बनास नदी में दंपति के बहने का बड़ा अपडेट: महिला का शव मिला!
DSdevendra sharma2
Aug 28, 2025 07:32:30
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
exclusive...
@devendra_jpr
पानी के बहाव में बहे पति-पत्नी के मामले में बड़ा अपडेट,
सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ टीम का कल से रेस्क्यू है जारी,
पानी में बही महिला का आज पीपली एनिकट के पास मिला शव,
समय रहते कल पति को निकाला लिया गया था बाहर,
कांकरोली थाना इलाके में स्थित मोही पुलिया के पास बनास नदी का मामला,
बाइक का बैलेंस बिगड़ने से बाइक सवार दंपति बह गए थे बनास नदी में,
राजसमंद।
राजसमंद के कांकरोली थाना क्षेत्र में स्थित मोही पुलिया के पास बनास नदी में दंपति के बह जाने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कल पानी में बही महिला का शव पीपली एनिकट के पास से बरामद हुआ है तो वहीं पति को तो समय रहते कल ही बचा लिया गया था। आपको बता दें कि घटना के तुरंत बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई थीं। कल पति को समय रहते पानी से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन महिला लापता थी।लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद आज महिला का शव पीपली एनीकट के पास मिला। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी और अनहोनी की संभावना न रह जाए। जिला प्रशासन की ओर से लोगों से नदी के तेज बहाव से दूर रहने की लगातार अपील की जा रही है।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
8
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एक ओर जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों के काम को आसान बना रहा है, वहीं कुछ शातिर दिमाग इसका दुरुपयोग कर सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुँचा रहे हैं। ऐसा ही मामला महोबा जिले से सामने आया है। एआई कोर्स कर चुका एक युवक अपने साथियों के साथ मिलकर प्रदेश की सबसे बड़ी क्रेशर मंडी में फर्जी रॉयल्टी तैयार कर बेच रहा था। जालसाजों ने खनिज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upmines.updsc.gov.in से मिलती-जुलती नकली वेबसाइट www.upmines-upsdc.gov.ink तैयार कर लंबे समय से ई-ट्रांजिट पास जारी करने का धंधा शुरू कर दिया था। पुलिस ने छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से खनिज के जाली प्रपत्र, लैपटॉप, प्रिंटर और एक लाख दस हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी खनिज विभाग के ऑनलाइन सिस्टम को हैक करने की तैयारी में लगा हुआ था मगर इससे पहले वह अपने दो नए साथियों के साथ धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों के 6 अन्य साथी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मामला महोबा जिले की कबरई थाना स्थित क्रेशर मंडी का है। जहां पहाड़ों में खनन से गिट्टी प्रदेश के विभिन्न जनपदों और सरकारी कार्यों में प्रयोग की जाती है। जिस पर रॉयल्टी प्रपत्र होना अनिवार्य है। रॉयल्टी प्रपत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए कबरई थाना क्षेत्र के एक शातिर नवयुवक विजय सैनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स किया और उसी के माध्यम से फर्जी रॉयल्टी का गोरखधंधा अपने साथियों के साथ मिलकर शुरू कर दिया। इन शातिर दिमाग बदमाशों ने न केवल सरकार के नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई बल्कि फर्जी प्रपत्र और ट्रक की फोटो भी तैयार कर ठेकेदारों को रॉयल्टी बेचकर विभागों में लगवा दी। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि खनन कारोबारी रामकिशोर सिंह ने उन्हें शिकायती पत्र दिया कि उनके यहां से दस हजार प्रपत्र गायब हुए हैं । स्थानीय पुलिस, स्वाट, साइबर एवं सर्विलांस पुलिस टीम ने जांच की तो पता चला की कबरई के ही विजय सैनी, बिंदादीन कुशवाहा और विकास राजौलिया फर्जी रॉयल्टी ग्रुप का संचालन करते हुए ठेकेदारों को प्रपत्र जारी कर रहे हैं। पुलिस ने जब दबिश दी तो तीनों शातिर दिमाग़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए । पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1206 बिना प्रिंटेड खनिज परिवहन प्रपत्र 11 जाली सिक्योरिटी पेपर, 1532 फर्जी रॉयल्टी, एक लैपटॉप, चार एंड्राइड मोबाइल, एक प्रिंटर सहित एक लाख दस हजार रुपए की नगदी बरामद की है । पुलिस ने जब लैपटॉप को खंगाला तो उसमें 10 हज़ार से अधिक फोल्डर मिले हैं जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उनका ठेकेदार एवं बिचौलियों के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओ में बिल भुगतान के लिए प्रयोग करते थे। एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इन सभी के द्वारा खनिज विभाग से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर उस पर गाड़ी नंबर उनकी फोटो व अन्य सूचनाओं भरकर अपलोड कर दी जाती थी तथा बारकोड जनरेट कर फर्जी रॉयल्टी तैयार की जा रही थी। जिससे सरकारी राजस्व को भारी क्षति हो रही है। बड़ी बात है कि ये शातिर AI कोर्स की मदद से 5 से 10 मिनट के अंदर ऐसी रॉयल्टी चेक कर लेते थे जो कार्यदाई संस्थाओं में इस्तेमाल नहीं हुए फिर उन्हीं की हूबहू नकली फर्जी रॉयल्टी बनाकर उन्हें देते थे जिन्हें कार्यदाई संस्था के ठेकेदार सरकारी बिलों में लगाकर अपना भुगतान करवाते थे। ऐसी कार्यदाई संस्थाओं की भी जानकारी मिली है जिन्हें डीएम ने नोटिस दिए है।
मॉनसून सत्र का आखिरी पड़ाव
ये सत्र काफी भावुक क्षणों के बीच समाप्त हो रहा है
4 अगस्त को शिबू सोरेन का निधन हुआ
विधायक सांसद मुख्यमंत्री ही नहीं एक ऐसे व्यक्ति थे जिनको लेकर झारखंड ही नहीं देश के सभी विशेष कर आदिवासी समुदाय के लोग प्रेरणा स्रोत मानते हैं
उनके बताए गए मार्गदर्शन में हम आगे बढ़ेंगे
अलग राज्य के आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाना आसान काम नहीं था
जिस तरीके का संघर्ष यहां हुआ वैसा कही नहीं हुआ होगा
निधन के बाद देश के अलग अलग कोनो से लोग श्रद्धांजलि देने आए
तेलंगाना के सीएम भी आए जिन्होंने कहा था कि झारखण्ड अलग होने के बाद भी तेलंगाना अलग होने की आवाज उठी
गुरुजी ने वहां भी रास्ता दिखाया,,आज तेलंगाना अलग है
गुरुजी के कार्य देश व्यापी है
हम सब ने ये संकल्प लिया है कि संघर्षशील साथियों का सपना पूरा कैसे हो
राज्य का चौमुखी विकास कैसे हो
कैसे बुजुर्गों और आंदोलकारियों को सम्मान मिले
संकल्पित होकर राज्य सरकार काम कर रही है
अनुपूरक बजट आया ,चर्चा हुई
ये संवैधानिक व्यवस्था के तहत बजट आते हैं,कोई राजनीतिक नहीं
हमलों गो ने 5 वर्ष सरकार चलाया,जनता ने पुनः बागडोर सौंपा
विपक्ष का भी अपना राजीतिक विचार है
विपक्ष को देखकर चिंता और आश्चर्य होता है कि सिर्फ राजनीतिक हितों को साधने का उनका उद्देश्य रहा है
मुद्दा विहीन विषयों को लेकर वो विरोध करते हैं
सरकार k कार्यों को रोकने के लिए कानून का सहारा लेते हैं
कई संवैधानिक संस्थाएं इनके जेब में हैं,अब कानून का भी ये गलत इस्तेमाल करते हैं
हमारी सरकार इस राज्य की जनता की सरकार है
राज्य की जनता की भावना के अनुरूप सरकारी योजनाएं बनती है और धरातल पर उतरती है
बीजेपी का इस देश में सबसे अधिक राज्यों में सरकार है लेकिन उनके राज्यों की हालत आश्चर्य जनक है
आदिवासी दलितों अल्पसंख्यकों की कमजोर वर्गों की स्थिति क्या है यह किसी से छुपी नहीं
आज यह लोग खुद को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं या इस देश को यह समझ से परे हैं
मुझे नहीं लगता कि ये विश्व के लिए की ओर जा रहा है
लेकिन उनके सहयोगी और व्यापारी मित्र विश्व गुरु की उपाधि लेने की कोशिश कर रहे हैं
गुरु जी को देश का सर्वोच्च सम्मान देने का प्रस्ताव पारित किया लेकिन केंद्र में उनकी सरकार है
लद्दाख में एक इंस्टिट्यूट चलता है और उसमें जो भी रिसर्च होते हैं भारत सरकार भी लागू करती है
उसे इंस्टिट्यूट के लिए भारत सरकार ने नोटिस जारी किया कि उसे बंद करना है
आज के दिन में पर्यावरण को लेकर केंद्र सरकार का नजरिया उसे इंस्टिट्यूट को करें दोबारा नहीं हुआ इसलिए उसे ढाह देने की साजिश रची जा रही है
देश में जो केंद्र के विरोध में राजनीतिक दल है उन्हें विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के जरिए जेल में डालने की साजिश रची जा रही है और अब नया कानून भी लाया गया है
यह कानून लाने का औचित्य क्या है यह समझ से परे है
एक हिडन एजेंडा है जो अभी भांप नहीं पा रहे हैं लेकिन आने वाले दिनों में यह सतह पर आएगा
इस लोकतंत्र में एक गरीब आदमी भी उतना ही शक्तिशाली है जितना एक करोड़पति
एक वोट से सत्ता में काबिज हो सकता है और बेदखल भी हो सकता है
बिहार में लाखों वोट इलेक्शन कमीशन के माध्यम से इन लोगों ने डिलीट कर दिया
यह कानून बनाते हैं कि इलेक्शन कमिशन की कमिश्नर पर कोई कार्रवाई नहीं होगी
ऐसा कानून दुनिया में कहीं नहीं होगा
जज भी अगर कोई गलती करता है तो मैं भी कानूनी प्रावधान है लेकिन इलेक्शन कमिश्नर पर कोई कार्रवाई नहीं
केंद्र सरकार की सोच घृणित है
दिखाने के लिए विभिन्न मीडियम में इवेंट मैनेजमेंट के माध्यम से लोगों के सामने पर्दा लगाने का काम कर रहे हैं
आज ये आदिवासी हितों की बात करते हैं
पिछले कार्यकाल में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर हम लोगों ने राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया था और उन्होंने सहमति भी जताई थी लेकिन आखिरी समय में कार्यक्रम रद्द हुआ
उसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजन किया
देश के सामने ऐसा पत्ता फेंका की लगता है इसके बाद आदिवासी देश की सर्वोच्च स्थान पर चुटकी बजाकर पहुंच जाएंगे
आज फिर से जुमले का पिटारा खोलने की तैयारी में है जहां फिर से आदिवासी दलित को ठगने की तैयारी है
झारखंड के लोग सोने की चिड़िया कहते हैं क्योंकि इस राज्य में देश को सब कुछ दिया है पर उसे कुछ नहीं मिला
सिर्फ ढाई हजार राज्य की महिलाओं को सरकार की तरफ से मिला
राज्य की खनिज संपदा से कई राज्य जगमगाने लगे और कई लोग अरबपति बन गए
मुंबई में जो गगनचुंबी इमारत है वहीं पर देश का सबसे बड़ा स्लम उसी राज्य में है
दिल्ली में भी चांद इलाकों को छोड़ बाकी इलाकों की स्थितियां खराब है
देश का पालन पोषण करते हुए किस राज्य की स्थिति ऐसी हो गई कि आज इसका धरती के अंदर आग धधक रहा है
रामगढ़ धनबाद की हालत किसी से छुपी नहीं
झारखंड यूरेनियम का खनन होता है और उसे क्षेत्र में हर तीसरा व्यक्ति बीमारी से ग्रसित है
प्रधानमंत्री कार्यालय से यह मॉनिटरिंग होती है कि रात कोयला खदान की नीलामी ठीक से चल रही है कि नहीं आयरन और का ऑप्शन कैसे हो रहा है बॉक्साइट का ऑक्शन कैसे हो रहा है।एक दिन लेट होता है तो अधिकारियों को लताड़ लगती है
झारखंड में जो लगातार बारिश हो रही है प्रकृति से छेड़छाड़ उसका नतीजा है
60 प्रतिशत भूमि क्षेत्र जंगल से घिरा है
आज झारखंड देश और बड़े-बड़े पूंजी पतियों के विकास की बहुत बड़ी कीमत चुका रहा है
सिर्फ 5 नहीं आने वाले 40 वर्षों के लिए कार्य योजना बनाकर आगे बढ़ाने की जरूरत है
हमारा विपक्ष बगुलों की तरह नजर रखते हैं की कैसे आम जनों से सरकार के विश्वास को खत्म किया जाए, षडयंत्र करते रहते हैं
राज्य में और शहर में योजनाएं आकर ले रहे हैं
लेकिन आज रिम्स 2 के नाम पर राजनीतिक रोटियां से की जा रही है
बैठकों में षडयंत्र रचते हैं विपक्ष
लोगों के बीच में फंडिंग भी करते हैं कि सरकार का विरोध किया जा सके
ठगो की जमात है बीजेपी
संवैधानिक संस्थाओं को अपनी जेब में रखा और पैसे छापने की मशीन को अपने घर पर लगा लिया है
जनता की अदालत बहुत मजबूत है
झूठ और सच का जब फर्क पता चलेगा कभी नहीं समझ आएगा
बिहार के चुनाव में जो वोटरों का अधिकार छीना जा रहा है
आज गुजरात में फर्जी राजनीतिक दल बनाए जा रहे हैं
उन कंपनियों में चंदा आता है
4 हजार करोड़ फंड आया 25 करोड़ खर्च किए
जितनी ऐसी फर्जी पार्टियां है सब गुजरात की है
जिस रफ्तार में इन्होंने पुल पुलिया बनाया है उससे तेजी में वह सभी धराशाही हों रहे हैं
इस राज्य के कार्य योजनाओं को एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है और कई राज्य हमारे कार्यों से प्रभावित हैं
आज सकारात्मक राजनीति करने की आवश्यकता है
हम यह चाहेंगे कि सकारात्मक सोच के साथ विपक्ष सरकार को सहयोग करें
और अगर ऐसा हुआ तो उनके विचारों को ग्रहण किया जाएगा
राज्य हर दिशा में आगे बढ़ रहा है,
लेकिन पूरे देश के पैमाने पर एक सरगना और गिरोह के रूप में कार्य चलते हैं
जहां अलग-अलग क्षेत्रों पर विधान डालने की कोशिश होती है
हमारे राज्य में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो हमारे कार्यों को संपन्न होने से पहले बर्बाद करने की कोशिश करते हैं
ऑनलाइन पिंडदान को लेकर रोष
गया में 'ऑनलाइन पिंडदान' पर क्यों मचा हुआ है बवाल, पंडा समाज की आपत्ति पर क्या है सरकार का रुख?सरकार का दावा है कि यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत है, जो स्वास्थ्य, समय, दूरी या अन्य कारणों से गया नहीं आ सकते. सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पंडा समाज की भावनाओं का सम्मान होगा.
हार सरकार के पर्यटन विभाग ने गया में श्रद्धालुओं के लिए नई ऑनलाइन ई-पिंडदान सेवा शुरू की है.
पंडा समाज और धार्मिक संगठन ऑनलाइन पिंडदान सेवा को शास्त्रों के खिलाफ मानते हुए विरोध कर रहे हैं.
पंडा पुरोहित दीपू भैया ने कहा है कि गया की धरती पर बिना कदम रखे पितरों की मुक्ति संभव नहीं होती है.
स्लग।पुलिस टीम पर हमला न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:बिहार थाना क्षेत्र इलाके के बनौलिया मोहल्ले में दूसरे के जमीन पर मूर्ति बिठाने के विवाद में समझाने गए पुलिस टीम पर ही स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी। इस घटना में एक एएसआई जख्मी हो गए हैं। वहीं इस रोड़ेबाजी की घटना में बिहार थाना पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है। घटना के संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बनौलिया गांव की रहने वाली उर्मिला देवी ने नीरज चौरसिया और उमेश गोप पर धमकी देकर ताला तोड़कर उनकी दुकान में लूटपाट करते हुए जबरन गणेश प्रतिमा स्थापित करने एवं जाति सूचक गाली देने का आवेदन दिया था। पुलिस ने आवेदन के आधार पर छापेमारी करने बनौलिया मोहल्ले गई थी। किसी बीच एक पक्ष के तरफ से ईट पत्थर चलाना शुरु कर दिया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों को समझाकर मामले को सुलझा दिया है। उर्मिला देवी ने बताया कि अपना निजी जमीन पर नीरज चौरसिया एवं अन्य लोगों पर जबरदस्ती प्रतिमा स्थापित करने का आरोप लगाया है। महिला के द्वारा एक सप्ताह पूर्व में ही इसको लेकर थाने में आवेदन दिया था। वही इस मामले में आगे कार्रवाई पुलिस करने में जुड़ गई है।
बाइट।नुरुल हक डीएसपी सदर
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
KOTA
कोटा में विशेष रूप से बनी अमर निवास के महाराजा की प्रतिमा,
51 किलो तिल्ली एवं अखबार से निर्मित इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा, गणपति बप्पा के कान पवन वेग से हिलते हैं,
जीवंत मूषक प्रतिमा पर आकर विराजते एवं विसर्जन के समय भी साथ ही जाते है,
भक्तों की मनोकामना को पढ़ते दिखाई दिये विघ्नहर्ता,
विसर्जन के बाद जलीय जीव के भजन के रूप में होगा प्रतिमा का उपयोग,
22 साल से लगातार बनती आ रही इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा,
एंकर - अमर निवास के महाराजा की प्रतिमा विशेष रूप से बनी है। हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की अनोखी प्रतिमाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता आ रहा है। मंडल की परंपरा रही है कि हर बार किसी विशेष और अलग तरीके से प्रतिमा तैयार की जाती है, ताकि श्रद्धालु प्रकृति और संस्कृति से जुड़ सकें। गणेश प्रतिमा पर जीवंत मूषक आकर विराजते है और अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विघ्नहर्ता की विदाई करने साथ जाते हैं। इस वर्ष आशीष शर्मा द्वारा 51 किलो तिल्ली (तिल) से विशेष गणेश प्रतिमा तैयार की गई है। प्रतिमा का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि भगवान गणेश पालने पर झूलते हुए स्वरूप में विराजमान होंगे। यह अद्वितीय झांकी श्रद्धालुओं को न केवल आध्यात्मिक आनंद प्रदान करेगी, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाएगी। गणेश प्रतिमा को सोने और चांदी के वर्क से सजाया गया है, जिससे इसकी शोभा और भी बढ़ गई है। श्रद्धालु यहां आकर बप्पा के इस अनोखे स्वरूप के दर्शन कर विशेष आनंद और शांति का अनुभव करेंगे। अमर निवास नवयुवक मंडल का यह प्रयास न केवल गणेशोत्सव की भव्यता को बढ़ा रहा है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दे रहा है कि धार्मिक आस्था और पर्यावरण संरक्षण, दोनों को साथ लेकर चलना ही सच्ची भक्ति है
बाइट - आशीष शर्मा पंडित
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
वाहनों को रोककर पैसे ले रहे पांच युवक गिरफ्तार
रतनगढ़। मेगा हाइवे पर वाहनों को रोककर पैसे ले रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मेगा हाइवे पर मालासर टोल के पास एक स्कॉर्पियो कार में सवार पांच युवक वाहनों को रोककर रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा पांचों को गिरफ्तार कर थाना ले आई। गिरफ्तार किए गए युवकों में सरदारशहर तहसील के गांव आसलसर निवासी 36 वर्षीय बनवारी जाट, श्रीगंगानगर के गांव पांचसी छोटी निवासी 31 वर्षीय दुलीचंद भाट, हनुमानगढ़ जिले की बिजारणियां की ढाणी निवासी 32 वर्षीय राजपाल भाट व 21 वर्षीय बबलू भाट एवं श्रीगंगानगर के गांव चुनागढ़ निवासी 31 वर्षीय धर्मवीर मेघवाल शामिल है, जिन्हें शांति भंग के आरोप में रतनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
धौलपुर जिले के बाड़ी में एसीजेएम कोर्ट फर्स्ट ने पुलिस की मनमानी के दस वर्ष पुराने एक मामले में फैसला सुनाया है और तत्कालीन एसएचओ बाबूलाल मुरारिया और एएसआई हरवीर सिंह को दोषी पाया है।
मामला अक्टूबर 2015 का है। मलक पाड़ा के दिनेश,उनके बेटे गौरव और मनीष वैश्य मोहल्ले में हुए एक झगड़े की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली थाने गए थे। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय उन्हें थाने में बैठा लिया। इतना ही नहीं,उनके साथ मारपीट की और लॉकअप में बंद कर दिया। बाद में उन्हें शांतिभंग का केस बनाकर छोड़ दिया गया।
पीड़ितों ने जब प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की,तो पुलिस ने उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर दिया। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने एसीजेएम कोर्ट में अपने अधिवक्ता रामनिवास मित्तल के माध्यम से मानहानि और क्षतिपूर्ति का दावा दायर किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास मित्तल ने बताया कि कोर्ट ने उक्त मामले में सुनवाई पूरी करते हुए फैसला दिया है। एसीजेएम डॉ. सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने मामले की सुनवाई पूरी कर पुलिस को दोषी माना है। कोर्ट ने तत्कालीन एसएचओ और एएसआई को पीड़ित पक्ष को 2 लाख रुपये क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश दिया है
बाइट 1 रामनिवास मित्तल अधिवक्ता
उज्जैन मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अब भी गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में, उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरक्षण के समर्थन में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर सीआरसी की रिपोर्ट आने के बाद से ही सियासी हलचल बढ़ गई है। इसका असर अब धार्मिक नगरी उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है। आज, शहर कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह प्रदर्शन, शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कोठी पहुंचा। कार्यकर्ताओं के हाथों में तख्तियां थीं और वे ओबीसी आरक्षण को लेकर नारे लगा रहे थे। कोठी पहुंचकर, उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान, कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से खास अपील की। उनका कहना था कि चूंकि मुख्यमंत्री स्वयं भी ओबीसी वर्ग से आते हैं, इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर विशेष ध्यान देना चाहिए और ओबीसी को उनका हक दिलाना चाहिए।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ओबीसी आरक्षण के मामले में लापरवाही बरत रही है, जिससे इस वर्ग के लोगों में निराशा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह आंदोलन और भी तेज होगा।
बाइट - महेश परमार विधायक
बड़वानी-सेंधवा में किसानों की समस्याओं को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री के लापता होने के पोस्टर लगाकर किसानों की कृषि मंत्री के इस्तीफ़े की मांग कहा घंटो लाइन में लगने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में किसानों को नही मिल पा रही है खाद
Vo-मध्यप्रदेश के किसानों की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है किसानों को न समय पर खाद मिल रही है और न ही उपज का उचित दाम मिल पा रहा है उन्हें सुबह से लंबी लाइनों में लगने के बाद भी एक-दो बोरी खाद ही दी जा रही है जो उनकी ज़रूरत के लिए नाकाफी है हालात ये है के किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है और प्रदेश के कृषि मंत्री मानो लापता जैसे है किसानों की समस्या को लेकर आज सेंधवा में कांग्रेस नेता सिलदार सोलंकी के नेतृत्व में कृषि मंत्री लापता है के पोस्टर हाथो में लेकर प्रदर्शन किया गया और दीवारों पर पोस्टर चिपकाए गए वंही मामले को लेकर सिलदार सोलंकी ने बताया कि प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वे तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालें और जिम्मेदार व लापता प्रदेश के कृषि मंत्री से भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़े की मांग करते है सरकार को चाहिए कि किसानों की समस्याओ का जल्द निराकरण करें अन्यथा हम उग्र आंदोलन करेंगे
Byte-सिलदार सोलंकी-कांग्रेस नेता
एंकर-अब तक आपने कहीं प्रकार के कर देखे होंगे लेकिन क्या आपने ऐसा कर देखा है जो अपनी लाइलाज बीमारी से परेशान हो और भगवान को दोषी मानते हुए उनके मंदिरों में ही चोरी करने लग नहीं ना तो लिए आज आपको दिखाते हैं एक ऐसे अनोखे चोर की कहानी जो मंदिरों को ही निशाना बना था और सिर्फ नगद पैसे ही चुराता था..वी/ओ-1- दुर्ग के वैशाली नगर का रहने वाला यशवंत उपाध्याय पिछले कुछ सालों से एचआईवी जैसी गंभीर लाइलाज बीमारी से लड़ रहा था इलाज कराते कराते कराते उसका भगवान पर से भरोसा उठ गया और उसने तय किया कि अब वह भगवान से इसका बदला जरूर लेगा और जिले के तमाम मंदिरों को वह निशाना बनाने लगा लगभग दुर्ग जिले के 10 मंदिरों की पहले तो वह रेकी करता उसके बाद कपड़े बदलकर अपनी दुपहिया वाहन की मदद से मंदिर तक पहुंचता और बाकायदा ताला तोड़कर मंदिरों की दान पेटी से दान के रुपए उड़ाकर रफू चक्कर हो जाता तो वही दुर्ग जिले के कई थानों में मन्दिरो में चोरी की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने टास्क टीम बनाई और तमाम थानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया जिसमें यशवंत उपाध्याय नमक युवक चोरी करता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने यशवंत उपाध्याय को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एचआईवी से पीड़ित है और मंदिरों से चोरी किए जाने वाले पैसो से वह अपना इलाज कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था और एचआईवी पीड़ित होने के कारण वह भगवान से भी नाराज था इसलिए वह सिर्फ मंदिरों की दान पेटी को ही टारगेट बना था और मंदिरों से रुपए लेकर राहु चक्कर हो जाता फिलहाल पुलिस ने यशवंत उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है.बाइट-सत्यप्रकाश तिवारी सीएसपी पुलिस प्रवक्ता
CHANDARSHEKHAR SOLANKI=RATLAM
रतलाम शहर के हरमला रोड पर आज आवारा कुत्तों के आतंक के खिलाफ लोगों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मृतक युवक शाहरुख़ के जनाजे को सड़क पर रखकर परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन से कार्रवाई की मांग करने लगे। बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क पर डटे रहे, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। परिजनों का कहना है कि 27 वर्षीय शाहरुख़ को कुछ दिन पहले आवारा कुत्ते ने काट लिया था, और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता था, इसलिए परिवार को मुआवज़ा देने की मांग उठ रही है। साथ ही उन जीवन दया संस्थाओं पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है, जो नगर निगम को कुत्ते पकड़ने से रोकती हैं। हालात को देखते हुए सीएसपी और तहसीलदार मौके पर पहुँचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल धरना जारी है।
रतलाम
चंदारशेखर सोलंकी
9039441511
*Location - Banda*
*Report - Atul Mishra*
*
बांदा- विधानसभा चुनाव 2027 में अभी तकरीबन डेढ़ साल का वक्त बाकी है लेकिन सपा में जिस तरह से बगावती तेवर और सियासी घमासान देखने को मिल रहा है वह समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व को हैरान कर सकता है समाजवादी पार्टी में विधायकों और एमएलसी के बगावत के बाद अब स्थानीय स्तर पर बवंडर शुरू हो चुका है इसी तरह के बगावती बवंडर बांदा में भी देखने को मिल रहा है जहां जिला अध्यक्ष और छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव के लेटर पैड वायरल हो रहे हैं जिससे जिला समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बन गई है।
आपको बता दें कि बांदा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वर्तमान समय में मधुसूदन कुशवाहा है और इन्हीं जिला अध्यक्ष को लेकर समाजवादी पार्टी के कई पुराने कार्यकर्ता उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बगावती तेवर अपनाते रहे हैं सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा पुराने बस पाई हैं और समाजवादी पार्टी में आने के बाद और अध्यक्ष बनने के बाद समाजवादी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और उनके बीच एक खामोश शीत युद्ध जारी था जो अब सताई स्तर पर आ चुका है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा और जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद गुप्ता राजा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी जिला नेतृत्व पर सवाल उठाते चले आ रहे हैं लेकिन आज समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष के लेटर पैड पर एक प्रेस नोट वायरल हुआ है जिसमें लिखा है कि "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार श्री प्रमोद गुप्ता प्रमोद गुप्ता राजा को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है
इस लेटर के वायरल होते ही राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा प्रमोद गुप्ता राजा के लेटर पैड में लिखा एक दूसरा लेटर भी पब्लिक डोमेन में तैरने लगा जिसमें छात्र सभा सचिव प्रमोद गुप्ता ने जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा को ही 12 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। खास बात यह है कि दोनों ही सपा नेता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष निर्देशानुसार ही निष्कासन का दावा कर रहे हैं। फिलहाल इस लेटर बाजी के बाद से जहां एक तरफ बांदा सपा में सियासी गर्मी बढ़ गई है और पार्टी कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति है वहीं बांदा वासी सपाइयों की स्थानीय नूरा कुश्ती में खुलकर मजा भी ले रहे हैं।
बाइट - प्रमोद गुप्ता(छात्र सभा राष्ट्रीय सचिव)
*CG power and industrial solution limited*
- CG Semi a subsidiary of CG Power and Industrial Solutions Ltd (Murugappa Group), unveiled India’s first end-to-end OSAT (Outsourced Semiconductor Assembly and Test) facility in Sanand, Gujarat.
• Investment of ₹7,600 crore (~USD 870 million) over five years.
• Supported by central
क़ानून के जानकार, वकील अश्विनी दुबे की बाइट:-
* *कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट की 2022 की गाइडलाइंस के मुताबिक सेलिब्रेटी, endorser की कैटेगरी में माने जाएंगे।
*
*इस गाइडलाइन में इस बात का जिक्र है कि कोई भी विज्ञापन करने से पहले सेलिब्रेटी या endorser
due digiligance यानि ज़रूरी सतकर्ता बरतेंगे और प्रोडक्ट के बारे में ज़रूरी जानकारी लेने या ख़ुद expericence के बाद ही विज्ञापन करेगे।
* एक्ट के सेक्शन 21 के मुताबिक भ्रामक या झूठे विज्ञापन के लिए मैन्युफैक्चर या सेलिब्रिटी पर 10 लाख का जुर्माना लगाया जा सकता है। दुबारा ऐसी हरकत करने पर उन पर 50 लाख का जुर्माना लगा सकता है।
* यही नहीं, सेंट्रल ऑथिरिटी ऐसी सूरत में सेलिब्रिटी पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का विज्ञापन करने के लिए 1 साल और दोबारा ऐसा करने पर तीन साल तक प्रतिबंध लगा सकती है
*इस एक्ट के सेक्शन 88 में इस बात का जिक्र है कि सेंट्रल ऑथोरिटी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर किसी भी शख्श को जिसमे इंडोरसेर या सेलिब्रेटी भी शामिल हो सकते है,उन्हें 6 महीने की सज़ा भी हो सकती है।
* *हालांकि एक्ट में यह साफ साफ कहा गया है कि अगर किसी सेलिब्रिटी ने कोई विज्ञापन करने से पहले इसके दावे को लेकर due diligence बरती है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी।