Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna803213

बाढ़ में एटीएम फ्रॉड का बड़ा खुलासा, दो गिरफ्तार!

CHANDAN RAI
Jul 03, 2025 12:05:45
Barh, Bihar
बाढ़ अनुमंडल में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंडारक में एटीएम फ्रॉड और मरांची में कुछ दिनों पहले एक ठीकेदार के बंद घर में चोरी के मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंडारक थाना अंतर्गत ममरखाबाद में एक युवक पप्पू कुमार एटीएम से पैसा निकालने गया था। उसके बगल में खड़े शख्स ने उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम बदल लिया। वह युवक एटीएम से पैसा निकालते समय चोरी छिपे दूसरों का पासवर्ड देख लेता था। फिर मौका मिलते ही पासवर्ड डालकर दूसरों के एटीएम से पैसा निकाल लेता था। जब युवक को अपने एटीएम कार्ड बदले जाने का शक हुआ, तब उसने तुरंत पंडारक थाने को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बेगूसराय निवासी पिंकू पोद्दार को पीएनबी एटीएम के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह पूछताछ के दौरान काफी देर तक पुलिस को चकमा देता रहा। लेकिन आखिर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वह बाढ़ अनुमंडल में एटीएम फ्रॉड के कई मामलों में संलिप्त रहा है। उसके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं। वहीं मोकामा में 29 मई को एक बंद घर में चोरी और मरांची में 28 और 30 जून को दो बंद घरों में चोरी के मामलों का पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है। मोकामा में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एक जांच टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोकामा के मिक्की कुमार को चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। वह चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मामलों में शामिल रहा है। उसने पूछताछ में मरांची के दोनों बंद घरों में चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। अब पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। उसके पास से चोरी का कुछ सामान भी मिला है। पुलिस चोरी के सामानों की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। बाइट राकेश कुमार, एसडीपीओ 1, बाढ़
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement