब देखते ही गोली मारने का आदेश है ।
( सवाल - उनकी प्रतिक्रिया क्या है...क्या वो भी मानते हैं कि तनाव इतना बढ़ चुका है कि शूट एट साइट जैसे विकल्प की तऱफ जाना पडेगा )
Maulana Aslam Sayyad
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 26, 2025 14:00:16Morena, Madhya Pradesh:
गुना। शहर के निजी अल्फा स्कूल में मंगलवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब प्राचार्य पर एक छात्र से घर बुलाकर मारपीट करने का आरोप सामने आया। घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में पालक स्कूल पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। हालात बेकाबू होते देख पुलिस बल तैनात करना पड़ा। इस दौरान अभाविप कार्यकर्ताओं और पुलिस में हाथापाई भी हुई।सूर्या अल्फा स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है। आरोप है कि गत दिवस प्राचार्य जॉय वर्जिश ने किसी कारण से छात्र को अपने घर बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की। घर लौटकर सूर्या ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन इस मामले को लेकर बेहद आक्रोशित हो गए और कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर परिजनों के साथ अभाविप कार्यकर्ता मैदान में उतर आए।
मंगलवार दोपहर अभाविप कार्यकर्ता और कई पालक अल्फा स्कूल के बाहर जमा हो गए। पुलिस ने एहतियातन स्कूल गेट पर बैरिकेडिंग कर दी और भारी फोर्स तैनात कर दिया। बावजूद इसके प्रदर्शनकारी स्कूल में घुसने का प्रयास करने लगे। कुछ कार्यकर्ता स्कूल प्राचार्य के ऑफिस तक पहुंचने का भी प्रयास करते दिखे। स्थिति को काबू में करने के लिए एसडीएम द्वारा समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया। ।-गौरीशंकर बैरवा, तहसीलदार गुना
0
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में चार कांवरिया घायल हो गए। जिन को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के छावनी सरकार निवासी ,25 वर्षीय मंशा राम पुत्र दिर गज सिंह 22,वर्षीय सोहन लाल पुत्र इंद्रपाल एक ही बाइक पर सवार होकर जल लेने के किए कर्नल गंज घाट जा रहे थे। बाल पुर बाजार में सामने से एक बुलट गाड़ी से भिड़ गई जिस में दोनों घायल हो गए।कौड़ियांथाना क्षेत्र के भगहरिया गांव के निवासी 30 वर्षीय रंजीत पुत्र राम गोपाल इंद्रजीत घायल हो गए।
2
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 26, 2025 13:48:34Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज में स्कूल सामग्री लेकर आया वाहन द्वारा स्कूल के अंदर खेल मैदान को खराब कर दिए जाने के मामले को लेकर भाजपा मंडल महामंत्री मनीष नागर एडवोकेट स्कूल में पहुंचे और इसकी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशनगंज देवेंद्र सिंह को दी गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि स्कूल हमारी संस्था की संपत्ति है देख लेंगे इससे आपको क्या मतलब।
सीबीईओ के उक्त रवैए से नाराज हुए भाजपा महामंत्री मनीष नागर कस्बे के वरिष्ठ भाजपा नेता नाथूलाल नागर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजीज नाजा, उपसरपंच अजय चौधरी सहित कई खेल प्रेमी स्कूल में पहुंचकर स्थिति देखकर नाराजगी जता कर पंचायत समिति में स्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया और वहां मौजूद सीबीईओ देवेंद्र सिंह को अभद्र भाषा पर जमकर फटकार लगाई। बाद में सीबीईओ के द्वारा माफी मांगने पर मामला शांत हुआ।
7
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 26, 2025 13:48:22Khandwa, Madhya Pradesh:
एंकर...
खंडवा जनसुनवाई में अनोखा मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के पार्षदों ने नर्मदा जल योजना की पाइपलाइन फूटने के प्रमाणित दस्तावेज की मांग की है। बार बार फूट रही नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन को गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए यह प्रमाणित दस्तावेज मांगे गए है। नगर निगम में विपक्ष के नेता ने गिनीज बुक के साथ हुए पत्राचार और जरूरी नियमावली की कॉपी भी कलेक्टर को दिखाई। विपक्ष के नेता ने कहा कि पाइप लाइन फूटने का वर्ड रिकॉर्ड 175 का है जबकि खंडवा की नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन 400 से अधिक बार फूट चुकी है। कलेक्टर ने इसे विरोध दर्ज करने के लिए विपक्ष का नवाचार बताया।
वी ओ, कांग्रेस के नगर पालिक निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर आज कांग्रेस के पार्षदों के साथ कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुचे । उनहोने कहा कि शहर में जब से पीने के पानी के लिए नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन डाली गई तब से लेकर आज तक चार सौ से भी ज्यादा बार लाइन फूट चुकी है। अब इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए प्रमाणित दस्तावेज प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया है। गिनीज बुक के अधिकारियों ने सत्यापित दस्तावेज की मांग की है। नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन 2009 से आज दिनांक तक कितनी बार फूटी है इसकी लिखित में जानकारी मांगी है।
कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया कि करीब 12 सालों में 450 बार से ज्यादा बार मुख्य पाइप लाइन फूट चुकी है।
बाइट _ दीपक राठौर _ नगर निगम नेता प्रतिपक्ष खंडवा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि जनसुनवाई में कांग्रेस के पार्षद अपनी दो मांगों को लेकर आए थे। पहली उनकी मांग थी कि उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे है, दूसरी नर्मदा जल की पाइप लाइन फूटने की शिकायत थी। वार्ड के काम और बार-बार लाइन फूटने पर नगर निगम लगातार काम कर रहा है। नई लाइन डालने का काम लगभग आखिरी चरण पर है। जल्द ही यह समस्या दूर हो जाएगी। कांग्रेस पार्षदों ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड के लिए जानकारी मांगी है ये विपक्ष का काम है जो नए नए तरीकों से करते है।
बाइट _ ऋषव गुप्ता_ कलेक्टर खंडवा
3
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 26, 2025 13:48:141
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 26, 2025 13:48:02Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर जिले का पूर्व भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता इन दोनों अपने ही सरकार से इच्छामृत्यु की मांग कर रहा है,, दरअसल सूरजपुर के तेलई कछार गांव के रहने वाले 50 वर्षीय विशंभर यादव पूर्व में भाजपा के ब्लॉक महामंत्री रह चुके हैं और भाजपा के समर्थन से वह अपने गांव में 25 वर्षों तक उप सरपंच रहे हैं,, साथ ही उनकी पत्नी उषा यादव भी 15 सालों तक जनपद सदस्य रही और एक बार जनपद की उपाध्यक्ष भी नियुक्त की गई थी,, 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ यात्री बस में रायपुर जा रहे थे, इसी दौरान बिलासपुर के नजदीक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि विशंभर यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे,, उनकी रीड की हड्डी बुरी तरह से चोटिल हो गई थी,, जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया था, जहां एम्स में काफी समय तक उनका इलाज चला,, विशंभर यादव का आरोप है कि दुर्घटना के समय एयरलिफ्ट का पैसा भाजपा पार्टी के द्वारा दिया गया था, लेकिन उनके इलाज में तब से लेकर अभी तक लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं, जिसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है,, आज भी वह बैठने की स्थिति में नहीं है पिछले दो सालों से वह दर्द में अपनी जिंदगी गुजर रहे हैं,, अब प्रदेश में भाजपा की सरकार भी है लेकिन बावजूद इसके उनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है,, ऐसे में वह अब प्रदेश के मुखिया को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग कर रहे हैं,,,
वॉक थ्रू
नोट -- इस खबर का विजुअल और वॉकथ्रू 2608ZMP_SPR_AROP_R तिलक से 2C कर दिया हूं,,
3
Report
OTOP TIWARI
FollowAug 26, 2025 13:47:58Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- दो वर्ष पूर्व रायपुर में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे बिश्रामपुर भाजपा मंडल महामंत्री विशंभर यादव एक सड़क हादसे के शिकार हुए थे, हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई थी और तब से वे बिस्तर पर हैं, लंबे इलाज और लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार न होने से अब उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छामृत्यु की मांग की है,,परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, संगठन और सरकार से उन्हें काफी उम्मीदें थी लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया गया,, दुर्घटना के बाद एयर लिफ्ट करने में जो खर्च हुआ था वो संगठन ने वहन किया था लेकिन उसके बाद दोसल तक पूरे इलाज का खर्च परिवार वाले ही उठा रहे हैं आर्थिक सहयोग तो दूर अब तो भाजपा का कोई पदाधिकारी या नेता तक इनकी पूछ परख नहीं ले रहे हैं,, आखिरकार पीड़ित ने अब मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की लिखित मांग की है,,
वॉक थ्रू
4
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 26, 2025 13:47:18Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा में भी कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने को मिला है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बारिश के बीच जीतू पटवारी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया है।
वीओ- जिला मुख्यालय पर छावनी चौराहे पर बीजेपी नेताओं और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जीतू पटवारी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जीतू पटवारी के पुतले को चप्पलों से पीटा और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। मौके पर रिमझिम बारिश के बावजूद गुस्सा कम नहीं हुआ और विरोध प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शन में बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
4
Report
ATArun Tripathi
FollowAug 26, 2025 13:47:11Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले में मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में उस दौरान हड़कंप मच गया जब सैकड़ों की संख्या में स्कूली छात्र अपनी समस्या दर्ज कराने और कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंच गए,मामला जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित आदिवासी बालक छात्रावास का है जहां के अधीक्षक और उसकी पत्नी से तंग छात्रों ने कलेक्टर कार्यालय का रुख किया है,पीड़ित छात्रों ने बताया है कि 50 सीटर छात्रावास में 100 से अधिक छात्र रखे गए हैं खाने पीने से लेकर ओढ़ने बिछाने तक की समस्या रोजाना होती है,अधीक्षक से जब मामले की शिकायत की जाती है तो वह ध्यान नहीं देते,एक बड़ा आरोप छात्रों के द्वारा छात्रावास कैंपस में रहने वाली अधीक्षक की पत्नी के ऊपर लगाया है,छात्रों ने बताया कि अधीक्षक की पत्नी अकेले में छात्रों से मारपीट और दुर्व्यवहार करती है,शिकायत प्राप्त होते ही जिले के कलेक्टर ने टीम बनाकर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
बाइट-01 प्रवीण कुमार झारिया, छात्र
बाइट-02 हरनीत कौर कलसी, डिप्टी कलेक्टर उमरिया
1
Report
MMMahendrakumar Mudholkar
FollowAug 26, 2025 13:46:24Beed, Maharashtra:
बीड : खासदार बजरंग सोनावणे यांच्याकडून मांजरा धरणाचे जलपूजन..
Anc- बीड, लातूर आणि धाराशिव जिल्ह्यांच्या सीमेवर वसलेले धनेगाव येथील मांजरा धरण अखेर ओव्हरफ्लो झाले आहे. दीर्घ प्रतीक्षेनंतर धरणात पाण्याची मुबलक आवक झाली असून परिसरातील नागरिकांमध्ये समाधानाचे वातावरण निर्माण झाले आहे. या धरणाच्या जलपूजनाचा कार्यक्रम आज मोठ्या उत्साहात पार पडला. बीडचे खासदार बजरंग सोनावणे यांच्या हस्ते मांजरा धरणातील पाण्याचे जलपूजन करण्यात आले. मांजरा धरण हा बीड, लातूर आणि धाराशिव या तीन जिल्ह्यांचा प्रमुख जलस्रोत आहे. धरणातील पाण्यावर 172 गावांची तहान भागवली जाते.
1
Report
SDShankar Dan
FollowAug 26, 2025 13:46:01Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-भनियाणा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
भनियाणा थाना इलाके में एक 20 साल के युवक ने पानी के टांके में कूद कर की आत्महत्या,
युवक ने नागौर MP हनुमान बेनीवाल के नाम लेटर,
लेटर मे पुलिस पर लगाए आरोप,
लेटर मे लिखा-1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है
जैसलमेर
जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र में एक 20 साल के युवक ने पानी के हौद में कूदकर सुसाइड कर लिया। हौद के पास एक लेटर भी मिला है। जिस मे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नाम लिखे लेटर में उसने पुलिस पर आरोप लगाए।
लेटर मे इसमें लिखा- जोधपुर का एक युवक उसे धमकी दे रहा है और उसे जीने नहीं दिया जा रहा है। इसमें फलोदी के मतोड़ा थाना की पुलिस भी शामिल है। राजस्थान की पुलिस 1-2 लाख के चक्कर में किसी को भी मरवा सकती है।
जानकारी के अनुसार मामला भणियाणा थाना इलाके के रातड़िया गांव के शिवनाथ सिंह नगर में सोमवार की शाम 6 बजे का है। उसका शव घर में बने हौद में मिला था। युवक RLP का कार्यकर्ता था।इधर आरएलपी कार्यकर्ता मंगलवार सुबह 10 बजे भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए और शव उठाने से मना कर दिया।
वही इस पुरे मामले मे भणियाणा थाना प्रभारी देवाराम गोदारा ने बताया- हाल ही में मतोड़ा थाना (फलोदी) इलाके में किसी लड़की की गुमशुदगी का मामला आया था। उस मामले में पुलिस ने दूदाराम सारण (20) को लड़की के साथ पकड़ा था।पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों और दूदाराम को उसके मामा को सौंप दिया था। ऐसे में अंदेशा है कि इसी मामले को लेकर युवक परेशान हुआ होगा। उन्होंने बताया- दूदाराम का शव घर में ही बने पानी के हौद में मिला था। रात करीब 8 बजे दूदाराम के शव को भणियाणा सीएचसी की मॉर्च्यूरी लाया गया।
मंगलवार सुबह मृतक के परिजन और RLP के कार्यकर्ता मॉर्च्यूरी के बाहर धरने पर बैठ गए। युवक की मौत के कारणों की जांच करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2
Report