Back
बुढाखेड़ा में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: अवैध कब्जे हटाए गए!
Bassi Akbarpur, Haryana
करनाल जिले के गांव बुढाखेड़ा में गुरुवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए पीला पंजा चलाया। यह कार्रवाई भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। नगर निगम की ओर से बताया गया कि दनियालपुर एरिया में नाले का निर्माण किया जाना है, लेकिन उस जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जे कर 15 मकान बना रखे थे, डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि यह कार्य भी हम कोर्ट के आदेश पर कर रहे हैं।
इसी दौरान एक महिला भी बेहोश हो गई और ग्रामीणों ने अपना सम्मान कर से बाहर निकाल उनका कहना था की बारिश का मौसम है इस मौसम में हम कहां जाएंगे हमारे पास रजिस्ट्री है इंतकाल है लेकिन प्रशासन हमारी नहीं सुन रहा
बुढाखेड़ा में नाले की जमीन पर लंबे समय से कब्जे का मामला कोर्ट में चल रहा था। कानूनगो सुरेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया और कब्जाधारियों को 2 महीने में जमीन खाली करने का आदेश दिया था। तय समय सीमा के बावजूद लोगों ने कब्जे नहीं
जैसे ही जेसीबी मशीनें गांव में पहुंची, कई ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। कई लोग अपने घरों में थे और उनका सामान भी मकानों में ही रखा था। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मकान खाली करवाए और बाहर निकालने की अपील की। विरोध के बावजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और नगर निगम की टीम ने कार्रवाई पूरी
नगर निगम की टीम ने करीब 14 कनाल कब्जाई जमीन पर बने करीब 15 मकानों के गेट, दीवारें और दुकानों के शटर तक तोड़ दिए। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन सार्वजनिक नाले के लिए चिह्नित है और कब्जे हटाना जरूरी था। इससे पहले लोगों को कई बार नोटिस दिए जा चुके थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई।
नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह ने बताया कि हम कोर्ट के आदेश पर आज कार्रवाई करने आए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं 15 मकान पर कार्रवाई करनी है यह ट्रेन की जमीन थी जिस पर अवैध कब्जा था
पूरे अभियान की वीडियोग्राफी भी करवाई गई, ताकि आगे किसी भी कानूनी कार्रवाई के दौरान साक्ष्य के रूप में पेश किया जा सके।
बाइट नगर निगम के डीएमसी अभय सिंह
बाइट ग्रामीण
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement