Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

निरसा के हरियाजाम में रात भर पशु तस्करी का बड़ा खुलासा

NMNitesh Mishra
Sept 18, 2025 07:02:43
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरियाजाम कोलियरी परिसर में देर रात पशु तस्करी का मामला सामने आया। स्थानीय निवासी हलीम शेख को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह एक पिकअप वैन में गाय और उसके बछड़े को लादने की कोशिश कर रहा था।ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में दुधारू गायों की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थीं। अक्सर हलीम शेख को पिकअप वैन में पशु ले जाते हुए देखा गया था। कई बार उसने कोयला या खरीद-बिक्री के बहाने ग्रामीणों को गुमराह किया, लेकिन देर रात की घटना ने उसकी पोल खोल दी।वही जैसे ही ग्रामीणों ने उसे रंगेहाथ पकड़ा, मौके पर भीड़ जुट गई और लोगों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय मुखिया रॉबिन धीवर के नेतृत्व में थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। बीते दिनों जिनके पशु चोरी हुए थे, वे भी थाने पहुंचे और आरोप लगाते हुए सामूहिक शिकायत दी।निरसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी हलीम शेख को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बाइट --- स्थानीय ग्रामीण 01,02 बाइट --- स्थानीय महिला
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Sept 18, 2025 08:32:23
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र से एक हैरतअंगेज़ और रहस्यमयी घटना सामने आई है। जिले के रॉबर्ट्सगंज नगर में बिना ड्राइवर और बिना यात्री के खड़ी बस अचानक खुद चल पड़ी। इस अजीबोगरीब हादसे को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया। सीसीटीवी फुटेज में कैद ये घटना अब पूरे नगर में चर्चा का विषय बन चुकी है। VO: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक स्थित चौहान पेट्रोल पंप पर रविवार देर रात एक अजीब घटना घटी। पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस अचानक बिना ड्राइवर और यात्री के खुद ब खुद स्टार्ट हो गई। बताया जा रहा है कि पहले बस की नीली लाइट जली और देखते ही देखते बस आगे बढ़ गई। तेज़ रफ्तार में बढ़ती बस ने सामने खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान मौके पर न तो बस का ड्राइवर मौजूद था और न ही कोई यात्री। अचानक हुई इस घटना को देखकर पंप पर मौजूद लोग दंग रह गए। पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा वाकया कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद नगर में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। किसी को यह तकनीकी खराबी लग रही है तो कोई इसे अदृश्य शक्ति की करतूत बता रहा है। फिलहाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच में जुटा है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 18, 2025 08:32:12
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के ओटी ब्लॉक में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक सफाई कर्मचारी को स्टाफ रूम के पास सात फीट लंबा सांप दिखाई दिया। घबराया कर्मचारी चिल्लाते हुए बाहर भागा, जिसके बाद पूरे विभाग में अफरा तफरी मच गई। मामला गायनिक विभाग की ऑपरेशन थिएटर के पास स्थित स्टाफ रूम का है। सफाई के दौरान जैसे ही कर्मचारी ने एक बॉक्स हटाया, उसे वहां काले रंग का विशाल सांप दिखाई दिया। सांप को देख कर्मचारी के होश उड़ गए। सांप का रंग गहरा काला था, जिसे देखकर लोग पहले इसे कोबरा समझ बैठे जिसके बाद किसी ने भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। वी/ओ.1- इस दौरान मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया। तुरंत सपेरे को बुलाया गया और वन विभाग को भी सूचना दी गई। सपेरे ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ने में सफलता हासिल की। बताया जा रहा है यह सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है, जिसे स्थानीय भाषा में धामन या रैट स्नैक भी कहा जाता है। यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसकी लंबाई और तेज़ रफ्तार इसे खतरनाक बना देती है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित लेजाकर जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद ही मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 18, 2025 08:31:31
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 18, 2025 08:31:20
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर शहर में एसबीआई बैंक के दो एटीएम पर पैसे निकासी के लिए अचानक आई ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस सकते में आ गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर एटीएम के पास खड़े करीब पचास जनों को हिरासत में लिया गया. उनसे पूछताछ की जा रही है. अभी पुलिस को भी नहीं पता मामला क्या. लेकिन पूरा मामला एक SMS से जुड़ा है. जिसमें रुपए निकासी का MSG आया. जानकारी के अनुसार एसबीआई की साइट हैक होने से बुधवार रात करीब दस बजे शहर के एसबीआई एटीएम सेंटरों पर भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने अचानक खातों में आए पैसे भी निकाल लिए. कितने ग्राहकों ने निकासी की. ये अभी पता नहीं चला है. इस संबंध में बैंक अधिकारी भी बताने से बच रहे है. पुलिस ने करीब पचास से अधिक लोगों को हिरासत में लिया. हुआ यूं कि रात लोगों के फोन पर मैसेज आया कि उनके एसबीआई से जुड़े ग्राहकों के खाते में अचानक लाखों रुपए डले हैं. सूचना मिलते ही लोग एसबीआई के एटीएम पर पैसे निकलवाने पहुंच गए. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो अधिकारी भी चौक्कने हो गए. एएसपी कांबले शरण ने बताया कि प्रदेशभर में लोगों के फोन पर खाते में लाखों रुपए आने के मैसेज आने लगे. इसमें एक मैसेज भी था. जिसका लिंकअप एसबीआई से था. लोग खाते से पैसा निकालने के लिए एसबीआई के एटीएम के बाहर खड़े हो गए. कई लोगों ने पैसे निकाल भी लिए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शहर के सभी करीब 20 एटीएम को बंद कराया. एटीएम के आसपास संदिग्ध हालत में घूमने वाले करीब 100 लोगों को भी पूछताछ के लिए शहर के थाने ले गए. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी संख्या में सरकार को नुकसान होने से बचाया है. यह मैसेज पूरे प्रदेश में आए हैं. साइबर ठगी से जुड़ा मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि काफी लोगों ने एसबीआई के एटीएम से पैसे निकाल लिए. कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने बताया कि अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत नंगली सर्किल और महल चौक स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर लगी भीड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे. मामला संदिग्ध लगने पर सभी संदिग्ध लोगों कोतवाली लाए और पूछताछ की जा रही है. बाइट___ओमप्रकाश .,, सब इंस्पेक्टर कोतवाली थाना
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 18, 2025 08:31:08
Jaipur, Rajasthan:Vinay Pant@PantVinay जयपुर जिला स्टेडियम सीकर में आयोजित सेना भर्ती हुई संपन्न भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर द्वारा जयपुर, सीकर और डीडवाना–कुचामन जिलों के लिए आयोजित की गई थी भर्ती रैली बड़ी मात्रा में युवाओं ने देशभक्ति और जोश का प्रदर्शन करते हुए रैली में किया भाग भर्ती रैली में 90% से अधिक उम्मीदवार रहे उपस्थित भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवाओं का किया गया ड्रग टेस्ट सीकर से पहले अलवर जिले में किया गया था सेना भर्ती रैली का आयोजन भर्ती रैली के अंतिम परिणाम के बाद चयनित उम्मीदवारों को भेजा जाएगा संबंधित रेजीमेंटल केंद्रों पर लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल धवन जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) ने दी जानकारी
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 18, 2025 08:30:20
Bhilwara, Rajasthan:नाम- दिनेश पारीक जिला- भीलवाड़ा लोकेशन- कोटडी मो न- 9413150200 कोटडी भीलवाड़ा नंदराय से दीव-दमन तक: सपनों की पहली उड़ान सुबह का वो पल… जब गाँव के पाँच बच्चों ने पहली बार हवाई जहाज़ की खिड़की से बादलों को छुआ। नीलम, राधा, तनु, संतरा और अस्मित – यह पाँचों नाम अब सिर्फ अंक तालिकाओं में नहीं, बल्कि सपनों के आसमान में भी दर्ज हो गए हैं। मेहनत का सबसे मीठा इनाम यह सपना साकार हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंदराय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य शंकर लाल जाट और अध्यापक अजय कुमार की अनूठी सोच से। दोनों ने ठान लिया था – “90% से ऊपर अंक लाने वाले बच्चों को किताबों से बाहर की दुनिया दिखाई जाएगी।” उनकी इस पहल ने गाँव के बच्चों के सपनों को उड़ान दी और मेहनत को नई पहचान। सोमनाथ: जहाँ विश्वास ने दिया सुकून यात्रा की शुरुआत सोमनाथ मंदिर से हुई। घंटियों की गूँज और लहरों की आवाज़ के बीच बच्चों ने पहली बार आध्यात्मिकता को महसूस किया। तनु ने धीमे से कहा – “इतना शांत माहौल तो कभी नहीं देखा।” INS Khukri: साहस की असली परिभाषा दीव पहुँचकर जब युद्धपोत INS Khukri पर कदम रखा तो बच्चों की आँखें चौड़ी हो गईं। वीर शहीदों की कहानियाँ सुनकर राधा बोली – “अब समझ आया कि देश की रक्षा करना कितना बड़ा काम है।” आधुनिक भारत की झलक अहमदाबाद में जब वे साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुँचे, तो नीलम ने मोबाइल से तस्वीर खींचते हुए कहा – “गाँव की गलियों से यहाँ तक… यह सफर ही तो जिंदगी है।” और जब अटल सेतु पर खड़े हुए, तो बच्चों को लगा कि भारत की इंजीनियरिंग ताकत को उन्होंने अपनी आँखों से देख लिया। घर वापसी पर गर्व तीन दिन बाद जब यह टोली वापस लौटी तो स्कूल में तालियों से गूँज उठा। हर कोई इन बच्चों को देखकर गर्व महसूस कर रहा था। गाँव के बुज़ुर्गों ने कहा – “हमने तो कभी सोचा भी नहीं था कि हमारे गाँव के बच्चे जहाज़ में उड़ेंगे।” बाइट ज़ी मीडिया दिनेश पारीक कोटडी
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 08:21:08
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 18, 2025 08:20:16
Noida, Uttar Pradesh:बारां में सरकारी भूमि पर भाजपा नेता के भाई ने बनाई दुकानें, चला पीला पंजा बारां.शहर के अम्बेडकर सर्किल के समीप बाणगंगा नदी के पास एक भाजपा नेता के भाई की ओर से नदी किनारे सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर दुकानों का निर्माण कर लिया। इनमें से दो दुकानों को बुधवार को जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश पर तोड़ दिया। दुकाने नदी से 20 मीटर के घेरे में दो दुकाने अवैध बनाई हुई थी, पैमाइश में यह अवैध पाई गयी। अंबेडकर सर्किल के पास नदी नाले की सरकारी जमीन पर बनाई गई दुकानों को कृषि भूमि बताकर नगरपरिषद से पट्टा जारी करवाया था। प्रशासन ने दुकाने बनने के बाद अवैध निर्माण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर चिन्हित किया था। अब जिला प्रशासन ने पीला पंजा चलाकर दुकानों को तोडऩा शुरू किया। इस मामले में पट्टा जारी करने में नगरपरिषद की भी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। उक्त दुकाने भाजपा नेता के भाई लोकेन्द्र पाल गर्ग द्वारा बनवाई गई थी। शहर के अंबेडकर सर्किल के समीप बाणगंगा नदी पर शहर के एक वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई द्वारा अवैध निर्माण कर बनाई गई दुकानों का निर्माण पूर्ण होने के बाद कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा निर्माण को अवैध चिन्हित किया गया। इसे बुधवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। उप जिला कलक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि खसरा नंबर 1783 को कृषि भूमि बताकर नगरपरिषद से पट्टा जारी करवाया गया था, लेकिन पैमाइश के दौरान निर्माण खसरा नंबर 1782 सरकारी भूमि पर होना पाया गया था। जहां आधा दर्जन दुकान बनाई गई। इसमें दो दुकाने सरकारी भूमि पर बनी हुई पैमाइश के दौरान सामने आई थी। इन्हें जमींदोज किया गया है। अन्य 4 दुकाने भी आंशिक अवैध भूमि पर है। इसको लेकर कोर्ट में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। अभी दो दुकानों को ही ध्वस्त किया गया है। यह नदी नाले की जमीन पर बनी हुई थी। दुकानों के निर्माण के बाद में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन द्वारा जगह की पैमाइश कराई गई और दो दुकानो का निर्माण गलत स्थान पर अवैध पाया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top