Back
कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रैक्टर और ₹22 लाख की रेत जप्त!
AGAdarsh Gautam
Jul 08, 2025 18:32:04
Sidhi, Madhya Pradesh
*कुसमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में लिप्त 4 ट्रैक्टर जप्त, 4 प्रकरण दर्ज।*
अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई में ₹22 लाख से अधिक की रेत व ट्रैक्टर किए गए जप्त पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द श्रीवास्तव एवं प्रभारी एस.डी.ओ.पी. कुसमी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुसमी उप निरीक्षक कप्तान सिंह के नेतृत्व में थाना कुसमी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर चार ट्रैक्टर जप्त किए गए हैं।
थाना प्रभारी कुसमी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोतरा के समीप गोपद नदी से कुछ लोग अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना की गई,
*प्रकरण क्रमांक 1:*
ग्राम गोतरा से गोपद नदी से अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर MP-17-A-6888 को पकड़ा गया।
चालक: प्रदीप शुक्ला (निवासी गोतरा) वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 2:*
ग्राम गोतरा में बिना नंबर का महिन्द्रा ट्रैक्टर अवैध रेत लोड कर पाया गया।
चालक मौके से फरार हो गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
अज्ञात व्यक्ति पर धारा: 303(2), 317(5) BNS एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 3:*
बिना नंबर का आयसर ट्रैक्टर (चालक: आशीष गुप्ता, निवासी गोतरा) अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹4,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*प्रकरण क्रमांक 4:*
ग्राम गोतरा से बिना नंबर का स्वराज 742 ट्रैक्टर (चालक: ऋषिकेश गुप्ता, निवासी गोतरा) रेत लोड करते पकड़ा गया।
कुल मूल्य: ₹6,05,000/-
धारा: 303(2), 317(5) BNS, 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज। विवेचना जारी।
*जप्त कुल संपत्ति का अनुमानित मूल्य: ₹22,20,000/- (चार ट्रैक्टर सहित रेत)*
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
UJUmesh Jadhav
FollowAug 31, 2025 01:16:47Thane, Maharashtra:
भिवंडी वाहतूक पोलिसांचे अपयश पडलं उघड...
परिपत्रक हवेत..
रस्त्यावर निर्भयपणे अवजड वाहनं...
भिवंडी शहरवासीय संकटात...
ॲंकर...
भिवंडी शहरातील वाहतूक कोंडी आणि अपघातांपासून सुटका मिळवण्यासाठी ठाणे वाहतूक पोलिस विभागाने मोठ्या आणि अवजड वाहनांच्या प्रवेशावर कडक निर्बंध लादणारे परिपत्रक जारी केले होते. परंतु वास्तव असे आहे की विभागाचे आदेश केवळ कागदोपत्रीच राहिले आहेत. खंडू पाडा येथील मुख्य रस्त्यावर बाजार परिसरात एक अवजड वाहन घुसल्याने तासंतास वाहतूक कोंडी निर्माण झाली होती. यामुळे लोक रस्त्यावर आणि बाजारपेठेत अडकले होते. याचा फटका रुग्णवाहिका आणि लहान वाहनांना देखील बसला.
सर्वात लज्जास्पद गोष्ट म्हणजे घटनास्थळी उपस्थित असलेले वाहतूक पोलिस कर्मचारी हा सर्व प्रकार पाहत उभे होते. परंतु अवजड वाहनाच्या चालकावर कोणतीही कारवाई केली गेली नाही. वाहतूक विभागाच्या या अनिर्णयशील वृत्तीवरून स्पष्ट होते की एकतर पोलिस पूर्णपणे अपयशी ठरले आहेत किंवा संगनमताने नियमांचे उल्लंघन केले जात आहे. स्थानिक नागरिकांनी या बाबत संताप व्यक्त करत म्हटले की, "जर पोलिस आपली जबाबदारी पार पाडू शकत नसतील, तर असे आदेश काढण्याचा काय अर्थ आहे? सर्वसामान्य जनतेला दररोज वाहतुकीचा त्रास सहन करावा लागत आहे आणि विभाग मूक प्रेक्षक आहे." वाहतूक पोलिस विभागाच्या निष्काळजीपणावर तात्काळ कारवाई करावी, दोषी अधिकाऱ्यांना जबाबदार धरावे आणि शहरात जड वाहनांच्या प्रवेशावर प्रत्यक्ष बंदी घालावी अशी लोकांची मागणी आहे. प्रश्न असा आहे की आदेश लागू असताना, शहरातील अरुंद रस्त्यांवर आणि बाजारपेठेत जड वाहने कशी फिरत आहेत? यावरून हेच दिसून येते की, भिवंडी वाहतूक पोलिस फक्त कागदी घोडे नाचवत असल्याचे सिद्ध होत आहे का?
4
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 31, 2025 01:16:42Thane, Maharashtra:
भिवंडी
भिवंडी धक्कादायक घटना...
खाडी किनाऱ्यावर दलदलीत सापडलं
महिलेचं धडापासून वेगळे झालेले मुंडकं...
परिसरात खळबळ...
ॲंकर...
भिवंडी शहराच्या ईदगाह परिसरातील खाडी किनाऱ्या जवळ दलदलीत एका अज्ञात महिलेचे धडापासून वेगळे केलेलं मुंडकं आढळून आलं आहे. मृत महिलेचे वय अंदाजे २५ ते २८ वर्षे असल्याचे सांगितले जात आहे.
घटनेची माहिती मिळताच भोईवाडा पोलिसांनी घटनास्थळी धाव घेतली व मुंडकं शवविच्छेदनासाठी उपजिल्हा रुग्णालयात पाठवले आहे. पोलिसांचा प्राथमिक अंदाज असा आहे की, महिलेची हत्या करून पुरावे नष्ट करण्यासाठी मुंडकं येथे टाकण्यात आले आहे. महिलेची ओळख पटलेली नसून, या प्रकरणी भोईवाडा पोलिस ठाण्यात खूनाचा गुन्हा दाखल करून पुढील तपास भोईवाडा पोलिस करत आहेत.
0
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 31, 2025 01:15:49Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
SLUG-थाने से 300 मीटर की दूरी पर जमकर मारपीट
एक दर्जन दबंगो ने बीच सड़क मचाया तांडव
-बीच सड़क पर नशेबाजों का तांडव, दो भाइयों के सिर पर शराब की बोतल फोड़ी, बेल्ट से पीटा
-राहगीरों के दौड़ाने पर आरोपी दबंग मौके से हुए फरार
-खून से लथपथ दोनों को कल्याणपुर सीएचसी में कराया गया भर्ती एक की हालत गंभीर
एंकर-रावतपुर थाना क्षेत्र के 300 मीटर दूर नमक फैक्टरी चौराहे के पास अंग्रेजी शराब ठेके के सामने शनिवार देर रात एक दर्जन दबंगो ने बीच सड़क पर जमकर तांडव मचाया। नशे में धुत दबंगो ने दो सगे भाइयों के सिर पर शराब की बोतलें मारी, लात घूसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा। राहगीरों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन नशेबाजों ने राहगीरों को गाली गलौज कर भगा दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो घायलों को कल्याणपुर सीएचसी में भर्ती कराया।
V/O-, पूरा मामला रावतपुर थाना क्षेत्र के पास का है जहां शनिवार देर रात रावतपुर के केशवपुरम नाला के पास रहने वाले रिटायर्ड बीएसएफ जवान राजेंद्र यादव के बेटे अजय यादव अपने भाई गौरव के साथ कार से कल्याणपुर जा रहा था। तभी शराब ठेके के पास एक दर्जन नशेबाजों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया।बीच सड़क पर ही दोनों भाइयों को लात घूंसे और बेल्ट से पीटा। उसके सिर पर शराब की बोतले मारी ।करीब 10 मिनट तक सड़क पर बवाल होता रहा।मारपीट के दौरान अजय और गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और चार हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 31, 2025 01:15:38Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
*बहराइच से बड़ी ख़बर,*
*जेल से छूटे 4 अपराधियों से लखनऊ की STF और कैसरगंज पुलिस की हुई मुठभेड़*
बाराबंकी निवासी जेल से छूटे 4 अपराधियों से हुई मुठभेड़,
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह को मारने की अपराधियों ने ली थी सुपारी,
कैसरगंज के निवासी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह के फार्म हाऊस की रेकी कर रहे थे 4 अपराधी,
करसर बिटौरा के पास हुई अपराधियों से पुलिस मुठभेड़,
मुठभेड़ में एक अपराधी परशुराम मौर्या के पैर में लगी गोली,
सभी 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
STF लखनऊ की सूचना पर पुलिस टीम संग हुई मुठभेड़,
अपराधी प्रदीप यादव ,आलोक सिंह,साकेत गिरफ्तार,
मुठभेड़ में 4 आरोपी हुये गिरफ्तार, एक घायल हॉस्पिटल में भर्ती,
ये है घटना का पूरा वृतांत,
एसटीएफ लखनऊ की टीम के द्वारा थाना कैसरगंज पर आकर सूचना दी गई कि कुछ आपराधिक व्यक्ति क्षेत्र के राजनीतिक व्यक्ति विजय सिंह को जान से मारने के उद्देश्य से आए हुए हैं । सूचना पर थाना कैसरगंज की पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में कॉम्बिंग शुरू कर दी गई । शाम करीब 20:15 बजे गाँव कड़सर बितौरा में विजय सिंह के फ़ार्म हाउस के आस पास 04 संदिग्ध व्यक्ति एक साथ दिखे । पुलिस के आकस्मिक दबिश देने पर सभी व्यक्ति भागने लगे । उपरोक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया । एसटीएफ और कैसरगंज पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जवाबी कार्यवाही में आत्मरक्षा हेतु फायर किया गया जिसमें 01 अभियुक्त के पैर में गोली लगी है व मौके से 03 अन्य व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
*घायल अभियुक्त*:
1. परशुराम मौर्य पुत्र अंगद प्रसाद नि0- बैराकिया पोस्ट सिरौली गौसपुर थाना बदोसरायों बाराबंकी उत्तर प्रदेश।
*अभियुक्त का नाम*
1. साकेत रावत पुत्र मेवालाल नि0- अकोहरा, थाना टिकैतनगर, जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश।
2. प्रदीप यादव पुत्र रामसागर नि0- ग्राम बरौलिया पोस्ट सिरौली गौसपुर, थाना बदोसरायों, बाराबंकी उत्तर प्रदेश।
3. आलोक कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिद्वार सिंह निवासी हाजीपुर थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी ।
घायल अभियुक्त को CHC कैसरगंज उपचार हेतु भेज दिया गया है, जहाँ से इलाज हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया है।
बाईट.. SP सिटी,,,रामानंद कुशवाहा,
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 31, 2025 01:15:32Bhind, Madhya Pradesh:
हेडर- पेट्रोल पंप पर फायरिंग का मामला,16 घंटे के भीतर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पहुंचाया सलाखों के पीछे।
एंकर- भिंड में बिना हेलमेट पेट्रोल ना देना पेट्रोल पंप संचालक को भारी पड़ गया,बीती 30 अगस्त की सुबह 4:00 बजे पेट्रोल पंप पर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों द्वारा पेट्रोल मांगे जाने पर संचालक द्वारा बिना हेलमेट पेट्रोल देने से मना करने के उपरांत आरोपियों द्वारा बंदूक और देसी पिस्तौल से पंप पर तावड़-तोड डेड दर्जन फायर किये गये, फायरिंग में चली गोलियों से एक गोली पेट्रोल संचालक तेज सिंह नरवरिया के हाथ में जाकर लगी घायल तेज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग की घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, घायल तेज सिंह नरवरिया की फरियाद पर बरोही थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों के ऊपर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर तलाश प्रारंभ कर दी, थी 16 घंटे के अंदर पुलिस ने दोनों फायरिंग करने वाले आरोपियों की सीसीटीवी के आधार पर शिनाख्त की जिनमे बिजपुरी निवासी मोनू भदौरिया और विजय भदोरिया के नाम सामने आए, शिनाख्त होते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर लावन मोड़ से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बिना हेलमेट बाइक सबारों को पेट्रोल ना देने का आदेश जारी किया हुआ था जिसके परिपालन में पेट्रोल संचालक बिना हेलमेट पेट्रोल देना बंद कर दिया था, भिंड कलेक्टर लगातार "नो हेलमेट नो पेट्रोल", जारी किए गए आदेश की अकस्मात पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मॉनिटर और जांच लगातार कर रहे थे।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 31, 2025 01:15:26Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
ड्रग्स MDMA की मुंबई और दिल्ली से रायपुर तस्करी करने वाली नव्या मलिक गिरफ्तार.. पूर्व में गिरफ्तार हर्ष आहूजा की महिला मित्र है आरोपी.. रायपुर पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार.. इंटीरियर डिजाइनर है युवती.. कई बड़े लोगों की नजदीकी बताई जा रही है.. 6 दिन पहले दिल्ली से रायपुर में कराई थी लाखों के एमडीएमए की डिलवरी.. गंज थाना क्षेत्र का मामला
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowAug 31, 2025 01:15:17Jaipur, Rajasthan:
आशीष
जयपुर-जयपुर में आधी रात मूसलाधार बारिश,
तेज बारिश से चारदीवारी के निचले हिस्सो में पानी भरा,
खजाने वालो के रास्ते में दुकाने पानी में डूबी,
दुकानों में बारिश का पानी भरा,सड़के बनी दरिया
0
Report
Sawaizpur, Uttar Pradesh:
हरदोई के सवायजपुर तहसील अंतर्गत भरखनी ब्लॉक सभागार में शनिवार को सहायक विकास अधिकारी (कृषि )ऋषिकांत यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख संघ धीरेंद्र प्रताप सिंह सेनानी ने कहा सेवा निवृत होने के बाद व्यक्ति का दायित्व समाज के प्रति और बढ़ जाता है उन्होंने रिटायर्ड सहायक विकास अधिकारी के कार्यकाल को सराहा कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी ने उनके स्वस्थ और सुखमय जीवन की कामना करते हुए माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अशोक दुबे,ए डी ओ पंचायत धर्मेंद्र गुप्ता, श्याम सिंह मौजूद रहे।
8
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 30, 2025 23:45:36Hajipur, Bihar:
बड़ी खबर वैशाली की हाजीपुर से है जहां एक बार फिर सदर अस्पताल सुर्खियां में है सदर अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी कंपनी का सुपरवाइजर अपने सिक्योरिटी गार्ड पर ही भड़क गया. ऐसे में इनका कारनामा इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में है. लेकिन इस बार आम पब्लिक तो इनके चपेट में नहीं आए लेकिन इनके कंपनी का सिक्योरिटी गार्ड ही उनकी चपेट में आ गया. समस्तीपुर जिले के पटोरी गांव के रहने वाले रतन कुमार पूरी रात डिलीवरी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थे लेकिन गलती उसे वक्त हो गई जब रतन कुमार अपनी ड्यूटी खत्म कर हस्ताक्षर करने के लिए सिक्योरिटी गार्ड के ऑफिस में पहुंचे और उन्होंने सुपरवाइजर साहब से गुहार लगाते हुए कहा की साहब हमें दूसरा पोस्ट ड्यूटी दिया जाए. इतना सुनते हैं सुपरवाइजर साहब भड़क गए. और जिस लाठी डांटे से सदर अस्पताल में आम पब्लिक पर हुकूमत ज़नाते थे उसी लाठी डंडे से अपने ही सिक्योरिटी गार्ड की जमकर पिटाई कर दी सिक्योरिटी गार्ड इसके बाद सदर अस्पताल में तैनात अन्य सिक्योरिटी गार्ड उसे भर्ती कराया और उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ सिक्योरिटी गार्ड की स्थिति गंभीर है. लाठी डंडे से पिटाई की बात सुपरवाइजर साहब ने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम लोग यहां से भाग जाओ. वही इस मामले को लेकर वैशाली सिविल सर्जन प्रसाद ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है हम जांच कर रहे हैं और जांच के बाद उचित कार्रवाई करेंगे कोई व्यक्ति किसी को ड्यूटी में तैनात ही को लेकर मारपीट कैसे कर सकता है. जो दोषी होगा उसे पर कार्रवाई करेंगे.
बाईट--- घायल सुपरवाइजर रतन कुमार
13
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 30, 2025 23:45:32Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
एसएनके पान मसाला और कत्था प्रतिष्ठानों पर सीजीएसटी का छापा
छापेमारी के दौरान करोड़ों की कर चोरी पकड़ी
50 से ज्यादा अफसरों की दो अलग-अलग टीमों ने पनकी स्थित पान मसाला और तंबाकू फैक्टरी में छापेमारी कर की कार्रवाई
दो कत्था कारोबारियों की मंधना स्थित फैक्टरी और नयागंज स्थित गोदाम और कार्यालय पर भी हुई छापेमारी
एसएनके ब्रांड पान मसाला के चार प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी
इसके साथ दो कत्था कारोबारियों के पांच प्रतिष्ठानों हुई छापेमारी
छापेमारी के दौरान जांच-पड़ताल में करोड़ों की कर चोरी पकड़ी गई है।
बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को किया गया जब्त
कच्चे और तैयार माल में मिला अंतर
30 अफसरों की एक अलग टीम ने एसएनके ब्रांड पान मसाला की पनकी स्थित तीन फैक्टरियों और पनकी में ही चल रही तंबाकू फैक्टरी पर की कार्रवाई
सूत्रों की माने तो कंपनी बिना कर चुकाए धड़ल्ले से कर रही कारोबार ।
अफसरों ने रेकी की और फिर मारा छापा
चारों प्रतिष्ठानों में बड़े पैमाने पर कर चोरी के मिले दस्तावेज
शुरुआती जांच में 70-80 लाख की कर चोरी आई सामन
फिलहाल छापा खत्म कर दिया गया है।
आगे की जांच की जा रही है।
वहीं करीब 20 अफसरों की दूसरी टीम ने हरिओम ग्रामोद्योग संस्थान और बिहारी लाल कृष्ण ट्रेडर्स के पांच अलग-अलग प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
दोनों फर्म कत्था के कारोबार से जुड़ी हैं। मंधना स्थित फैक्टरी, नयागंज स्थित गोदाम, कार्यालय और पनकी स्थित गोदाम पर कार्रवाई की गई। यहां पर भी स्टाॅक में बड़े पैमाने पर अंतर मिला है। शुरुआती जांच में एक से दो करोड़ की कर चोरी के दस्तावेज मिल चुके हैं। यह रकम और बढ़ सकती है। प्रतिष्ठानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
14
Report
RTRAJENDRA THACKER
FollowAug 30, 2025 23:45:22Sadhara, Gujarat:
Rajendra Thacker kutch
Approved assignment
location Bhuj
FTP KUTCH
3008ZK_STUDENTS_SP_AVEDN
કચ્છ
સંસ્કાર કોલેજની સાક્ષીના હત્યા મામલો
abvp દ્વારા આજે દરેક કોલેજ નું શૈક્ષણિક કાર્ય બંધ રહેવા માટેની અપીલ કરાઈ હતી
કચ્છની બધા જ કોલેજમાં શૈક્ષણિક કાર્ય બંધ રહ્યું
કલેક્ટર ઓફિસથી થઈને જુબલી ગ્રાઉન્ડ પીએસપી કચેરી સ્વરૂપે વિદ્યાર્થીઓએ રોષ વ્યક્ત કર્યો હતો
એસપી કચેરીએ આવેદન આપવા માટે પહોંચ્યા
કચ્છ જિલ્લામાં છેલ્લા થોડા દિવસોમાં શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બનેલી ઘટનાઓએ સમગ્ર શિક્ષણજગતને હચમચાવી નાખ્યું છે. સંસ્કાર કોલેજના કેમ્પસ બહાર એક વિદ્યાર્થીનીની હત્યા, ભુજની V.D. શાળામાં વિદ્યાર્થીઓ વચ્ચે થયેલી હિંસક મારામારી અને તોલાણી કોલેજના એક વિદ્યાર્થી દ્વારા પ્રાધ્યાપક પર હુમલો- આ ત્રણેય ઘટનાઓ શિક્ષણ પરિસ્થિતિ માટે કલંકરૂપ ગણાવાઈ રહી છે.
વિદ્યાર્થી પરિષદ સ્પષ્ટ માને છે કે ઘટનાઓ વિદ્યાર્થીઓ અને પ્રાધ્યાપકો બન્નેમાં ભયનું વાતાવરણ ઊભું કરે છે. શિક્ષણ જેવી પવિત્ર જગ્યા પર આવા ગુનાખોરીયુક્ત કૃત્યો અક્ષમ્ય છે.
જેથી પોલીસ તંત્ર પાસે અખિલ ભારતીય વિદ્યાર્થી પરિષદની નીચે મુજબની માંગણીઓ છે:
સંસ્કાર કોલેજની ઘટનામાં પીડિત પરિવારને ન્યાય મળે અને આરોપી વિરુદ્ધ ફાસ્ટ-ટ્રેક કોર્ટમાં કાર્યવાહી કરવામાં આવે.
તમામ કોલેજો અને શાળાઓમાં સુરક્ષા માટે નિયમિત પેટ્રોલિંગ વધારવું. ખાસ બસ સ્ટેશન અને યુનિવર્સિટી જેવી સંવેદનશીલ સ્થળો એ પોલીસ પેટ્રોલિંગ વધારવું.
મોટા કોલેજ કેમ્પસમાં આવતા જતા લોકોની ઓળખ ચકાસવા માટે કડક સુરક્ષા વ્યવસ્થા ગોઠવવી. અજાણ્યા લોકોને કેમ્પસ માં પ્રવેશતા અટકાવવા.
કચ્છ યુનિવર્સિટી ખાતે કાયમી પોલીસ ચોકી કાર્યરત કરવામાં આવે સાથે કેમ્પસમાં સતત પેટ્રોલિંગ કરવામાં આવે.
. "જિલ્લા શૈક્ષણિક સુરક્ષા સમિતિ" રચી, જેમાં પ્રશાસન, પોલીસ, સંસ્થા પ્રતિનિધિઓ અને વિદ્યાર્થી પ્રતિનિધિઓ સમાવેશ કરવામાં આવે.
કોલેજ કેમ્પસ અને આસપાસ એન્ટી-સોશિયલ તત્વોનું અવરજવર રોકવા માટે કડક પગલાં લેવાય.
જિલ્લા સ્તરે શૈક્ષણિક સંસ્થાઓમાં બહેનો માટે સ્વરક્ષણ ની તાલીમ, કાયદાકીય માર્ગદર્શન, સાયબર સુરક્ષા, ગુડ ટચ બેડ ટચ અંગે જાગૃતિ કાર્યક્રમો યોજવા.
અખિલ ભારતીય વિદ્યાર્થી પરિષદ આ રજુઆતો તાત્કાલિક નિરાકરણ કરવામાં નહીં આવે તો વિદ્યાર્થી હિત માટે ઉગ્ર આંદોલનનો માર્ગ અપનાવવામાં આવશે. જેની સંપુર્ણ જવાબદારી પ્રસાસન ની રહેશે..
બાઈટ : શૈલેષ પરમાર
સંયોજક, abvp
14
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 30, 2025 23:45:18Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. रुपये न पाने से परेशान ट्रक चालक ने पी लिया हेयर डाई, हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती,
बैंगलोर से सब्जी मंडी में ट्रक पर लोड कर लाया था आलू, कुछ बोरी बारिश के पानी से भीग हो गई थी खराब तो
आढ़ती ने धन देने से कर दिया इंकार,
ख़बर बहराइच से सामने आयी है,जहां बैंगलोर से आलू की खेप लेकर आये फतेहपुर जनपद निवासी ट्रक चालक ने सब्जी कारोबारी से रुपये न पाने से आहत होकर हेयर डाई पीकर जान देने का प्रयास कर डाला,
दरअसल बैंगलोर से ट्रक पर लोड होकर लायी गयी आलू की कुछ बोरी भीगने से आलू खराब होने पर ट्रक चालक को आढ़ती ने पैसा नहीं दिया। जिससे परेशान ट्रक चालक ने देर रात तनाव में आकर बालो में लगाने वाला हेयर डाई पी लिया। हालत बिगड़ने पर उसे आनन फानन में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें की फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज थाने के बड़ा गांव निवासी सुनील तिवारी (50) पुत्र कमल किशोर ट्रक चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। वह गुरूवार देर रात शहर स्थित सब्जी मंडी बेंगलुरु से आलू लोड कर लाया था। रास्ते में कुछ बोरी बारिश का पानी पड़ जाने से भीग गई थी। आढ़तियों ने धन देने से इंकार कर दिया। जबकि चालक का कहना था कि जो बोरी खराब हुई है। उनका धन काट बाकी धन दे दे। धन न मिलने पर चालक तनाव में आ गया। उसने शुक्रवार रात हेयर डाई घोल कर पी लिया। जब हालत बिगड़ने लगी। तो अन्य ट्रक चालकों ने उसे एंबुलेंस मंगवाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बाईट...पीड़ित,
13
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 30, 2025 23:45:10Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. घर के बाहर खेल रहे 7 साल के बच्चे पर सियार ने किया हमला,हमलावर सियार ने बच्चे के बुरी तरह नोंचा चेहरा,अस्पताल में भर्ती,
ख़बर बहराइच से है,
जहां देर घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर एक सियार ने अचानक हमला कर बालक का चेहरा बुरी तरह नोंच डाला। चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से सियार खदेड़ा। घायल को आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है।जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है,
आपको बता दें कि थाना फखरपुर क्षेत्र मरौचा इलाके में देर शाम बच्चों का झुंड खेल रहा था। इसी दौरान अचानक एक सियार ने असद (7) पुत्र हसीब के चेहरे पर हमला कर घायल कर दिया। हमला होते ही बच्चों में अफरातफरी मच गई। घायल की चीख पर परिजनों व ग्रामीणों ने दौड़कर सियार को खदेड़ा। आनन फानन में एंबुलेंस मंगवाकर घायल को मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
बाईट....घायल बच्चे के परिजन,
13
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 30, 2025 18:46:45Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/raylam
रतलाम में शनिवार रात हुई तेज बारिश ने हालात बिगाड़ दिए। कई इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं। जिले के बांगरोद में तो सड़कों पर मानो नदी बहती नजर आई। पानी का बहाव इतना तेज था कि कोई छोटा वाहन या राहगीर भी उसमें बह सकता था। वहीं, जावरा नगर में बारिश ने सबसे ज्यादा असर दिखाया।
देर शाम से रात तक हुई मूसलाधार बारिश का पानी जावरा नगर के बाजार की दुकानों तक जा घुसा। अचानक आई इस बाढ़ जैसी स्थिति से दुकानदारों का सामान भीग गया और भारी नुकसान हो गया। लोग पानी निकालने में जुटे रहे। कुल मिलाकर, बारिश ने शहरवासियों की परेशानी बढ़ाते हुए जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
PTPreeti Tanwar
FollowAug 30, 2025 18:46:3114
Report