Back
भारत गौरव यात्रा: 5 तीर्थों की यात्रा, क्या आप तैयार हैं?
Ranchi, Jharkhand
रामेश्वरम, तिरुपति, कन्याकुमारी... एक ट्रेन, 5 तीर्थ! 27 जुलाई से शुरू हो रही 'भारत गौरव यात्रा' साउथ इंडिया दर्शन के लिए हो जाएं तैयार, IRCTC ले कर आ रहा 11 रात और 12 दिनों कि भारत गौरव यात्रा
भारतीय रेलवे के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) देश के तीर्थ यात्रियों के लिए एक नई सौगात लेकर आया है। रेल मंत्रालय की 'देखो अपना देश' और 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' योजनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'भारत गौरव पर्यटक ट्रेन' का संचालन शुरू किया गया है। यह ट्रेन 27 जुलाई 2025 (रविवार) को भागलपुर से रवाना होगी।
एस जेराल्ड सोरेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन जसीडीह, मधुपुर, सुजलपुर, बराकार, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी, रांची, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चांपा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग होते हुए दक्षिण भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की यात्रा कराएगी। यह यात्रा कुल 11 रात और 12 दिनों की होगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालु तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम (ज्योतिर्लिंग), मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन (ज्योतिर्लिंग) जैसे पवित्र स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। यात्रियों को इस यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति ₹22,760 (स्लीपर इकॉनॉमी क्लास) और ₹39,990 (3AC स्टैंडर्ड क्लास) खर्च वहन करना होगा।
आईआरसीटीसी इस यात्रा को सर्वसमावेशी पैकेज के रूप में पेश कर रहा है जिसमें विशेष एलएचबी रेक वाली आरामदायक रेल यात्रा, ऑनबोर्ड और ऑफबोर्ड भोजन, वातानुकूलित बसों से स्थानीय भ्रमण, होटल में आवास, टूर एस्कॉर्ट, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउसकीपिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। सभी सेवाओं के दौरान कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। यात्रा 07 अगस्त 2025 को समाप्त होगी।
बाइट// एस जेरोल्ड सोरेंग, जेजीएम, IRCTC
बाइट// अरविंद चौधरी, पर्यटन इंचार्ज, रांची
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement