Back
बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल भूख हड़ताल पर, पेयजल संकट की ओर ध्यान खींचा!
Jagdalpur, Chhattisgarh
बस्तर विधानसभा क्षेत्र के तकरीबन 50 गांवों में पेयजल की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक विधायक लखेश्वर बघेल राज्य सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करने का ऐलान कर दिया है, 2 जुलाई से जगदलपुर में कांग्रेसी विधायक अपने समर्थकों, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे, लखेश्वर बघेल ने आरोप लगाया है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही और ढुलमुल रवैए के चलते उनके विधानसभा में यह समस्या विक्राल रूप ले चुकी है, जल जीवन मिशन पूरी तरह चरमराता नजर आ रहा है विधायक ने बताया कि उन्होंने कई बार विभागीय अफसर और राज्य स्तर पर पत्राचार कर पेय जल संकट की ओर ध्यान खींचा सैकड़ो ग्रामीणों के साथ ज्ञापन भी सौंपा लेकिन इसके बावजूद कोई सार्थक पहल नहीं की गई ।
बाइट लखेश्वर बघेल बस्तर विधायक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement