Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Deoghar814112

श्रावणी मेले से पहले बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बड़ा बदलाव!

Vikash Raut
Jul 02, 2025 08:03:25
Deoghar, Jharkhand
देवघर। एंकर। श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के तहत बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त बनाने के उद्देश्य से विशेष कार्रवाई की गई। डीसी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट राहुल कुमार के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण से सभी पूजन सामग्री के काउंटर हटा दिए गए।इस संबंध में मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन पूर्व डीसी एवं मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया था। समिति ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूजन सामग्री काउंटरों को हटाने का निर्णय लिया था।उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को पहले से सूचना दे दी गई थी कि वे स्वयं अपना काउंटर हटा लें। स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि निर्धारित समय सीमा के भीतर काउंटर नहीं हटाने पर मंदिर प्रशासन द्वारा सभी सामान सहित काउंटर हटाया जाएगा।आज मंदिर प्रांगण से सभी काउंटर हटा दिए गए। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी की मौजूदगी में पूरी कार्रवाई की गई मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन एवं पूजा व्यवस्था देने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।श्रावणी मेले के मद्देनज़र मंदिर प्रांगण में व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है और आगे भी व्यवस्था में सुधार के लिए कार्य किए जा रहे है बाइट : मजिस्ट्रेट राहुल कुमार
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement