Back
Banihal KGBV Celebrates New Building, But Students Demand Safety Measures!
RRRAJA REHBER JAMAL
Jul 29, 2025 06:30:36
Ramban,
Spl Story;KGBV gets new hi-tech three story building in Banihal area of JK's Ramban, students request for boundary wall for safety
Slug-2907ZS_RBN_KGBV_SCHOL_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Ramban
Anchor: In a remarkable achievement, the Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) Banihal has recently been shifted to a newly constructed three story building in the Zaban area of Nowgam, Banihal in JK's Ramban District.
This long-awaited development is a significant step forward in providing better educational and residential facilities to the girl students of the District. The new infrastructure costing Rs 1.03 crores is spacious and promises to support the holistic development of the students.
However, while the shift marks progress, an urgent concern has been raised by the students and staff: the absence of a boundary wall around the building.
The new school building is located near a forested area, and without a proper boundary wall, students are feeling unsafe, especially during the evening and night hours.
Earlier the school was being run in a rented accommodation but now students get high tech building with all required infrastructure including Laboratory, library and well furnished Hostel facility. However Principal of KGBV assured that boundary wall will be constructed at the earliest as promised by higher authorities.
The students have expressed deep gratitude to the Government and higher authorities for providing a well-constructed and spacious school building that offers improved learning and hostel facilities.
However, soon after the shift, several urgent concerns have been raised by the students.
The students have also highlighted the absence of a safe drinking water facility in the institution,which poses a serious health concern and affects their daily comfort and well-being.
Beside they are also requesting for 24X7 Van service for convenience as the school is 15 KM far away from Banihal Town and there is no vehicle service.
"The KGBV Banihal has recently been shifted to a new premises located near the forest area. While the relocation was carried out to ensure peaceful environment for education and residential facilities for the students, it has created a serious concern regarding the safety and security of the girl students residing in the hostel, " they said.
The students and school authorities respectfully appeal to the district administration and concerned departments to look into these essential needs with urgency. Addressing these issues will not only enhance the security and comfort of the girls but also encourage regular attendance and academic focus.
"We request DC Ramban and higher authorities to personally intervene in this matter and propose the immediate construction of a secure boundary wall around the school and hostel compound to ensure safety of girl students, especially during night hours. Beside peace of mind for parents and school staff, " they added.
However, Principal of KGBV Banihal said that the institution has been shifted recently to the newly constructed building and we have requested higher authorities for necessary boundary wall and drinking water issue.
"The authorities have assured redressal of the pending works within 1-2 months in view of security and safety of the only female students and staff in the institution," She added.
It is notable that Union Government launched Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya (KGBV) scheme in J&K in the year 2006-07 for setting up of residential schools at upper primary level for girls belonging predominantly to the SC, ST, OBC and minority communities. The scheme was launched in educationally backward blocks where the female rural literacy was below the national average and gender gap in literacy was above the national average.
During the period between 2006-07 and 2011-12, Union Human Resource Development Ministry sanctioned a total of 99 Kasturba Gandhi Balika Vidyalayas for Jammu and Kashmir and earmarked sufficient funds for construction of buildings for all these residential schools. KGBV Banihal in District Ramban was among the sanctioned 99 KGBVs, who got completed and the school was shifted to the new building.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Asma, Student.
2. Bisma Kousar, Student.
3. Shaista Naik, Student.
4. Javed Ahmed, Brother of student.
5. Principal KGBV Banihal.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNitish Jha
FollowJul 29, 2025 18:15:36Mumbai, Maharashtra:
फ़्लैश
मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को नोटिस जारी किया
यह नोटिस इस मामले में सीबीआई द्वारा दायर क्लोजर रिपोर्ट से संबंधित कानूनी प्रक्रिया के तहत रिया को भेजा गया है।
रिया ने सुशांत की मृत्यु के बाद उनकी दो बहनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने इस शिकायत पर आईपीसी और एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
यह नोटिस कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें शिकायतकर्ता को जाँच एजेंसी की रिपोर्ट पर आपत्ति जताने का अवसर दिया जाता है।
मुंबई के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आर.डी. चव्हाण ने अदालत को इस मामले में जारी नोटिस का 12 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है।
सीबीआई ने यह रिपोर्ट मार्च 2025 में अदालत में पेश की थी।
सुशांत की मृत्यु के बाद, रिया चक्रवर्ती ने वर्ष 2020 में सुशांत की बहनों प्रियंका और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसमें उनके डॉक्टर तरुण नाथूराम भी शामिल थे।
रिया ने आरोप लगाया कि इन तीनों ने बिना डॉक्टर के पर्चे के सुशांत के लिए कुछ दवाइयाँ लाने की साजिश रची थी।
सुशांत बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित थे और इस अवसाद में वह अक्सर अपनी दवाइयाँ लेना बंद कर देते थे, जिससे इलाज में देरी हो जाती थी।
चूँकि यह एक मानसिक बीमारी है, इसलिए मनोचिकित्सक के पर्चे के बिना यह दवा मिलना नामुमकिन है।
हालाँकि, उनकी बहनें अभी भी फ़ोन या मैसेज के ज़रिए ये दवाइयाँ मँगवा रही थीं।
इसके लिए, रिया ने आरोप लगाया था कि दोनों डॉक्टरों की मदद से नकली पर्चे का इस्तेमाल कर रहे थे।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 29, 2025 18:15:25Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिले के मांडल थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को डोडा चूरा थार में भरकर ले जा रहे तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नाकेबंदी की, इस दौरान तस्करों ने नाकेबंदी तोड़ दी और पुलिस जवानों ने तस्करों को रोकने के लिए गाड़ी के कांच तोड़ डालें और टायर पर भी फायर किया, इसके बावजूद तस्कर भाग निकले, तस्करी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार मंडल और पुर थाना क्षेत्र के बीच में सोमवार देर रात को काले रंग की एक थार गाड़ी ने जमकर उत्पाद मचाया। पुलिस ने पीछा किया तो नाकेबंदी से डेढ़ किमी दूर थार मंदिर मोड़ के पास फस गई, इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास भी किया तो तस्कर जैसे तैसे गाड़ी को निकाल कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार नाकेबंदी कर पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर काले रंग की थार में डोडा चोरी तस्करी रोकने का प्रयास कर रही थी, सोमवार देर रात करीब 11:40 पर काले रंग की थार आई और नाकेबंदी तोड़कर निकाल गई। पुर थाना पुलिस की नाकेबंदी तोड़ भागी इस थार को मांडल थाना पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने गाड़ी को गलियों में घुसा दिया इसके बाद मंदिर मोड़ पर थार फस गई इसी बीच पुलिस के जवान ने खलासी साइट का शीशा तोड़कर गन तानी और रुकने का इशारा किया, लेकिन थार सवार ने गाड़ी को भगा लिया। पुलिस जवान पीछे दौड़े और टायर पर फायर भी किया, लेकिन तस्कर भाग निकले।
2
Report
RVRaunak Vyas
FollowJul 29, 2025 18:15:17Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर के लूणकरणसर से खबर
पुलिस के नाम पर पेट्रोल पम्प पर अजीबो गरीब घटना !
पेट्रोल पंप से गुजरात नंबर की कार में तेल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हुई गाड़ी चालक,
गाड़ी में बताया जा रहा गुजरात पुलिस का इंस्पेक्टर,
साथ में एक महिला और एक पुरुष सवार,
कुल 3 हजार रुपए का डीजल भरवाया गया,
पम्प संचालक ने तुरंत पुलिस को दी सूचना,
गाड़ी सवार ने भारतमाला टोल पर पुलिस का कार्ड दिखाकर निकासी की,
गाड़ी बीकानेर की तरफ गई, पुलिस कर रही लोकेट करने की कोशिश?
सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से गाड़ी की तलाश जारी
3
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 29, 2025 18:02:05Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा---दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर चाँदी लूट
करीब 77 किलो चाँदी की राखी की लूट
बदमाशों ने गाड़ी रुकबाकर चालक बंधक बनाकर फेंका
अन्य व्यापारियों को आगरा की ओर छोड़कर फरार
मौके पर एसएसपी सहित आलाधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा
90 लाख रुपए की बताई जा रही चाँदी की राखियों की कीमत
आगरा से माल लेकर मथुरा आरहा था सर्राफ़
थाना फरह क्षेत्र में लूट की घटना को दिया गया अंजाम
3
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 29, 2025 18:01:40Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ कस्बा स्टेशन रोड़ के समीप एक खेत में गोवंश की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. घटना मंगलवार सायं की है. घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. सूचना पर थानाधिकारी डॉ. विजेन्द्र सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश ने गोवंश का पोस्टमार्टम किया. जिसके बाद पुलिस ने गोवंश को मौके पर ही दफना दिया.
वहीं पुलिस ने एक आरोपी मजलिस खान (26) पुत्र असरुदीन मेव निवासी खेड़ी रोड़ रामगढ़ को दस्तयाब किया है.
घटना को लेकर स्टेशन रोड़ निवासी कमलेश,विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री नवल सिह शर्मा ने बताया कि स्टेशन रोड़ के समीप स्थित बुध सिंह पुत्र रतभान मेव का खेत है. यहां साहिल व मजलिस पुत्र असरुदीन, बुध सिंह पुत्र रतभान मेव सहित अन्य समुदाय विशेष के लोगों ने एक गोवंश को घेरकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. समाचार लिखे जाने देर रात दस बजे तक ग्रामीण वीरेंद्र पुत्र गणेशी राम शर्मा आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहे थे. थाना अधिकारी विजेन्द्र सिंह का कहना है कि स्टेशन रोड़ के समीप एक गोवंश को मार देने की सूचना मिली थी. गोवंश का पोस्टमार्टम करवाया गया है. फिलहाल एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया है.
रिपोर्ट मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा. और पुलिस इस मामले में हरएंगल से जांच कर रही है.
बाईट-नवल किशोर शर्मा, विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री
बाईट- विजेन्द्र चौधरी ,थाना अधिकारी रामगढ़
7
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowJul 29, 2025 18:01:21Chandauli, Uttar Pradesh:
Anchor :- खबर यूपी की जनपद चंदौली से है.....आरपीएफ, बचपन बचाओ आंदोलन टीम और ग्राम स्वराज समिति ने मंगलवार को संयुक्त रूप से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान आठ नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। सभी नाबालिक काम की तलाश में गुजरात के अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान वो ट्रेन से डीडीयू रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और अहमदाबाद जाने के लिए दूसरी ट्रेन का इन्तजार कर रहे थे। इनके परिवार वालों को सूचित किया गया। वहीं बच्चों को घर पहुंचाने के लिए उन्हें चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।
VO :- आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि घरवालों से नाराज होकर घर छोड़ कर आने वाले नाबालिगों को पकड़ कर उनकी काउंसिलिंग कर उन्हें घर सुरक्षित पहुंचाया जाता है। इसके लिए रेलवे की ओर से आपरेशन आहट और आपरेशन नन्हें फरिश्ते चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर में आरपीएफ की एसआई सरिता गुर्जर, ग्राम स्वराज्य समिति के जिला समन्वयक सौरभ सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक जुनैद खान, बचपन बचाओ आंदोलन की चंदा गुप्ता के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। अभियान दौरान डीडीयू स्टेशन के पीआरएस काउंटर के पास से 04 नाबालिग लड़कों को संदिग्ध स्थिति में पाया गया। वहीं दोपहर दो बजे चार और नाबालिगों को रेस्क्यू किया गया। काउंसिलिंग के दौरान सभी ने बताया कि वे घर वालों की डांट से नाराज होकर घर से भाग गए थे और अहमदाबाद काम करने जा रहे थे। चार बच्चे बिहार के रोहतास जनपद के और चार बच्चे पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर जनपद के निवासी बताए गए हैं. सभी नाबालिग के परिजनों को सूचना दी गई। नाबालिगों को परिजनों तक सुरक्षित ढंग से पहंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया।
Byte/वॉक थ्रू, डीडीयू जंक्शन आरपीएफ पोस्ट से,
Byte : प्रदीप कुमार रावत इंस्पेक्टर, आरपीएफ, डीडीयू जंक्शन.
3
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 29, 2025 18:00:23Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदिरा सागर और औकारेश्वर बांध से पानी छोड़ने से खरगोन जिले के बडवाह में नर्मदा नदी में बढा जल स्तर।
बड़वाह के खेड़ीखाट पर साई मंदिर तक पहुंचा नर्मदा का जलस्तर।
इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोलकर 6000 क्यूमेक्स पानी और औकारेश्वर बांध के 14 गेटों को खोलकर 6000 क्यूमेक्स छोडा गया है पानी।
प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट किया।एसडीओपी अर्चना रावत ने लगातार निगरानी रखते हुए अलर्ट की बात कही।
VISUAL -1&2&3..
BYTE - अर्चना रावत , एसडीओपी बड़वाह
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
5
Report
Madhubani, Bihar:
CHILD TRAFFICKING,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी के नेपाल बॉर्डर से एक मानव तस्कर हुआ गिरफ्तार,तस्कर नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जा रहा था नेपाल।जयनगर थाना के बेतौन्हा बॉर्डर पर SSB जवानों ने की कार्रवाई। 13 वर्षीय लड़की को युवक बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल ले जा रहा था तभी बॉर्डर पर तैनात जवानों को संदेह हुआ।जवानों ने दोनों से पूछताछ किया तो मामाला संदिग्ध लगा।एसएसबी जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया और अधीकारियों ने तहकीकात किया।लड़की कोलकाता की है निवासी जबकि 26 वर्षीय युवक मधुबनी का बताया जा रहा है।दोनों कई माह से हावड़ा पुणे दरभंगा में रहकर नेपाल जा रहा था और नेपाल में रहने का निर्णय लिया था ताकि लड़की के परिजन खोज नहीं पाए।बहरहाल तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
4
Report
ASArvind Singh
FollowJul 29, 2025 17:47:05Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-नाले के उस पार फंसे लोगों का रेस्क्यू_अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 29 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर में आज रुक रुक कर लगातार बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाला लटिया नाला पूरी तरह से उफान पर है , ऐसे ने राजबाग के नजदीक लटिया नाले के उस पार रहने वाले करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,सूचना के साथ ही सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और लटिया नाले के तजे भाव मे फसे सभी लोगो को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया ,दरसल लटिया नाला स्थित राजबाग पुलिया विगत साल बारिश के दौरान टूट गई थी ,जिसके चलते नाले के उस पार रहने वाले लोगो को बारिश के दौरान शहर में आने जाने और रोजमर्रा के कामो को लेकर लटिया नाला पार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,करीब 25 से 30 परिवार ऐसे है जो लटिया नाले के उस पार रहते है और उन्हें साग सब्जी सहित जरूरत का हर समान लेने के लिए लटिया नाला पार कर शहर में आना पड़ता है ,लेकिन पुलिया टूटने के कारण बारिश के दौरान वे नाले में तेज बहाव आने से लटिया नाला पार नही कर पाते ऐसे में बारिश के समय राजबाग के लटिया नाले के उस पार रहने वाले लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है ,आज शहर में हुई तेज बारिश के चलते लटिया नाला उफान पर है , ऐसे में करीब 30 से 40 लोग लटिया नाले के तेज बहाव में फस गये ,जिन्हें सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला ,फिलहाल जिला मुख्यालय सहित जिले भर में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है ।
4
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 29, 2025 17:46:01Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के गुना में बाढ़ का बवाल कलोरा बांध टूटने की कगार पर गाँवों को खाली कराने में जुटा प्रशासन,आर्मी बुलाई गई*
- गुना में बाढ़ से बिगड़ते हालात को कंट्रोल करने के लिए आर्मी कॉल की गई...
- दर्जनों मकान बाढ़ से ध्वस्त...
- कलोरा बांध में अत्यधिक पानी आने से रिसाव शुरू...
- गुना का बांध कलोरा टूटने की कगार पर... सिंहपुर,रंगपुरा जैसे आधा दर्जन गांवो को खाली कराने में जुटा प्रशासन...
- नदी नाले उफान पर गुना जिला मुख्यालय के कई हिस्से डूबे...
- पेट्रोल पंप जल मग्न...
- बारिश बबंडर नजर आ रहा गुना जिले में...
बाइट - किशोर कन्याल कलेक्टर गुना
(शॉट्स बाढ़ के)
8
Report
MTMD. TARIQ
FollowJul 29, 2025 17:45:23Pilibhit, Uttar Pradesh:
नाम-मोहम्मद तारिक़
लोकेशन-पीलीभीत
एंकर-पीलीभीत के बेसिक शिक्षा विभाग की एक अध्यापिका ने एक दबंग पर तहसील प्रशासन के साथ मिलकर उसके निर्माणधीन मकान पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। मामले में अध्यापिका ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें नायब तहसीलदार व कानून गो बन रहे मकान को बिना किसी नोटिस के रुकवाने पहुंचे थे। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप निराधार हैं।
दरअसल पीड़ित अध्यापिका शाजिया आरिफ का कहना है कि उसने 3 साल पहले शहर में आवास विकास के पास प्लॉट खरीदा था और मकान बनवाने के लिए बैंक से लाखों का लोन भी ले रखा है। नक्शा पास होने के बाद जब वह मकान बनवाने लगी तभी एक दबंग उससे रंगदारी मांगने लगा। विरोध करने पर आरोपी आए दिन सदर तहसील के स्टाफ को बुला लेता है जो बिना किसी नोटिस के आकार अवैध रूप से धमकाते हैं। थक हारकर शाजिया ने कोर्ट का सहारा लिया और स्टे मिला, कि बन रहे मकान में कोई हस्तक्षेप न करें। पीड़ित ने स्टे की कॉपी भी दरवाजे पर लगा दी है,
बावजूद इसके आरोप है कि नायब तहसीलदार व कानून काम कर रही लेबर को धमका कर गए हैं। शाजिया ने नायब तहसीलदार व कानून गो का वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया। जिसमें देखा जा सकता है कि स्टे होने के बाद बन रहे मकान में तहसील के अधिकारी पहुच गए। वही कानून गो तेजपाल गंगवार का कहना है कि वह स्टे देखने गए। काम रुकवाने के आरोप गलत हैं। पीड़ित ने एसपी व डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
बाइट- शाजिया आरिफ पीड़िता
नोट-स्टे की कॉपी
8
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 17:45:08Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था सपा प्रमुख का भतीजा,
बीती रात पुलिस ने सपा प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को हिरासत में लिया,
नवाबगंज थाने में दर्ज गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जैद,
पुलिस ने जैद की गिरफ्तारी पर घोषित किया था 50 हजार का इनाम,
एसओजी और नवाबगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की थी गिरफ्तारी,
गिरफ्तार इनामी जैद के खिलाफ 12 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं,
जैद के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले गौतस्कर से जुड़े हैं,
कुछ दिनों पूर्व एक मुकदमे के गवाह को धमकाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था,
पुलिस ने फिलहाल सपा प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को जेल भेजने की तैयारी में जुटी,
सपा प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ भी दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले,
मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले गौतस्करी के आरोप में हैं,
शासन स्तर से मुजफ्फर को पशु माफिया घोषित किया गया है।
10
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 29, 2025 17:33:50Munger, Bihar:
औडाबगीचा निवासी रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध स्थिति में मौत।मिट्टी से सना था शरीर।पत्नी और दो संतान को सिलिगुड़ी में छोड़ एक सप्ताह से भाई के घर रह रहा था मृतक
मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के औडाबगीचा गांव में रिटायर्ड फौजी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान राम साव के पुत्र निरंजन साव (49) के रूप में की गई। वह आर्मी से सेवानिवृत्त था। स्वजन के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब बारह बजे तक वह पूरी तरह स्वस्थ थे। मृतक के भाई प्रमोद साव (होमगार्ड जवान) ने बताया कि जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकला तो बच्चों ने बताया कि चाचा की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उन्हें उल्टी हो रही है। आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था। इससे इस मामले में संदेह गहराता जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्वजन ने पुलिस को बताया कि निरंजन साव एक सप्ताह से अपनी पत्नी और बच्चों को सिलीगुड़ी में छोड़ गांव में ही रह रहे थे और अपने भाई प्रमोद साव के घर पर ही भोजन आदि कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही उनकी पत्नी राधा देवी दोनो बच्चे कुणाल कुमार (25) और सोनाली कुमारी (17) के साथ गांव के लिए रवाना हो गई हैं। थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बाइट परिजन
बाइट।परिजन
9
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 29, 2025 17:33:36CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग: तीन की मौत न्यूज
लोकेशन: नालंदा
मोबाइल: 9304231471
डेस्क: बिहार
एंकर: नालंदा के नगरनौसा थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में पानी भरे पईन में डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय रिंकी कुमारी (पिता इंदल पासवान) और 10 वर्षीय सुहानी कुमारी (पिता रामबालक राम) बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, चार बच्चियां नहाने गई थीं, जिनमें से दो बच्चियां नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गई जिससे दोनों बच्चियां डूब गईं। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना से गांव में मातम छा गया। नगरनौसा थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है।वही बिंद थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव स्थित जिरायन नदी से 14 वर्षीय स्नेहा कुमारी का शव बरामद हुआ।वह स्नान के दौरान जिराइन नदी के गहरे पानी में डूब गई थी।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस तरह से नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई।
बाइट: परिजन
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 29, 2025 17:33:11Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
गौ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था सपा ब्लॉक प्रमुख का भतीजा,
बीती रात पुलिस ने सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को हिरासत में लिया,
नवाबगंज थाने में दर्ज गो तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था जैद,
पुलिस ने जैद की गिरफ्तारी पर घोषित किया था 50 हजार का इनाम,
एसओजी और नवाबगंज थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर की थी गिरफ्तारी,
गिरफ्तार इनामी जैद के खिलाफ 12 अपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं,
जैद के खिलाफ दर्ज अधिकतर मामले गौतस्कर से जुड़े हैं,
कुछ दिनों पूर्व एक मुकदमे के गवाह को धमकाने का भी मुकदमा दर्ज हुआ था,
पुलिस ने फिलहाल सपा ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर के भतीजे जैद को जेल भेजने की तैयारी में जुटी,
सपा प्रमुख मुजफ्फर के खिलाफ भी दर्ज हैं तीन दर्जन से अधिक अपराधिक मामले,
मुजफ्फर के खिलाफ दर्ज ज्यादातर मामले गौतस्करी के आरोप में हैं,
शासन स्तर से मुजफ्फर को पशु माफिया घोषित किया गया है।
13
Report