Back
कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रैक्टर और ₹22 लाख की रेत जप्त!
AGAdarsh Gautam
FollowJul 08, 2025 18:32:04
Sidhi, Madhya Pradesh
*कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में लिप्त 4 ट्रैक्टर जप्त, 4 प्रकरण दर्ज।*
अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई में ₹22 लाख से अधिक की रेत व ट्रैक्टर किए गए जप्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. कुसमी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी उप निरीक्षक कप्तान सिंह के नेतृत्व में थाना कुसमी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर चार ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी कुसमी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोतरा के समीप गोपद नदी से कुछ लोग अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना की गई,
*प्रकरण क्रमांक 1:*
ग्राम गोतरा से गोपद नदी से अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर MP-17-A-6888 को पकड़ा गया।
चालक: प्रदीप शुक्ला (निवासी गोतरा) वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 2:*
ग्राम गोतरा में बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रैक्टर अवैध रेत लोड कर पाया गया।
चालक मौके से फरार हो गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
अज्ञात व्यक्ति पर धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 3:*
बिना नंबर का आयसर ट्रैक्टर (चालक: आशीष गुप्ता, निवासी गोतरा) अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹4,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 4:*
ग्राम गोतरा से बिना नंबर का स्वराज 742 ट्रैक्टर (चालक: ऋषिकेश गुप्ता, निवासी गोतरा) रेत लोड करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*जप्त कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य: ₹22,20,000/- (चार ट्रैक्टर सहित रेत)*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement