Back
गोंडा के शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन, 20 लाख का बकाया भुगतान न होने पर नाराजगी!
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर के लिए जिले के हजारों शिक्षकों द्वारा जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा के नेतृत्व में अपनी कई मागों को ले करके गोंडा कलेक्ट्रेट में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा डीएम को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है। शिक्षामित्र का आरोप है कि 2021 पंचायत चुनाव में जिले के हजारों शिक्षकों से ड्यूटी कराई गई और उसका भुगतान अभी तक नहीं कराया गया है लगभग 20 लख रुपए का भुगतान है जो शिक्षामित्र को मिलना चाहिए। अगर हम लोगों का बकाया आया पंचायत चुनाव 2021 का नहीं तो हम लोग बीएलओ ड्यूटी का बहिष्कार करके बीएलओ ड्यूटी नहीं करेंगे क्योंकि हम लोगों का जब पुराना पैसा नहीं मिला तो नए का काम हम लोग क्यों करें। वही शिक्षामित्र की अभी मांग है कि अगर हम लोगों की ड्यूटी भुगतान करने के बाद बीएलओ ड्यूटी लगाई जाती है तो हम लोग 3 दिन बीएलओ ड्यूटी करेंगे तीन दिन हम लोग शैक्षणिक कार्य करेंगे। सप्ताह के सातों दिन हम लोग केवल बीएलओ की ड्यूटी ही नहीं करेंगे क्योंकि इससे बच्चों की भविष्य खराब होगी बच्चों को अच्छे शिक्षा नहीं मिल पाएगी बच्चों को अच्छे शिक्षा ना मिले इसीलिए हम लोगों की बीएलओ ड्यूटी लगाई जा रही है। गोंडा जिला पंचायत टीन शेड से विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डीएम द्वारा नामित मजिस्ट्रेट को अपना तीन सूत्रीय मांगों को लेकर के ज्ञापन सौंपा है। वहीं पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के गोंडा जिला अध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने बताया कि हम लोगों से 2021 में ड्यूटी करवा लिया गया हम लोग कई बार जा चुके हैं। लेकिन हम लोगों का भुगतान नहीं किया जा रहा है हम लोगों के सामने काफी दिक्कतें हैं और अब दूसरा काम करवाने के लिए हम लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है। हमारा सबका जो 2021 का लगभग 20 लाख रुपए बकाया पंचायत चुनाव का मानदेय है वह भुगतान कर दिया जाए। अगर इस बार पंचायत चुनाव में बीएओ की ड्यूटी जो लगाई जा रही है वह तीन दिन हम लोग ड्यूटी करेंगे तीन दिन हम लोग विद्यालय में पढ़ाने जाएंगे। अगर हम लोग सब दिन ड्यूटी ही करेंगे तो बच्चों को अच्छे शिक्षा नहीं मिल पाएगी बच्चों की पढ़ाई खराब होगी और बच्चे हम लोगों से नाराज हो जाएंगे ऐसे में हम लोगों की मांगों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सभी मांग पूरी की जाए। अवधेश मणि मिश्रा ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर हम लोगों की मांग नहीं पानी गई तो हम लोग बीएलओ ड्यूटी का काम नहीं करेंगे हम लोग पूरी तरीके से कार्य बहिष्कार करेंगे जो होगा देखा जाएगा।
बाइट- अवधेश मणि मिश्रा- जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा संघ गोंडा।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement