Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhiwani127021

भिवानी में अध्यापिका हत्या: पुलिस पर गिरी गाज, 4 कर्मचारी सस्पेंड!

NSNAVEEN SHARMA
Aug 16, 2025 04:32:48
Bhiwani, Haryana
बाईट : वाई पूर्ण कुमार आईजी रोहतक ,कपूर सिंह कमेटी प्रधान व अन्य की भिवानी लोहारू भिवानी के लोहारू के सिंघानी गांव में निजी स्कूल अध्यापिका मर्डर मामले ने पकड़ा तूल निजी स्कूल अध्यापिका मर्डर मामला एक्शन में आई सरकार भिवानी के एसपी का तबादला और लोहारू थाने के चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया तथा लोहारू थाने के SHO को लाइन हाजिर किया गया आईजी रोहतक वाई पूर्ण कुमार व एसपी भिवानी मनवीर सिंह ने सिंघानी गांव में घटनास्थल का दौरा ककर जुटाए सबूत आईजी ने कहां की इस मामले में कोताही बरतने पर 4 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड लोहारू के थाना प्रभारी अशोक कुमार को किया गया लाइन हाजिर , आईजी ने कहा जल्दी दोषियों को पकड़ा जाएगा , जनता अफवाहों पर ध्यान ना दे पुलिस का जांच में करें सहयोग। मामले के तीन दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली भिवानी के लोहारू के सिंघानी गांव में निजी स्कूल अध्यापिका मर्डर मामले में सरकार एक्शन में आ गई है। भिवानी के एसपी का तबादला और लोहारू थाने के चार कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है तथा लोहारू थाने के SHO को लाइन हाजिर किया गया है वही आई जी रोहतक वाई पूर्ण कुमार व एसपी भिवानी मनवीर सिंह ने सिंघानी गांव में घटनास्थल का दौरा कियाऔर जुटाए सबूत। आईजी ने कहां की इस मामले में कोताही बरतने पर 4 पुलिस कर्मचारी सस्पेंड ,लोहारू के थाना प्रभारी अशोक कुमार को किया गया लाइन हाजिर , आईजी ने कहा जल्दी दोषियों को पकड़ा जाएगा ,जनता अफवाहों पर ध्यान ना दे पुलिस का जांच में करें सहयोग। सिंघानी गांव में निजी स्कूल अध्यापिका मर्डर मामले ने पकड़ा तूल ,मामले के तीन दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली ,लोगों ने ढिगावा मंडी में लगाया धरना, लोगों ने लोहारू विश्रामगृह में आईजी से की मुलाकात ,कमेटी के प्रधान कपूर सिंह का बयान कहा कि 2 दिन के अंदर अंदर दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो कर देंगे चक्का जाम जिम्मेवारी होगी प्रशासन की , मर्तिका का दोबारा से रोहतक पीजीआई में हुआ पोस्टमार्टम, परिजों ने शव लेने से किया इनकार। वलनिजी स्कूल की एक शिक्षिका की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर गिरी सरकार की गाज । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त रुख , भिवानी के पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह का तबादला, उनकी जगह 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को भिवानी का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया , इसके अलावा, लोहारू थाना प्रभारी (SHO) अशोक लाइन हाई, महिला एएसआई (L/ASI) शकुंतला, और डायल 112 की ईआरवी टीम के ईएसआई अनूप, कांस्टेबल पवन तथा एसपीओ धर्मेंद्र को भी तत्काल प्रभाव से किया निलंबित । हम आपको बता दें कि 11 अगस्त को एक निजी स्कूल की अध्यापिका गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली गुम हो गई थी और पिता ने 12 अगस्त को लोहारू थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन 13 अगस्त को लोहारू के सिंघानी गांव की नहर के पास अध्यापिका का गला कटा हुआ शव मिला था । ग्रामीणों में शव को नहीं उठाने दिया ।लोगों की मांग थी कि हत्यारे को पहले गिरफ्तार करो बाद में शव को उठाने देंगे लेकिन आश्वासन के बाद शव को पोस्टपार्टम के लिए भिवानी भेजा और भिवानी में पोस्टमार्टम करवाया गया ।पोस्टमार्टम से संतुष्ट न होने से दोबारा से पीजीआई रोहतक में पोस्टमार्टम करवाया गया है लेकिन प्रिजन व ग्रामीणों ने शव को लेने से इनकार कर दिया और लोगों की मांग है कि हथियारों को शीघ्र गिरफ्तार करें। उसके बाद ही शव लेकर अंतिम संस्कार किया जाएगा । धरनारत कमेटी के प्रधान ने प्रशासन को दो दिन की चेतावनी दी है अगर दो दिन में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो चक्का जाम कर देंगे। धरने पर क्षेत्र के अलग-अलग संगठन के लोग पहुंचे और भीरी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हजारों की संख्या में लोग अध्यापिका को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हो गए। इस अवसर पर कांग्रेस के विधायक राजबीर फरटीया, पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ,कांग्रेस के जिला प्रधान अनिरुद्ध चौधरी, भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद, भाजपा नेता वरुण व कैप्टन योगेश बैरागी महाराज केशव नाथ ने अध्यापीका को न्याय दिलाने की सरकार से मांग की है। लोगों ने आवाहन किया है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक धरना जारी रहेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमेटी के प्रधान कपूर सिंह व अन्य ने बताया कि आज हम आईजी से मिले हैं और आईजी को हमने दो दिन का समय दिया है अगर 2 दिन के अंदर अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बहुत बड़ा फैसला लेने पर हम मजबूर होंगे और चक्का जाम कर देंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी और तब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो न्याय के लिए धरना जारी रहेगा। रोहतक रेंज के आईजी वाई पूर्ण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज हमने एसपी भिवानी व पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर जाकर मोआइना किया और डिटेल में जांच भी की और वहां जो टिप्स मिले हैं वह लेकर आए हैं उन्होंने बताया आज फिर से बॉडी का पीजीआई रोहतक में बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है और उसकी भी रिपोर्ट आ गई है रिपोर्ट में बताया गया है की काज ऑफ़ डेथ विश्रा व दूसरे ऑर्गन्स रिपोर्ट आने के बाद से कंप्लीट ओपिनियन दिया जाएगा अभी तक कंप्लीट ओपिनियन नहीं दिया गया है कॉज ऑफ़ डेथ अभी कुछ नहीं आया है लेकिन प्रथम दृष्टि से ऐसा लगता है कि जिस तरह बॉडी मिली है उससे ऐसा लगता है उसे मारा गया होगा। आईजी से जब पूछा गया की तीन दिन बीत चुके हैं जांच कहां तक पहुंची है के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया की जो जो हमें टेक्निकल एविडेंस मिला है उस पर हम काम कर रहे हैं एसपी भिवानी ने 6 टीमें नियुक्त की है उसमें साइबर के कर्मचारी भी शामिल है कोशिश करेंगे कि इसमें जो गुनहगार होंगे उसे जल्दी पकड़ने का काम करेंगे । उन्होंने बताया कि कमेटी के लोग मुझे मिले हैं उन्हें हमने यही आस्वाशन दिया है जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी कार्रवाई करेंगे और जो भी गुनहगार होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी अगर पुलिस के कर्मचारियों की भी संलिप्त पाई गई तो उन पर भी कार्रवाई होगी। आईजी ने बताया कि मामले में कोताही बरतने पर पीवीआर का रिस्पांस सुस्त रहा इसलिए पीवीआर के तीन कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया और लोहारू के एसएचओ अशोक कुमार को लाइन हाजिर किया गया है साथ ही ऐअश आई शकुंतला को भी सस्पेंड किया गया है।आईजी रोहतक ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें संयम से काम ले और पुलिस को जांच करने का टाइम दे पुलिस सख्त से सकत कार्यवाही करेगी और गुनहगारों को जल्दी ही गिरफ्तार करेगी।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKManitosh Kumar
Aug 16, 2025 07:06:08
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में एक दुकान के कैश काउंटर से कैश चोरी की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद,दुकान से निकाले गए कर्मी ने ही दिया चोरी की घटना को अंजाम Anchor - मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मरीपुर स्थित एक्साइड बैट्री एजेंसी में कैश चोरी करते लाइव सीसीटीवी सामने आया है. चोरी कर रहे शख्स के बारे में बताया जा रहा है कि वो दुकान का पूर्व में स्टाफ था.जिसे चोरी के आरोप में दिसंबर में ही निकाल दिया था. वह बगल में मोटरसाईकिल गैरेज में अपना बाइक का काम कराने आया था,इसी बीच मौका पाकर काउंटर पर रखे चाबी से कैश काउंटर खोल लिया और करीब ₹50000 नगदी चुरा कर भाग गया है. दुकानदार के अनुसार आरोपी युवक का नाम रोहित है जो सरैया इलाके का रहने वाला है.मामले में पूछे जाने पर काजी मोहम्मदपुर थानेदार ने कहा कि अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. AV *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 16, 2025 07:05:59
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सड़क हादसों में जिंदगी बचाने सड़क पर निकली 12 साल की किम, पिता के साथ हेलमेट पहनकर कर रही जागरूक एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में  सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की किम सड़क हादसों में लोगो की जिंदगी बचाने खुद सड़क पर उतरकर लोगो को जागरूक कर रही है। किम सड़क किनारे की गाड़ी चलने वाले लोगों से बात कर उन्हें हेमलेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने ओर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की सीख दे रही है। एक बच्ची के इस प्रयासों की सभी ओर से सराहना हो रही है। बॉडी- डूंगरपुर शहर की 7 साल की किम शर्मा बृजेश कुमार सोमपुरा और नीता सोमपुरा की बेटी है। किम अपने माता- पिता की तरह ही समाजसेवा के जरिए लोगों को जागरूक करना चाहती है।  किम कहती है कि हेलमेट नहीं पहनने ओर सीट बेल्ट नहीं लगाने से कई बार एक्सीडेंट में लोगो की जान चली जाती है। इससे लोगों को बचाने के लिए बृजेश सोमपुरा ओर नीता सोमपुरा लंबे समय से प्रयासरत है।  बेटी किम भारतीय ने भी ये बीड़ा उठाया है। किम अपने पिता ब्रजेश सोमपुरा के साथ ही रोजाना हेलमेट पहनकर बाइक से सड़कों पर निकल जाती है।  सड़क पर जहा वाहनधारी बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के दिखते है। उसी जगह पर उन्हें नियमों के बारे में बताकर पालन करने के लिए कहती है। लोग भी बच्ची की बात को तुरंत मान लेते है और भरोसा दिलाते है।  किम जिलेभर में सड़कों पर, दुकान, चाय की थडी, होटल पर रुककर लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है। छोटी बच्ची के इस प्रयासों का असर भी लोगो पर हो रहा है।  किम  भारतीय 2022 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री हाउस में काव्य पाठ भी कर चुकी है।  वही किम के पिता ब्रजेश सोमपुरा ओर मां नीता सोमपुरा 2015- 16 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संदेश यात्रा निकाली थी। 8 महीने तक राजस्थान -गुजरात के कई जिलों में घूमकर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को पढ़ाने का संदेश दिया था। वही बाल विवाह रोकने ओर आत्महत्या रोकथाम को लेकर भी जागरूकता के कार्यक्रम किए है। बाईट- किम शर्मा   छात्रा अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
Aug 16, 2025 07:05:12
New Delhi, Delhi:

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ में पुष्पांजलि अर्पित की।…आज भारत के पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की पुण्यतिथि है। पीएम मोदी के अलावा अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम वाजपयी को श्रद्धांजलि अर्पित की है।इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करता रहेगा

0
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 16, 2025 07:04:57
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन जिले के भगवानपुरा क्षेत्र में रात्रि में तेज बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान आया। भादव माह में अच्छी बारिश के संकेत बारिश ने दिखाए । भगवानपुरा की गौमुख नदी में बारिशकाल में पहली बार तेज बहाव देखा गया। तेज बारिश से आए नदी की बाढ़ को देखने ग्रामीण पुल पर पहुंचे । बाढ़ का बहाव और जल स्तर बढने से पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम के बंदोबस्त किए। वहीं पहाड़ क्षेत्र में बारिश से किसानों ने भी राहत पाई । फसलों को लेकर इसे जीवनदान बताया जा रहा है क्योंकि बारिश की एक लंबी खेच होने से फसलों पर असर पड़ रहा था। गौरतलब है कि खरगोन जिले में सावन माह पूरा सुखा बीता था। रिमझिम फुहार ही देखने को मिली थी। VISUAL -1&2&3&4 RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Aug 16, 2025 07:04:51
Delhi, Delhi:
स्टोरी उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में मानसून ने फिर से दस्तक दी है। जन्माष्टमी के मौके पर भी लोगों को बरसात से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने 16 अगस्त के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली के साथ-साथ कई राज्यों में बादल जमकर बरसने वाले हैं। तस्वीरें हैं उत्तरी दिल्ली के तिमारपुर इलाके की... जहां जन्माष्टमी के दिन भी लोग झमाझम बारिश से परेशान दिखे। मानसून की वापसी ने एक बार फिर से राजधानी की सड़कों पर पानी भर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई।जन्माष्टमी जैसे त्यौहार पर लोग मंदिरों में भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना और झांकियों के लिए निकलते हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने उनके उत्साह पर पानी फेर दिया। कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया, तो वहीं ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दीं।इधर, मौसम विभाग ने 16 अगस्त के लिए दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि मानसूनी बादल अगले दो-तीन दिनों तक सक्रिय रहेंगे। वाकथरु / नसीम अहमद रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया उत्तरी दिल्ली
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Aug 16, 2025 07:04:15
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
उत्तरप्रदेश के सोनभद्र से मैहर माँ शारदा माता के दर्शन करने जा रही दर्शनार्थियों से भरी बोलेरों अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलटी , अचानक सामने आए मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चलते हुआ हादसा, हादसे में 7 दर्शनार्थि हुए घायल , सभी को 108 एम्बुलेंस से लाया गया सिंविल अस्पताल , ईलाज बाद घायल जिला अस्पताल रेफर , एक व्यक्ति की रास्ते में मौत , एक मासूम व महिला की हालत गंभीर , घटना देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 ग्राम रिगरा पास की
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 16, 2025 07:02:30
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक 2 हज़ार 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुक़सान हो चुका है. सबसे ज़्यादा प्रभावित लोक निर्माण और जल शक्ति विभाग है. आपदा के बीच लोग परेशान हैं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल के लोगों की साहस की सराहना की. वहीं, दूसरी तरफ़ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने केंद्र सरकार की ओर से मदद न मिलने की बात को एक स्वर में दोहराया. VO—- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों पर पहले भी आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाई. विशेष तौर पर जिला मंडी के लिए 100 करोड़ रुपया का पैकेज जारी किया गया है. इसका सबसे ज़्यादा फ़ायदा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गृह विधानसभा क्षेत्र सिराज को होगा, क्योंकि यहीं सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी हिमाचल प्रदेश में नुक़सान हुआ और केंद्र सरकार ने किसी तरह का कोई विशेष राहत पैकेज नहीं दिया. उस वक़्त भी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हिमाचल प्रदेश की जनता का साथ नहीं दिया. अब BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगवाई में सभी सांसद केंद्रीय मंत्रियों से मिले हैं. इस बात की उन्हें ख़ुशी है. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम संघीय ढांचे में रहते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश सरकार की मदद करनी चाहिए. हिमाचल प्रदेश ने अपने स्तर पर आपदा प्रभावितों को मदद पहुंचाई है. जल शक्ति विभाग को भारी नुक़सान हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने पिछले आपदा के बाद राहत में पैकेज में कई बदलाव किए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से विशेष रोहित मदद की मांग को भी दोहराया. बाइट—-1— शिव प्रताप शुक्ल, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश बाइट—-2— सुखविंदर सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश बाइट—-3—मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Aug 16, 2025 07:02:24
Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की देश की राजनीति में अलग पहचान थी. उन्हें न सिर्फ़ अपनी पार्टी के बल्कि विपक्षी दलों के नेता भी पसंद करते थे. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को UN में भारत की ओर से भेजा. यही लोकतंत्र की ताक़त है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते थे. जिला कुल्लू के प्रीणी में उनका घर है. आज पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. VO—- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि अटल बिहार पहले 13 दिन और फिर 13 महीने के लिए देश के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे पर 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. अटल बिहारी वाजपेयी एक अलग तरह के व्यक्तित्व थे. इसी के चलते हैं उन्हें हर दल का नेता पसंद करता रहा. आज पूरा राष्ट्र अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा है. बाइट—- सुखविंद्र सिंह सुक्खू, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 16, 2025 07:01:48
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की धूम, प्रभु को दूध,दही,घी,शक्कर व शहद से कराया पंचामृत स्नान, पंचामृत स्नान के बाद प्रभु श्रीनाथजी का किया गया विशेष शृंगार, भोग आरती रात्रि साढ़े 7 बजे से लगभग एक घंटा तक होंगे दर्शन, तो वहीं जागरण दर्शन रात्रि साढ़े 9 बजे से लगभग तीन घंटा तक दर्शन, कान्हा के जन्म के साथ ही दो प्राचीन तोपों से 21 बार दी जाएगी सलामी, इसके बाद कल नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में नंदोत्सव की रहेगी धूम, तो वहीं कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम, द्वारिकाधीश मंदिर में कान्हा के जन्म पर प्राचीन बंदूकों से दी जाती है सलामी, राजसमंद। राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। पर्व की शुरुआत प्रभु श्रीनाथजी के पंचामृत स्नान से हुई, जिसमें उन्हें दूध, दही, घी, शक्कर और शहद से स्नान कराया गया। इसके पश्चात प्रभु का विशेष शृंगार कर उन्हें भोग अर्पित किया गया। बता दें कि आज रात्रि 7:30 बजे से भोग आरती दर्शन प्रारंभ होंगे, जो लगभग एक घंटे तक चलेंगे। इसके बाद रात्रि 9:30 बजे से जागरण दर्शन होंगे, जिनका लाभ भक्त तीन घंटे तक ले सकेंगे। कन्हैया के जन्म के शुभ अवसर पर परंपरा अनुसार दो प्राचीन तोपों से 21 बार सलामी दी जाएगी, जो इस ऐतिहासिक पर्व को और भी भव्यता प्रदान करेगी। तो वहीं कल नंदोत्सव की धूम रहेगी, जहां श्रीनाथजी को नंदबाबा के आंगन में बालरूप में सजाया जाएगा। आपको बता दें कि राजसमंद के कांकरोली स्थित प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर में भी जन्माष्टमी पर्व की धूम देखने को मिल रही है। कान्हा के जन्म पर यहां भी प्राचीन बंदूकों से सलामी दी जाएगी, जो भक्तों के बीच उत्सव का विशेष आकर्षण है। नाथद्वारा और कांकरोली के मंदिरों में भक्तों का आने का सिलसिला जारी है और पूरा वातावरण नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयघोष से गूंज रहा है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 16, 2025 07:00:57
Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के नेतृत्व में चल रहे साइबर संग्राम अभियान के तहत रामगढ़ पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान एहसान उर्फ अहसास (21) और जैद मोहम्मद (19) के रूप में हुई है. दोनों किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के झिरडिया गांव के रहने वाले हैं. थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह के अनुसार. पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल में बैठकर दो युवक साइबर अपराध कर रहे हैं. एएसआई समुंदर सिंह मीणा की टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. जांच में सामने आया कि आरोपी फेसबुक और व्हाट्सएप पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों का सैक्सटॉर्शन वीडियो तैयार करते थे. फिर यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो एंड्रॉयड मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. मोबाइल में ठगी के पुख्ता सबूत मिले हैं. पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी और पुलिस रिमांड की मांग करेगी. पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि अब तक कितने लोगों के साथ इस तरह की ठगी की गई है.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Aug 16, 2025 07:00:20
Jammu, :
Breaking राजौरी में बारिश की वजह से हुआ लैंड स्लाइड, जममू पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद, दूधा धारी आश्रम के पास हुआ लैंड स्लाइड सड़क से मलबा हटाने का काम जारी , जम्मू-कश्मीर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर, लैंड स्लाइड के बाद रूट को किया गया डायवट, सड़क पर फंसे की वाहन !!
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 16, 2025 07:00:15
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में दिखी रौनक, जिले में बड़े ही धूमधाम से श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने को लेकर श्रद्धालु पहुंचकर कर रहे हैं खरीददारी, चौक चौराहों पर सजी दुकानें,लोग कर रहे हैं खरीददारी,मिष्ठान और फलों के दुकानों पर दिखी भीड़, इस बार मटकी,मोरपंख और लड्डू गोपाल के श्रृंगार के समानो की बिक्री है हुई तेज, लोग आज अपने अपने घरों पर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाने को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं, छोटे छोटे बच्चों के लिए श्री कृष्ण से स्वरूप कपड़ों की बढ़ी बिक्री, जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जिले में पुलिस विभाग समेत कई जगहों पर आयोजित किए जायेंगे मटकी फोड़ कार्यक्रम, बाइट रत्नेश अग्रहरि दुकानदार
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 16, 2025 07:00:06
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 16/8/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी- चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में देर रात से लगातार रुक रुक कर बारिश जारी है जिस कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पीपलकोटी के पास भनेरपानी ,पागल नाला और कमेडा में भूस्खलन के कारण बंद हो गई है हालाँकि एनएचआईडीसीएल की मशीने हाईवे खोलने के कार्य में जुटी हुई हैं फिलहाल बद्रीनाथ यात्रा और हेमकुंड साहिब की यात्रा बाधित है । इसके अलावा चमोली - केदारनाथ हाईवे भी चोपता के पास पेड़ गिरने के कारण बाधित है । और चमोली में अभी भी 24 जनपदीय सड़क मार्ग बंद हैं । वहीं जनपद के थराली ब्लॉक में बेनौली गदेरे में जटेरा गांव के ग्रामीण स्कूली बच्चों को बरसाती गदेरे को जोखिम उठाकर पार करा रहे है। गाड-गदेरों पर सरकारी तंत्र नहीं बना सका पुल, आए दिन जान जोखिम में डालकर नौनिहाल पहुंच रहे हैं स्कूल। बाइट - पीटीसी- पुष्कर चौधरी
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 16, 2025 06:52:50
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - बाबा श्याम की नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब,बाबा श्याम के दर्शन मार्ग से लेकर प्रत्येक गली रंगी श्याम के रंग में, बाबा श्याम के 10 बजे होगा पर्दा रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म के साथ होगे दर्शन, ओ सीकर जुले के खाटूश्यामजी में कृष्ण जन्माष्टमी पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने पहुंचे हैं।अलसुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। पूरी श्याम नगरी को विशेष सजावट से संवार दिया गया है। विदेशों से मंगाए गए फूलों से बाबा श्याम का आकर्षक श्रृंगार किया गया। आज बाबा को पंचामृत, धनिया पंजीरी और माखन-मिश्री का पारंपरिक प्रसाद अर्पित होगा।वहीं मावे का विशेष भोग भी लगाया जाएगा। श्याम मंदिर से खाटूधाम के 60 से अधिक मंदिरों में पंजीरी का प्रसाद वितरण किया जाएगा।श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते प्रशासन ने कस्बे में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है। सुरक्षा कारणों से आज वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद रखे गए हैं। रात को भक्तों द्वारा कृष्ण जन्म के साथ ही भव्य आतिशबाजी का दौर शुरू होगा जो प्रातः तक जारी रहेगा। यह बाबा श्याम के दरबार की आतिशबाजी आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी। बाईटे - श्याम भक्तों की
7
comment0
Report
Aug 16, 2025 06:50:08
Mathura, Uttar Pradesh:

जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी आज मथुरा पहुंचे...श्रीकृष्ण जनमभूमि पहुंच कर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए.. आज भगवान श्रीकृष्ण के 5252 वां जन्मोत्सव पर मथुरा वासियों के जीवन को सरल सुगम बनाने के लिए 645 करोड़ की 118 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे..

3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top